Blood Donation day। रक्त दान दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?

Blood Donation day। रक्त दान

हम सभी जानते है कि हमारा शरीर बिना रक्त के सिर्फ हड्डी और मांस का एक ढांचा है। शरीर के सही से चलाने के लिए रक्त बहुत ही आवश्यक है। रक्त की कमी से व्यक्ति का जीवन खतरे में पड़ सकता है। और कई बार दुर्घटना या बड़ी बीमारी होने पर हमारे शरीर में रक्त की कमी हो जाती है और समय से रक्त की पूर्ति न की जाए तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है। इस कमी को पूरा करने का एकमात्र उपाय रक्त दान है। रक्त दान को महादान भी कहा जाता है। इस कारण लोगों को रक्तदान करने के लिए जागरूक किया जाता है, ताकि एक स्वस्थ व्यक्ति जरूरतमंद को रक्तदान कर सके और एक जीवन बचा सके। रक्तदान को बढ़ावा देने और रक्तदाता का आभार व्यक्त करने के लिए ही प्रतिवर्ष रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2004 से रक्तदाता दिवस | Blood Donation day मनाने की शुरुआत की तभी से प्रत्येक वर्ष दुनिया भर में 14 जून को रक्त दिवस मनाया जाने लगा। इस दिन स्वस्थ लोगों को जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि रक्त की कमी से किसी भी व्यक्ति की मौत ना हो जाए। 

आज की इस आर्टिकल में हम Blood Donation Day के बारे में बात करेंगे जिसमें हम बताएंगे कि रक्तदान के क्या महत्व है, रक्तदान पर कुछ बातें बताएंगे कुछ कोट स्लोगन के माध्यम से लोगों को कैसे प्रेरित किया जाए उन सभी पर हम बात करेंगे।

Importance of Blood Donationरक्त दान के महत्व

रक्तदान करके हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं और हमारे जीवन में रक्तदान का महत्व तब समझ में आता है जब कोई हमारा करीबी बीमार होता है और उसे रक्त की जरूरत पड़ती है और वह रक्त की कमी के कारण जिंदगी और मौत के बीच में जूझ रहा होता है। कुछ लोग रक्तदान करने से बचते हैं क्योंकि उनके मन में गलत अफवाह जो फैलाई गई है वह बैठी होती हैं और वे डरते है। हम आपको बता दें कि रक्तदान से कोई भी हानि नहीं होती है बल्कि रक्तदान करने से हमें आत्म संतुष्टि और ढेरो लाभ होते हैं। एक आदमी की रक्तदान करने से तीन व्यक्तियों की जान को बचाई जा सकती है। इसलिए हम सभी को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए और लोगों की जिंदगी को बचाने में अपना कुछ योगदान देना चाहिए।

14 june kyo hai jaruri। 14 june क्यों जरूरी है

14 जून को रक्तदान दिवस मनाया जाता है। क्योंकि रक्त समूह सिस्टम की खोज वैज्ञानिक कार्ल लैंड स्टीनर ने की थी। उनके इस बहुत बड़े योगदान के लिए उन्हें 1930 ईस्वी में नोबेल पुरस्कार भी दिया गया है। और यह रक्तदाता दिवस भी उन्हें को समर्पित है क्योंकि 14 जून को उनका जन्म दिवस था इसलिए हो ने या निर्णय लिया कि 14 जून को ही रक्तदान दिवस मनाया जाए। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है लोगों को प्रेरित करना उन्हें रक्तदान के बारे में बताना। रक्तदान के लिए अब शहरों और गांव में कैंप लगाए जाते हैं जिस पर आप आसानी से अपना रक्तदान कर सकते हैं आपकी रक्तदान करने से तीन लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि आप रक्तदान करके जिंदगियों को बचाते हैं।

See also  धनु जात्रा 2023 | धनु जात्रा महोत्सव क्या है? | धनु जात्रा पर्व कब मनाया जाता है

Blood donation speech। रक्त दान पर भाषण

जैसा कि हम सभी जानते हैं रक्त एक महत्वपूर्ण तरल पदार्थ है। जो हमारे शरीर में नसों के माध्यम से बहता है हर प्रकार के मौसम में हमारे शरीर का सही तापमान बनाए रखने में मदद करता है। अगर हमारे शरीर में किसी कारणवश्यक रक्त की कमी हो जाए और समय रहते उसकी पूर्ति नहीं कि जाए तो हमारी जान भी जा सकती है क्योंकि सभी का ब्लड ग्रुप मिलना दुर्लभ होता है। हम 15 से 20 मिनट का समय निकाल कर एक बार रक्तदान करके अपने जीवन में तीन व्यक्तियों की जान को बचा सकते हैं। 17 से 65 उम्र के सभी लोग रक्तदान कर सकते हैं। और आपको बता दे कि रक्तदान करने से हमारे शरीर को कोई भी नुकसान नहीं होता है। बल्कि रक्तदान करने से हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। रक्त ग्रुप की खोज कार्ल लैंड स्टेनर ने की थी, इसलिए उनके जन्म दिवस 14 जून को रक्तदान दिवस | Blood Donation day के रूप में मनाया जाने लगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल करीब 118.54 मिलियन लोग रक्तदान करते हैं।

 What precutions Should be Taken After Donation Blood | रक्तदान के बाद क्या सावधानी रखनी चाहिए 

अगर आप भी रक्तदान करना चाहते हैं तो नीचे दिए जानकारी को पढ़ने और रक्तदान के बाद सावधानी रखें 

  • सबसे पहले रक्तदान शिविर छोड़ने से पहले आपको कुछ खाद्य सामग्री दी जाएगी उसे खाएं और पिए।
  • रक्तदान करने के बाद अगर आपको आशाए लगता है तो जल्दी रक्तदान शिविर पर संपर्क करें।
  • रक्तदान की अगली 6 घंटे में सामान्य मात्रा से अधिक मात्रा में तरल पदार्थ पिए।
  • रक्तदान करने के बाद आराम करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है।
  • रक्तदान करने की 1 घंटे तक ड्राइविंग, चढ़ाई, फिजिकल एक्टिविटी से बचे।

Blood donation slogan। रक्त दान के लिए स्लोगन

हम सभी रक्तदाता दिवस | Blood Donation day मनाते हैं और इस दिन लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं। अगर आप भी लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहते हैं तो नीचे लिखे स्लोगंस को अपने करीबियों को भेजें और उन्हें जागरूक करें।

  • रक्तदान है सबसे ऊंचा, इसके जैसा दान है ना दूजा।
  • गांव शहर सबको समझाएं, रक्तदान के फायदे बताएं।
  • सुन लो सब लोग रक्तदान है बहुत ही जरूरी, नहीं आती इससे हमारे शरीर में कोई भी कमजोरी। 
  • रक्तदान कीजिये, मानवता के हित में काम कीजिये.
  • जैसे हमारे जीवन में वक्त का हर क्षण और वैसे ही शरीर में रक्त का हर कण अमूल्य होता है।
  • यदि करनी हो जन सेवा, तो रक्त-दान ही है उत्तम सेवा।
  • मानवता के मंच से आज कर दो यह ऐलान, समय-समय पर हम सभी करेंगे अपना रक्तदान।
  • गुप्तदान की छोड़िये बात, शीघ्र रक्तदान की करिये बात।
  • अपनी इक्षा से करो रक्तदान, जीवन में पाओ महान स्थान।
  • छोड़ के सारे दूसरे काम, चलो करें आज हम रक्तदान।
See also  न्यू ईयर ग्रीटिंग कार्ड शायरी 2024 | New Year Greeting Card Shayari in Hindi

Poster for Blood Donation In Hindi । रक्तदान के लिए हिंदी में पोस्टर

रक्तदान दिवस | Blood Donation day पर स्कूलों में बच्चे पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हैं, कि हमें रक्तदान करना चाहिए रक्तदान करके हम किसी की जिंदगी को बचा सकते हैं

कई स्कूलों में जिनके पोस्टर सबसे अच्छे होते हैं उन्हें इनाम भी दिया जाता है अगर आप भी अपने पोस्टर पर कुछ लिखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लाइंस को पढ़कर अपने पोस्ट पर लिख सकते है।

मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का…
ये सबसे लाजवाब तरीका है , कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का…

प्यार करने वालो अपनी नस काट कर रक्त न बहाओ,
इतना ही रक्त बहने का शौक है तो रक्तदान करके किसी की जिंदगी बचाओ।

जो अन्न का दान करें वह अन्नदाता,
जो धन का दान करें वह धनदाता,
जो विद्या का दान करें वह विद्यादाता,
और जो रक्त का दान करें वह जीवनदाता….

मौका मिला हैं रक्तदान का इसे यूं ना गंवाइए,
देकर के दान रक्त का आप भी पुण्य कमाइए।

अपना खून मच्छरों को देने के बजाय किसी ऐसे व्यक्ति को दें जिसे इसकी ज़रूरत हो।

आपका रक्त किसी को जीवन दे सकता है,
अगर आप स्वस्थ और समर्थ हैं और दान करने की आपको बहुत इच्छा है तो रक्तदान से बेहतर कोई विकल्प नहीं
रक्तदान महादान

Blood donation quotes। रक्त दान पर कोट्स 

बच्चों के लिए कीजिए विद्यादान,
बड़ों के लिए कीजिए सेवादान,
समाज के लिए कीजिए योगदान,
पर इन्सानियत के लिए कीजिए रक्तदान

बहुतों ने दिया है बहुतों को जीवन दान,
क्या आपने कभी किया है रक्तदान।

रक्तदान करने वाले भगवान तो नहीं पर महान जरूर होते हैं।

रक्तदान को बनाइये अभियान, रक्तदान करके बचाइये जान।

रक्तदान अपनाओ सबका जीवन बचाओ

अपनी बांहें ऊपर उठाएं और आज ही एक जीवन बचाएं!

प्यार करने से बच्चे खुश होते हैं, दूसरों का सम्मान करने से बड़े खुश होते हैं दया करने से पशु खुश होते हैं लेकिन रक्तदान करने से ईश्वर आपको खुश रखते हैं।

प्यार करने वाले लोग कभी भी अपना नस न काटो, किसी को रक्तदान करके उसकी जिंदगी बचा लो।

जीवन में अधिकतर लोगों ने किया है रक्तदान, क्या आपने भी कभी किया है रक्तदान।

यदि करना चाहते हो अपने जीवन में कुछ अच्छे कर्म, तो दूसरों की जीवन को बचाकर कर ले कुछ अच्छे काम।

चिंता करने से सिर्फ सुख जाते हैं,
क्रोध करने से रक्त जल जाता है,
हिंसा करने से रक्त बह जाता है लेकिन रक्तदान करने से जीवन बन जाता जाता है।

रक्त को लोग पसीने के रूप में बहाते हैं लेकिन बाद भाग्य वर्ष है वो, जो दूसरों को जीवन बचाने के लिए अपने रक्त को बहाता है।

मौका मिला है बड़े भाग्य से आपको रक्तदान करने का, इसे यूं ही ना गवाएं।
देकर के अपने रक्त को दान, कमाए दूसरों का आशीर्वाद।

रक्तदान करने से आपका कुछ भी खर्च नहीं होता है, लेकिन यही रक्तदान करने से दूसरों के जीवन लाभदायक साबित हो जाती है।

जन्म देने वाला जन्मदाता,
विद्या देने वाला विद्यादाता,
और जो दूसरों को रक्तदान करने वाला है वह जीवन दाता…….।

मौका मिला है आपको दूसरों के शरीर में अपने रक्त का बहने का, यह लाजवाब तरीका है कई जिस्मो के अंदर अपने रक्त को बहने का।

रक्तदान एक महादान है, हम सभी को अपने जीवन में काम से कम एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। और अगर आप भी अपने करीबियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहते हैं तो नीचे लिखे कोट्स को अपने करीबियों को मैसेज करें।

See also  विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश | Happy World Teachers Day 2023 | Vishwa Teacher Day Wishes, Quotes, Message, Status in Hindi

Blood donation status । रक्तदान के स्टेटस

मोहब्बत में नाकाम होकर अपनी नस ना काटो,
रक्तदान करके दुनिया में खुशी बांटो।।
विश्व रक्तदाता दिवस की शुभकामनाएं

रक्तदान महादान है, रक्तदान करके जिंदगी बचाने वाले रक्तदाताओं का आभार एवं अभिनंदन।

कतरा कतरा खून का जीवन की रसधार,
रक्त अपना देकर करो प्राण का संचार।।
विश्व रक्तदाता दिवस की शुभकामनाएं

आपका रक्त किसी को जीवन दे सकता है,
आपका रक्त अमूल्य है, इसे दान अवश्य करें
रक्तदाता दिवस की शुभकामना

एक रक्तदाता तीन जिंदगियां बचा सकता है – रक्तदान अवस्य करें!”

निष्कर्ष

आज की इस आर्टिकल में हमने Blood donation day के बारे में बात किया, जिसमें हमने ब्लड डोनेशन डे के बारे में बताया, साथी लोगों को प्रेरित करने के लिए ढेर सारे स्लोगन कोट और उसके महत्व के बारे में बताएं। अगर यह दी गई जानकारी आपको ब्लड डोनेशन डे के बारे में जानने में अच्छी लगी वह तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja