Trust quotes in Hindi। विश्वास पर कोट्स हिंदी में

Trust quotes in Hindi।

विश्वास दुनिया की सबसे बड़ी चीज है पूरी दुनिया विश्वास पर ही टिकी हुई है। कोई किसी पर विश्वास नहीं करेगा तो यह दुनिया कैसे चलेगी। यहां पर हमने बहुत सारे विश्वास पर कोट्स | Trust quotes लिखे हुए हैं जो आपको पसंद आएंगे।

विश्वास किसी भी रिश्ते के पहली सीढ़ी है,
और धोखा रिश्ते की अंतिम सीढ़ी है।

विश्वास का धागा अगर एक बार टूट जाए तो उसे लाख कोशिशों के बाद भी जोड़ा नहीं जा सकता।।

जब सब साथ छोड़ जाएँ,
तो खुद में यकीन रखें कि,,
आपमें सबकुछ पाने की क्षमता है।

दुनिया में सब कुछ जीतना आसान है, परन्तु किसी का विश्वास जीतना सबसे मुश्किल है..
इसलिए कभी किसी का विश्वास ना तोड़े।

पैसे से आप सब कुछ खरीद सकते हैं इस दुनिया में,
लेकिन विश्वास नहीं…

किसी भी इंसान को माफ बार-बार करो,
लेकिन उस पर विश्वास सिर्फ एक बार करो।

इस दुनिया में दो चीज वापस नहीं मिलती,
पहला टूटा हुआ विश्वास, दूसरा गुजरा हुआ वक्त

Trust cheat quotes। धोखे वाले कोट्स

हम सभी जानते हैं कि प्यार हमारे जीवन को खुशियों से भर देता है, लेकिन मेरे दोस्त एक बार धोखा खाने पर जीवन दुखों से भर जाता है। प्यार में मिला धोखा इंसान को बर्बाद कर देता है। प्यार में धोखा क्या होता है यह उस आशिक से पूछिए जिसने किसी को सच्चा प्यार किया और उसे बदले में धोखा मिला, प्यार के दर्द को शब्दों का रूप देना मन को हल्का करने के लिए एक अच्छा विकल्प है। यहां हमने कुछ धोखे भरे कोट्स लिखे हैं जिसके जरिए अपने दर्द को बयां करके अपने मन को हल्का कर सकते हैं।

रिश्ता बनाकर के उसने,
दिल खुश कर दिया था,
आज धोखा दिया और,
सीने से दिल ही निकाल लिया।

खुदा तेरी गजब है खुदाई,
जिसे भी चाहा वो धोखा दे गया,
हिस्से में रह गई बस जुदाई।

धोखा खाकर भी हम जिंदा हैं,
पगली तुझ पर नहीं, अपनी किस्मत पर शर्मिंदा हैं।

धोखा खाए बैठे हो, उदास न हो, तुम सच्चे हो इस बात पर सब्र करो।

हर तरफ अजीब माहौल-सा है,
लोग प्यार के नाम पर दिल तोड़ रहे हैं।

धोखा देकर दिल तोड़ने वाले,
तेरे सीने में भी एक दिन तूफान आएगा,
तेरे होठों पर एक दिन मेरा नाम आएगा,
तू भी मांगेगा माफी,
जब तेरे हिस्से में भी धोखा आएगा।

तुम बदल गए, कह कर लड़ने वाले,
तेरे धोखे ने बदल कर रख दिया।

See also  Amitabh Bachchan Quotes : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के कोट्स पढ़े और बनाएं अपने जीवन को पॉजिटिव

धोखा जल्द मिल जाए, तो बेहतर, देर से मिले धोखे के नुकसान बहुत होते हैं।

टाइमपास करना था, इसलिए धोखा दे दिया।

मोहब्बत में खुद को खुदा समझने वाले जल्द धोखा खाते हैं।

Love quotes in hindi। प्यार पर कोट्स

प्यार एक ऐसा बीज है जिसके अंकुरित होने पर कई लोगों की जिंदगी खुशियों से भर जाती है। प्यार भगवान का दिया हुआ एक नजीज तौफा है। अगर आप भी अपने पार्टनर को शायरी भेजकर खुश करना चाहते है तो नीचे कुछ प्यार भरे कोट्स(Trust quotes) लिखे हुए हैं उसे अपने पार्टनर को भेजे उन्हे जरूर पसंद आएंगे ।

ईश्वर से कोई भी प्रेम कर सकता है क्योंकि वह आपसे प्रेम के बदले कुछ नहीं मांगता।
लेकिन अगर आप अपने पास खड़े व्यक्ति से प्रेम करते है,
तो कभी न कभी आपको उसकी कीमत जीवन में जरूर चुकानी पड़ेगी।

दिन ये कट जाते हैं लेकिन,
रातें चांद को देख कर हैं कटती,
बैंगलोर से दिल्ली तक की दूरी,
सात समंदर पार जैसी है लगती।

अधूरे से हम तब पुरे हो जायेंगे,
मै और तुम मिलकर जब हम हो जायेंगे।

इश्क़ मे बहुत सी जोड़िया मशहूर हैं,
हीर – राँझा,लैला – मजनू के किस्सों मे यह दुनिया मगरूर है।

आपके दीदार के लिए दिल तरसता हैं।
आपके इंतज़ार में दिल तड़पता हैं।
क्या कहें इस पागल दिल को जो,
हमारा होकर भी आपके लिए धड़कता हैं।

बहके बहके ही अंदाज-ए-बयां होते हैं,
आप जब पास होते हैं, तब हमे होश कहां होते हैं।

जरुरी नही इश्क़ लबो से बयां किया जाये,
आँखों की बातें भी
इश्क़ जाहिर करती है।

प्रेम कोई रिश्ता नहीं है। प्रेम तो भावनाओं की एक तरह की मिठास है।

अपनी तबियत से खिलवाड़ कर गए हम,
हकीम से भी ठीक न हो पाये हम।
जाओ कोई उनको बुलाकर लाओ,
जिनके इश्क़ मे बीमार पड़ गए हम।

जब जब तुम्हारा दीदार हुआ है,
तब तब मेरे पतझड़ से जीवन मे सावन हुआ है।

Also See : Success quotes in hindi

God trust quotes in hindi। भगवान पर कोट्स

पूरी दुनिया भगवान की रची हुई है, वहीं इसका सृजन और विनाश कर सकते हैं। अगर आप भी भगवान की महानता और करुणा पर कोट्स को ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं। नीचे हमने कई भगवान पर विश्वास(God Trust quotes) के और दया के लिए कोट्स लिखे हैं जो आपको यकीनन पसंद आएंगे।

भगवान को मंदिर से ज्यादा मनुष्य का हृदय पसंद है,
क्योंकि मंदिर में इंसान की चलती है, हृदय में भगवान की..!!!

See also  171+ Happy Birthday Wishes in Hindi | जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं | Shayari, Quotes

परमेश्वर को देखा नहीं जा सकता, पर महसूस हर जगह किया जा सकता है..!

उस व्यक्ति की उम्मीद कभी नहीं टूटती, जो ईश्वर पर अटूट विश्वास रखता है।

जो कुछ मैंने खोया वो मेरी नादानी,
जो कुछ मैंने पाया वो मेरे प्रभु की महेरबानी…

जैसे घर के अंदर जली हुई अगरबत्ती से सारा घर सुगंधित हो जाता है,
ठीक उसी प्रकार परमात्मा का नाम जपते रहने से
आपका सारा जीवन सुगंधित हो जाता है…

भक्ति एवं प्रार्थना परमात्मा का मोबाईल नंबर है,
हर सेकंड डायल करते रहिये, कभी तो भगवान की कॉल कनेक्ट होगी…

सच्ची मोहब्बत और भगवान एक जैसे होते हैं, जब यह दोनों किसी को मिल जाते हैं, तो फिर कोई ख्वाहिश बाकी नहीं रह जाती..!

प्रार्थना शब्दों से नहीं हृदय से होनी चाहिए, क्योंकि ईश्वर उनकी भी सुनते है जो बोल नहीं सकते..!

मैंने पूछा भगवान से कैसे करूं मैं आपकी पूजा,
तब भगवान बोले तू खुद भी मुस्कुरा, औरों को भी मुस्कुराने की वजह दे, बस हो गई मेरी पूजा..!

शरीर से प्रेम हैं तो आसन करें, साँस से प्रेम है तो प्राणायाम करें, आत्मा से प्रेम है तो ध्यान करें, और परमात्मा से प्रेम है तो समर्पण करें..!

हर ताले की एक चाबी होती है,
वैसे ही हर समस्या का समाधान होता है।
बस समाधान के लिए धैर्य और विश्वास की आवश्यकता होती है।
ईश्वर पर विश्वास रख बनाए रखें हर समस्या का समाधान होगा।।

अगर ईश्वर तुमसे प्यार करते हैं तो तुम्हारे जीवन में अच्छे दिन लाने से पहले बुरे दिन लायेंगे।

ईश्वर एक वृत्त जैसा है, इसका केंद्र हर जगह है और परिधि कहीं भी नहीं है।

हे प्रभु ! मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो कि,
जब-जब मेरा सिर झुके,
मुझसे जुड़े सभी लोगों की परेशानी दूर हो जाये…

दिखावे की दुनिया से दूर रहता हूँ
भगवान की भक्ति में चूर रहता हूँ

कर दिया है बेफिक्र तूने ऐ प्रभु,
अब फिक्र मैं कैसे करूँ,
फिक्र तो ये है कि, तेरा शुक्र मैं कैसे करूँ…

Husband wife trust quotes in hindi। पति पत्नी के लिए कोट्स

पति पत्नी एक दूसरे को गिफ्ट देकर अपने प्यार का एहसास दिलाते हैं। इस तरह से शायरी भी एक दूसरे को खास महसूस करने और प्याज जताने का बेहतरीन जरिया है। शायरी के जरिए आप अपने पार्टनर को अपने मन की बातें बता सकते हैं। इसमें हम पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए कुछ कोट(Husband wife trust quotes) लेकर आए हैं जो आपको यकीन पसंद आएगी।

See also  Meerabai Ke Dohe In Hindi

विश्वास की नींव पर टिका होता है पति-पत्नी का रिश्ता,
दरार आ जाए तो गिर जाएगी ये दीवार आहिस्ता-आहिस्ता

पति-पत्नी को लुटा देने चाहिए मोहब्बत के खजाने,
मांग लेनी चाहिए माफी, गर भूल हो भी जाए अनजाने।

पति पत्नी का रिश्ता होता है इतना गहरा,
जैसै कोई उड़ता परिंदा फक्र से बोले,
ये सारा आसमान है मेरा।

जैसे दो पहियों के बिना नहीं चल सकती है गाड़ी,
वैसे ही परिवार में भी जरूरी है, पति रूपी कुर्ता और पत्नी रूपी साड़ी

पत्नी को घर के कामों में हाथ बंटाना,
ये गुलामी नहीं, ये है रिश्ते को खुशहाल बनाना

पत्नी को नहीं चाहिए सोना-चांदी,
और न मोतियों का हार,
चाहिए तो बस अपने पति का प्यार।

जब शादी करके तू आई थी,
जीवन में खुशियां लाई थी,
जीवन भर महके ये बगिया,
यही दुआ तो मांगी थी।

तेरे बारे में ही सोचते गुजर जाता है ऑफिस में सारा दिन,
घर लौटते ही प्यार में डूब जाता है यह दिल।

मेरे टूटे दिल की पूरी हर आस कर दी,
मेरी जिंदगी में आकर रंगीन हर शाम कर दी।

मैं भंवर में फंसा हूं तू बन जा मेरी शौकत,
समंदर पार कर लूंगा, है तेरे प्यार में है इतनी ताकत।

तू मायके से कब लौटेगी, ये बता दे मुझे,
नींद नहीं आती है रातों में,
जरा सिर थपथपा के सुला दे मुझे।

बीवी के त्याग को कभी न करें नजरअंदाज,
क्योंकि इसी से होता है प्यारे रिश्ते का आगाज।

पति-पत्नी ने गर अपने रिश्ते को नहीं सींचा,
तो घर बन जाएगा बिना फूलों का बगीचा।

मियां-बीवी में हो जाए कोई अनबन,
बढ़ने लगे जब दूरियों की तपन,
तब भूल के सारी दुनियादारी,
एक को दिखानी चाहिए अपनी समझदारी।

प्रेम में जब तक विश्वास न हो, तब तक रिश्ता मधुर नहीं बन सकता है।
विश्वास एक ऐसा बंधन है, जिसे कभी नहीं तोड़ना चाहिए।
यदि विश्वास नाम का खजाना कहीं खो जाए, तो प्रेम भी घृणा में बदलने लगता है।
प्रेम एक ऐसा सागर है, जिसमें विश्वास की नाव तूफानों को भी मजबूती से सहन कर सकती है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja