जल का महत्व पर निबंध | Essay On Importance of Water in Hindi | 10 Lines (कक्षा-1से 10 के लिए निबंध)

Essay On Importance of Water in Hindi

जल का महत्व पर निबंध: Jal Ka Mahatva Essay In Hindi:- जल ही जीवन है: जल का महत्व पर छोटे तथा बड़े निबंध (Short and Long Essay on Importance of Water in Hindi) जैसा की आप लोगों को मालूम है कि जल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है इसके बिना मानव जीवन का अस्तित्व अधूरा है आज के समय ऐसा कोई नहीं है जो जल के बिना जीवित कर सकें इसलिए जल का महत्व हमारे जीवन में सबसे अधिक है ऐसे में अगर आप एक छात्र हैं और जल के महत्व के ऊपर निबंध लिखना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप निबंध की शुरुआत कैसे करें ताकि आप जल के महत्व के ऊपर एक बेहतरीन निबंध लिख सके तो आज के आर्टिकल में हम आपको Water Essay in Hindi के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आर्टिकल पर बने रहें-

जल का महत्व पर निबंध 300 शब्द | Importance of Water Essay in Hindi

प्रस्तावना

पानी एक ऐसा पदार्थ है जो मानव और जानवरों दोनों के लिए आवश्यक है इसके बिना किसी भी मानव और जानवर अस्तित्व इस पृथ्वी पर रह पाना संभव नहीं है एक मनुष्य और जानवर खाने के बिना 4 से 5 दिन तक जीवित रह सकता है’ लेकिन जल के बिना वह कुछ घंटों के अंदर ही मर जाएगा |  क्योंकि आप लोगों को मालूम है कि मानव जाति का शरीर जल पदार्थों से मिलकर बना हुआ है  |  ऐसे में अगर आपके शरीर में पानी की कमी हो जाए तो आप की मौत निश्चित है पानी का इस्तेमाल केवल पीने के लिए नहीं बल्कि कई प्रकार के चीजों के लिए किया जाता है इसलिए कुल मिलाकर कहें तो जीवन में पानी का महत्त्व सबसे अधिक है |

जल का संघटन

जाल ऑक्सीजन और हाइड्रोजन दो पदार्थों से मिलकर बना हुआ है |  पृथ्वी के 70% भाग पर जल उपस्थित है | आपको जानकर हैरानी होगी जल का प्रतिशत पानी खारा है जो पीने के योग्य नहीं है केवल 3% पानी ऐसा है जिसका इस्तेमाल हम पीने के लिए करते हैं | जाल एक रासायनिक पदार्थ है जिसका रसायनिक सूत्र h2o है | रंगहीन, गंधहीन होता है।  इसका कोई रंग नहीं होता है इसमें आप जो भी कलर मिला देंगे पानी उसी रंग का हो जाएगा पानी का स्वभाव घुलनशील और  अघुलनशील होता है यानि कहने का मतलब है कि कुछ पदार्थ पानी में घुल सकते हैं और कुछ नहीं उदाहरण नमक, चीनी, अम्ल, क्षार आदि। पानी में घुल जाते हैं कुछ पदार्थ पानी में घुलनशील नहीं होते, जैसे तेल और वसा। यहां देखें:- 15 अगस्त पर निबंध

जल का उपयोग

दुनिया के पट्टे एक जीव के द्वारा जल का इस्तेमाल होता है मनुष्य जल के द्वारा अपनी दैनिक दिनचर्या संबंधित सभी कामों को पूरा करता है जबकि जानवर जल पीने के लिए और नहाने के लिए इस्तेमाल करते हैं जल के अंदर रहने वाले कीड़े मकोड़े और बड़ी मछलियां जल से जीवित रहती हैं जल ना हो तो तो उनका जीवन पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा |  इसलिए आसान शब्दों में कहें तो जल का उपयोग दुनिया के प्रत्येक प्राणी के द्वारा किया जाता है जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है |

See also  स्वतंत्रता दिवस पर निबंध 2023 | Essay On Swatantrata Diwas in Hindi | 10 Lines, Download PDF

ये भी पढ़ें:

1.वर्षा ऋतु पर निबंध
2.मेरे सपनों का भारत पर निबंध
3.आजादी का अमृत महोत्सव पर निबंध
4.कारगिल विजय दिवस पर निबंध
5.फ्रेंडशिप डे पर निबंध
6.नेशनल पैरेंट्स डे पर निबंध
7.समय का सदुपयोग पर निबंध
8.अनुशासन पर निबंध
9.बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध
10.समान नागरिक संहिता पर निबंध
11.वन महोत्सव दिवस
12.विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर निबंध

Importance of Water Essay in Hindi | जल का महत्व पर निबंध |600 शब्द

जल ही जीवन है’

जल ही जीवन है या एक सत्य है आज हमारे जीवन में जितने भी दैनिक दिनचर्या की चीजें हैं उन्हें पूरा करने के लिए पानी की आवश्यकता है और अगर पानी ना हो तो हमारा जीवन बेकार और अधूरा सा हो जाएगा क्योंकि कोई भी काम बिना पानी के कर पाना संभव नहीं है एक अध्ययन के मुताबिक बिना खाना के हम 7 दिनों तक जीवित रह सकते हैं  जबकि बिना पानी के आप 3 दिनों से ज्यादा जीवित नहीं रह सकते हैं मनुष्य के शरीर में 70% भाग पानी है हम आपको बता दे कि बिना पानी के कई ऐसे जानवर हैं जिनकी मृत्यु 10 सेकेंड के अंदर हो सकती है उदाहरण के तौर पर मछली और जल में रहने वाले कीड़े मकोड़े इत्यादि

हालांकि आज के समय में मनुष्य के अनैतिक क्रियाकलापों के कारण जल प्रदूषित हो जा रहा है जिसके कारण में जल संबंधित कई प्रकार के गंभीर बीमारी हो जा रही है इसलिए हम सबको जल को प्रदूषित होने से रोकना होगा क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न होगी और ऐसे में समुचित मानव जाति का विनाश हो सकता है इसलिए आपको जल के महत्व को समझना होगा | दुनिया के जितने भी बड़े इंडस्ट्रियल  कारखाने हैं उनमें भी जल की आवश्यकता पड़ती है इसलिए जल के दुरुपयोग को रोकना होगा | जल  केवल इंसानों को बल्कि पौधों और जानवरों के लिए भी  आवश्यक है | 

See also  Vaicharik Nibandh In Hindi । वैचारिक निबंध समय का महत्व

जल का संरक्षण

जल का संरक्षण करना प्रत्येक मानव का परम कर्तव्य है क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आने वाले दिनों में पीने के पानी के स्रोत समाप्त हो जाएंगे कई बार देखा गया है कि लोग बिना मतलब के पानी दुरुपयोग करते हैं कई लोग नल को खुला छोड़ देते हैं जिससे जल बर्बाद होता है इसलिए हमें जल संरक्षण संबंधित कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए और उन में लोगों को जल संरक्षण कैसे किया जाए उसके बारे में जानकारी देनी चाहिए ताकि लोग समझ सके के जल सरक्षण अगर हम नहीं करते हैं तो इसका दुष्परिणाम काफी भयंकर होगा जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है |

उपसंहार

पृथ्वी पर प्रत्येक मानव और प्राणी के जीवन का संबंध जल से जुड़ा हुआ है अगर जल के स्रोत समाप्त हो गया है तो सभी प्राणी और मानव की मृत्यु निश्चित है और समुचित पृथ्वी का विनाश भी हो सकता है क्योंकि पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व जल से ही है इसलिए हमें जल को बचाना होगा ताकि हम अपने आप को और आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित कर सकें |

Also Read: ओणम पर शुभकामनाएं सन्देश

जल ही जीवन है पर निबंध | Essay On Importance of Water in Hindi Download PDF

Essay On Importance of Water PDF: जल ही जीवन है निबंध का अगर आप पीडीएफ (PDF) प्राप्त करना चाहते हैं तो उसका पीडीएफ फाइल हम आपको आर्टिकल में उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहिएगा पीडीएफ का लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं-

See also  बाल दिवस पर निबंध हिंदी में | Children's Day Essay in Hindi

Download PDF:

जल का महत्व 10 लाइन | Jal ka Mahatva Par Nibandh in Hindi

  1. जल मनुष्य प्राणी के लिए आवश्यक है
  2. जल का रासायनिक सूत्र h2o है
  3. जल के द्वारा हम अपने दैनिक जरूरत संबंधित क्रियाकलाप को पूरा करते हैं
  4. पृथ्वी पर 70 प्रतिशत भाग जल है
  5. केवल 2.7% जल का इस्तेमाल पीने के लिए होता है |
  6. जल का कोई रंग नहीं होता है
  7. जल में तेल वसा घुलनशील नहीं होते हैं
  8. जल की तीन अवस्थाएं होती हैं ठोस द्रव गैस
  9. 78% पानी महासागर में पाया जाता है
  10. जल के बिना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है |

इन FESTIVAL के बारे में भी जाने:-

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja