ads

डिजिलॉकर अकाउंट को कैसे डिलीट करें | मोबाइल से पूरी तरह डीजी लॉकर कैसे हटाए | How to Remove Digi locker account Permanently | डीजी लॉकर को मोबाइल से रिमूव करने का सही तरीका जाने

By | फ़रवरी 6, 2023
Digi Locker Account ko Kaise Delete Karen

जैसा कि आप जानते हैं, डिजिलॉकर अकाउंट (Digi locker account) क्रिएट करना बहुत आसान है। Digi locker पर सभी सरकारी दस्तावेज को सुरक्षित रखना भी आसान है। परंतु यदि हमें लगता है कि अब हमें डिजी लॉकर को डिलीट कर देना चाहिए। तो यह समस्या बनी रहती है कि आखिरकार डीजी लॉकर को पूर्णता कैसे डिलीट किया जा सकता है। (Digi Locker Account ko Kaise Delete Karen) यह संपूर्ण जानकारी आप इस लेख में पढ़ने वाले हैं।

अतः लेख में दी जा रही जानकारी जैसे डिजिलॉकर को कैसे रिमूव करें? (How to delete DG Locker from phone) डीजी लॉकर को फोन से कैसे डिलीट करें? (How to delete DG Locker from phone) डिजिलॉकर अकाउंट को कैसे बंद करें? (How to Delete Digi locker Account) डीजी लॉकर से डॉक्यूमेंट कैसे हटाए (How to remove documents from DG Locker) इस संबंध में संपूर्ण जानकारी आप ध्यानपूर्वक और पूरी जरूर पढ़ें।

भारत सरकार (Government of India) द्वारा डीजी लॉकर (DigiLocker) को उन सभी भारतीयों के लिए लॉन्च किया है। जो अपने दस्तावेज को साथ ले जाने में दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। अधिकांश लोग ट्रैवलिंग के दौरान अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स को ले जाना खतरे से खाली नहीं समझते। उन सभी को डिजिटल प्लेटफॉर्म (digital platform) पर अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स सुरक्षित रखना आसान हो जाए। इसी उद्देश्य से डिजिलॉकर एप्लीकेशन (DigiLocker application) लांच की गई। यदि आप फिर भी डिजी लॉकर को किसी कारणवश डिलीट करना चाहते हैं। तो नीचे दी गई डिलीट प्रक्रिया (Digi Locker delete process )को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

डीजी लॉकर को कैसे डिलीट करें | How to delete Digi Locker

 डिजिलॉकर अकाउंट को परमानेंट कैसे डिलीट करें (How To Delete Digi locker Account Permanently) इस संबंध में आप इस बात से पूर्णता वाकिफ होंगे कि, डिजिलॉकर किसी भी कंडीशन में आपके लिए नुकसानदायक नहीं है। यदि आप फिर भी इसे डिलीट करना चाहते हैं। तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें।

READ  आधार कार्ड से जुड़ेगा वोटर आईडी कार्ड | अब वोटिंग के दौरान नहीं होगा फर्जी मतदान | Voter ID card Link linked with Aadhaar card |

जानिए डीजी लॉकर के बारे में 6 महत्वपूर्ण बातें

डिजिलॉकर अकाउंट को बंद करने की प्रक्रिया | Digilocker Account Closure Process

डिजिलॉकर एप्लीकेशन पर अकाउंट डिलीट करने की ऑप्शन दिखाई नहीं देती है। जिससे आप अपने डॉक्यूमेंट सर्टिफिकेट को डिलीट कर सकें। परंतु ध्यान रहे मोबाइल में डीजी लॉकर एप्लीकेशन को डिलीट करने से पहले उसमें सभी सुरक्षित डाटा जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, जो भी आपने सेव कर रखे हैं। उन्हें पहले डिलीट करना अति आवश्यक है। चलिए जानते हैं, डीजी लॉकर को मोबाइल से डिलीट करने की कुछ आसान स्टेप्स:-

स्टेप 1st

 यदि आपने मोबाइल में डीजी लॉकर इंस्टॉल कर रखा है। तो आप इसे सीधे अनइनस्टॉल कर सकते हैं। परंतु यह उस स्थति में उचित रहेगा। जहां पर आपने डिजिलॉकर पर किसी भी दस्तावेज को सेव नहीं किया है। यह तरीका आप तभी ही अपना सकते हैं। जब आपके कोई डॉक्यूमेंट डाउनलोड ना हो।

 स्टेप 2nd

डिजिलॉकर यूजरनेम और पासवर्ड से सुरक्षित किया जाता है। तो आप अपने डिजिलॉकर अकाउंट पर यूजर नेम पासवर्ड से लॉगिन करें। लॉगइन होने के पश्चात डैशबोर्ड पर uploaded documents ऑप्शन दिखाई देगा। uploaded documents विकल्प पर क्लिक करें। आपके द्वारा डाउनलोड किए गए सभी दस्तावेज पहले रिमूव कर देना चाहिए। ताकि आपको किसी प्रकार की समस्या ना हो।

क्या डिजी लॉकर सुरक्षित हैं? जानिए डिजी लॉकर पर डॉक्यूमेंट्स कितने सुरक्षित हैं।

  • सबसे पहले आप My Certificate विकल्प पर क्लिक करें |
digilocker-account-delete-kaise-kare
  • होल्डिंग में अपलोड सभी डाक्यूमेंट्स ओपन हो जाएंगे। इसे डिलीट करने के लिए फाइल के सामने 3 डॉट्स दिखाई देंगे। उसे सेलेक्ट करें।
digilocker-account-delete-kaise-kare
  •  जैसे ही ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे तो उसमें डिलीट का ऑप्शन दिखाई देगा।
digilocker-account-delete-kaise-kare
  •  अपने डाउनलोड किए गए डाक्यूमेंट्स को डिलीट कर दें।
  •  इसी प्रकार अपने एक एक करके सभी दस्तावेज को अकाउंट से डिलीट कर दें।
READ  Digi Locker से Driving License कैसे Download करें | DL in Digi Locker

परंतु यह सभी दस्तावेज तभी डिलीट होंगे जो आपने अभी तक अपलोड नहीं किए हैं। डीजी लॉकर पर सभी दस्तावेज सुरक्षित हैं। अतः आपको अन अपलोड डॉक्युमेंट्स को भी डिलीट करना है। अपलोड डॉक्युमेंट्स डिजिटल अकाउंट के साथ ही रहेंगे भविष्य में आप कभी भी डिजी लॉकर को उस ईमेल आईडी या कोई पास मोबाइल नंबर से लॉगिन करते हैं। तो आप के दस्तावेज आपको प्राप्त हो जाएंगे।

डिजिलॉकर अकाउंट से आप अपने अपलोड किए गए दस्तावेज को पूर्णत डिलीट नहीं कर पाएंगे। परंतु आप इसका उपयोग भविष्य में कभी भी कर सकते हैं। किसी भी डिवाइस में कर सकते हैं। आपको यूजर नेम और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।

FAQ’ Digi Locker Account ko Kaise Delete Karen

डिजिलॉकर अकाउंट को कैसे डिलीट करें?

Ans.  डिजिलॉकर अकाउंट को डिलीट करने के लिए आप दो तरीके अपना सकते हैं पहला आप अपने मोबाइल से एप्लीकेशन को रिमूव कर सकते हैं दूसरा आप  अपलोड किए दस्तावेज को डिलीट कर सकते हैं

Q. डिजी लॉकर से अपलोड दस्तावेज कैसे हटाए?

Ans डिजिलॉकर से अपने अपलोड डॉक्युमेंट्स हटाने के लिए अभी तक कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है। यदि आप आना अपलोड डॉक्युमेंट्स को हटाना चाहते हैं। तो सीधे लॉगइन करन अपलोड डॉक्युमेंट्स में फ्री डॉट पर क्लिक कर डाक्यूमेंट्स को रिमूव कर सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *