Sonu Sharma Biography In Hindi : मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा बायोग्राफी जान चौंक जाएंगे आप, पढ़ें पूरी खबर

Sonu Sharma Biography In Hindi मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा बायोग्राफी जान चौंक जाएंगे आप, पढ़ें पूरी खबर

जब बात मोटिवेशन की हो और सोनू शर्मा का नाम ना सुना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जी हां, आज हम बात करने वाले हैं टीचर, कोच और मोटिवेशन स्पीकर सोनू शर्मा की। सोनू शर्मा का नाम सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में विख्यात है। उनकी आवाज में वो जादू है, जो मुर्दे में भी जान फूंक दे। आज जाने माने यूट्यूबर Sonu Sharma Biography in hindi में आपके लिए उनसे जुड़ी कई सीक्रेट जानकारी यहां पर मिलेगी। सोनू शर्मा डायनेमिक इंडिया ग्रुप के संस्थापक और करोड़ों लोगों को मोटिवेट करने वाले लाइफ कोच (Life Coach) भी हैं। इसके अलावा वे एक बिजनेसमैन, शिक्षक और लेखक भी हैं, जिनकी मार्केट में काफी बुक्स भी उपलब्ध हैं।   

सोनू शर्मा का जन्म, परिवार, शिक्षा । Sonu Sharma Biography In Hindi 

इंडिया के टॉप मोटिवेशन स्पीकर में एक सोनू शर्मा का जन्म हरियाणा राज्य के फरीदाबाद में हुआ था। वे एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे थे, जिस वजह से उन्हें कई बार आर्थिक तंगी का सामना भी करना पड़ा। उनका जन्म 11 नवंबर 1981 में हुआ था (sonu sharma motivational speaker age)। इनके पिता का नाम कृष्णा शर्मा है, जो एक सरकारी कर्मचारी थे। सोनू शर्मा की पत्नी का नाम स्वाति है, जो भुवनेश्वर की रहने वाली थीं। इसके अलावा सोनू शर्मा की दो बेटियां भी हैं। 

Sonu sharma biography In Hindi के इस लेख में हम बताना चाहते है की सोनू शर्मा ने अपनी शुरूआती एजुकेशन फरीदाबाद के दयानंद पब्लिक स्कूल से की थी। वहीं आगे की शिक्षा के लिए वे चंडीगढ़ के DAV में गए। सोनू शर्मा एक Sonusharma.in के नाम से एक बेवसाइट भी चलाते हैं। 

See also  (Car Dekho) अमित जैन का जीवन परिचय | Amit Jain Biography in Hindi, Age, Net Worth, Shark Tank
पूरा नामसोनू शर्मा
जन्म स्थानहरियाणा के फरीदाबाद में 
जन्म तारीख11 नवंबर 1981
उम्र40
धर्मब्राम्हण, हिंदू
व्यवसायमोटिवेशन स्पीकर
राशिफलकुंभ
वैवाहिक स्थितिविवाहित
पत्नी (Sonu Sharma Wife)स्वाति शर्मा
निवासनई दिल्ली

वे कॉमर्स के स्टुडेंट रहे और जब सोनू की पढ़ाई पूरी हुई तो उन्होंने अकाउंट पढ़ाना स्टार्ट किया। कोविड की दूसरी लहर में वायरस की चपेट में आने से सोनू शर्मा ने अपने पिता को खो दिया। (sonu sharma motivational speaker biography) वे डायनेमिक इंडिया ग्रुप के संस्थापक के अलावा, कॉर्पोरेट ट्रेनर और मार्केटिंग लीडर भी हैं। सोनू शर्मा अपने यूट्यूब चैनल पर सेल बढ़ाने को लेकर जानकारी साझा करते रहते हैं। 

Also Read : छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी | Shivaji Maharaj Biography in Hindi

Sonu Sharma Net Worth। सोनू शर्मा की नेटवर्थ

सोनू शर्मा अपने नेटवर्किंग बिजनेस और सेमीनार के जरिए लाखों रूपए की कमाई करते हैं। वे अपने सेमीनार के लिए लाखों रूपए चार्ज करते हैं। महीने की इनकम की बात की जाए तो वे करीब 50 लाख रूपए से ज्यादा की अर्निंग करते हैं। Sonu Sharma Age 41 साल है, जो कि काफी कम उम्र में उन्होंने अपना नेम और फेम कमाया है। वहीं सोनू शर्मा की नेटवर्थ की बात की जाए तो उनकी अलग-अलग बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 44 करोड़ रूपए नेटवर्थ है। उनके बोलने का लहजा और समझाने का तरीका इतना शानदार है, कि लोग उनके सेमीनार में खिचे चले आते हैं। Sonu Sharma Wife भी काम में उनका साथ देती हैंं, जो कि एक अच्छी पत्नी का लक्षण है। वे यूट्यूब चैनल से भी लाखों रूपए कमाते हैं। वहीं उनकी सम्पत्ति सालाना 30% की दर से बढ़ रही है। 

See also  बछेंद्री पाल की जीवनी। About Bachendri Pal In Hindi

Sonu sharma motivational speaker biography in hindi। सोनू शर्मा मोटिवेशन क्वेट्स

सोनू शर्मा का कहना है कि “कुछ लोग आपके लिए अपने जीवन में नीचा दिखाते हैं। वे आपके सपनों की आलोचना करते हैं। उन्हें कुछ भी साबित करने में अपना समय बर्बाद ना करें। बस अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करें।” बता दें कि सोनू शर्मा को अटल बिहारी सम्मान भी मिल चुका है। वे अभी तक 22 देशों में अपनी वर्कशॉप कर चुके हैं। इसके अलावा उनके कुछ मोटिवेशनल थॉट्स भी हैं, जिन्हें यहां पर आपके लिए लिखा जा रहा है। 

  1. सफलता वहीं मिलेगी, जो असफलता के बावजूद फिर से उठ खड़ा हो जाए। 
  2. सफलता आपकी मेहनत पर निर्भर करती है, ना कि किसी की सहायता पर। 
  3. सफलता को नजदीक लाने के लिए असफलता एक अवसर है। 
  4. सफलता के लिए अपने कंफर्ट जोन को छोड़ना होगा। 
  5. वही लोग सफल होते हैं, जो जरूरतों को पीछे छोड़कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हैं। 
  6. जो इंसान खुद को बदलता है, अपनी आदतें बदलता है वहीं सही मायने में सक्सेस होता है। 
  7. अगर आप अपने लिए मेहनत नहीं करेंगे, तो कोई और अपने सपने पूरे करने के लिए आपकी मेहनत का इस्तेमाल करेगा। 
  8. लाइफ में सफल होने के लिए खुद को बड़ी चुनौती बनानी होगी। 
  9. लक्ष्य को पूरा करने के लिए दिन-रात उस पर मेहनत करनी होगी। 
  10. लोगों का काम कहना है, वो तो कुछ ना कुछ कहेंगे ही, क्योंकि वे खुद नहीं कर सके और तुम्हें भी नहीं करने देंगे। इसलिए कान बंद रखो और अपना काम करो। 

Q. सोनू शर्मा कौन हैं?

Ans. Sonu Sharma मोटिवेशन स्पीकर के साथ-साथ लाइफ कोच और डायनेमिक इंडिया ग्रुप के संस्थापक हैं। 

See also  किरण बेदी का जीवन परिचय | Kiran Bedi Biography in Hindi, IPS Officer, History, Books, Family, Daughter

Q. सोनू शर्मा की नेटवर्थ कितनी है?

Ans. सोनी शर्मा की नेटवर्थ लगभग 44 करोड़ रूपए है। 

सोनू शर्मा की वाइफ का क्या नाम है?

Ans. सोनू शर्मा की वाइफ का नाम स्वाति है। 

सोनू शर्मा कहां के रहने वाले हैं?

Ans. वे हरियाणा राज्य के फरीदाबाद के रहने वाले हैं, फिलहाल नई दिल्ली में निवास है। 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja