
डिजिटल लॉकर आज के समय का महत्वपूर्ण दस्तावेज भंडारण मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे Aadhar card, PAN card, Driving license, Vehicle registration आदि को डाउनलोड करके डिजिटल माध्यम से सुरक्षित रख सकते हैं, तथा आवश्यकता पड़ने पर इन्हें दिखा सकते हैं। Digi Locker डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत सरकार (Government of India) द्वारा की गई एक पहल है। इसका उद्देश्य संपूर्ण देश में पेपर लेस सिस्टम (paperless system) विकसित करना है। ऐसी एजेंसियों के बीच दस्तावेजों के आदान-प्रदान को सक्षम करना है, जिन्हें अधिक मात्रा में दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। बड़े से बड़े दस्तावेज को सुरक्षित रखना समय पर उसे प्राप्त करना, बड़ी मेहनत का काम है। अब डिजिटल लॉकर के माध्यम से आप PAN card, Aadhar card, voter ID marksheet को सुरक्षित रख सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत देख सकते हैं। How to Use Digi Locker
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Digital Locker से जुड़ी ऐसी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं, जो प्रत्येक व्यक्ति को ध्यान रखनी चाहिए। आप डीजी लॉकर का सुरक्षित उपयोग कैसे कर सकते हैं? इसी संबंधी सारी जानकारियां इस लेख में सम्मिलित की गई है। आइए जानते हैं इन महत्वपूर्ण तथ्यों को।
How to Use Digi Locker | डीजी लॉकर कैसे उपयोग करें?
डिजिटल लॉकर प्लेटफॉर्म पर साइन अप करना बहुत जरूरी है इसके बिना आप लॉकर सुविधाओं का उपयोग नहीं कर सकते। डिजिटल लॉकर क्लाउड और मोबाइल ऐप आधार प्रमाणीकरण द्वारा सुरक्षित है। डिजिटल लॉकर साइन अप करने से पहले आपको Aadhaar number दर्ज कर और OTP सत्यापन का अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आप दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।
- सबसे पहले आप डिजिटल लॉकर की ऑफिशल वेबसाइट https://digitallocker.gov.in/ पर विजिट करें।

- डिजी लॉकर वेबसाइट होम पेज पर sign up पर क्लिक करें।
- अपना आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, नाम, जन्म दिनांक आदि दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा।
- अतः OTP दर्ज करें और छह अंको का पिन नंबर प्राप्त करें।
- लॉग इन करने के लिए आप होम पेज पर पुनः लौटे।
- साइन इन पर क्लिक करें तथा आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- छह अंकों का पिन नंबर दर्ज करें।
- सबमिट पर क्लिक करें।
- आप Digi Locker की ऑफिशल वेबसाइट होम पेज पर लॉगिन हो चुके हैं।
क्या Digi Locker सुरक्षित हैं?
Digi Locker पर सभी दस्तावेज ऑफिसियल साईट से डाउनलोड होते हैं. परन्तु कुछ उपभोगकर्ताओं को लगता है की Digi Locker पर सेव किए गए दस्तावेज सुरक्षित नहीं हैं जानिए क्यों उन्हें ऐसा लगता हैं Read More
How to upload documents on Digi Locker | डिजी लॉकर पर दस्तावेज कैसे अपलोड करें ?

How to Use Digi Locker:- यदि आप अपने आधार कार्ड से जुड़े दस्तावेज डिजी लॉकर पर अपलोड करना चाहते हैं, तो आसानी से कर सकते हैं। सरकारी प्राधिकरण भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र संस्था UIDAI आयकर विभाग, CBSE, INDANE, आदि द्वारा दस्तावेज अपलोड किए जा सकते हैं। इसके लिए आप डिजी लॉकर होम पेज से “ISSUING AGENCY” विकल्प चुने और अपनी जानकारी दर्ज करें।अब आप जिस दस्तावेज को डीजी लॉकर पर अपलोड करना चाहते हैं वह अपलोड हो जाएगा।
और यदि आप स्कैन किए हुए डाक्यूमेंट्स डिजी लॉकर पर अपडेट करना चाहते हैं तो इसके लिए “TYPE OF DOCUMENT ” का चुनाव कर स्किन किए हुए दस्तावेज को अपलोड कर सकते हैं। यदि आपको किसी एजेंसी को दस्तावेज शेयर करने हैं तो OTP के माध्यम से सत्यापन कर आधार कार्ड से E-Sign in कर सकते हैं और चाहे जो दस्तावेज शेयर कर सकते हैं।
Digi Locker से वोटर कार्ड डाउनलोड करें
अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और आप अपने वोटर आईडी कार्ड को डिजिलॉकर (Digi Locke) के माध्यम से डाउनलोड करना चाहते Read More
How to Download Driving License from Digi Locker | डीजी लॉकर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें?

डिजिटल लॉकर के माध्यम से आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सहेज सकते हैं। इसके लिए सरकार द्वारा DTO & RC सर्टिफिकेट को डीजी लॉकर से प्राप्त करना कानूनी करार किया है। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के तहत सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी की है। जिसके माध्यम से डिजिटल लॉकर एप या एम परिवहन एप (M Parivahn App ) पर रखे Driving license और RC certificate तथा अन्य मूल दस्तावेजों को कानूनी मान्यता प्राप्त होगी। अतः आप डीजी लॉकर पर आसानी से अपने ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन सर्टिफिकेट को सुरक्षित कर सकते हैं।
इसी के साथ यदि आपको कभी भी इन दस्तावेजों को किसी एजेंसी या यातायात अधिकारियों को दिखाना हो, तो आप डिजिटल अपलोड फोटो कॉपी दिखा सकते हैं।
डिजी लॉकर से पैन कार्ड डाउनलोड करें
पैन कार्ड आज के समय में महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। Income Tax Department से जुड़ी सभी गतिविधियां पैन कार्ड नंबर पर आधारित है। यदि आपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर चुके हैं तो इस आसन विधि से डाउनलोड करें Read More>>
Ministry of Railways has given recognition to DigiLocker documents | रेल मंत्रालय ने दी डिजिलॉकर डाक्यूमेंट्स को मान्यता
रेल मंत्रालय ने वर्ष 2000 के कमर्शियल सर्कुलर नंबर 33 मैं पुष्टि की है, कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस को डिजिटल लॉकर एप्लीकेशन पर लॉगिन करके अपलोड करना कानूनी तौर पर मान्यता दी है। रेल में सफर कर रहे यात्री यदि आवश्यकता पड़ने पर डिजिलॉकर दस्तावेज प्रस्तुत करते हैं तो उन्हें पूर्णतया वैध माना जाएगा। इसलिए अब आप डिजी लॉकर के माध्यम से आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि को आवश्यकता पड़ने पर रेल मंत्रालय में भी उपयोग कर सकते हैं।
How to get Educational Certificate from Digilocker | डिजिलॉकर द्वारा शैक्षणिक प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें?

जैसा कि आप जानते हैं, डिजिटल लॉकर पर सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को कानूनी तौर पर मान्यता दी गई है। इसी के साथ अब आप शैक्षणिक संबंधी प्रमाण पत्र भी डीजी लॉकर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें आवश्यकता पड़ने पर उपयोग कर सकते हैं। शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए शैक्षणिक और एकेडमिक सर्टिफिकेट को आप आसानी से डिजिटल लॉकर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। डीजी लॉकर में इको सिस्टम (Eco-system) में 20 करोड़ से अधिक शैक्षणिक प्रमाण पत्र हैं। 15 केंद्रीय और राज्य शिक्षा बोर्ड और तकनीकी संस्थान है, जो डीजी लॉकर में छात्र प्रमाण पत्र जारी करते हैं। इसी श्रंखला में कुछ महत्वपूर्ण शिक्षा बोर्ड शामिल हैं जैसे CBSE, CICSI, BSEB, PSEB, महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड, झारखंड एकेडमिक काउंसिल और अन्य NIOS बोर्ड मौजूद हैं। अब आप आसानी से डिजि लॉकर से Mark Sheet Download कर सकते हैं Read More>>
डिजि लॉकर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड /लिंक करें
डिजि लॉकर से आधार कार्ड लिंक करने के लिए UIDAI द्वारा अधिकृत किया जा चूका हैं .अब आप एक क्लिक पर आधार को डाउनलोड कर सकते हैं Read More>>
Which documents and certificates can be downloaded from Digi Locker | डिजी लॉकर से कौन कौन से दस्तावेज और प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं?
डीजी लॉकर से आप अकाउंट बनाकर पहचान पत्र के तौर पर जारी किए गए सभी सरकारी दस्तावेज शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा नेशनल स्तर पर जारी किए गए दस्तावेज को डाउनलोड कर सकते हैं। इसे हम सूचीबद्ध तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। जिससे आपको समझने में आसानी होगी।
दस्तावेज़ जारी करने वाला | दस्तावेज़ जारी किए गए |
न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड | बीमा पॉलिसी के दस्तावेज़ |
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (IOCL) | एलपीजी कनेक्शन के लिए ई-सदस्यता वाउचर |
BPCL | एलपीजी कनेक्शन के लिए ई-सदस्यता वाउचर |
HPCL | एलपीजी कनेक्शन के लिए ई-सदस्यता वाउचर |
eDistrict उत्तर प्रदेश | जन्म, आय, जाति प्रमाण पत्र, आदि |
ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन | जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र |
खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग (पीडीएस) | झारखंड पीडीएस प्रमाण पत्र |
खाद्य और आपूर्ति विभाग | हरियाणा के लिए राशन कार्ड |
NIELIT, नई दिल्ली | एनडीएलएम प्रमाण पत्र |
कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय | आईटीआई प्रमाण पत्र |
भविष्य निधि निदेशालय (GPF), रांची | सरकार के लिए जीपीएफ स्टेटमेंट झारखंड के कर्मचारी |
सैनिक कल्याण विभाग, भारत सरकार पांडिचेरी का | डिपेंडेंसी सर्टिफिकेट |
राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन | NeGD ट्रेनिंग सर्टिफिकेट |
E-District दिल्ली | आय, जाति, विवाह प्रमाण पत्र आदि |
FAQ’s How to Use Digi Locker
Q. क्या डिजी लॉकर में अपलोड किए दस्तावेज सुरक्षित हैं?
Ans. जी बिल्कुल, डीजी लॉकर पर अपलोड किए गए दस्तावेज सुरक्षित है। क्योंकि इसका उपयोग करने पर आपको OTP, यूजरनेम, पासवर्ड की आवश्यकता होगी, और आपके अकाउंट को हैंग करना भी असंभव होगा। इसलिए इस पर अपलोड किए गए सभी दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे।
Q. डीजी लॉकर पर कौन कौन से दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं?
Ans. डीजी लॉकर पर आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट आदि अपलोड कर सकते हैं।
Q. क्या डिजी लॉकर पर स्कैन करके डॉक्युमेंट्स अपलोड कर सकते हैं?
Ans. जी हां बिल्कुल, आप डिजी लॉकर पर स्कैन किए हुए डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते हैं।
डिजिटल लॉकर से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
People Search:- डिजिटल लॉकर डिजिलॉकर अकाउंट कैसे बनाएं | Digilocker Registration, Login, Upload in Hindi | डिजिटल लॉकर क्या है | digital locker in hindi | डिजिटल लॉकर क्रिएट अकाउंट | how to use digital locker in hindi | डिजिलॉकर का उद्देश्य क्या हैं | डिजिलॉकर के फायदे | Digilocker Registration Docoment | Digilocker Sign Up on Mobile | Digilocker kya hai | Digilocker ka kaise upyog karen | Digilocker par khata kaise kholen | Digilocker par Docoment kaise seve kareten hain | Digilocker in Hindi |