क्या डिजी लॉकर सुरक्षित हैं? जानिए डिजी लॉकर पर डॉक्यूमेंट्स कितने सुरक्षित हैं। How safe the documents are on Digi Locker

How safe the documents are on Digi Locker

भारत में डिजिटली वर्चस्व अधिक बढ़ता जा रहा है। डिजिटल जमाने में व्यक्ति अपने निजी डाक्यूमेंट्स (personal documents) को साथ रखना, उन्हें सुरक्षित रखना एक परेशानी का काम समझने लगे हैं। इसी बीच अब आपके सामने ऐसा digital platform आ चुका है, जहां पर आप अपने डाक्यूमेंट्स को डिजिटली सेव कर सकते हैं और उन्हें किसी भी संस्था या सरकारी दफ्तर में दिखाने के लिए मान्यता दे दी जाएगी। जी हां हम बात कर रहे हैं डिजी लॉकर की . Digi Locker को लेकर भारत सरकार अत्यधिक सजग एवं सुरक्षा प्रणाली के प्रति कटिबद्ध है। Digital Locker पर रखे गए सभी दस्तावेजों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार सजक है। Digi Locker kitna surkshit hai

परंतु, कुछ लोगों संकाये है, कि डीजी लॉकर पर क्या डाक्यूमेंट्स रखना सेफ है? क्या डिजी लॉकर पर रखे गए दस्तावेज सुरक्षित रह सकते हैं? डीजी लॉकर में डिजिटल सेव किए गए दस्तावेज का मिस यूज नहीं हो सकता? इन सभी सवालों के जवाब आज आप किस आर्टिकल में जाने वाले हैं। साथ ही आप यह भी जानेंगे कि भारत सरकार द्वारा डीजी लॉकर को लेकर क्या कहा गया।

आइए जानते हैं, डीजे लॉकर कितना सेफ है? कैसे आप दस्तावेजों को इस पर सुरक्षित रख सकते हैं? भारत सरकार द्वारा डीजी लॉकर को कितना सुरक्षित बनाया गया है? समस्त विवरण जानने के लिए लेख में अंत तक बने रहे।

Digi Locker kitna surkshit hai | डिजिलॉकर कितना सुरक्षित हैं?

जैसा कि आप जानते हैं, वर्तमान में कीमती वस्तुओं को लॉक करने के लिए डिजिटल लॉक का उपयोग किया जाने लगा है। उनकी सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर डिजिटल लॉक का उपयोग किया जाता है। तो क्या आप के दस्तावेज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लॉक नहीं रखे जा सकते।

See also  How to Download Voter ID Card From Digi Locker? Digi Locker से Voter ID Card ऐसे Download करें?

इसी तर्ज पर बनाया गया DigiLocker आपके दस्तावेजों को पूर्ण रूप से सुरक्षित रखता है। जैसे आपके बैंक अकाउंट में पड़े पैसे सुरक्षित रहते हैं। उसी प्रकार आप ही के मोबाइल में डिजिटल लॉकर में रखे गए सभी दस्तावेज सुरक्षित रहेंगे।

 Digi Locker kitna surkshit hai:- डिजिटल लॉकर में दस्तावेजों का सुरक्षित होने का मुख्य कारण यह भी है कि, डिजिटल लॉकर में जितने भी दस्तावेज डाउनलोड किए जाते हैं तथा सहेज कर रखे जाते हैं। वे सभी सरकारी दस्तावेज ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड होते हैं और सुरक्षित रहते हैं। डीजी लॉकर पर यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करते हैं।  जिनका कोई दुरुपयोग नहीं हो सकता। डिजी लॉकर आप रजिस्टर्ड मोबाइल से OTP के माध्यम से PAN card, Aadhar card, voter ID,marksheet डाउनलोड करते हैं। जिससे अन्य व्यक्ति आपका डीजी लॉकर उपयोग नहीं कर सकता।

Government’s statement on Digi Locker | डिजी लॉकर पर सरकार के बयान

Digital Locker भारत सरकार का डिजिटल उपक्रम है। जहां पर आप अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकते हैं तथा कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं। भारत सरकार द्वारा इस पर बहुत बयान दिए जा चुके हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा द्वारा भी डिजी लॉकर की सुरक्षा को लेकर एवं उसकी उपयोग को लेकर बहुत ही महत्वपूर्ण ट्वीट किया गया है। जिसमें उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का कहना है कि “डिजिलॉकर ऐप (DigiLocker App) का इस्तेमाल करके अपने दस्तावेजों को सुरक्षित करें और कहीं पर भी एक्सेस करें।”

इन बयानों से आप अच्छी तरह जान ही चुके हैं कि डीजी लॉकर पर दस्तावेज  बेखौफ सुरक्षित रखे जा सकते हैं।

See also  एफिलिएट मार्केटिंग क्या है । What is Affiliate Marketing in hindi

Which documents can be kept safe at DG Locker | डीजी लॉकर पर कौन कौन से दस्तावेज सुरक्षित रखे जा सकते हैं?

DG Locker से सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दस्तावेज तो रख ही सकते हैं। इसी के साथ स्कूल /कॉलेज एवं रिजल्ट की मार्कशीट एवं शिक्षा विभाग से जुड़े दस्तावेज भी डाउनलोड करके सेव करके रख सकते हैं। आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासवर्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, स्कूल कॉलेज की मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं तथा सुरक्षित रख सकते हैं।

 Digital Locker Official Website:- https://www.digilocker.gov.in/dashboard

FAQ’s Digi Locker kitna surkshit hai

Q. क्या डिजी लॉकर का उपयोग करना सुरक्षित है?

Ans.  जी हां बिल्कुल, आप डिजिटल लॉकर का उपयोग बेखौफ कर सकते हैं। यहां पर जो भी दस्तावेज आप डाउनलोड करते हैं, वह सभी ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड की जाते हैं और डाउनलोड करने के लिए आपसे OTP माध्यम से सत्यापन किया जाता है। तब ही आप के दस्तावेज डीजी लॉकर में डाउनलोड होते हैं।

Q.  क्या डीजी लॉकर पर मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans.  जी हां बिल्कुल, देश के बहुत ऐसे एजुकेशन संस्थाएं हैं जो डीजी लॉकर पर रजिस्टर्ड हैं। आप उन सभी सरकारी मान्यता प्राप्त एजुकेशन डिपार्टमेंट से जारी की गई मार्कशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।

Q. डिजिलॉकर पर कौन कौन से दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं?

Ans.  डिजी लॉकर पर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सभी दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं, जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड इत्यादि।

See also  दिल्ली एम्स में अपॉइंटमेंट कैसे ले? | AIIMS Appointment Online 2023 | AIIMS OPD

डिजिटल लॉकर पर अकाउंट बनाने तथा डॉक्यूमेंट डाउनलोड करने की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

Download Voter ID Card from Digi Locker | डिजी लॉकर से वोटर आईडी कार्ड ऐसे डाउनलोड करें। Voter ID Card in Digi Locker

How to Download PAN Card from Digi Locker | डिजी लॉकर से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? | How to Add PAN Card in Digi Locker

डिजि लॉकर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड /लिंक करें?

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja