आज के इस डिजिटल युग में हम सभी अपने दैनिक जीवन मे हमेशा वेबसाइट शब्द का प्रयोग करते है। हम सभी बोलते है कि यह समाग्री इस वेबसाइट पर उपलब्ध है। साथ ही आज के समय में किसी भी बिजनेस या कंपनी की डिजिटल पहचान बनाने के लिए या अपने प्रोडक्ट के बारे मे लोगो को बताने के लिए एक वेबसाइट होना जरूरी है । इसके माध्यम से आसानी से आप अपने प्रोडक्ट, सेवाएं, विचार इंटनेट पर डाल सकते है।
आज के इस लेख मे हम बताएंगे वेबसाइट क्या है (what is website) , what is blog, who is blogger, what is On page SEO, what is off page SEO इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से बताया है, अगर आप भी Blogging शुरू करना चाहते है, तो ये लेख अंत तक जरूर पढ़े.
वेबसाइट क्या है? what is website
वेबसाइट HTML , CSS और जावास्क्रिप्ट जैसी भाषाओं का उपयोग करके बनाया जाता है। वेबसाइट सार्वजनिक रूप से सुलभ, आपस में जुड़े हुए वेब पेजों का एक संग्रह है जो एक ही डोमेन नाम साझा करते हैं । website blog के माध्यम से लोग अपना व्यवसाय, विचार या संगठन ऑनलाइन लोगो को बता पाते है। यह उन्हें अपने प्रोडक्ट या विचार की जानकारी साझा करने, विभिन्न उत्पादों या सेवाओं के बारे मे लोगो को बताने के लिए और लोगो को विश्व स्तर पर जुड़ने की अनुमति देता है।
वेबसाइटें कई प्रकार की होती है, अपने उद्देश्यों के अनुसार लोग उनकी कार्यक्षमता और डिज़ाइन में आवश्यक तत्वों का उपयोग करते हैं।
ब्लॉग क्या है । What Is Blog
ब्लॉग एक नियमित रूप से अपडेट की जाने वाली वेबसाइट या वेब पेज है, जिस पर विभिन्न प्रकार के विषयों पर जानकारी या अपनी राय या अपना अनुभव साझा किया जाता है जो मुख्यतः किसी व्यक्ति या समूह द्वारा चलाया जाता है । ब्लॉग, कोई नया काम नही किताब लिखना जैसा ही होता है। अंतर सिर्फ ये है कि किताब ऑफलाइन पेज में लिखते हैं, और ब्लॉग ऑन लाइन माध्यम मे लिखा जाता है।
यह ऑनलाइन पेज में जैसे Tumbler, WordPress, Blogspot/blogger, आदि प्लेटफार्म पर लिखते हैं।
ब्लॉग | blog में मुख्यत लेख, फोटो और कभी-कभी वीडियो होते हैं, जो उनके दर्शकों की रुचि के अनुरूप होते है। और जैसे हम सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर एकाउंट बनाते है, और फोटो, वीडियो या जो विचार मन मे आता है उसे पोस्ट करते है। उसी तरह हम यहाँ भी करते है।
यदि आप किसी फील्ड में अच्छा अनुभव रखते हैं जैसे किसी चीज पर सही जानकारी दे सकते हैं। तो आपको भी अपना ब्लॉग ज़रूर बनाना चाहिए। ब्लॉग प्रारंभ करना बहुत आसान है। बस थोड़ी सी ब्लॉगिंग की जानकारी से शुरुआत कर सकते हैं, और अपना टैलेंट दुनिया के साथ शेयर कर सकते है।
ब्लॉगर किसे कहते है। Who is Blogger
ब्लॉगर वह व्यक्ति होता है जो ब्लॉग बनाता और पोस्ट करता है। वे सर्वप्रथम विषय का चयन करते हैं, फिर उसपर लेख लिखते हैं, अपने विचार लिखते हैं, और फिर उसे अपने ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से अपने दर्शकों तक पहॅुचाते हैं।
ब्लॉगर(blogger) उस विषय में विशेषज्ञ होते हैं, और अपने पाठकों को सूचित करने, मनोरंजन करने या प्रेरित करने के लिए अपनी विशेषज्ञता, अनुभव या अंतर्दृष्टि उनसे साझा करते हैं। और
दूसरे शब्दों में कहे ब्लॉगर वह होता है जो खुद के ब्लॉग पर स्वय काम करता है, जो ब्लॉग को खुद मैनेज करता है, उस पर आर्टिकल लिखता है, डिजाइन करता है फिर उसे पोस्ट करता है। अर्थात् अगर आप किसी विषय पर ऑनलाइन वेब पेज लिखते हो, तो आपको ब्लॉगर कहा जाएगा, और आपके उस वेब पेज को ब्लॉग कहा जायेगा।
ब्लॉगिंग क्या है। What is Blogging
ब्लॉगिंग किसी ब्लॉग पोस्ट बनाने और उसे किसी वेबसाइट पर प्रकाशित करने की एक प्रक्रिया है। वेबसाइट का पूर्ण अधिकार किसी विशेष व्यक्ति या कंपनी के पास होता है, और पोस्ट की गई सामग्री में कोई लेख, फ़ोटो या कोई अन्य डिजिटल मीडिया हो सकती है।
ब्लॉगिंग में अक्सर लोग किसी विशेष विषय पर लंबे प्रारूप वाले लेख साझा करते है, उस विषय को आसान शब्दों और विस्तार से लोगो के सामने पेश करते है, जिससे हर कोई उनकी बातो को समझ पाए। ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए उन विषयों को चुनते हैं जिनमें उनके दर्शकों या फॉलोवर की रुचि होती है। अक्सर, ब्रांड अपनी वेबसाइटों पर ब्लॉग रखते हैं, जिससे उपयोगकर्ताओं के लिए कंपनी के बारे में जानना और उनके साथ जुड़ना आसान हो जाता है।
डोमेन नाम क्या होता है। What is Domain name
यदि आप एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के बारे मे सोचते है, तो सबसे पहले आपको डोमेन के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। तो, इसके लिए हम आपको आज बताएंगे Domain क्या होता है।
जब भी कोई व्यक्ति इंटरनेट पर ऑनलाइन किसी वेबसाइट पर जाता हैं, तो सबसे पहले वह Domain से मिलता है। वास्तव में, आप डोमेन नाम और आईपी पते दोनों का उपयोग करके Google की वेबसाइट पर जाते हैं।
जिस तरह हम सभी का नाम होता है, हम उस नाम से इस दुनिया में जाने जाते है, उसी तरह इंटरनेट की दुनिया में वेबसाइटें अपने Domain Name (डोमेन नाम ) से जानी जाती है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो किसी वेबसाइट का नाम, पहचान और पता सभी डोमेन Name हैं। और, एक डोमेन नाम के बिना, इन्टरनेट पर कोइ भी वेबसाइट नहीं है।
उदाहरण : Google.com वेबसाइट का डोमेन नाम “Google.com” है और इसका IP Address “172.217.168.238” है।
डोमेन नाम के भाग। Part of Domain name
डोमेन नाम के समान्यतः तीन भाग होते हैं। पहला भाग Subdomain होता है, जो ऑप्शनल होता है।
अधिकतर वेबसाइट का Domain Name बिना Subdomain का होता है। Subdomain कोई भी Letter या WWW हो सकता है। इसे यूनिक होना जरूरी नहीं है।
Domain का दूसरा भाग Unique Name होता है, जो वेबसाइट या ब्लॉग या वेबसाइट का Unique Name होता है। जैसा मेरे Website का नाम Easy Hindi है तो मैने अपने Website का नाम easyhindi चुना। इसमें कम शब्दों का सबसे कम शब्दों को चुनना बेहतर माना जाता है। मान लीजिए कि आप अपने वेबसाइट के लिए Domain Name चुन रहे हैं लेकिन वह उपलब्ध नहीं है तो आप उसका Extension बदलकर भी खरीद सकते हैं, जैसे मैं अपने Website के लिए easyhindi.com खरीदना चाहता था लेकिन मुझे easyhindi.in खरीदना पड़ा|
इसका तीसरा भाग Domain Name Extension होता है। यदि आप Top Level Domain Name Extension खरीदते हैं तो आपको अधिक वैल्यू दिया जाता है। दुनिया भर में .Com Extension सबसे अधिक उपयोग किया जाता है।
Also See : affiliate marketing se paise kaise kamaye
Blog से पैसे कैसे कमाए। How to earn money from blog
आज के समय में हर व्यक्ति अपने घर बैठे पैसा कमाना चाहता है तो पैसे कमाने के तरीकों में ब्लॉक भी एक अच्छा तरीका है ब्लॉग से आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं उनमें से कुछ तरीके इस प्रकार हैं
• Adsense
अगर आपको ऑनलाइन ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना है, तो आपको Adsense और Affiliate मार्केटिंग के बारे में जितना ज्यादा जानकारी होगी उतने ज्यादा पैसे आप कमा पाएंगे।
On page SEO क्या है। What is On page SEO
On page SEO एक Technique है जिसके जरिये हम अपने वेब पेज को optimize करते हैं ताकि वह वेबसाइट या ब्लॉग सर्च इंजन पर रन करे और रैंकिंग मे आये ताकि ज्यादा से ज्यादा हमारी वेबसाइट पर ट्रैफिक आ सके। ताकि जब भी कोई गूगल यूजर हमारे वेबसाइट के कंटेंट को रीड करें तो वह आसानी से समझ सके कि आपका कंटेंट किस बारे में है।
On Page SEO का मकसद किसी भी सर्च इंजन को यह बताना होता है। हमारी वेबसाइट या ब्लॉग किस बारे में है और हमने अपने वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट के अंदर किस Keyword को Target कर रहे हैं। और आप अपने पोस्ट के कंटेंट के अंदर किस Keyword से संबंधित क्या जानकारी दी है। इससे गूगल यूजर को हमारी वेबसाइट आसानी से समझ आ जाती है।
Off Page SEO क्या है ? What is Off Page SEO
किसी website या Blog को बनाने के बाद किसी दूसरे website या Blog से जो की search engine में रैंकिंग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो उससे back-link बनाने की बिधि को off page SEO कहते है। इससे आपके ब्लॉग के domain authority बढ़ने में मदद मिलती है। इसके जरिये आप अपने ब्लॉग पोस्ट के अनुकूल targeted keywords जो गूगल पर ज्यादा खोजे जाते है उससे प्रासंगिक वेब पेज में लिंक जोड़ते है। जिससे सर्च इंजन में सबसे ऊपर की रैंकिंग प्राप्त करने में मदद मिलती है। और हमारी website या blog सर्च करने पर सबसे पहले आने लगती है। अगर आपने कोई website या blog बनाया है, तो रैंकिंग मे आने के लिए यह टेकनीक् अति आवश्यक है।
निष्कर्ष। Conclusion
आज के इस आर्टिकल में हमने वेबसाइट क्या है, What is website, Blog, Blogging, Domain और इससे जुड़ी सभी बिंदुओं पर विस्तार से बात किया है, इन सभी जानकारी को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपनी वेबसाइट बना सकते हैं, और उसे मैनेज कर सकते हैं, उससे पैसे कमा सकते है। अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें