राजस्थान महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 | IMSUPY Online Registration Form PDF

Rajasthan Indira Gandhi Mahila Utthan Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार महिलाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु राजस्थान इंदिरा गांधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना (Rajasthan Indira Gandhi Mahila Shakti Protsahan Yojana) की शुरुआत कर चुकी है। IMSUPY 2022 योजना के अंतर्गत महिलाओं  के समूह को लोन (Loan) दिया जाएगा। योजना को संचालित करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा 100 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया है। योजना के अंतर्गत महिलाओं को सर्वागिंण विकास के साथ आर्थिक, सामाजिक एवं सुरक्षा आदि प्रदान करने व महिलाओं को सशक्त बनाने किस दिशा में अथक प्रयास किए जा रहे हैं।

सरकार द्वारा शुरू की गई इंदिरा गांधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना की जानकारी के लिए आप इस लेख में बने रहें हम आपको इस लेख के माध्यम से योजना की पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज विवरण एवं  योग्यता मापदंड संबंधित संपूर्ण विवरण प्रस्तुत करने जा रहे हैं।

IMSUPY 2022 | IMSUPY PDF Application Form

राजस्थान सरकार (Rajasthan Sarkar) द्वारा अथक प्रयासों से महिलाओं को रोजगार उन्मुख करने हेतु विशेष प्रावधान किए जा रहे हैं। भारत की पहली महिला राज्यपाल सरोजनी नायडू (Sarojini Naidu) के जन्मदिवस पर 13 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर महिला दिवस मनाया जाता है। तथा महिला शक्ति की प्रगाढ़ प्रतिष्ठा इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के नाम पर सरकार ने महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की। राजस्थान के पोदार कॉलेज कैंपस में एक दिवसीय महिला सशक्तिकरण प्रोग्राम के दौरान इंदिरा गांधी महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना IMSUPY लांच की गई। योजना हेतु आवेदन करने के किए इसी लेख में एप्लीकेशन फॉर्म का PDF दिया गया हैं .

Indira Gandhi Mahila Shakti Ko Dhan Yojana Highlights

योजना  का नामइंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना IMSUPY
योजना शुरू की गईराजस्थान सरकार द्वारा
योजना बजट1000 करोड़
योजना के लाभार्थी होंगेराज्य की महिलाएं व स्वयं सहायता समूह
योजना की अवधि31 मार्च 2024 तक
योजना के अंतर्गत ऋण अनुदान25-30%
अधिकारिक वेबसाइटhttp://wcd.rajasthan.gov.in/

Benefits of Rajasthan Indira Gandhi Mahila Utthan Yojana | राजस्थान इंदिरा गांधी महिला उत्थान योजना के लाभ

जैसा कि आप सभी जानते हैं राजस्थान सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण को मजबूती प्रदान करते हुए Indira Gandhi Mahila Utthan Yojana की शुरुआत की जा चुकी है। योजना के अंतर्गत महिलाओं को लोन उपलब्ध कराकर उन्हें रोजगार उन्मुख किया जाएगा। इस संबंधी योजना के अनेक लाभ देखे गए हैं जैसे:-

  • महिलाओं को प्रोत्साहन देने हेतु यह योजना पुरस्कार के रुप में प्रतीक होगी।
  • महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सुधार हेतु योजना कारगर साबित होगी।
  • महिलाओं के ग्रुप को योजना के अंतर्गत लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • योजना महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रोत्साहन करेगी।
  • राजस्थान इंदिरा गांधी महिला उधम योजना (IMSUPY (WDC) के अंतर्गत रोजगार के अवसर  मुहैया करवाए जाएंगे।
  • महिलाओं के कौशल को बढ़ाने हेतु ट्रेनिंग दी जाएगी।
See also  मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना: Rajasthan Gas Cylinder Scheme ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Application Form

Indira Mahila Shakti Udhyam Protsahan Yojana | ऋण राशि

  • महिलाओं को 50 लाख व महिला समूह को एक करोड़ रुपए तक का ऋण दिया जा सकता हैं।
  • ऋण अनुदान की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये होगी।
  • व्यापार ऋण की अधिकतम सीमा 10 लाख होगी।
  • उद्यम स्थापना हेतु 1 करोड़ रुपये दिए जाएँगे।

Eligibility for IMSUPY Loan | IMSUPY ऋण हेतु पात्रता

  • जो महिलाएं  दुग्ध उत्पादन, सेवा, व्यापार, डेयरी, कृषि आधारित उद्यम से जुड़ी है उन्हें योजना हेतु उचित पात्र माना जाएगा।
  • 10 लाख से अधिक ऋण आवेदन पर निरीक्षण एवं प्रोजेक्ट पर विचार करके ही लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • महिलाओं के ग्रुप को पंजीकरण करने के पश्चात ही लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।
  • यदि आपका प्रोजेक्ट भूमि, भवन या अपने संसाधनों के सम्बन्ध में है, तो प्रोजेक्ट को जल्दी स्वीकृति दी जाएगी।
  • आवेदन करता महिलाओं की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • महिला स्वय सहायता समूह या इन समूहों के समूह का सहकारिता नियमानुसार पंजीकरण होना अनिवार्य है।

Mandatory Documents for IMSUPY Loan | IMSUPY ऋण हेतु अनिवार्य दस्तावेज

जो भी महिला ग्रुप योजना के अंतर्गत लोन हेतु आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें नीचे दिए गए दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पास बुक
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • संस्था के लिए फर्म का रजिस्ट्रेशन
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • मूल निवास

राजस्थान इंदिरा गांधी महिला उद्यम प्रोत्साहन योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

जो भी महिला समूह है इंदिरा गांधी महिला उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें उक्त बताए गए दस्तावेज एवं पत्रिकाओं को पूर्ण करते हुए नीचे दिए गए आवेदन प्रक्रिया फॉलो करनी चाहिए।

  • सर्वप्रथम आवेदक महिलाएं SSO (https://sso.rajasthan.gov.in) पोर्टल पर लॉगिन करें।
See also  राजस्थान जन संपर्क पोर्टल पर शिकायत कैसे करें | Rajasthan Sampark Portal @sampark.rajasthan.gov.in
SSO ID
  • अगर SSO ID नहीं बनी है तो उन्हें पहले रजिस्टर करके अपनी आईडी बनानी चाहिए।
  • SSO ID होने की स्थिति में महिलाएं यूजरनेम पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
  • होम पेज पर दिखाई दे IMSUPY विकल्प पर क्लिक करें।
  • मीनू विकल्प पर क्लिक करते हुए नए आवेदन ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इंदिरा गांधी उधम योजना से जुड़े सभी दिशा निर्देश को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • नए आवेदन भरे लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन पूर्व में दिए गए 7 स्टेप को ध्यानपूर्वक भरे:-
  • सामान्य विवरण
  • आवेदक का विवरण
  • आवेदक एवं कार्यस्थल का पता
  • प्रस्तावित परियोजना का विवरण
  • प्रस्तावित वितीय संस्था का विवरण
  • वरियता क्रम में आने का आधार
  • दस्तावेज अपलोड एम घोषणा
  • विवरण दर्ज करने के पश्चात आवश्यक दस्तावेज तथा घोषणा पत्र अपलोड करें
  • आवेदन फॉर्म पूर्ण रुप से भरे जाने के बाद सबमिट करें।

Download IMSUPY Loan Application PDF Form

यदि आप इंदिरा गांधी उधम योजना के अंतर्गत लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गये PDF फॉर्म लिंक पर क्लिक कर फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं .

Download PDF Form:- महिला शक्ति उधम योजना के PDF आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

FAQ’s Rajasthan Indira Gandhi Mahila Utthan Yojana

Q. इंदिरा गांधी महिला उद्यम प्रोत्साहन योजना क्या है?

Ans. इंदिरा गांधी महिला उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत महिलाओं को रोजगार अनुभव करने हेतु सरकार द्वारा लोन उपलब्ध करवाया जाता है। लोन की राशि महिलाओं द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट के आधार पर निर्धारित होती है। अतः जो महिलाएं एवं महिला समूह लोन हेतु आवेदन करना चाहते हैं उन्हें अपने प्रोजेक्ट को सबमिट करना चाहिए।

See also  Income Certificate | आय प्रमाण पत्र फॉर्म राजस्थान ऑनलाइन डाउनलोड करें | Income certificate Form PDF Download Karein

Q.  इंदिरा गांधी महिला उद्यम योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया बहुत ही सहज है आप सबसे पहले SSO ID  के माध्यम से ऑफिशल पोर्टल पर लॉगिन करें तथा दिए गए IMSUPY लिंक पर क्लिक करें तथा आवेदन फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरें। फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज एवं  घोषणा पत्र अपलोड करें और आवेदन फॉर्म सबमिट कर दें।

Q . IMSUPY के अंतर्गत कितना लोन मिलेगा?

Ans.  योजना के अंतर्गत लोन राशि निर्धारित नहीं है अतः महिलाओं एवं महिला समूह द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट के आधार पर ही लोन की राशि निर्धारित की जाएगी अतः महिलाओं को लोन आवेदन करने से पहले प्रोजेक्ट तैयार करना चाहिए उसी प्रोजेक्ट के आधार पर महिलाओं को लोन वितरण किया जाएगा।

राजस्थान सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें

Rajasthan Indira Gandhi Mahila Shakti Protsahan Yojana 2022 | Rajasthan Indira Gandhi Mahila Maha Shakti Yojana | Rajasthan Govt. IMSUPY 2022 | Rajasthan Indira Gandhi Protsahan Yojana | Rajasthan Indira Gandhi Protsahan Yojana Application Form | Rajasthan Indira Gandhi Mahila Udham Protsahan Yojana (IMSUPY Last Date) How to Apply IMSUPY Load Scheme |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

4 thoughts on “राजस्थान महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना 2022 | IMSUPY Online Registration Form PDF

  1. मेरे लोन स्वीकृति हो गई है और बेक मना बोल रही है जबकि मेंने लोन कभी नहीं लिया है

  2. क्या इस योजना में बकरी पालन कर सकते हैं, लगता तो नहीं है फिर भी पूछ रही हूं। जवाब जरूर देना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja