डिजि लॉकर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें? Digi Locker Aadhar Card Download (Easy Step) के जरिये

Aadhaar Card in digi locke

Digi Locker Aadhar Card Download: जैसा कि आप सभी जानते हैं डिजिलॉकर को आधार कार्ड अथॉरिटी डिपार्टमेंट (Aadhar Card Authority Department) यानी कि UIDAI से जोड़ा गया है। अब आधार कार्ड धारक डीजी लॉकर के माध्यम से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं,(Download Aadhaar on Digi Locker सहेज कर रख सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर प्रिंट आउट ले सकते हैं, तथा फिजिकली आधार वेरिफिकेशन के दौरान डीजी लॉकर में सेव आधार कार्ड दिखा सकते हैं। जिससे पूर्ण वैध माना जाएगा। आधार कार्ड ही नहीं आप Digital Locker से PAN card | Aadhar card| voter ID | marksheet | सभी को डाउनलोड कर सकते हैं और सुरक्षित रख सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर सॉफ्ट कॉपी के रूप में इन डाक्यूमेंट्स का उपयोग कर सकते हैं। इस बेहतरीन सुविधा की मदद से आप रजिस्टर्ड संगठन को अपने दस्तावेज डिजिटल रूप से पेश कर सकते हैं, दिखा सकते हैं।

आइए जानते हैं डीजी लॉकर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? क्या डीजी लॉकर पर आधार कार्ड सुरक्षित रहेगा? डिजिलॉकर आधार कार्ड से जुड़ी संपूर्ण प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें तथा दी गई स्टैप का पालन करें।

  • सबसे पहले डिजिलॉकर वेबसाइट पर विजिट करें।
  • इसके अतिरिक्त डिजिलॉकर मोबाइल एप्लीकेशन पर भी लॉगइन कर सकते हैं।
  • डिजी लॉकर मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
  • विजिट करने के बाद Sign In पर क्लिक करें।
  • 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • वेरीफाई करने के लिए OTP पर क्लिक करें।
  • रजिस्टर मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा। अतः OTP दर्ज करें।
  • Verify OTP पर क्लिक करें।
  • सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दस्तावेज आपको प्राप्त होंगे।
  • e-Aadhaar डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और सेव करें।
  • आपका आधार कार्ड डिजिलॉकर में सेव हो जाएगा।
  • e-Aadhar का आप किसी भी संगठन, संस्था आदि में आवश्यकता पड़ने पर उपयोग कर सकते हैं।

Aadhar Card Protected On Digi Locker | क्या डिजी लॉकर पर आधार कार्ड संरक्षित है?

DG Locker सुरक्षित डाक्यूमेंट्स सहज प्रणाली है। जिससे आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज को Digital माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं तथा उन्हें उसी प्लेटफार्म पर सुरक्षित रख सकते हैं। Digital Locker पर सभी दस्तावेज ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड होते हैं। (Download Aadhar in Digi Locker) इसलिए आप चिंतित ना हो आप के दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे तथा डिजिलॉकर भारत सरकार द्वारा प्रमाणित डॉक्यूमेंट सहज प्रणाली है। डीजे लॉकर पर कोई भी दस्तावेज डाउनलोड करने से पूर्व आप से अनुमति मांगी जाती है। आपके द्वारा दी गई अनुमति के बाद ही दस्तावेज डीजी लॉकर में डाउनलोड होते हैं तथा सेव होते हैं।

How to Download Aadhar Card without Registered Mobile | रजिस्टर्ड मोबाइल के बिना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप आधार कार्ड खो चुके हैं और आपको दोबारा से आधार कार्ड डाउनलोड करना है, तो आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है। यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है और आप आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपके लिए ये बड़ी समस्या होगी। क्योंकि बिना OTP सत्यापन के आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते और ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल पर ही भेजा जाएगा। समस्याओं को बावजूद Aadhaar Card को डाउनलोड करने के लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाएं।
  • केंद्र पर आप पैन कार्ड तथा आवश्यक पहचान पत्र जरूर साथ लेकर जाएं।
  • आधार कार्ड केंद्र संचालक से आधार कार्ड प्राप्ति की बात करें।
  • यदि मोबाइल नंबर नहीं है तो आपको बाय मेट्रिक निशानी देनी होगी।
  • आधार बनाते समय आपको अंगूठे का निशान, रेटिना स्कैन की जाती है। जिसके माध्यम से आप कहीं पर भी आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • Biometric Verification के बाद आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • प्रिंट पेपर पर आप आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपको ₹50 का शुल्क देना होगा।
  • यदि आप आधार कार्ड को PVC Card में प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ₹100 का शुल्क देना होगा।
See also  आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

इस प्रकार आप बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।  हमारी आपसे विनती है कि आप आधार कार्ड में जल्द ही अपने मोबाइल नंबर अपडेट करवा ले। ताकि भविष्य में आपको ऐसी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े।

ये पोस्ट भी पढ़िये -: About Articles Digi Locker

SR No.Digi Locker से समन्धित महत्वपूर्ण लेख :
1DigiLocker क्या है? डिजी लॉकर पर दस्तावेज कैसे अपलोड करें
2जानिए डीजी लॉकर के बारे में 6 महत्वपूर्ण बातें
3Digi Locker से Voter ID Card ऐसे Download करें?
4Digi Locker कैसे डिलीट करें
5डिजी लॉकर में मोबाइल नंबर कैसे बदलें
6डिजी लॉकर से वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें
7Digi Locker से Driving License कैसे Download करें
8डिजी लॉकर से मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें
9डिजी लॉकर से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
10डिजी लॉकर से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें
11Digilocker से Ayushman Card कैसे Download करें
12क्या डिजी लॉकर सुरक्षित हैं? जानिए डिजी लॉकर पर डॉक्यूमेंट्स कितने सुरक्षित हैं।
13डिजि लॉकर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
14Digilocker par Possport Kaise Add Karen
15निजी: DigiLocker से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें

Download Aadhar Card without Registered Mobile | बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आधार कार्ड डाउनलोड

step : 1 बिना (Without Registered Number) रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले नजदीकी आधार सेवा केंद्र (Aadhar Center )जाना होगा।

step : 2 केंद्र पर आपको पैन कार्ड तथा आवश्यक पहचान पत्र साथ लेकर जाना है।

step : 3 केंद्र पर जाने के पश्चात आपको केंद्र संचालक से संपर्क करना है तथा आधार प्राप्ति की बात करनी है।

See also  जानिए डीजी लॉकर के बारे में 6 महत्वपूर्ण बातें | How to Use Digi Locker | Digi Locker Par Account Kaise Banaye

step : 4 इसके पश्चात यदि आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो आपको अपनी बायोमेट्रिक निशानी देनी होगी।

step : 5 बायोमेट्रिक निशानी के तौर पर आपका आधार कार्ड बनाते समय आपके अंगूठे ( Finger Print )का निशान तथा रेटिना स्कैन ( Eye Scanner ) की जाती है।

step : 6 बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन के बाद आप Aadhar card Download कर सकते हैं।

step : 7 प्रिंट पेपर पर आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको ₹50 का शुल्क प्रदान करना होगा तथा पीवीसी आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए ₹100 का शुल्क आपको प्रदान करना होगा।

step : 8 बताई गई प्रक्रिया से आप आसनी से Aadhar card download online से कर सकते हैं।

Digi Locker Aadhar Card Download 2023 FaQs:

और भी जानने के लिए यहां क्लिक करें

Q.  डीजी लॉकर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Ans.  डीजी लॉकर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप डिजिलॉकर एप्लीकेशन तथा ऑफिशल वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने यूजरनेम पासवर्ड नंबर दर्ज करें तथा आधार कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें और सेव करें। आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

Q. आधार कार्ड को डिजिलॉकर से कैसे लिंक करें?

Ans.  जैसे ही आप आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं। आपका आधार कार्ड डिजी लॉकर में सुरक्षित हो जाता है। अतः आप बिना किसी अन्य प्रक्रिया के भी आधार कार्ड को डिजी लॉकर से लिंक करने में सफल होंगे।

Q.  बिना मोबाइल के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Ans.   यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है तो आप आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नजदीकी आधार कार्ड सेवा केंद्र पर विजिट करें। वहां से बायोमेट्रिक सत्यापन करवाकर आधार कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।

See also  Link Aadhaar With Mobile Number | बिना OTP सत्यापन के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जोड़ें / अपडेट करें

Q. डिजीलॉकर तक पहुंचने के लिए किन यूआरएल का उपयोग किया जा सकता है?

Ans. डिजीलॉकर को https://digilocker[dot]gov[dot]in पर एक्सेस किया जा सकता है |

Q. डिजीलॉकर का उपयोग करने के क्या फायदे हैं?

Ans.

  • नागरिकों को लाभ (Benefit Of Peoples)
    1. महत्वपूर्ण दस्तावेज़ कभी भी, कहीं भी!
    2. प्रामाणिक दस्तावेज़, कानूनी रूप से मूल दस्तावेज़ के बराबर।
    3. नागरिक की सहमति से डिजिटल दस्तावेज़ विनिमय।
    4. तेज़ सेवा वितरण- सरकारी लाभ, रोज़गार, वित्तीय समावेशन, शिक्षा, स्वास्थ्य।

  • एजेंसियों को लाभ | (Benefits Of Agencies)
    1. प्रशासनिक उपरिव्यय में कमी: इसका उद्देश्य कागज रहित शासन की अवधारणा है। यह कागज के उपयोग को कम करके और सत्यापन प्रक्रिया को कम करके प्रशासनिक ओवरहेड को कम करता है।
    2. डिजिटल परिवर्तन: विश्वसनीय जारी किए गए दस्तावेज़ प्रदान करता है। डिजीलॉकर के माध्यम से उपलब्ध जारी किए गए दस्तावेज़ सीधे जारीकर्ता एजेंसी से वास्तविक समय में प्राप्त किए जाते हैं।
    3. सुरक्षित दस्तावेज़ गेटवे: नागरिक की सहमति से विश्वसनीय जारीकर्ता और विश्वसनीय अनुरोधकर्ता/सत्यापनकर्ता के बीच भुगतान गेटवे की तरह एक सुरक्षित दस्तावेज़ विनिमय मंच के रूप में कार्य करता है।
    4. वास्तविक समय सत्यापन: एक सत्यापन मॉड्यूल प्रदान करता है जो सरकारी एजेंसियों को उपयोगकर्ता की सहमति प्राप्त करने के बाद सीधे जारीकर्ताओं से डेटा सत्यापित करने में सक्षम बनाता है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja