आधार कार्ड को UAN से कैसे लिंक करें | How To link Aadhaar Card With UAN Number in Easy Process in Hindi

आधार कार्ड को UAN से कैसे लिंक करें (Aadhaar-UAN Link Online) : अगर आप PF Account holder है तो आपको अपना UAN Number आधार कार्ड से लिंक करवाना आवश्यक है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप अपने PF Account से पैसे नहीं निकाल सकते हैं | इसके अलावा कर्मचारी अपनी सैलरी का मंथली हिस्सा ईपीएफ (EPF) खाते में नहीं डाल सकेंगे। वही प्रोविडेंट फंड निकालने में भी दिक्कत आएगी। इसलिए आप अपने आधार कार्ड को यूएन नंबर से लिंक जरूर करवाएं अगर आप उसकी प्रक्रिया के बारे में नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको Aadhaar-UAN Link Online kaise kare  उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाएंगे इसलिए आपसे निवेदन है कि हमारे आर्टिकल को पूरा पढ़े आइए जानते हैं-:

आधार को UAN से लिंक करना अनिवार्य क्यों है?

आधार कार्ड नंबर से लिंक करवाना आवश्यक है अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको पीएफ संबंधित कई प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सरकार के द्वारा इस बात की आधिकारिक तौर पर सूचना दी गई है कि अगर आप PF Account holder है तो आपको अपना यूएन नंबर आधार से लिंक जरूर करवाना चाहिए ताकि PF Account का बैलेंस निकालने और चेक करने में आपको आसानी हो |

यूएएन नंबर से आधार कार्ड लिंक कैसे करें (ऑनलाइन)

●   सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●   यहां पर आपको UAN नंबर, पासवर्ड और Captcha कोड डाल दीजिए और फिर नीचे मौजूद Log in के बटन पर क्लिक कर दीजिए

●  इसके बाद आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां आपको Manage ऑप्शन पर क्लिक करना है

●  नीचे एक ड्रॉपडाउन लिस्ट खुल जाती है, जिसमें KYC ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

See also  link aadhar card with bank of maharashtra account | बैंक ऑफ महाराष्ट्र अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करें

●  अब आपके सामने एक नया पैसा आएगा जहां आपको Click on KYC Document To Add का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करेंगे

● जिसके बाद आपके सामने कई प्रकार के ऑप्शन आएंगे उनमें से आपको आधार कार्ड के ऑप्शन का चयन करना है

●  जिसके बाद एक नए पेज पर आप हो जाएंगे यहां पर कुछ आवश्यक जानकारी जैसे- Name: सबसे पहले अपना नाम डालना है। नाम की स्पेलिंग ध्यान से वही डालें, जोकि आपके आधार कार्ड में लिखी हो।

● फिर सामने मौजूद खाली बॉक्स में अपना आधार नंबर डाल दीजिए। आधार नंबर न डालना चाहें तो वर्चुअल आईडी डाल सकते हैं।

● नीचे लिखे सहमति वाक्य  के पहले मौजूद छोटे से चेकबॉक्स पर टिक करना है। यह आपकी ओर से Aadhaar आधारित सत्यापन प्रक्रिया  पूरी होने के बाद सहमति के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

●  सबसे आखिर में आपको नीचे मौजूद Save के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

●  इसके बाद आपने जो भी डिटेल दिया है उसका वेरिफिकेशन UIDAI के द्वारा किया जाएगा और अगर सभी जानकारी सही पाई जाएगी तो आपका UAN number आधार से लिंक कर दिया जाएगा

Also Read: Aadhar Card से Pan Card कैसे Download करें

उमंग एप पर UAN से आधार कैसे लिंक करें

●   मोबाइल पर उमंग एप को खोलिए और इसमें EPFO लिखकर सर्च करिए

●  EPFO के logo पर टैप करिए और Employee Centric Services के पेज पर जाइए।

●  अब आपको नीचे की तरफ eKYC Services का सेक्शन मिलता है।

●   जहां पर आप को Aadhaar Seeding का ऑप्शन मिलता है। इस पर क्लिक कीजिए

●  अपना UAN नंबर डालिए और Submit के बटन पर क्लिक करेंगे

See also  आधार कार्ड को केनरा बैंक अकाउंट से कैसे लिंक करें | Link Aadhaar With Canara Bank Account

●  सअपने EPF अकाउंट से जुड़ो मोबाइल नंबर पर OTP मंगाने के लिए Get OTP पर Tap  करें।

●  आपके मोबाइल पर एक OTP नंबर आएगा उसे खाली बॉक्स में डालना है और sumit के बटन पर क्लिक करना

●  अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज कर दें।

●  जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर और E-mail ID पर फिर से अलग-अलग OTP भेजें जाएंगे। इसका विवरण खाली बॉक्स में आप देंगे

●  फिर आपको OTP verification करना होगा जिसके बाद आपका आधार नंबर, आपके UAN नंबर से लिंक हो जाएगा।

Also Read: आधार कार्ड में फोटो ऑफलाइन कैसे (बदलें) अपडेट करें

UAN नंबर से Aadhaar Card लिंक करने का ऑफलाइन तरीका

●   सबसे पहले आपको नजदीकी EPF ऑफिस में  जाना होगा

●   यहां से Aadhaar Seeding Application मांग लीजिए ।

●  अब आपको यहां पर जो भी आवश्यक जानकारी पूरी जाएगी उसका सही तरीके से विवरण देंगे

●  आवेदन फॉर्म के साथ, अपने आधार कार्ड, यूएएन और PAN कार्ड की, फोटोकॉपियां  डिटेल यहां पर विवरण देंगे

●  स्टेप 4: भरे हुए आधार सीडिंग अप्लीकेशन को फोटोकॉपियाें के साथ EPFO ऑफिस में जमा कर देंगे

●  जिसके बाद EPF की ओर से आपके दस्तावेजों  वेरिफिकेशन किया जाएगा

● अगर आपने जो जानकारी उपलब्ध करवाई है पूरी तरह से ठीक है तो आपके आधार को UAN नंबर से लिंक कर दिया जाएगा। आपके आधार में दर्ज मोबाइल नंबर पर इसकी सूचना भी SMS से भेज दी जाएगी।

Also Read: अम्बेडकर DBT Voucher योजना राजस्थान 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया व आवेदन फॉर्म शुरू

UAN से Aadhaar लिंक हुआ कि नहीं? चेक कैसे करें?

●  सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करें

See also  आधार कार्ड में बदलाव हेतु आवश्यक दस्तावेज | आधार कार्ड में नाम, जन्म दिनांक पता बदलने की प्रक्रिया | Aadhar Card Update | Process to change name, date of birth address in aadhar card

अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●   यहां पर आपको UAN नंबर, पासवर्ड और Captcha कोड डाल दीजिए और फिर नीचे मौजूद Log in के बटन पर क्लिक कर दीजिए

●  अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर Manage शिक्षण के अंदर KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।●       आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां, Currently Active KYC की टेबल होगी। इसमें 

आपको आपके UAN नंबर से जुड़े हुए सभी दस्तावेजों के नाम और उनके नंबर दिख जाएंगे।  जो Approved लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा

●  इस तरीके से आप आसानी से UAN से Aadhaar लिंक हुआ कि नहीं? चेक कर पाएंगे

और भी जानने के लिए यहां क्लिक करें

UAN नंबर से Aadhaar को लिंक करने के  के फायदे | UAN से Aadhaar Link Benefit

●  अपने PF Account में पैसा जमा नहीं कर सकते हैं  इसके अलावा इसके बिना आप अपने अकाउंट से न तो पैसा निकाल सकेंगे और न ही एडवांस ले सकेंगे।

●  Aadhaar KYC आपकी व्यक्तिगत पहचान को पुष्ट करता है।  जिससे आप अपने PF अकाउंट से पैसा कभी भी निकाल सकते

●  अपने KYC डिटेल्स, जैसे कि, नाम, पता, जन्मतिथि वगैरह संबंधित जानकारी आप ऑनलाइन से सुधार सकते हैं इसके अलावा पीएफ संबंधित जो भी आवश्यक जानकारी है उसका अगर आप सुधार करना चाहते हैं तो आपको EPFO ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है

● दूसरा कर्मचारी या अन्य व्यक्ति की ओर से आपके पीएफ अकाउंट का दुरुपयोग नहीं हो सकता।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja