ads

Digi Locker से Driving License कैसे Download करें | DL in Digi Locker

By | फ़रवरी 6, 2023
Digi Locker se Driving Licence kaise Download karen

ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) को हर बार अपने जेब में रखना सही नहीं हैं। परंतु गाड़ी चलाते वक्त यह आपके पास होना भी जरूरी है। क्या हो अगर Driving License आपको digital माध्यम से उपलब्ध हो (Download Driving License from Digi Locker) और आप चाहे जब उसका उपयोग कर सके, और यह वैध भी हो।

आइए जानते हैं, आप ड्राइविंग लाइसेंस को डिजी लॉकर के माध्यम से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं? तथा आवश्यकता पड़ने पर बिना रोक-टोक के कैसे इसका उपयोग कर सकते हैं? दरअसल परिवहन विभाग (Department of Transport) द्वारा डिजिटल लॉकर के माध्यम से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। चाहे आप two wheeler का License Download करें या फिर four wheeler का। लाइसेंस इसी के साथ आपको DL की हार्ड कॉपी साथ लेकर चलने की आवश्यकता नहीं होगी।

driving license के माध्यम से Download किया गया Driving License आपके लिए हर तरह से उपयोगी रहेगा। आप इसका उपयोग जब चाहे तब कर सकते हैं।  यदि आप कहीं सफर पर निकल चुके हैं और ड्राइविंग लाइसेंस आप जेब में रखना भूल चुके हैं तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप आवश्यकता पड़ने पर ड्राइविंग लाइसेंस को डिजी लॉकर के माध्यम से दिखा सकते हैं।

चलिए हम बात करते हैं डिजी लॉकर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

 How to Download Driving License from Digi Locker | डिजी लॉकर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें?

यदि आपने डिजी लॉकर पर अपना अकाउंट बना लिया है और अब आप DL डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम डीजी लॉकर वेबसाइट www.digilocker.gov.in या मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करें।
READ  mParivahan Mobile App कैसे काम करता हैं | Digilocker व mParivahan App को बारीकी से समझें
  • अपना यूजरनेम पासवर्ड दर्ज करें।
  •  डिजिलॉकर अकाउंट में Sign In करें।
  • लॉगिन करने के पश्चात ISSUED कल पर क्लिक करें।
  • डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने के लिए check partners section पर क्लिक करें।
  • ड्राइविंग लाइसेंस विकल्प पर क्लिक करें।
  • Partner name में Ministry of Road Transport & Highways Government of India सेलेक्ट करें।
  •  Document type में Driving License सेलेक्ट करें।
  • आधार कार्ड के अनुसार आपका नाम दिखाई देगा।
  •  अपना जन्म तिथि, पिता का नाम दर्ज करें।
  •  अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें।
  •  सभी जानकारी भरने के पश्चात Get Document विकल्प पर क्लिक करें।
  •  Get Document पर क्लिक करते ही क्रोम ब्राउज़र में ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा तथा इसे सेव करें।
  • नेक्स्ट स्टेप में  save document link पर क्लिक कर दें। जब भी आपको डिजिटल ड्राइवर लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी तो आप एक क्लिक पर इसे पुनः डाउनलोड कर सकेंगे।

How to download driving license by name? | नाम से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें?

Download Driving License from Digi Locker:- आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस केवल नाम के आधार पर डाउनलोड नहीं किया जा सकता। इसके लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नंबर होना जरूरी है। अतः आप का ड्राइविंग लाइसेंस खो चुका है और आप इसे पुनः प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप RTO ऑफिस में संपर्क करें और संबंधित अधिकारियों से बात करके ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करें।

FAQ’s Download Driving License from Digi Locker

Q.  डिजी लॉकर से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें?

Ans.  डीजी लॉकर से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। आप डीजी लॉकर पर लॉगिन करें तथा एप्लीकेशन में check partners section विकल्प पर क्लिक करके ड्राइविंग लाइसेंस का चुनाव करें और डाउनलोड करें। आप आसानी से डाउनलोड करने में कामयाब होंगे।

READ  Digilocker से Ayushman Card कैसे Download करें

Q. नाम व जन्म दिनांक से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें?

Ans.  ड्राइविंग लाइसेंस धारक कृपया ध्यान दें। आप डिजी लॉकर के बाद में से केवल नाम और दिनांक के आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड नहीं कर सकते। इसके लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नंबर होना जरूरी है। यदि आप फिर भी ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको आरटीओ ऑफिस में संपर्क करना चाहिए।

Q. डिजी लॉकर से कौन-कौन से दस्तावेज डाउनलोड कर सकते हैं?

Ans.  डीजी लॉकर के माध्यम से राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए सभी अधिकृत डॉक्यूमेंट डाउनलोड करके निकाले जा सकते हैं। जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मार्कशीट आदि।

 डिजी लॉकर से जुड़ी अन्य सुविधाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *