15 अगस्त की देशभक्ति शायरी | 15 August Ke Liye Shayari in Hindi

independence-day-shayari-in-hindi

15 अगस्त की देशभक्ति शायरी 2023:- 15 अगस्त 2023 आने वाला है हर कोई इस दिन अपने विभिन्न सोशल मीडिया पेज और प्रोफाइल पर देशभक्ति शायरियों का इस्तेमाल करते हैं .ताकि वे देशभक्ति की भावना हर किसी तक पहुंचा सके। अगर आप भी 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी गूगल पर ढूंढ रहे है, तो बिल्कुल सही जगह पर हैं इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन शायरी, WhatsApp Status, 15 August Shayari देश भक्ति कोट्स, देश भक्ति गीत के बारे में बताने जा रहे है। कुछ बेहतरीन शायरी को पढ़कर देशभक्ति की भावना अपने मन में तीव्र करने के लिए इस लेख के साथ अंत तक बनी रहे।

15-august-happy-independence-day-2022-shayari

15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश साम्राज्य से मुक्त हुआ था। अपने देश को आजाद करने में बहुत सारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राण की आहुति चढ़ाई थी। उनके बलिदान को याद करते हुए हर साल 15 अगस्त का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार को और बेहतरीन बनाने के लिए लोग सोशल मीडिया के जरिए देशभक्ति की भावना हर किसी के मन तक पहुंचाने का प्रयास करते है। इस प्रक्रिया में जरूरत पड़ती है 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी और अच्छे अच्छे स्टेटस की जिसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी नीचे सरल शब्दों में बताई गई है।

15 अगस्त की देशभक्ति शायरी 2023 | स्वतंत्रता दिवस की शायरी

त्योहार का नामस्वतंत्रता दिवस
तारीख15 अगस्त 2023 
देश आजाद कब हुआ था15 अगस्त 1947 
WhatsApp StatusClick Here
Desh Bhakti QuotesClick Here

15 August Shayari in Hindi | 15 अगस्त की शायरी 2023

15 अगस्त की शायरी: (independence Shayari) स्वतंत्रता दिवस की शायरी : शायरी के रूप में किसी को शुभकामना देना बहुत ही बेहतरीन आईडिया है। शायरी किसी के भी मन को जीत लेती है और जवाब 15 अगस्त की खुशखबरी लोगों को शायरी के रूप में सुनाएंगे तो हर कोई आपका दीवाना हो जाएगा। 15 अगस्त की कुछ ऐसी ही बेहतरीन शुभकामनाएं जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

See also  विश्व शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश | Happy World Teachers Day 2023 | Vishwa Teacher Day Wishes, Quotes, Message, Status in Hindi
15 अगस्त की देशभक्ति शायरीClick Here
15 अगस्त पर देशभक्ति कविताClick Here
15 अगस्त पर निबंध हिंदी मेंClick Here
आजादी का अमृत महोत्सव पर निबंधClick Here
Independence Day StatusClick Here
Independence Day Speech in Hindi Click Here
Azadi Ka Amrit Mahotsav 2023Click Here

दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान, हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान, जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान, इसलिए हम कहते हैं

मेरा भारत महान।
कुछ हाथ से मेरे निकल गया,
वो पलक झपक के छिप गया,
फिर लाश बिछ गयी लाखों की,
सब पलक झपक के बदल गया।
जब रिश्ते राख में बदल गए,

कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ, जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ, जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ.

तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है, हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है, यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है, और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है।

हैप्पी रिपब्लिक डे शायरी 2022, रिपब्लिक डे शायरी इन हिंदी, रिपब्लिक डे शायरी, रिपब्लिक डे शायरी हिंदी में, इंडिपेंडेंस डे शायरी इन हिंदी, इंडिपेंडेंस डे शायरी, इंडिपेंडेंस डे शायरी 2022।

कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सब को गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!

15 अगस्त की बधाई शायरी | 15 August Shayari | स्वतंत्रता दिवस की शायरी

15 अगस्त के दिन अगर आप शायरी के अंदाज में किसी को बधाई देना चाहते हैं तो हमने कुछ बेहतरीन बधाई वाली शायरी की एक सूची बनाई है उनमें से कुछ बेहतरीन शायरियों को चयनित करें।

Happy independence day shayari in hindi 2022
Happy Independence Day Shayari in Hindi 2023

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक तुझमें जान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।

देशभक्ति झंडा लहराने में नहीं है
बल्कि इस प्रयास में है कि देश सही भी हो और मजबूत भी।
इश्क तो करता है हर कोई, अपने महबूब पर मरता है हर कोई
कभी वतन को महबूब बना कर देखो तो तुम पर मरेगा हर कोई।

ये बात हवाओं को बताये रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना…
हैप्पी इंडिपेंडेस डे!!

मैं मुस्लिम हूं, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान
अपने तो दिल में हैं दोस्त
बस एक ही अरमान, एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान।

जिसका ताज हिमालय है
जहां बहती गंगा है
जहां अनेकता में एकता है..
‘सत्यमेव जयते जहां का नारा है
जहां का मज़हब भाईचारा है
और कोई नहीं दोस्तों, वो भारत देश हमारा है

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हैं..!!

जय हिन्द, जय भारत
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।

15 August Desh Bhakti Shayari | स्वतंत्रता दिवस की शायरी 2023

गूँज रहा है,दुनिया में भारत का नगाडा..
चमक रहा है,आसमान में देश का सितारा…
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ
यही की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

Independence Day Shayari in Hindi

जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।

याकीन करो या ना करो
मगर बात याकीन की है
मेरी जिस्म में मिट्टी सिर्फ
और सिर्फ इस जमीन की है।

जिसने हमें देश ईमान दिया
रहने को जमी और आसमान दिया
ऐसे प्यारे मुल्क का ध्यान रखना
भारत को हमेशा महान रखना।

आओ कांटो में फूल उगाए
आओ देश को और हसीन बनाए
आओ सब मिलकर गले मिलते हैं
आओ आजादी का पर्व मनाए।

गर्व करो शाहिदो पर
जिसने आपको आजादी दिलाई
गर्व करो इस देश पर
जिस आपको एक पहचान दिलाई।

15 अगस्त पर शायरी हिंदी में | स्वतंत्रता दिवस की शायरी in Hindi

15 अगस्त एक बहुत ही पावन त्योहार है इस दिन हर कोई देश भक्ति के ऊपर अलग-अलग तरह की शायरी बोलना चाहता है। अगर आप 15 अगस्त की बेहतरीन शायरी ढूंढ रहे हैं तो नीचे दी गई शायरियों की सूची में से किसी का चयन करें और हमारे सायरी की सूची के बारे में हमें बताएं।

 मैं भारत देश का
समान करता हु
याहा की सोने की मिट्टी का
गुनगान करता हु
मेरी खवाइश नहीं कोई
स्वर्ग पाने की
कफन में तिरंगा मिले
अरमान करता हु।

सर ऊंचा था और
ऊंचा ही रहेगा हमारा
हम पूरी शान से जीते हैं
क्योकि देश हमारा सबसे प्यारा।

छोड़ो कल की बाते
कल की बात पुरानी
नए सिरे से लिखेंगे
हम मिलकर नई कहानी
हम हिंदुस्तानी हम हिंदुस्तानी। 

ऐ मेरे वीरो
गुलामी की जंजीरो
से आज़ाद कराया है
नया जीवन देकर तुमने
ममता का कर्ज चुकाया है
दिलसे तुमको सलाम करते हैं
आजाद वतन तुमने दिलाया है। 

देश को आज़ादी के
नए फसाने की जरूरत है
भगत सिंह सुखदेव राजगुरु जैसे
आजादी के दीवानो की जरूरत है
भारत के लोगो को फिरसे एक बार
देशभक्ति सिखाने की जरूरत है।

हक मिलता नहीं लिया जाता है
आजादी मिलती नहीं छीनी जाती है

सलाम है देश के वीर जवानो को
जिनकी वजह से ये शुभ दिन मनाया जाता है।

खून से खेली जाएगी होली आगर मुल्क मुश्किल में होगा
फिर कोई नहीं रोक पाएगा  जब दुश्मन कदमो में होगा।

Independence Day Shayari in Hindi | स्वतंत्रता दिवस की शायरी/ Quotes in Hindi

चलो फिर से खुद को जगाते है
देशभक्ति की परिभाषा फिर सुनाते है

सुनहरी है आज़ादी शहीदो के खून से
ऐसे शाहिदो के आगे अपना सर झुकाते हैं।

ये देश महान था महान है और महान रहेगा
पता चल जाएगा उस दिन सबको जब
दुनिया में जय हिंद का नारा लगेगा।

काश मेरी जिंदगी में
सरहद पर कोई शाम आए
मेरी जिंदगी देश के काम आए

ना मरने का डर न जन्नत की आरजू
जब भी ज़िक्र हो शाहिदो की कुर्बानी का
काश उसमें मेरा भी नाम आए।

स्वतंत्रता दिवस | 15 अगस्त शायरी | 15 August Shayari 2 Lines

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 के लिए अगर आप शायरी ढूंढ रहे हैं जिसे आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस या इंस्टाग्राम स्टेटस पर लगा सके तो हमने कुछ बेहतरीन शायरी की सूची नीचे प्रस्तुत की है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

आज कल के नौ जवन तिरंगे की डीपी लगा कर
देश भक्ति दिखते है मगर देश के लिए जीने और
मरने का उनमे हौसला नहीं होता।

सुन्दर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है
जहां जाति – भाषा से बढ़कर, देश – प्रेम की धारा है
निश्चल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!

देशभक्ति मूल रूप से एक धारणा है
कि कोई देश इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा है
क्योंकि आप वहां पैदा हुए थे।

जो लोग दूसरों को आज़ादी नहीं देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता।
भारत माता की जय!!जब तक गलती करने की स्वतंत्रता न हो
तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है। जय हिंद जय भारत

तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है,
हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।

मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूँ,
यहाँ की मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे डर नहीं है अपनी मौत से,
तिरंगा बने कफ़न मेरा, यही अरमान रखता हूँ।

आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।

जमाने भर में मिलते है आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,
नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।

नजारे नजर से ये कहने लगे,
नयन से बड़ी कोई चीज नहीं,
तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी,
वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।

गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ,
बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।

15 अगस्त पर शायरी | स्वतंत्रता दिवस की शायरी 2023

अगर आप हिंदी में 15 अगस्त की कुछ बेहतरीन शायरी ढूंढ रहे हैं तो नीचे बताई गई शायरियों को एक बार पढ़ें और अपना राय हमसे साझा करना ना भूलें।

 वतन हमारा शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है वफा-ए-जमी,
देश के लिए मर मिटने कुबूल है हमें, अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें।

तिरंगा आन है अपनी तिरंगा शान है अपनी,
न धन-दौलत न शोहरत बस तिरंगा शान है अपनी,
सभी इस बात को मन के हर एक पन्ने पर लिख लेना,
यही गीता यही बाइबल यही कुरआन है अपनी।

मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं, यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं,
मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं।

आओ देश का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत याद करें,
एक बार फिर से राष्ट्र की कमान,
हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे,
आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।

चाहे गोरे हो या काले
अमीर हो या फिर गरीब
चाह किसी धर्म जात का हो
मगर हमारी सही पहचान
तो हमारे देश सेही होती है।

आज के दिन शाहिदो ने दुश्मन को लालकारा था
तोड़ दी गुलामी की जंजीरे फिर बरसा अंगारा था

लोग निकले अपने घर से देश को ये सहारा था
हिंदू हो या मुसलमान हम सब है भाई भाई ये हमारा नारा था।

ये बात हवाओं को बताये रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना…
हैप्पी इंडिपेंडेस डे!!

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की मान का है,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को,
ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं||

मेरे देश का मान हमेशा यूँ ही बनाये रखूँगा,
दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर कर दूंगा,
अगर मिले एक भी मोका देश के काम आने का
तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा

15 अगस्त पर शायरी फोटो | Poem On 15 August in Hindi | 15 अगस्त पर शायरी फोटो

हर कोई 15 अगस्त के दिन में अच्छी अच्छी शायरी फोटो अपने व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में लगाता है अगर आप भी 15 अगस्त की कुछ शायरी फोटो ढूंढ रहे हैं तो नीचे दिए गए फोटो पर अपनी टिप्पणी करें।

निष्कर्ष | Conclusion

आज के लेख में 15 अगस्त की देशभक्ति शायरी (स्वतंत्रता दिवस की शायरी) के साथ हमने आपको 15 अगस्त के लिए कुछ बेहतरीन स्टेटस शायरी और पोस्टर की जानकारी दी जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी सोशल मीडिया एप्लीकेशन जैसे व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम पर इस्तेमाल करके लोगों के साथ देशभक्ति की खुशियों को बांट सकते है। देशभक्ति के दिन हर कोई चाहता है कि वह हर देशभक्ति की भावना लोगों तक पहुंचाएं और इसके लिए विभिन्न प्रकार की शायरी और स्टेटस का इस्तेमाल किया जाता है।

See also  हिंदी दिवस थीम क्या हैं | Hindi Divas Theme 2023

आज इस लेख में हमने आपको 15 अगस्त की कुछ चुनिंदा शायरियों के बारे में बताया जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपको इस लेख में अपने मनपसंद की शायरी ढूंढने में तकलीफ नहीं हुई है तो इसे अपने मित्रों के साथ भी साझा करें साथ ही अपना अनुभव हमें कमेंट में बताना ना भूलें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

3 thoughts on “15 अगस्त की देशभक्ति शायरी | 15 August Ke Liye Shayari in Hindi

  1. दे सलामी इस तिरंगे को

    जिस से तेरी शान हैं,

    सर हमेशा ऊँचा रखना इसका

    जब तक दिल में जान हैं..!!

  2. मेरे देश का मान हमेशा यूँ ही बनाये रखूँगा,

    दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर कर दूंगा,

    अगर मिले एक भी मोका देश के काम आने का

    तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja