50+ Attitude Status In Hindi – शानदार एटीट्यूड स्टेटस

Attitude-Status-In-Hindi-शानदार-एटीट्यूड-स्टेटस

सोशल मीडिया की दुनिया में अपना रोब बनाए रखने के लिए लोग अक्सर अपनी पोस्ट के साथ शानदार एटिट्यूड स्टेटस साझा करते हैं जिससे कि लोग उनकी पोस्ट से अधिक प्रभावित हो सके और उनकी पोस्ट को बेहतरीन इंगेजमेंट मिले। अगर आप भी अपनी पोस्ट को हिंदी एटीट्यूड शायरियों के साथ साझा करना पसंद करते हैं तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है क्योंकि इस लेख में हम आपके लिए 50+ शानदार एटिट्यूड स्टेटस (50+ Attitude Status In Hindi) लेकर आए हैं।

Attitude Status In Hindi – शानदार एटीट्यूड स्टेटस

इस बात में कोई दो राय नहीं की हर व्यक्ति यही चाहता है कि वह अपने सोशल मीडिया पोस्ट को जितना बेहतरीन हो सके उतना बेहतरीन बना सके जिससे कि उसे अधिक इंगेजमेंट मिले और लोग उसकी पोस्ट से अधिक प्रभावित हो। सबकी इसके लिए अपनी एक स्ट्रेटजी होती है जिसका वह अनुसरण करते हैं। काफी सारे लोग सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के साथ एटीट्यूड शायरी पोस्ट करना पसंद करते है जिसके लिए वह इंटरनेट पर बेहतरीन एटीट्यूड स्टेटस की तलाश में भी आते हैं, परंतु कई बार उन्हे अच्छी शायरियां नहीं मिल पाती।

अगर आप भी उन लोगों में से एक है जो अपनी पोस्ट के साथ एटिट्यूड स्टेटस पोस्ट करना चाहते हैं परंतु आपको अच्छी शायरी नहीं मिल रही तो आप बिल्कुल सही जगह पर है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं 50 से भी अधिक शानदार एटिट्यूड स्टेटस, जिन्हे पोस्ट करके आप अपनी पोस्ट को अधिक प्रभावित बना सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपनी तस्वीरों आदि के साथ साझा करने के लिए एटीट्यूड स्टेटस प्राप्त करना चाहते है तो 50+ जबरदस्त एटीट्यूड स्टेटस (50+ Attitude Status In Hindi) कुछ इस प्रकार है:

“कहानी तो सभी की दिलचस्प होती है,
पर न जाने क्यों हर किसी को किसी ओर की,
कहानी में रुचि क्यों होती है?”

“किसी के आगे नहीं चलते,
किसी के पीछे नहीं चलते,
सबसे अलग है हम,
अकेले चलना पसंद करते है”

“हमें बदनामी का कोई भी डर नहीं,
हर कोई आके कुछ भी कह जाए,
इतने कजोर हम नहीं”

“बस एक यही है तमन्ना,
पूरी दुनिया पर राय हो अपना”

See also  Amitabh Bachchan Quotes : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कोट्स पढ़े और बनाएं अपने जीवन को पॉजिटिव

“थोड़ा अपनी औकात में रहना साहब,
अगर हमारी गलती से सटक गई,
तो समझो तुम्हारी आत्मा दुनिया से भटक गई”

Also Read : Success quotes in hindi

“हमारे जैसा बनना इतना आसान नहीं,
इसके लिए दिल में जीद होनी चाहिए,
सोचते तो बहुत है हमारे जैसा बनने की,
पर हर किसी के बस की बात नहीं है ये”

“सुनने में आया है कल महफ़िल सजी थी उनकी,
पर उस महफ़िल में जिक्र सिर्फ हमारा ही हुआ”

“अपने खुद के ख्यालों में उलझे है हम,
तुम कहा हमे सुलझाने की बात करत हो”

“अगर हम किसी की नजरों में अच्छे नहीं है,
तो उन्हे जाकर अपने नेत्रदान कर देना चाहिये”

“माना थोड़ी जुबान कड़वी है मेरी
पर कहता हमेशा सच हूँ मैं,
किसने कब साथ दिया,
किसने कब साथ छोड़ दिया,
सब याद रखता हूँ मैं”

“हमारे विरोध में केवल वही लोग बात करते है
जिनके खानदान नेक न यहीं है और बाप एक नहीं है”

“हम किसी से बराबरी करने का शौक नहीं रखते,
क्योंकि जितनी लोगों की सोच है,
उससे ज्यादा हमारी पहुच है”

“जो ठान लिया करते हैं,
वह करके रहते हैं,
शेर है बेटा,
नहीं किसी से डर कर रहते हैं”

“मैं वह हूं जो बस खुद को अपना मानता हूं,
बहुत अच्छे से पक्का है मैं इस दुनिया को,
कौन कैसा है मैं बहुत अच्छे से जानता हूं”

“उसने कहा आंखें नीचे कर ले मेरा अतीत बहुत खराब है,
मैंने कहा तू इस बार बहुत गलत आदमी से गिर गया,
पहले तेरा बस अतीत खराब था, अब भविष्य भी खराब होगा”

“यह गलतफहमी मत पाल बेटा की तेरा राज है,
एक बार ढंग से आकर देख ले,
पता लग जाएगा कौन किसका बाप है”

“तुम अब तक सिर्फ मेरा नाम जानते हो,
मेरी कहानी जानना तो अब भी बाकी है”

“वैसे तो हम ज्यादा भारी नहीं है,
लेकिन हल्के में लेने की गलती मत करना”

“फरक नहीं पड़ता की बादशाह कौन है,
जहा हम कदम रख देते है,
वहा सिर्फ हमारी ही चलती है”

“अपनी रियासत के राजा है हम,
ऐसे ही किसी की हैसियत देखकर सर नहीं झुकाते”

See also  बॉयफ्रेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में | Boyfriend Birthday Wishes In Hindi | हैप्पी बर्थडे बॉयफ्रेंड (व्हाट्सएप, फेसबुक स्टेटस, कोट्स, शायरी)

“अगर होता सबके जैसा तो भीड़ में गिनती होती,
अकेला हूँ इसलिए ही सबसे खास हूं”

“मैं खड़ा हूँ बस खुद के साथ,
पसंद नहीं मुझे ये मतलब के हाथ”

“एक बार बस सही वक्त या जाने दो,
फिर हम तुम्हें बताएंगे तूफान क्या होता है”

“अकेले है पर इस बात का कोई गम नहीं है,
क्योंकि जहा इज्जत नहीं, वहा हम नहीं है”

“हमें समझना इतना भी आसान नहीं है,
गहरे समंदर है हम, खुले आसमान नहीं है”

“मुकाम चाहिए तो ऐसा चाहिए
की अगर कभी हार भी जाऊँ
तो जीतने वाले से ज्यादा
मेरी हार के चर्चे हो”

“बदलेंगे नहीं हम वक़्त की रफ़्तार के साथ,
जब भी मिलेंगे, देखना अंदाज वही पुराना होगा”

“जिद समझों तो जिद ही सही,
पर आत्मसम्मान से ज्यादा,
हमारे लिए कुछ भी नहीं”

“इस बात से ही मेरी शोहरत का अंदाज़ा कर लो,
जिन्हे तुम सलाम करते हो, मुझे वो सलाम करते है”

“जब मेरा मेरा आत्मविश्वास मेरे साथ है
क्या परवाह फिर कौन मेरे खिलाफ है”

“कभी भी अपने उसूलों को मत छोड़ना,
जो पार कर दे हास, उसे कभी मत छोड़ना”

“सब पता हैं तुम्हारी उड़ान कहा तक है,
आखिरी परिंदे तुम मेरे ही हाथ से निकले हो”

“मुझे ऐसा खेल पसंद नहीं,
जिसमे जीतना फिक्स हो
क्योंकि जीतने का मजा भी तब ही है,
जब हारने का रिस्क हो”

“दौलत भले ही विरासत में मिल जाए,
लेकिन पहचान अपने दम पर ही बनती है”

“क्या मिसाल दूं अपनी शख्शियत की मैं?
मुझे बदनाम करते करते बहुत मशहूर हुए है”

“चाहो तो खुश रहो,
चाहो तो खफा रहो,
बस हमसे दूर रहो,
और दफा रहो”

“तूफ़ानी समंदर समंदर हैं
खामोश ही रहने दो,
अगर ज़रा भी मचल गये
तो पूरा शहर ले डूबेंगे”

“बड़ी-बड़ी हस्तीयां मिट गयी मुझे मिटाने में,
तुम तो कोशिश भी मत करना जनाब,
तुम्हारी उम्र गुजर जाएगी कोशिश में मुझे गिराने की”

“ये मत समझलेना गलती से भी,
कि तेरे काबिल ही नही हैं हम
उनसे पूछ जाकर जो तड़प रहे हैं
वो जिन्हे हासिल नहीं हैं हम”

“अगर भर चुका हो मन हमसे,
तो बता दीजिए जनाब,
हमें इंकार स्वीकार है
लेकिन इंतज़ार बिल्कुल नहीं”

See also  Soul Music Quotes In Hindi

“सुना है इस समंदर में
आजकल बहुत गुमान आया है
ले चलो कसती वहा ही
जहा इसमें तूफान आया है”

“मैं समझ या जाऊ,
इतनी समझ किसी में नहीं है”

“छोड़कर हमें ये ना पूछिए
की आखिर क्या हमारा हाल है,
हम कल कमाल थे जनाब
और आज भी बेमिसाल है”

“नहीं है हम कोई शायर
जो किताब लिख देंगे,
पर बादशाह है हम वो,
जो इतिहास लिख देंगे”

“बस एक ये वाकयात बदल जाए,
तुमने तो सिर्फ बाजी पलटी है,
मैं पूरी ज़िंदगी ही पलट दूंगा”

“मुझे नीचा दिखा सको,
इतनी तुम्हारी औकात नहीं”

“इस बात का हमेशा ध्यान रखना,
जितनी इज्जत मैं दे सकता हूँ,
उतनी इज्जत मैं उतार भी सकता हूँ”

“हम किसी के जैसे नहीं हो सकते,
हमारा रूदबा सबसे अलग ही रहेगा”

“मेरी यूं ही चिल्लाने की आदत नहीं है,
लेकिन हक की बात मैं हमेशा आगे रखता हूँ”

“बिगड़े हुए तो हम पहले से ही है,
हमारा आखिर कोई क्या ही बिगाड़ लेगा”

“हद में रहकर
कामयाबी नही मिल करती,
जीत के लिए हमेशा,
हद पार करनी ही पड़ती है”

“कभी कभी नाम बनाने के लिए,
थोड़ा बदनाम होना भी जरूरी होता है”

“जैसे सोने के जेवह महंगे पड़ते है,
वैसे ही हमारे तेवर महंगे पड़ते है”

“पूरे जंगल में एक सन्नाटा छाया हुआ है,
लगता है घायल शेर वापस आया हुआ हैं”

निष्कर्ष!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छी इंगेजमेंट के लिए एटीट्यूड शायरी और एटीट्यूड स्टैटस साझा करना कई लोग पसंद करत है जिससे की उनकी पोस्ट अधिक प्रभावित हो सके लेकिन अच्छे एटीट्यूड स्टैटस और शायरी मिलना इतना आसान नहीं होता। यही कारण है की हमने यह लेख तैयार किया है जिसमें हम आपके लिए 50 से भी अधिक जबरदस्त एटीट्यूड स्टेटस (50+ Attitude Status In Hindi) लेकर आए है। उम्मीद है की आपको हमारी यह एटीट्यूड शायरी पसंद आई होगी।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja