भारत सरकार द्वारा किसानों को हर प्रकार की मदद मुहैया करवाने संबंधी विशेष लाभकारी योजनाओं की शुरुआत की है भारत के किसानों की आय दुगनी हो सके इसके प्रति केंद्र सरकार द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में किसानों को अपनी फसल को बेचने हेतु आ रही समस्याओं को लेकर भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) द्वारा 27 अक्टूबर 2021 को प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना 2.0 (PM Krishi Udan Yojana 2.0) की शुरुआत की गई है।
भारत सरकार (Bharat sarkar) द्वारा कृषि उड़ान योजना (Krishi Udan Yojana 2.0) पहले भी शुरू की गई है। इसी योजना में नए बदलाव किए गए हैं योजना के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्रों पूर्वोत्तर राज्यों और आदिवासी क्षेत्रों के किसानों को परिवहन सुविधा (transportation facility) उपलब्ध करवाई जाएगी। यहां के किसानों को अपनी फसल को जल्द से जल्द उचित स्थान पर अर्थात मंडी में भेजना होता है, परंतु परिवहन की उचित व्यवस्था नहीं होने पर फसल खराब होने का डर बना रहता है। अब सरकार द्वारा किसानों को राहत देने हेतु कृषि परिवहन व्यवस्था (agricultural transport system शुरू की जा रही है।
Key Points of PM Krishi Udan Yojana 2.0 | के मुख्य बिंदु
पहाड़ी क्षेत्रों में कृषि कर रहे किसान तथा जो पूर्वोत्तर राज्यों एवं आदिवासी क्षेत्रों में अपनी फसल को बेचने हेतु ट्रांसपोर्टेशन की सुविधाओं से जूझ रहे थे। उन्हें भारत सरकार द्वारा बड़ी राहत मिलने वाली है। किसानों के हित में उत्तर-पूर्व, पहाड़ी और आदिवासी क्षेत्रों के हवाई अड्डों में कार्गो से संबंधित इंफ्रास्ट्रकचर का निर्माण किया जाएगा।
- नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बयान अनुसार योजना से किसानों को ट्रांसपोर्टेशन संबंधी समस्या नहीं रहेगी तथा किसानों की आय दोगुनी हो सकेगी।
- अगर किसानों की फसल समय पर पहुंच पाएगी तो उन्हें उचित दाम मिलेंगे।
- किसानों की फसल ट्रांसपोर्टेशन हेतु MoCA घरेलू एयरलाइनों की व्यवस्था की जा रही है।
- MoCA घरेलू एयरलाइनों द्वारा किसानों को Landing, Parking, Terminal Navigation, Route Navigation Facilities उपलब्ध करवाई जाएगी।
- किसानों की मुख्य आय का साधन कृषि ही होता है और कृषि संबंधित समस्याएं किसानों के लिए परेशानी का कारण है।
- कृषि उड़ान योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा उत्पादन की फसल अब खराब होने से पहले उचित स्थान यानी मंडियों में पहुंच सकेगी।
- किसानों की फसल को अब राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ट्रांसपोर्टेशन करने की सुविधा उपलब्ध होगी।
- सरकार द्वारा नए ट्रांसपोर्टेशन केंद्रों का निर्माण किया जाएगा।
- भारत सरकार किसानों को कृषि उड़ान योजना के अंतर्गत बस रेल एवं हवाई सेवाएं उपलब्ध करवाएगी।
air services under Krishi Udan Yojana | कृषि उड़ान योजना के अंतर्गत हवाई सेवाएँ
जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत के किसानों को सही समय पर ट्रांसपोर्टेशन नहीं मिलने की वजह से जल्द खराब होने होने वाले खाद्य पदार्थ खराब होने लगते हैं। ऐसे में सरकार द्वारा जल्द उन्हें उचित स्थान पर पहुंचाने के लिए हवाई सेवाएं शुरू की गई है। सरकार द्वारा क्रियान्वित की गई हवाई सेवाएं इस प्रकार है:-
- सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा लेह, श्रीनगर, नागपुर, नासिक, रांची बागडोगरा, रायपुर और गुवाहाटी में टर्मिनल स्थापित किया जाएगा।
- कब से उड़ान योजना 2.0 के अंतर्गत देश के लगभग 53 हवाई अड्डों को कवर किया जाएगा।
- देश के 53 हवाई अड्डे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा संचालित होंगे।
- आठ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय व्यापार मार्ग भी शुरू किए जाएंगे |
- किसानों के हित में योजना कार्यान्वित हेतु बेबी कॉर्न उत्पादों के परिवहन के लिए अमृतसर-दुबई मार्ग, लीची के शेष भारत के परिवहन के लिए दरभंगा और शेष भारत में जैविक उत्पादों के परिवहन के लिए सिक्किम शामिल हैं।
- कृषि उड़ान योजना के अंतर्गत 8 मंत्रालय संयुक्त एवं सक्रिय रुप से काम करेंगे।
- भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा कृषि उड़ान 2.0 योजना के तहत विमानन टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) पर बिक्री कर को घटाकर 1 प्रतिशत करने का प्रावधान रखा गया है।
- एएआई के साथ मंत्रालय 2021-22 में अगरतला, श्रीनगर, डिब्रूगढ़, दीमापुर, हुबली, इंफाल, जोरहाट, लीलाबारी, लखनऊ, सिलचर, तेजपुर, तिरुपति और तूतीकोरिन में हब एंड स्पोक मॉडल स्थापित करेगा |
- पंतनगर, शिलांग, शिमला, उदयपुर और वडोदरा और 2024-25 में होलांगी और सेलम को कवर किया जाएगा।
- 022-23 में, वे अहमदाबाद, भावनगर, झारसुगुडा, कोझीकोड, मैसूर, पुडुचेरी, राजकोट और विजयवाड़ा, आगरा, दरभंगा, गया, ग्वालियर, पाकयोंग, में खराब होने वाले उत्पादों के परिवहन के लिए एक हब और स्पोक मॉडल विकसित करेंगे।
What is the eligibility of PM Krishi Udan Yojana | PM कृषि उड़ान योजना की पात्रता क्या है
- भारत के जो भी किसान ट्रांसपोर्टिंग सुविधा चाहते हैं वे सभी योजना के उचित पात्र होंगे।
- भारत के किसान ही योजना के उचित पात्र होंगे।
- मूल रूप से किसान की आय का साधन कृषि ही हो।
- कृषि उड़ान योजना के अंतर्गत ट्रांसपोर्टेशन सुविधाएं उन सभी उत्पादों के लिए ली जा सकेगी जो जल्द खराब हो सकती है।
PM Krishi Udan Yojana ke liye kaise aavedan Karen ?
- सर्वप्रथम आवेदक किशन ऑफिशल वेबसाइट http://agriculture.gov.in/ पर लॉगिन करें।
- होम पेज पर दिखाई दे रहे आवेदन फॉर्म पर क्लिक करें।
- आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
- संपूर्ण विवरण दर्ज करने के पश्चात फॉर्म को सबमिट कर दें।
- आपका आवेदन सफलतापूर्वक कर लिया जाएगा।
FAQ’s PM Krishi Udan Yojana 2.0
Q. पीएम कृषि उड़ान योजना 2.0 क्या है?
Ans. भारत सरकार द्वारा किसानों को फसल ट्रांसपोर्टेशन हेतु बस रेल एवं हवाई सेवाएं उपलब्ध कराएगी योजना के अंतर्गत किसानों को हवाई सेवाओं के माध्यम से फसल को सही समय पर उचित स्थान पर पहुंचाने हेतु व्यवस्था की जाएगी। इसी के साथ भारत के लगभग 53 हवाई अड्डों को योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा।
Q. पीएम कृषि उड़ान योजना 2.0 में क्या अपडेट किया गया है?
Ans. पीएम कृषि उड़ान योजना 2.0 के माध्यम से भारत के लगभग 53 हवाई अड्डा को जोड़ा जाएगा। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा देश के राष्ट्रीय स्तरीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के सभी एयरपोर्ट पर किसानों की फसल रहने हेतु उचित व्यवस्था की जाएगी।
Q. पीएम कृषि उड़ान योजना 2.0 के लिए कैसे आवेदन करें?
Ans. जो भी किसान अपनी फसल को हवाई ट्रांसपोर्टेशन एवं रेल ट्रांसपोर्टेशन के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरण करना चाहते हैं वह संबंधित विभाग से संपर्क करें तथा ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।
केंद्र सरकार तथा मोदी सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें