यूपी शक्तिपीठ योजना 2024 | UP Spiritual Circuit Yojana in Hindi जानें (रजिस्ट्रेशन, उद्देश्य, लाभ)

UP Spiritual Circuit Yojana in Hindi

Shaktipeeth Circuit Yojana 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शक्ति पीठ सर्किट योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत राज्य में जितने भी शक्तिपीठ है उनको एक दूसरे से जोड़ा जाएगा |  ताकि कोई भी व्यक्ति अगर उत्तर प्रदेश में शक्तिपीठ का दर्शन करना चाहता है तो आसानी से सभी शक्तिपीठ का दर्शन कर सकें | इसके अलावा राज्य में पर्यटन को किस प्रकार बढ़ावा मिले उसके लिए भी यूपी में शक्तिपीठ योजना लाया गया है इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में Shaktipeeth Circuit Yojana 2024 से संबंधित चीजों के बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे जैसे शक्तिपीठ सर्किट योजना क्या हैं? उत्तर प्रदेश शक्तिपीठ योजना के उद्देश्य ‘शक्तिपीठ योजना की तैयारी शक्तिपीठ योजना के लाभ पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल आखिर तक पढ़े:-

Shaktipeeth Circuit Yojana 2024- Overview

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
आर्टिकल का नामउत्तर प्रदेश शक्तिपीठ सर्किट योजना
किसके द्वारा शुरू किया गयाउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा
योजना शुरू करने का प्रमुखशक्तिपीठों और धार्मिक स्थलों का समुचित विकास
कुल बजट300 करोड़ रुपए

Also Read: उत्तर प्रदेश में कितने जिले है? जानें (जिला सूची, तहसील, गांव, जनसंख्या)

शक्तिपीठ सर्किट योजना क्या हैं? Shaktipeeth Circuit Yojana Kya Hai

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शक्तिपीठ सर्किट योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 51 शक्तिपीठों को आपस में एक दूसरे से जोड़ा जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति अगर उत्तर प्रदेश में शक्तिपीठ का दर्शन करना चाहता है तो आसानी से सभी शक्तिपीठ का दर्शन कर सकता है | इसके अलावा राज्य में किस प्रकार पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा उसके लिए भी सरकार  योजना में कई और भी चीजें सम्मिलित करेगी |  हालांकि इसके बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई भी जानकारी साझा नहीं किया गया है बल्कि केवल घोषणा की गई है |

See also  (रजिस्ट्रेशन फॉर्म) यूपी किसान और सर्वहित बीमा योजना 2023 | Kisan and Sarvhit Bima Policy Yojana | Online Application

उत्तर प्रदेश शक्तिपीठ योजना के उद्देश्य (UP Shaktipeeth Circuit Yojana Objective 2024

उत्तर प्रदेश शक्तिपीठ योजना का प्रमुख उपदेश राज्य में जितने भी धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल है उनका सौंदर्यीकरण करना  है  | इसके अलावा राज्य में स्थित सभी शक्तिपीठों को एक दूसरे से आपस में कैसे जुड़ा जाए उसके लिए ही उत्तर प्रदेश शक्तिपीठ योजना की शुरुआत की गई है | ताकि आसानी से उत्तर प्रदेश में स्थित सभी शक्तिपीठों को आपस में जोड़ा जाएगा |  ताकि कोई भी व्यक्ति जब उत्तर प्रदेश में शक्तिपीठ के दर्शन करने आए तो उन्हें सभी शक्तिपीठ के दर्शन करने में आसानी हो |

शक्तिपीठ योजना की तैयारी (Shaktipeeth Circuit Yojana UP Preparation)

शक्तिपीठ योजना की तैयारी काफी तेजी के साथ की जा रही है क्योंकि सरकार की तरफ से बजट में इसके लिए अलग से पैसे आवंटित किए गए हैं |  ताकि योजना का संचालन राज्य में अच्छी तरह से हो सके |  इस बात की जानकारी उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री ने बजट सत्र के दौरान दिया था | शक्ति पीठ सर्किट योजना के लिए 300 करोड़ रुपए का फंड सरकार देगी ताकि राज्य में जितने भी धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल है उनका  सौंदर्यीकरण अच्छी तरह से हो सके |

शक्तिपीठ योजना के लाभ (Shaktipeeth Circuit Yojana Benefits)

  • सरकार के द्वारा इस योजना के लिए 300 करोड़ आवंटित किए गए हैं
  • योजना के अंतर्गत राज्य में स्थित सभी शक्तिपीठों को आपस में जोड़ा जाएगा और साथ में उनका विकास भी
  • योजना के अंतर्गत के अंतर्गत सरकार ने अधिक से अधिक टूरिस्ट को यूपी में लाने हेतु आकर्षित करने का काम किया है।
  • योजना के बजट की घोषणा उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी के द्वारा घोषित किया गया है |
  • यूपी शक्तिपीठ सर्किट योजना के माध्यम से राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में वृद्धि की जाएगी और इसकी वजह से यूपी के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी, साथ ही अप्रत्यक्ष रूप से लोगों को रोजगार की भी प्राप्ति होगी।
  • इस योजना के तहत गोरखपुर देवीपाटन डुमरियागंज का पर्यटन विकास, जेवर दादरी सिकंदराबाद नोएडा खुर्जा बांदा का समेकित पर्यटन विकास किया जाएगा।
See also  UP Bijli Sakhi Yojana 2023 | बिजली सखी योजना उत्तर प्रदेश

FAQ’s: Shaktipeeth Circuit Yojana

Q. उत्तर प्रदेश शक्तिपीठ सर्किट योजना की शुरुआत किसने की है?

Ans : उत्तर प्रदेश शक्तिपीठ सर्किट योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया |

Q. उत्तर प्रदेश शक्तिपीठ सर्किट योजना में आवेदन की प्रक्रिया क्या है?

Ans. उत्तर प्रदेश शक्तिपीठ सर्किट योजना आम जनता के लिए शुरू नहीं की गई है बल्कि इसके माध्यम से राज्य में जितने भी शक्तिपीठ और धार्मिक स्थल है उनका समुचित सौंदर्यीकरण विकास किया जाएगा |

Q. उत्तर प्रदेश सर्किट योजना में फंड कितने आवंटित किया गया?

Ans. उत्तर प्रदेश सर्किट योजना में कुल मिलाकर ₹300 का फंड सरकार ने आवंटित किया है और उन सभी पैसों के माध्यम से राज्य में शक्तिपीठों का समुचित विकास किया जाएग |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja