आधार कार्ड में बदलाव हेतु आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड में नाम, जन्म दिनांक पता बदलने की प्रक्रिया | Aadhar Card Update | Process to change name, date of birth address in aadhar card

AAdhar Card Update Process

वर्तमान समय में Aadhar card को मुख्य पहचान पत्र के रूप में उपयोग किया जाने लगा है। परंतु अधिकांश लोगों के आधार कार्ड बनाते समय सही जानकारी उपलब्ध नहीं होने की वजह से अधूरी जानकारी ही आधार कार्ड में छप चुकी है।  ऐसे में अब नागरिक आधार कार्ड में छपी अधूरी जानकारी की वजह से आधार कार्ड उपयोग में नहीं ले पा रहे हैं। ऐसे में UIDAI द्वारा मात्र तीन ही ऐसे दस्तावेज हैं जिन्हें प्रस्तुत कर आप अपने आधार कार्ड में नाम के नाम, पता, मोबाइल नंबर चेंज कर सकते हैं। UIDAI द्वारा जन्म प्रमाण पत्र, पता प्रमाण पत्र, तथा फोटो पहचान पत्र के आधार पर ही आधार कार्ड में अपडेट किया जा सकता है।

आइए जानते हैं आप जिन दस्तावेजों के माध्यम से अपने आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं? (which documents you can update your Aadhar card)  आधार कार्ड में बदलाव हेतु अनिवार्य दस्तावेज जो UIDAI द्वारा स्वीकार्य है, बदलाव हेतु अनिवार्य दस्तावेज का विवरण इस लेख में प्रस्तुत किया जा रहा है। अतः आवेदन नीचे दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

आधार कार्ड अपडेट हेतु अनिवार्य दस्तावेज | mandatory documents for Aadhaar card update

 भारत सरकार द्वारा अधिकृत UIDAI द्वारा दस्तावेज विवरण प्रस्तुत किया गया है।  जिनके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड में  परिवर्तन कर सकते हैं।

  • आधार में नाम बदलने के लिए “पहचान प्रमाण” का कोई भी  एक डॉक्यूमेंट अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड में पता बदलने के लिए “पते का प्रमाण” का एक डॉक्यूमेंट अनिवार्य है।
  • आधार कार्ड में जन्मतिथि बदलने के लिए “जन्म तिथि प्रमाण” का एक दस्तावेज जरुरी है।

आधार कार्ड में बदलाव हेतु दस्तावेज को स्वयं सिग्नेचर करके ही प्रस्तुत करें। तथा बाल आधार कार्ड में बदलाव हेतु माता पिता के आधार कार्ड जेरोक्स कॉपी तथा उनके सिग्नेचर होना आवश्यक है। छोटे बच्चों के पता प्रमाण पत्र के रूप में अभिभावकों का आधार कार्ड या पता प्रमाण पत्र दे सकते हैं।

See also  खोई हुई या भूली हुई EID/UID | Get Aadhaar EID/UID NO. from UIDAI

आधार कार्ड में बदलाव हेतु स्वीकृत फोटो पहचान पत्र | the photo identity card approved for change in Aadhar card

आवेदक फोटो पहचान पत्र के रूप में नीचे  दिए गए पहचान पत्र में कोई भी एक पहचान पत्र जमा करा कर आधार कार्ड में नाम परिवर्तन करवा सकते हैं।

  • पासपोर्ट।
  • पैन कार्ड।
  • राशन / सार्वजनिक वितरण प्रणाली के फोटो कार्ड।
  • वोटर ID कार्ड।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • सरकारी फोटो ID कार्ड / PSU द्वारा जारी किए गए सेवा फोटो पहचान पत्र।
  • NREGS जॉब कार्ड।
  • मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र।
  • शस्त्र लाइसेंस।
  • पेंशनभोगी फोटो कार्ड।
  • स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड।
  • किसान फोटो पासबुक।
  • CGHS / ECHS फोटो कार्ड।
  • डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नाम और फ़ोटो कार्ड
  • राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर जारी किए गए फोटो  पहचान पत्र।
  • विकलांगता पहचान पत्र / संबंधित राज्य / संघ शासित सरकारों / प्रशासनों द्वारा जारी किए गए विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र।
  • शादी का प्रमाण पत्र।
  • रजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया शादी का प्रमाण पत्र।
  • राजपत्र अधिसूचना पत्र।
  • कानूनी नाम परिवर्तन सर्टिफिकेट।

यह सभी दस्तावेज UIDIA द्वारा आधार कार्ड में परिवर्तन हेतु काफी हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज जमा करवा कर, आधार कार्ड में (Name, Middle Name and SurName) नाम, उपनाम तथा मध्यम नाम में बदलाव किया जा सकता है।

UIDIA द्वारा स्वीकृत पता प्रमाण पत्र दस्तावेज विवरण | UIDIA Approved Address Certificate Document Details

 UIDIA ने स्पष्ट कर दिया है कि वे नीचे दिए गए दस्तावेज में कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करके आधार कार्ड में एड्रेस संबंधी बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को दिए गए दस्तावेज में कोई भी एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

  • पासपोर्ट।
  • बैंक स्टेटमेंट / पासबुक।
  • डाकघर खाता स्टेटमेंट / पासबुक
  • राशन कार्ड।
  • वोटर ID कार्ड।
  • ड्राइविंग लाइसेंस।
  • सरकारी फोटो ID कार्ड / PSU द्वारा जारी किए गए सेवा फोटो पहचान पत्र।
  • बिजली का बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • पानी का बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • टेलीफोन लैंडलाइन बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • संपत्ति कर रसीद (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • बीमा पॉलिसी।
  • बैंक द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र।
  • पंजीकृत कंपनी द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र।
  • मान्यता प्राप्त शिक्षण अनुदेश द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो वाला हस्ताक्षरित पत्र।
  • NREGS जॉब कार्ड।
  • शस्त्र लाइसेंस।
  • पेंशनभोगी फोटो कार्ड।
  • स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड।
  • किसान फोटो पासबुक।
  • CGHS / ECHS कार्ड।
  • सांसद या विधायक या राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर जारी किया गया आपके फोटो व पते वाला हस्ताक्षरित पत्र।
  • ग्राम पंचायत सरपंच या उनके समकक्ष प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया पते का प्रमाण (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए)
  • आयकर निर्धारण आदेश।
  • वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र।
  • पंजीकृत बिक्री / लीज / रेंट के एग्रीमेंट।
  • डाक विभाग द्वारा जारी किए गए नाम और फ़ोटो कार्ड।
  • राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया आपके फोटो वह पते वाला जाति और अधिवास प्रमाण पत्र।
  • विकलांगता पहचान पत्र / संबंधित राज्य / संघ शासित सरकारों / प्रशासनों द्वारा जारी किए गए विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र।
  • गैस कनेक्शन बिल (३ महीने से ज्यादा पुराना न हो)
  • पति या पत्नी का पासपोर्ट।
  • माता-पिता का पासपोर्ट (नाबालिग के मामले में)
See also  बैंक खाते से आधार लिंक स्टेटस कैसे चेक करें | How to Check Aadhar Link Status from Bank Account

UIDAI द्वारा स्वीकृत जन्म दिनांक बदलाव हेतु प्रमाण पत्र | Certificate for change of date of birth accepted by UIDAI

आधार कार्ड में अधिकांश लोगों के जन्म वर्ष ही छपे हैं। तथा पूरी जन्म तारीख दर्ज करने के लिए UIDAI द्वारा स्वीकार्य दस्तावेज प्रस्तुत का आधार कार्ड में जन्म दिनांक में परिवर्तन किया जा सकता है। List of Document to change Date of Birth in AADHAR Card इसके लिए नीचे दिए गए दस्तावेज प्रस्तुत करें।

  • जन्म प्रमाण पत्र।
  • SSLC पुस्तक / सर्टिफिकेट।
  • पासपोर्ट।
  • बोर्ड मार्कशीट।

Important Official Link Area

Aadhar Card (UIDIA) Official websitehttps://uidai.gov.in 

FAQ’s Documents Required for Change in Aadhar Card

Q. मेरे आधार कार्ड में जन्म दिनांक पूरी नहीं है। मुझे क्या करना चाहिए?

Ans.  अधिकांश लोगों के आधार कार्ड में जन्म वर्ष ही छिपे हुए होते हैं। ऐसे में आवेदक जन्म दिनांक प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर आधार सेवा केंद्र पर विजिट करें तथा आधार सेवा केंद्र से आधार कार्ड जन्म दिनांक परिवर्तन हेतु आवेदन करें।

Q. आधार कार्ड में अपडेट करने हेतु क्या करें?

Ans.  आधार कार्ड में मुख्यतः फोटो नाम, उपनाम, मध्यम नाम, जन्म दिनांक, पता संबंधी किसी भी अपडेट के लिए आधार सेवा केंद्र खोले गए थे। आप तुरंत नजदीकी आधार कार्ड केंद्र पर संपर्क करें तथा आवश्यक परिवर्तन हेतु  निर्धारित दस्तावेज  प्रस्तुत करें और आधार कार्ड में अपडेट हेतु आवेदन करें।

Q. आधार कार्ड में फोटो कैसे अपडेट करवाएं?

Ans.  जो आवेदक आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाना चाहते हैं वह नजदीकी आधार कार्ड केंद्र पर विजिट करें तथा अपनी नई पासपोर्ट साइज फोटो आवेदन फॉर्म पर सलंग्न करें।आधार कार्ड केंद्र संचालक द्वारा फोटो परिवर्तन हेतु लाइव फोटो ली जाएगी। वह लाइव फोटो ही आपके आधार कार्ड में  छपेगी।

See also  Link Aadhar Card with ICICI Bank Account | ICICI Bank Account से Aadhar Card कैसे Link करें?

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja