PM LED Bulb Yojana 2023 | मात्र 10 रूपये में सरकार देगी LED बल्ब | जाने क्या नई योजना

PM LED Bulb Yojana

भारत सरकार (Government of India) द्वारा हर घर में रोशनी हो सके इस संबंधी उजाला योजना (Ujala Yojana) चलाई गई। इस योजना के अंतर्गत अब सरकार ग्रामीण इलाकों में मात्र ₹10 में एलईडी बल्ब (LED bulbs only ₹ 10) वितरण करने जा रही है। एलइडी बल्ब योजना (PM LED Bulb Yojana) के अंतर्गत ग्रामीणों को ₹10 लेकर LED Bulb दिए जाएंगे। इन बल्ब पर किसी प्रकार की सब्सिडी नहीं होगी। 

प्रधानमंत्री एलईडी बल्ब योजना (Pradhan Mantri LED Bulb Yojana) के अंतर्गत आप कैसे आवेदन कर सकते हैं? तथा कौन से ग्रामीण इलाकों में एलईडी बल्ब वितरण किए जाएंगे? एलइडी बल्ब खरीदने के लिए आवेदक को किस आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा? आवेदन, दस्तावेज, आवेदन की प्रक्रिया संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

प्रधानमंत्री LED बल्ब योजना पर एक नजर | PM LED Bulb Yojana

 जैसा कि आप सभी जानते हैं, भारत सरकार द्वारा उजाला योजना (UJALA scheme 2023) के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों जहां पर पहले से बिजली उपलब्ध नहीं थी। उन सभी इलाकों में बिजली मुहैया करवाने हेतु अथक प्रयास किए गए। तथा देश के लगभग 95% ग्रामीण इलाकों में बिजली उपलब्ध करा दी गई है। इन इलाकों में सरकार द्वारा अब एलइडी बल्ब योजना ( PM LED bulb scheme 2021 ) की शुरुआत की गई है। जो ग्रामीण एलइडी बल्ब खरीदते हैं, उन्हें मात्र ₹10 में LED Blub उपलब्ध होगा। तथा एलईडी बल्ब लगाने से बिजली की खपत कम होगी और ग्रामीणों को बढ़ते बिजली बिल से छुटकारा मिलेगा। 

Features of PM LED Bulb Yojana | एलइडी बल्ब की विशेषता 

भारत सरकार (Bharat Sarkar) द्वारा एलइडी बल्ब वितरण योजना के अंतर्गत लगभग 70 लाख एलइडी बल्ब 12 वाट के खरीदे जाएंगे . तथा 30 लाख एलइडी बल्ब 7 वाट के खरीदे जाएंगे। एलइडी बल्ब 50% CESL और SYSKA कंपनी द्वारा खरीदे जाएंगे। शेष 50% बल्ब 50 प्रतिशत लागत का हिस्सा कार्बन क्रेडिट, राजस्व और राष्ट्र निर्माण विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। सभी ग्रामीणों को बल्ब मात्र ₹10 में उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

See also  राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रोत्साहन योजना 2023 | National Apprenticeship Promotion / Training Yojana | NAPS

 Documents Required to Buy LED Bulbs | एलईडी बल्ब खरीदने हेतु आवश्यक दस्तावेज

 जैसा कि आप सभी जानते हैं सरकार द्वारा शुरू की गई बल्ब योजना के अंतर्गत आवेदक को मात्र ₹10 में ही एलईडी बल्ब उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके लिए आप आवेदन करने हेतु निम्न दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं। 

  • आधार कार्ड
  •  निवास प्रमाण पत्र
  •  पासपोर्ट साइज फोटो
  • तथा आवेदक का मोबाइल नंबर

Benefits of Prime Minister LED Bulb Scheme | प्रधानमंत्री LED Bulb योजना के लाभ

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एलइडी बल्ब योजना (LED Blub Yojana 2023) के अंतर्गत ग्रामीणों को होने वाले फायदे इस प्रकार है:-

बल्ब प्रत्येक ग्रामीण को मात्र ₹10 की राशि पर उपलब्ध होंगे। 

ग्रामीण 12 वाट तथा 7 वाट के बल्ब खरीद सकते हैं। 

एलईडी बल्ब से बिजली खर्च कम होगा। 

एलईडी बल्ब मात्र ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण किए जाएंगे। 

सरकार द्वारा 7 वाट के 30 लाख बल्लभ तथा 12 वाट के 70 लाख बल्ब खरीदे जाएंगे। 

योजना से प्रत्येक ग्रामीण को बल्ब की भारी कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। 

 

प्रधानमंत्री एलईडी बल्ब योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

प्रधानमंत्री एलईडी बल्ब योजना (Prime Minister’s LED Bulb Scheme) के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के लोग ही बल्ब वितरित किए जायेंगे। आवेदन करने के लिए आपको किसी प्रकार की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करने की आवश्यकता नहीं होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा वितरण कैंप लगाए जा सकते हैं . तथा कैंप पर आप अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर आवश्यक बल्ब खरीद सकते हैं। 

FAQ Prime Minister LED Bulb Scheme 2023 

Q.  प्रधानमंत्री एलइडी बल्ब योजना क्या है?

Ans. प्रधानमंत्री उजाला योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति ₹10 एलईडी बल्ब वितरण किए जाएंगे। प्रधानमंत्री एलइडी बल्ब योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे ग्रामीणों को मात्र ₹10 में एलईडी बल्ब उपलब्ध कराएगी। 

See also  क्रिप्टो करेंसी बिल 2021-22 | जानिए क्रिप्टोकरंसी बिल को लेकर PM मोदी ने क्या कहा | crypto currency Bill in India

Q. प्रधानमंत्री एलईडी बल्ब योजना के अंतर्गत कौन से बल्ब वितरण किए जाएंगे?

Ans. प्रधानमंत्री एलईडी बल्ब योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में CESL और SYSKA कंपनी के बल्ब वितरण किए जाएंगे। तथा इन बल्ब की कीमत मात्र ₹10 होगी। जो कि प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र निवासी के लिए खरीदना आसान हो जाएगा। 

Q.  प्रधानमंत्री एलइडी बल्ब योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  एलइडी बल्ब योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार द्वारा कैंप के माध्यम से एलइडी बल्ब वितरण किए जायेंगे। ग्रामीणों को किसी प्रकार की आवेदन प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा। 

भारत सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja