डिजी लॉकर से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? | How to Add PAN Card in Digilocker

How to Download PAN Card from Digi Locker

डिजी लॉकर से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें? : यदि आप PAN Card को Digi Locker के माध्यम से डाउनलोड करना चाहते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। पैन कार्ड आज के समय में महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। आयकर विभाग (Income Tax Department) से जुड़ी सभी गतिविधियां पैन कार्ड नंबर पर आधारित है। हर व्यक्ति के पास PAN Card No होना जरूरी होता जा रहा है। अतः पैन कार्ड की ऑफिसियल साइट (NSDL) द्वारा डाउनलोडिंग को लेकर बहुत सहज तरीके उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आज हम बात करेंगे कि आप कैसे Digi Locker के माध्यम से पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं (Download PAN Card from Digi Locker) और उसे डीजी लॉकर में सहज कर रख सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

 डिजी लॉकर से पैन कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया के साथ ही इसे कैसे उपयोग किया जा सकता है? यह सभी जानकारी आप इस आर्टिकल में पढ़ने वाले हैं। अतः इस लेख में अंत तक बने रहे।

DigiLocker or mParivahan app है तो नहीं कटेगा चालान... यहाँ क्लिक करें

डिजी लॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएं? Digi Locker PR Account Create Karen

डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। यदि आप वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना चाहते हैं, तो ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। Google Play Store के माध्यम से डिजिलॉकर मोबाइल एप्लीकेशन (Digilocker Mobile Application) को डाउनलोड कर लें और उसमें रजिस्ट्रेशन करें। डिजिलॉकर पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एजुकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करके रख सकते हैं। अकाउंट बनाने के लिए आप दी गई स्टैप्स को फॉलो करें।

  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जिसे आपके आधार के साथ जोड़ा जाना चाहिए और जारी रखें पर क्लिक करें।
  • अपने मोबाइल नंबर पर आये OTPको दर्ज करें और सत्यापन पर क्लिक करें।
  • अपनी पसंद का यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें और साइनअप पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें। डिक्लेरेशन बॉक्स को चिह्नित करें और सबमिट पर क्लिक करें। 
  • अपने मोबाइल नंबर में प्राप्त OTP दर्ज करें और सत्यापित बटन पर क्लिक करें।
  • यह डिजीलॉकर पर खाता बनाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
See also  डिजी लॉकर से वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to Download Voter ID Card from Digi Locker इन Steps को फॉलों करें

ये भी पढ़े :

SR. No.Digi Locker से समन्धित लेख
1जानिए डीजी लॉकर के बारे में 6 महत्वपूर्ण बातें
2डिजी लॉकर से वोटर आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें
3Digi Locker से Driving License कैसे Download करें
4डिजी लॉकर से राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करें
5Digi Locker से Voter ID Card ऐसे Download करें?
6DigiLocker क्या है? डिजी लॉकर पर दस्तावेज कैसे अपलोड करें

डीजी लॉकर से ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें | Digi Locker Se Pan Card Download

Digital Locker सरकार द्वारा प्रमाणित डॉक्यूमेंट लॉकर है, जिसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपयोग कर सकते हैं। इसका उपयोग वेबसाइट तथा मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा सकता है। डीजी लॉकर पर आप PAN card, Aadhar card, Voter ID, Driving License आदि मुख्य दस्तावेज को डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर  डिजीलॉकर में सुरक्षित दस्तावेज को प्रस्तुत कर सकते हैं। यह पूर्णतया वैध माने जाएंगे। पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए दी गई प्रक्रिया फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम डिजिलॉकर वेबसाइट या मोबाइल  एप्लीकेशन पर लॉगिन करें
  • Sign In विकल्प पर क्लिक करें।
  • यूजरनेम तथा पासवर्ड नंबर दर्ज करें।
  •  इसके अतिरिक्त आधार नंबर दर्ज करके OTP सत्यापन के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं।
  • Issued Documents पर क्लिक करें। शुरू करने के लिए Check Partners Section पर क्लिक करें।
  • “Income Tax Department, Govt of India” के रूप में भागीदार नाम का चयन करें।  ‘Document Type ’को‘ PAN verification record’ के रूप में चुनें।

आपका आधार लिंक हो जाने पर आप देखेंगे की जन्म तिथि स्वतः भर गया है। अन्य वार, जन्म तिथि जानकारी दर्ज करें।

  • पैन कार्ड में अपना पैन नंबर और नाम दर्ज करें।
  • अब ‘Get Document पर क्लिक करें।
  • आपके पैन कार्ड के डेटा को डिजीलॉकर अकाउंट के साथ जोड़ा जाएगा।
  • “Issued Documents” पर क्लिक करें। ‘View Document’ पर क्लिक करें
  • आपका पैन कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। जिसे आप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं।
See also  डिजीलॉकर का उपयोग करके पासपोर्ट दस्तावेज़ कैसे डाउनलोड करें? | Digi Locker पर शुरू हुई पासपोर्ट सेवाएं

FAQ’s Download PAN Card from Digi Locker

Q. डिजी लॉकर पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Ans. डिजिलॉकर एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। सबसे पहले आप वेबसाइट पर विजिट करें या मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें। रजिस्ट्रेशन के लिए आप आधार कार्ड नंबर दर्ज कर OTP सत्यापन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, तथा 6 अंकों का पिन नंबर सेट करें और सबमिट कर दें। आपका अकाउंट क्रिएट हो चुका होगा। अब आप किसी भी आवश्यक दस्तावेज को डाउनलोड कर सकते हैं।

Q.  डिजी लॉकर से पैन कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

Ans.  डीजी लॉकर से पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट पर विजिट करें। Issued Documents विकल्प पर क्लिक करें। चेक पर इंटर सेक्शन पर क्लिक करें। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के रूप में  भागीदार का चुनाव करें। पैन कार्ड नोटिफिकेशन रिकॉर्ड पर क्लिक करें। आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करें और पैन कार्ड को डाउनलोड करें।

Q. क्या डिजी लॉकर पर पैन कार्ड की फोटो कॉपी अपलोड कर सकते हैं?

Ans.  जी हां बिल्कुल, पैन कार्ड की फोटो कॉपी को डिजिलॉकर डाक्यूमेंट्स में सुरक्षित कर सकते हैं। अपलोड कर सकते हैं।

Q. डिजी अकाउंट क्या है?

खाता पूरी तरह से डिजिटल है, अपने बैंक को अपनी जेब में रखने के समान आप इस खाते को अपने इंटरनेट-सक्षम स्मार्टफोन पर एक्सेस कर सकते हैं और कई प्रकार के बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं। अभी डिजीबैंक डाउनलोड करें।

Q. डिजिलॉकर का मालिक कौन है?

Ans. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा अपनी डिजिटल इंडिया (Digital India) पहल के तहत प्रदान की जाने वाली एक डिजिटलीकरण (Digital) सेवा है।

See also  How to Download Voter ID Card From Digi Locker? Digi Locker से Voter ID Card ऐसे Download करें?

डीजी लॉकर से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja