डिजी लॉकर में मोबाइल नंबर कैसे बदलें | How To Change Contact Number in Digi Locker | डिजी लॉकर में मोबाइल नंबर अपडेट करें

How to change mobile number on Digi Locker

डिजी लॉकर में मोबाइल नंबर कैसे बदलें: जैसा कि आप सभी जानते हैं, डिजी लॉकर (Digi Locker) पर सभी दस्तावेज डाउनलोड किए जा सकते हैं। यह डाउनलोड किए गए सभी दस्तावेज सुरक्षित रहते हैं। क्योंकि यह सभी दस्तावेज सरकार द्वारा जारी ऑफिशल वेबसाइट (official website) से ही डाउनलोड होते हैं। डीजी लॉकर का उपयोग करना पूर्णता सुरक्षित है। इसे भारत सरकार द्वारा पूरी तरह से सुरक्षित बनाने का प्रयास किया गया है। यदि आप Update Mobile No. in Digilocker किसी भी अन्य कारण से डिजी लॉकर पर मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं? तो इस लेख में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए है।

आइए जानते है, डीजी लॉकर में मोबाइल नंबर कैसे बदले? डीजी लॉकर पर OTP नहीं आ रहा क्या करें? क्या डिजी लॉकर पर नया मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है? क्या आधार कार्ड और डीजी लॉकर में अलग-अलग मोबाइल नंबर रखे जा सकते हैं? इन सभी सवालों के जवाब आप इस लेख How To Change Contact Number in Digi Locker में जाने वाले हैं। अतः इस लेख में अंत तक बने रहिए।

डीजी लॉकर में मोबाइल नंबर का महत्व | Importance of Mobile Number in Digi Locker

डीजी लॉकर एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तावेज सुरक्षित डाटा प्रणाली है। (DG Locker is a Document Secure Data System on a digital platform) Digi Locker को आप एंड्रॉयड मोबाइल, ऑफिशल वेबसाइट दोनों में एक्सेस कर सकते हैं। सबसे पहले आपको डिजिलॉकर डाउनलोड करना चाहिए और यहां पर रजिस्ट्रेशन करना आवश्यक है। आपने रजिस्ट्रेशन पूर्ण कर लिया है और आप अब मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं। तो आपके लिए यह सूचना बहुत महत्वपूर्ण है कि डीजी लॉकर पर रजिस्टर्ड mobile number होना आवश्यक है।

Update Mobile No. in Digilocker | डीजी लॉकर में मोबाइल नंबर चेंज करे

यदि आपका आधार  कार्ड में दूसरा मोबाइल नंबर है और डिजिलॉकर पर आपने कोई और mobile number रजिस्टर्ड कर  रखा है। तो आप आधार कार्ड में दर्ज mobile number को डिजी लॉकर पर अपडेट कर सकते हैं। आसान प्रक्रिया को आप इस लेख में जानने वाले हैं। ऑनलाइन माध्यम से आसानी से मोबाइल नंबर बदल सकते हैं। डिजिलॉकर लॉगइन करते समय मोबाइल नंबर पर सत्यापन हेतु OTP भेजा जाता है। यह OTP आपके डिजिलॉकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेजा जाएगा। डिजी लॉकर पर दस्तावेज कैसे अपलोड करें

See also  DigiLocker or mParivahan App है तो नहीं कटेगा चालान | Virtual dl On Digi Locker And mparivahan

 डीजी लॉकर पर मोबाइल नंबर कैसे बदले | How to change Mobile Number in Digi Locker

DigiLocker पर mobile number बदलना आसान नहीं है। यदि आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलना चाहते हैं। तो आपके लिए यह समझना आवश्यक है, डीजी लॉकर पर जितने भी दस्तावेज आपने पहले अपलोड किए हैं। उन्हें सुरक्षा प्रदान करने हेतु OTP सत्यापन की आवश्यकता होती है। यदि आप यूजरनेम और पासवर्ड भूल जाते हैं। तो आपको दोबारा पासवर्ड जनरेट करने के लिए मोबाइल OTP की आवश्यकता होती है। यह सभी प्रक्रिया रजिस्टर्ड मोबाइल पर ही होगी।

अतः आप मोबाइल नंबर बदलने से पहले कोशिश करें कि आपका जो पहले से मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। उसे उपयोग में लाएं और उसे हमेशा के लिए डिजिलॉकर के लिए रख सकते हैं। परंतु आप गंभीर परिस्थितियों में डिजिलॉकर अकाउंट में मोबाइल नंबर बदलने का फैसला कर रहे हैं। तो आप आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं और इसे डिजिलॉकर अकाउंट पर अपडेट कर सकते हैं | you can use registered mobile number in Aadhar card and update it on Digilocker account. डिजिलॉकर अकाउंट को कैसे डिलीट करें | मोबाइल से पूरी तरह डीजी लॉकर कैसे हटाए

ये पोस्ट भी पढ़िये -:

जानिए डीजी लॉकर के बारे में 6 महत्वपूर्ण बातें डिजिलॉकर अकाउंट को कैसे डिलीट करें
डिजी लॉकर से मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें क्या डिजी लॉकर सुरक्षित हैं?
डिजी लॉकर से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?डिजि लॉकर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
डिजी लॉकर पर दस्तावेज कैसे अपलोड करेंडिजी लॉकर से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें

डीजी लॉकर में मोबाइल नंबर बदलने की प्रक्रिया | Process to Change Mobile Number in Digi Locker Account

डिजिलॉकर अकाउंट पर मोबाइल नंबर बदलने के लिए आप ऑनलाइन प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक देखें। आपके पास मोबाइल एप्लीकेशन होगी। तो आप मोबाइल एप्लीकेशन पर दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

स्क्रीनशॉट का चित्र
  • यहां पर आपको आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा।
See also  Digi Locker से Driving License कैसे Download करें | डिजी लॉकर का उपयोग करके ड्राइविंग लाइसेंस को डाउनलोड करने का आसान तरीका
  • जो आपने पासवर्ड बनाए थे उसे दर्ज करें।
  • और जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होगा। उस पर आपको OTP भेजा जाएगा। परंतु आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं होने की स्थिति में आप नीचे देखेंगे। तो आपको नीचे ब्लू कलर में लिखा दिखाई देगा “Update Your Mobile Number”
  • “Update Your Mobile Number” पर क्लिक करें।
  • आपको यहां पर UIDAI द्वारा टेंपरेरी OTP भेजा जाता है। आप इस OTP को दर्ज करके आधार  कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड में दिए गए नंबर को यहां पर अपडेट कर हमेशा के लिए डिजी लॉकर पर सुरक्षित कर सकते हैं।
  • ध्यान रहे डीजी लॉकर पर आप केवल आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को ही अपडेट कर पाएंगे।

FAQ’s Update Mobile No. in Digilocker

Q.  डिजिलॉकर अकाउंट में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?

Ans.  डिजिलॉकर अकाउंट पर मोबाइल नंबर बदलने का केवल एक ही ऑप्शन दिखाई देता है। इस ऑप्शन का उपयोग आप तब कर सकते हैं। जब आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डीजी लॉकर पर दर्ज अलग अलग हो। डिजिलॉकर अकाउंट पर कोई और नंबर है और रजिस्टर्ड आधार नंबर और है। तो आप डिजिलॉकर अकाउंट में आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदल सकते हैं।

Q. डीजी लॉकर पर मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?

Ans . डीजी लॉकर पर यदि आप किसी अन्य मोबाइल नंबर को अपडेट करना चाहते हैं। तो आपको यह बात अवश्य जान लेनी चाहिए कि डिजी लॉकर पर केवल आप उस नंबर को अपडेट कर सकते हैं। जो आधार कार्ड के ऑफिशल पोर्टल पर रजिस्टर्ड है। इस नंबर को आप ऊपर देखिए प्रक्रिया के आधार पर बदल सकते हैं।  नंबर को अपडेट कर सकते हैं।

See also  डिजीलॉकर का उपयोग करके पासपोर्ट दस्तावेज़ कैसे डाउनलोड करें? | Digi Locker पर शुरू हुई पासपोर्ट सेवाएं

Q. अगर मेरा मोबाइल नंबर गुम हो जाए तो मैं डिजिलॉकर में कैसे लॉग इन करूं?

  1. पहले से आपने अपने डिजिलॉकर खाते में अल्टरनेटिव ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर को जोड़ा होना चाहिए। यदि आपने यह नहीं किया है, तो आपको इसके लिए एक अन्य संपर्क में डिजिलॉकर सपोर्ट से संपर्क करना होगा।
  2. डिजिलॉकर एप्लिकेशन को खोलें और “लॉग इन” पर टैप करें।
  3. यहां पर, “फोन नंबर लॉग इन” विकल्प को चुनें।
  4. अब, “मोबाइल नंबर को वेरिफाई करें” का चयन करें।
  5. यहां पर, आपको डिजिलॉकर के वेबसाइट पर आपके अपने अल्टरनेटिव ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। इसे दर्ज करें और “वेरिफाई” पर क्लिक करें।
  6. अब, आपको अपने अपने अल्टरनेटिव ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा। इसे डिजिलॉकर एप्लिकेशन में दर्ज करें और “सबमिट” पर क्लिक करें।
  7. जब आपका वेरिफिकेशन कोड स्वीकार हो जाएगा, तो आपको डिजिलॉकर में सफलतापूर्वक लॉग इन हो जाएगा।

इसके अलावा, यदि आपके पास फिजिकली अपने अकाउंट को एक्सेस करने के लिए अन्य सेक्योरिटी तत्व हैं, जैसे कि पासवर्ड, फिंगरप्रिंट, या फेस आईडी, तो आप उन्हें भी उपयोग करके डिजिलॉकर में लॉग इन कर सकते हैं।

यदि आपके पास अपने अल्टरनेटिव ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर को डिजिलॉकर में जोड़ने के बारे में कोई जानकारी नहीं है, तो आपको डिजिलॉकर सपोर्ट से संपर्क करना चाहिए और उन्हें अपनी समस्या बतानी चाहिए। वे आपको आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

Q.  डीजी लॉकर ऑफिसियल ईमेल एड्रेस क्या है?

Ans.  डीजी लॉकर ऑफिसियल ईमेल एड्रेस है [email protected]

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja