8th class scholarship Form Online 2023 | Class 8 Government, Private scholarship Form | कक्षा 8 के लिए छात्रवृति योजना

8th class scholarship Form Online

आर्थिक रूप से कमजोर तथा BPL श्रेणी के छात्रों को शिक्षा क्षेत्र में विकसित करने हेतु राज्य सरकार, केंद्र सरकार तथा CSIR कंपनियों द्वारा विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। आमतौर पर स्कॉलरशिप 8th क्लास से शुरू हो जाती है। जो विद्यार्थी सातवीं कक्षा पास कर चुके हैं। वे सभी 8th class scholarship Form Online 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत में अनेक स्कॉलरशिप टेस्ट प्रोग्राम भी आयोजित किए जाते हैं। जिसमें सभी वर्ग के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। स्कॉलरशिप एग्जाम प्रोग्राम (Scholarship exam program 2023) में उत्तीर्ण होने पर विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई जारी रखने हेतु आर्थिक रूप से मदद की जाती है। जो की 8th क्लास से लेकर 12th कक्षा तक हो सकती है।

आइए जानते हैं, 8th क्लास के लिए कौन-कौन सी स्कॉलरशिप हैं? 8th क्लास के लिए कौन-कौन से हैं स्कॉलरशिप एग्जाम है? 8th क्लास के लिए ऑलवेज ओपन स्कॉलरशिप प्रोग्राम कौन-कौन से हैं? 8 क्लास स्कॉलरशिप 2023 से जुड़ी संपूर्ण जानकारी लेख में दी जा रही है। इसलिए अंत तक लेख में बने रहिएगा।

 8th क्लास स्कॉलरशिप | 8th Class Scholarship 2023

8th class scholarship Form Online के लिए केंद्र सरकार द्वारा NMMSS स्कॉलरशिप शुरू की गई है। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चे शामिल हो सकते हैं। ST, SC, OBC सभी केटेगरी के छात्र एवं छात्रा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त छात्रों को योग्यता टेस्ट (Scholarship Test 2023) देना पड़ता है। योग्यता में जातिगत श्रेणी अनुसार आरक्षण का लाभ भी दिया जाता है। जो छात्र एग्जाम में 50% से अधिक अंक प्राप्त करते हैं। उन्हें स्कॉलरशिप के लिए चुना जाता है। इसके अतिरिक्त CSIR कंपनियों द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है। भारत के जो सैनिक वीरगति को प्राप्त हो चुके हैं। उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध करवाई जाती है। इसके लिए छात्र एवं छात्रा को किसी प्रकार की विशेष पात्रता की आवश्यकता नहीं होती। केंद्र सरकार के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा भी छात्र एवं छात्रा को 7th क्लास पास होने के बाद आगे की 8th क्लास से लेकर 12वीं कक्षा तक छात्रवृत्ति दी जाती है।

SHRIRAM Capital Scholarship 2023

जैसा कि आप जानते हैं, भारत के औद्योगिक जगत की ऐसी अनेक बड़ी कंपनियां है। जो छात्र एवं छात्राओं को शिक्षा के प्रति आर्थिक रूप से हो रही रुकावटों को दूर करने में मदद करती है। यदि हम श्री राम ग्रुप (SHRIRAM) की बात करें तो यह एक बड़ा ऑर्गनाइज़ेशन है। (SHRIRAM organization छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए कई प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं। जैसे SHRIRAM Capital Scholarship प्रोग्राम 2023 , Shriram Automall Education Scholarship Programme, 8 th क्लास के स्टूडेंट श्रीराम कैपिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट @www.samil.in पर विजिट कर सकते हैं।

पिछली कक्षा में स्टूडेंट्स को 60% अंक लाना अनिवार्य है। परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। 8 वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के छात्र एवं छात्रा आवेदन कर सकते हैं। आठवीं कक्षा के छात्रों को ₹3000 वार्षिक स्कॉलरशिप दी जाएगी। बारहवीं कक्षा के छात्रों को ₹3500 स्कॉलरशिप दी जाएगी।

See also  Amrit Jaldhara Yojana 2023: अमृत जलधारा योजना | 50000 का अनुदान, जल्द आवेदन करें | NSFDC BEAM

निर्माण श्रमिक कल्याण योजना स्कॉलरशिप 2023

निर्माण श्रमिक कल्याण विभाग द्वारा 8th क्लास के स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति दी जा रही है। निर्माण श्रमिक कल्याण योजना के अंतर्गत STST/SC/OBC/SEBC/GENERAL/EBC सभी छात्र आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को पिछली कक्षा में 60% से अधिक अंक लाना अनिवार्य है। जातीय श्रेणी को आरक्षण नियमानुसार प्रतिशत में छूट दी जाएगी। अपने राज्य के निर्माण श्रमिक विभाग के ऑफिशल पोर्टल से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CSIR Innovation Award for School Children (CIASC) 2023

भारत के उद्योग जगत में बहुत ऐसे उद्योग संस्थान है जो आर्थिक वर्ग से कमजोर विद्यार्थियों को आगे की शिक्षा जारी रखने में आर्थिक रूप से मदद करते हैं। जिसे हम Council of Scientific and Industrial Research (CSIR) कहते हैं। CSIR प्रोग्राम के अंतर्गत होनहार छात्र एवं छात्राओं को एक टेस्ट देना होता है। टेस्ट के दौरान जो छात्र 5 लाख तक प्राइस जीत सकते हैं। जिसमें

  • फर्स्ट प्राइज ₹100000
  • सेकंड प्राइस ₹50000 
  • थर्ड प्राइस ₹30000 
  • फोर्थ प्राइस ₹20000
  • फिफ्थ प्राइस ₹10000 निर्धारित है।

8 क्लास के छात्रों को कुछ इनोवेशन विचारों को लिखना होता है। जो कि अधिकतम 5000 वर्ड हो सकते हैं। इनोवेशन अवार्ड प्राप्त करने के लिए छात्रों को ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा या अपने थॉट्स को [email protected] पर सेंड करना होगा।

Cultural Talent Search Scholarship Yojana 2023

कल्चरल टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप 2023 के अंतर्गत 10 वर्ष से 14 वर्ष तक के विद्यार्थी पार्टिसिपेट कर सकते हैं। जो छात्र टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप टेस्ट प्रोग्राम (Talent Search Scholarship Test Program) में पास हो जाते हैं। उन्हें ₹36 प्रति वर्ष स्कॉलरशिप दी जाती है। इसी के साथ ₹9000 इंस्टिट्यूशन, टीचर, स्पेशल ट्रेनिंग के लिए दिए जाते हैं। नेशनल टैलेंट सर्च प्रोग्राम (National Talent Search Program 2023) में पार्टिसिपेट करने के लिए छात्र एवं छात्रा की फैमिली की वार्षिक इनकम एक लाख से कम होनी चाहिए। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के छात्र एवं छात्रा कल्चर टैलेंट रिसर्च स्कॉलरशिप प्रोग्राम (Culture Talent Research Scholarship Program 2023) के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशल वेबसाइट http://ccrtindia.gov.in/  पर विजिट कर सकते है। ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन दे सकते हैं। Read More

अगलासेम प्रतिभा खोज परीक्षा | AglaSem Talent Search Exam (ATSE) 2023

अगलासेम प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए क्लास 5th से 12th क्लास तक के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। टेस्ट पास करने पर 5000 से 50000 तक के प्राइस (cash Price) जीत सकते हैं।
सरदार पटेल संकट छात्रवृत्ति 2023 | Sardar Patel Crisis Scholarship Programme
जो छात्र ‘अनाथ’ हैं या निराश्रित हैं। वे सभी सरदार पटेल संकट छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SOF नेशनल साइबर ओलंपियाड | SOF National Cyber Olympiad (NCO) 2023

SOF नेशनल साइबर ओलंपियाड scholarship के लिए कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के बच्चे छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है। टेस्ट में पहले 10 स्टूडेंट्स को 50 हजार गोल्ड मैडल दिया जायेगा। दूसरे नंबर पर 10 पर बच्चो को 25000 हजार और सिल्वर मैडल दिया जायेगा।
केंद्रीय सैनिक बोर्ड सचिवालय छात्रवृति | Kendriya Sainik Board Secretariat (KSB)
भारत सरकार ईएसएम (भूतपूर्व सैनिक) के बच्चों/विधवाओं की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता (छात्रवृति) के लिए आवेदन आमंत्रित करती है। कक्षा 1 से 12 तक और स्नातक कक्षाओं के लिए आवेदन किया जा सकता हैं

See also  अटल पेंशन योजना (APY) 2023 | Atal Pension Yojana | APY in Hindi

SOF International Mathematics Olympiad (IMO) 2023
SOF इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (IMO) 2023 कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए एक आर्थिक सहयोग हेतु पहल है। यह हर साल आयोजित की जाने वाली दो-स्तरीय परीक्षा है। जिसमें छात्रों को स्कूल स्तर, क्षेत्रीय स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आंका जाता है। इसी के साथ छात्रों को 1000 रु से लेकर 50000 रु तक के प्राइस दिए जाते हैं।
SOF नेशनल साइंस ओलंपियाड (NSO) 2021-22 कक्षा 1 से 12 . के छात्रों के लिए
SOF इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड (IEO) 2023
कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए एक पहल है। यह हर साल आयोजित की जाने वाली दो-स्तरीय परीक्षा है .जिसमें छात्रों को स्कूल स्तर, क्षेत्रीय स्तर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आंका जाता है।
SOF- इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलंपियाड (IGKO) 2022-23 कक्षा 1 से 10 तक के छात्रों के लिए है। यह एकल स्तर की परीक्षा है, जिसका मूल्यांकन चार अलग-अलग स्तरों पर किया जाएगा, जैसे कि स्कूल, शहर स्तर, क्षेत्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर।
COVID क्राइसिस (ज्योति प्रकाश) सपोर्ट स्कॉलरशिप प्रोग्राम
बडी 4 स्टडी इंडिया फाउंडेशन की एक पहल है, जो उन बच्चों को समर्थन देने के लिए है जो कमजोर रह गए हैं और उनके परिवार में एक COVID के नेतृत्व वाले संकट (परिवार या वित्तीय) के कारण उनकी आगे की शिक्षा के लिए बहुत कम या कोई वित्तीय सहायक नहीं है। .
Digital Bharati COVID Scholarship

डिजिटल भारती COVID स्कॉलरशिप उन छात्रों का समर्थन करने के लिए ‘भारत के लिए इनोवेटर्स विद इनोवेटर्स’ (PI India) की एक पहल है, जिन्होंने चल रहे COVID-19 महामारी में अपने माता-पिता दोनों को खो दिया है। इस स्कॉलरशिप के तहत कक्षा 1 से 12 तक के ऐसे परेशान छात्रों को प्रमुख एड-टेक कंपनियों में ऑनलाइन लर्निंग के लिए एजुकेशनल सब्सक्रिप्शन लेने के लिए वाउचर दिए जाएंगे।
HDFC Bank Parivartan’s COVID Crisis Support Scholarship

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन का कोविड क्राइसिस सपोर्ट स्कॉलरशिप प्रोग्राम एचडीएफसी बैंक की एक पहल है . जिसका उद्देश्य कोविड संकट से प्रभावित बच्चों को उनकी शिक्षा जारी रखने में मदद करना है। स्कॉलरशिप प्रोग्राम कक्षा 1-12 के स्कूली छात्रों के लिए है जो यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं।
Tata Steel Jyoti Fellowship is an initiative of Tata Steel Foundation

टाटा स्टील ज्योति फैलोशिप टाटा स्टील फाउंडेशन की एक पहल है जिसका उद्देश्य अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के मेधावी छात्रों को उनके उच्च अध्ययन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस फेलोशिप के तहत, सिंहभूम (पूर्व और पश्चिम) और सरायकेला खरसावां के छात्र, जो कक्षा 7, 8, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और व्यावसायिक (प्रथम और द्वितीय वर्ष) पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे हैं, को उनकी शिक्षा पूरी करने के लिए परिवर्तनीय पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।
Pre-Matric Disability Scholarship (State Sector), Uttarakhand 2022-23

See also  श्री अन्न योजना 2023 | मोटा अनाज योजना क्या हैं? किसानों को मिलेगा अनुदान | Shri Anna Yojana

प्री-मैट्रिक डिसएबिलिटी स्कॉलरशिप (राज्य क्षेत्र), उत्तराखंड कक्षा 1 से 10 तक पढ़ने वाले विकलांग छात्रों के लिए एक पहल है। छात्रवृत्ति का उद्देश्य उत्तराखंड के विकलांग छात्रों के अध्ययन का समर्थन करना है। चयनित छात्रों को हर साल 1,700 रुपये तक स्कॉलरशिप मिलेगी।

8th Class Scholarship PortalOfficial Links
SHRIRAM Capital Scholarship https://www.samil.in/
Cultural Talent Search Scholarshiphttp://ccrtindia.gov.in/ 
All India Scholarship Test Examhttps://www.aiste.in/

FAQ’s 8th class scholarship Form Online

Q. 8th क्लास स्कॉलरशिप 2023 के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans. जो स्टूडेंट सातवीं कक्षा पास कर चुके हैं। आठवीं कक्षा में प्रवेश लेने के बाद  छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। केंद्र सरकार द्वारा राज्य सरकार द्वारा तथा CSIR फंड द्वारा छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है। स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए छात्र योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें तथा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें।  CSIR फंड द्वारा भारत की औद्योगिक जगत में बड़ी कंपनियां स्टूडेंट्स को शिक्षा प्राप्ति के लिए छात्रवृत्ति देती है।

Q. 8th क्लास के लिए कौन-कौन सी स्कॉलरशिप है?

Ans. 8th  क्लास स्टूडेंट्स के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार द्वारा तथा CSIR कंपनियों द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त जो सैनिक वीरगति को प्राप्त हो चुके हैं। उनके बच्चे 8 क्लास से लेकर 12वीं कक्षा तक की छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं। स्कॉलरशिप छात्रों को टैलेंट टेस्ट के आधार पर भी दी जाती है। जिसमें मुख्य रुप से इनोवेशन अवार्ड, कल्चर टैलेंट सर्च स्कॉलरशिप,  अगला सेम, टैलेंट सर्च एग्जाम (ATSE) नेशनल स्कॉलरशिप एग्जाम NSE को पास करके स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते हैं। तथा स्कॉलरशिप के रूप में रिवॉर्ड भी जीत सकते हैं।

Q. आठवीं कक्षा छात्रों के लिए कौन-कौन सी छात्रवृत्ति  योजना है?

Ans.  आठवीं कक्षा में प्रवेश करने वाले छात्रों के लिए केंद्र सरकार द्वारा तथा राज्य सरकार द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। जिस में मुख्य रूप से आर्थिक वर्ग से कमजोर छात्रों को स्कॉलरशिप का लाभ दिया जाता है। इसके अतिरिक्त सीएसआर कंपनियों द्वारा टैलेंट सर्च के आधार पर छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है। भारत में श्रमिक विभाग द्वारा श्रमिकों के बच्चों को प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप दी जाती है।   

अधिक सहयता के लिए

इस लेख में 8th क्लास की स्कालरशिप को कवर करने की कोशिश की गई हैं। आप www.easyhindi.in पर स्कॉलरशिप कैटेगरी पर विजिट कर अन्य छात्रवृति की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। हमारा आपसे आग्रह रहेगा की आप केंद्र सरकारराज्य सरकार की सभी उपयोगी योजनाओं की जानकारी पाने के लिए वेबसाइट को बुकमार्क कर ले।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja