DBT Star College Mentorship Program 2023 | जानिए क्या हैं स्टार कॉलेज योजना |

DBT Star College Mentorship Program

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा 8 नवंबर 2021 को युवा नवोन्मेषकों के लिए डीबीटी स्टार कॉलेज मेंटरशिप प्रोग्राम 2021 (DBT Star College Mentorship Program 2021) लांच किया गया है। योजना के अंतर्गत देश में वैज्ञानिक अनुसंधान एवं नवाचार प्रयासों को मजबूत करके नव युवकों में विशेष तौर पर वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देगी। भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता के क्षेत्र में वर्ष को चिन्हित करने के लिए युवा नवोन्मेषकों के लिए पहली बार मेंटरशिप कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। प्रोग्राम के तत्वाधान में नेटवर्क मार्केटिंग, हेड मॉडलिंग एवं आउटरीच की अवधारणा की दिशा में मदद करेगा।

What is Star College Scheme | Star College Scheme क्या है?

वर्तमान में संपूर्ण भारत में स्नातक अंडर ग्रेजुएट (Under Graduate) UG विज्ञान पाठ्यक्रम की पेशकश करने वाले सभी कॉलेजों को विश्वविद्यालय का समर्थन करने के लिए 2008 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वाधान में जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) द्वारा स्टार कॉलेज योजना की शुरुआत की गई है। इंटर कॉलेज योजना के तत्वधान से DBT उत्कृष्टता के लिए संभावित कॉलेजों की पहचान करता है और उन्हें अकादमिक और प्रयोगशाला गतिविधियों के लिए बुनियादी स्ट्रक्चर के विकास के लिए सहायता प्रदान करता है। इसी के साथ योजना के अंतर्गत प्रयोगशाला कर्मचारियों एवं  शिक्षकों को प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों एवं उद्योगों के दौरे को भी समर्थन दिया गया है।

क्या है DBT Star College Mentorship Program 2023 का उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा युवाओं को वैज्ञानिक सोच के तत्वाधान में आगे बढ़ाने हेतु अखिल भारतीय योजना शुरू की है। जिसमें देश के हर जिले में एक स्टार कॉलेज की परिकल्पना की गई है। स्टार कॉलेजों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वाधान में जैव प्रौद्योगिकी विज्ञान द्वारा समर्पित किया जाएगा। जिससे युवा वर्ग में आधुनिक तरीकों से वैज्ञानिक सोच में बढ़ावा मिलेगा।

See also  स्टैंड-अप इंडिया योजना 2023 |10 लाख से 1 करोड़ का लोन | नियम, पात्रता और कैसे लें लोन

DBT Star College Mentorship Program 2023 का महत्व

जैसा कि आप सभी जानते हैं वर्तमान में युवाओं को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रसर बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा अथक प्रयास किए जाते हैं। जिससे युवा अपने भविष्य में भारत को नई दिशा की ओर अग्रसर कर सकें। इसीलिए भारत सरकार द्वारा स्टार स्टेप्स कॉलेज एवं नए कॉलेजों को हैंड-होल्डिंग और पियर लर्निंग के माध्यम से सलाह देकर और उन्हें स्टार के तत्वधान में लाकर पूरे देश में अंडर ग्रेजुएट विज्ञान पाठ्यक्रमों को मजबूत करने की दिशा में जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) के दृष्टिकोण को शामिल करने में मदद करेंगे | Star College Yojana के तत्वाधान में पिछले 5 वर्षों में 1.5 लाख से अधिक छात्रों का समर्थन किया गया है। हालांकि वर्तमान में संपूर्ण भारत में 278 UG अंडर ग्रेजुएट कॉलेजों को DBT स्टार्ट कॉलेज योजना के तहत बहुत समर्थन दिया जा रहा है।

 कॉलेज सत्र दो हजार अट्ठारह उन्नीस के दौरान ग्रामीण और शहरी क्षेत्र श्रेणियों में योजना के आवेदकों के लिए समान अवसर सुनिश्चित किया है। ग्रामीण क्षेत्रों के 55 कॉलेजों और आकांक्षी जिलों के 15 कॉलेजों को दो साल की छोटी अवधि में इस योजना के तहत सहायता प्रदान की जा रही है |

FAQ’s DBT Star College Mentorship Program

Q. DBT Star College Mentorship Program क्या है?

Ans. डीबीटी स्टार कॉलेज योजना के अंतर्गत जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) द्वारा स्टार कॉलेज योजना शुरू की गई थी | स्टार कॉलेज योजना के माध्यम से, डीबीटी उत्कृष्टता के लिए संभावित कॉलेजों की पहचान करता है। 

Q . स्टार कॉलेज योजना क्या है?

Ans.  केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान में UG छात्रों को स्टार्ट कॉलेज योजना से जोड़ा जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत कॉलेजों को वैज्ञानिक ढांचे के तौर तरीकों से विकसित किया जाना तय किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कॉलेजों की प्रयोगशाला कर्मचारियों को एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थानों को डिवेलप करने के लिए स्टार कॉलेज से जोड़ा जा रहा है।

See also  Pradhan Mantri Awas Yojana List 2023 | PMAY List 2023 Gramin ऑनलाइन देखें

केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja