उत्तर प्रदेश स्कूल यूनिफार्म योजना 2023 | UP Free School Uniform Yojana

UP Free School Uniform Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसी श्रेणी में 22 अक्टूबर 2021 को  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपीपी स्कूल यूनिफार्म योजना (UP Free School Uniform/Dress Yojana 2023) की शुरुआत की गई है योजना स्वरूप के अंतर्गत सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे पहली क्लास से आठवीं क्लास के बच्चों को मुफ्त स्कूल यूनिफार्म, बैग, जूते खरीदने हेतु अनुदानित राशि ट्रांसफर की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के नागरिक कैसे योजना से लाभान्वित हो सकते हैं? आवेदन करने के लिए किस प्रक्रिया को फॉलो करना होगा? फ्री स्कूल यूनिफार्म योजना (Free School Uniform Yojana) के उचित पात्र कौन होंगे? आवश्यक दस्तावेज एवं दिशा निर्देश की विधिवत जानकारी के लिए लेख में दी जा रही आवश्यक सूचनाओं को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

UP Free School Dress Yojana 2023 | UP School Dress Yojana | UP Govt. Free School Uniform Scheme | UP Govt. Free School Dress Scheme | Free School Dress Yojana | Free School Dress Yojana 2023 | UP Free School Dress Ke Liye Kaise aavedan Karen | Up Free School Uniform ke liye online Kaise Apply Kare | UP Free School Dress Ke Liye Kaise Apply Karen |

UP Free School Uniform/Dress Yojana पर एक नजर

भारत में लंबे समय तक कोरोना काल के चलते स्कूल नहीं खुल पाई थी। अब सत्र 2020-21 में सभी स्कूले खोली जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कैबिनेट बैठक में उत्तर प्रदेश फ्री स्कूल यूनिफार्म योजना (Uttar Pradesh Free School Uniform Scheme) शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत सरकारी स्कूलों एवं सरकारी सहयोग से चल रहे प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को वर्दी, स्वेटर, स्कूल बैग, जूते और मोज़ा खरीदने के लिए अभिभावक के बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर की जाएगी। फ्री स्कूल ड्रेस योजना (UP Free School Dress Scheme) का लाभ उत्तर प्रदेश के स्थाई नागरिक ले सकेंगे तथा उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित धनराशि बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

See also  UP HSRP Apply Online 2024 | High-Security Registration Number Plate Uttar Pradesh, Apply, Status @Book My HSRP Portal

UP Free School Uniform Yojana की विशेषता एवं लाभ

जैसा कि आप सभी जानते हैं उत्तर प्रदेश में ही नहीं संपूर्ण भारत में कोविड-19 के चलते स्कूले काफी देरी से खुल रही है। इसी के बीच सरकार स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को नई सौगात देने जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आठवीं कक्षा तक के बच्चों को निशुल्क बैग, जूते, मौजे, स्कूल ड्रेस तथा आवश्यक सामग्री खरीदने हेतु आर्थिक अनुदान प्रदान करेगी। इसी के साथ Free School Dress Yojana से उत्तर प्रदेश निवासियों को बेहद लाभ होंगे जैसे:-

  • स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस निशुल्क दी जाएगी।
  • उत्तर प्रदेश के आठवीं कक्षा तक के सरकारी बच्चों को  स्कूल यूनिफार्म हेतु अनुदानित किया जाएगा।
  • आर्थिक वर्ग से कमजोर व्यक्ति बच्चों को नई स्कूल यूनिफार्म दिला सकेंगे।
  • स्कूली बच्चों को स्वेटर, ड्रेस, जूते, मोजे आदि खरीदने पर पारदर्शिता बरती जाएगी।
  • बच्चों में स्कूल जाने का उत्साह उत्पन्न होगा।
  • स्कूल में अनुपस्थित बच्चों को उपस्थित होने में प्रोत्साहन मिलेगा।

UP Free School Uniform Scheme Budget | यूपी फ्री स्कूल यूनिफॉर्म योजना बजट

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आठवीं तक की सरकारी कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों को निशुल्क स्कूल यूनिफार्म, बैग, जूते, मौज, स्वेटर आदि खरीदने के लिए राज्य स्तर पर 1800 करोड़ रुपए का बजट तैयार किया है। इस योजना से उत्तर प्रदेश के लगभग 1.60 करोड़ बच्चों को सीधा फायदा होगा। तथा 1800 करोड़ रुपए की राशि  बच्चों के अभिभावक के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। ताकि वह नि:शुल्क  स्कूल यूनिफार्म योजना (School Uniform Yojana) में शामिल हो सकें।

NOTE:- उत्तर प्रदेश निवासियों को यूपी फ्री स्कूल यूनिफॉर्म स्कीम (UP Free School Uniform Scheme) के तहत किसी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। सरकार द्वारा सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे आठवीं कक्षा तक के बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म, बैग, जूते, मौजे एवं स्वेटर खरीदने हेतु धनराशि अभिभावक के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

See also  UP Vidhwa Pension List 2023-24 | SSPY- विधवा पेंशन सूची इस तरह ऑनलाइन देखें | up.gov.in

FAQ’s UP Free School Uniform Yojana

Q.  उत्तर प्रदेश में फ्री स्कूल यूनिफार्म कौन से बच्चों को मिलेगी?

Ans.  उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे एक कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को निशुल्क स्कूल यूनिफार्म दी जाएगी।

Q. यूपी फ्री स्कूल यूनिफॉर्म योजना क्या है?

Ans.  उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे आठवीं तक के बच्चों को निशुल्क स्कूल यूनिफार्म जूते मौजे स्कूल बैग आदि खरीदने हेतु सरकार द्वारा अभिभावक के अकाउंट में राशि ट्रांसफर की जाएगी। जिसके तहत आर्थिक  वर्ग से कमजोर बच्चों को नई स्कूल ड्रेस मिल सकेगी।

Q. उत्तर प्रदेश स्कूल यूनिफार्म योजना कब शुरू की गई?

Ans.  22 अक्टूबर 2021 को योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में फ्री स्कूल यूनिफार्म योजना की शुरुआत की गई।

योगी आदित्यनाथ की लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

One thought on “उत्तर प्रदेश स्कूल यूनिफार्म योजना 2023 | UP Free School Uniform Yojana

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja