विक्टिम मुआवजा योजना 2022 | Bihar Victim Muavja Yojana

Victim Compensation Scheme

Bihar Victim Muavja Yojana:- भारत में रेप और एसिड अटैक जैसे कुकर में बड़ी तेजी से बढ़ रहे है। बिहार और यूपी में इस तरह के जुर्म और भी तेजी से बढ़ रहे है। बिहार सरकार इस तरह के जुर्म को कम करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजना और नियम कानून बना रही है। इसी प्रक्रिया में आगे बढ़ते हुए बिहार सरकार के द्वारा Victim Muavja Yojana 2022 शुरू किया गया है। इस योजना के तहत एसिड अटैक से पीड़ित या रेप जैसे कुकर्म से पीड़ित होने पर सरकार पीड़िता को ₹700000 का मुआवजा देगी। सबसे पहले 2016 में शुरू किया गया था उस वक्त पीड़िता को केवल ₹300000 का मुआवजा दीया जाता था . मगर अब इस योजना में मुआवजे की रकम को बढाया गया है। अगर आप विक्टिम मुआवजा योजना के बारे में अन्य जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

बलात्कार और एसिड अटैक जैसे कार्य के लिए सरकार कड़ी से कड़ी सजा दे रही है। मगर पीड़िता को उसकी खोई हुई जिंदगी उसी तरह वापस करना नामुमकिन है मगर उसके आने वाले जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए सरकार ₹700000 का मुआवजा दे रही है। इस योजना के बारे में बिहार के हर नागरिक को अच्छे से जानकारी होनी चाहिए जिसके लिए विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे बताई गई है – 

Bihar Victim Muavja Yojana 2022

योजना का नामविक्टिम मुआवजा योजना 2022
राज्यबिहार
डिपार्टमेंटजिला न्यायालय 
उद्देश्यएसिड अटैक और बलात्कार जैसे जुर्म से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक मदद देने के लिए
मददमहिलाओं को ₹700000 की मदद दी जाएगी अगर एसिड अटैक की वजह से 80% से अधिक चेहरा खराब हुआ है तो आजीवन ₹10000 सरकार की तरफ से दिए जाएंगे 

विक्टिम मुआवजा योजना क्या है | Victim Muavja Yojana 2022

विक्टिम मुआवजा योजना बिहार सरकार के तरफ से शुरू की गई एक मुहीम है जिसके तहत एसिड अटैक और बलात्कार जैसे जून से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना के तहत बिहार नागरिक किसी भी एसिड अटैक और बलात्कार से पीड़ित महिला को ₹700000 की धनराशि सरकार के तरफ से उसके आने वाले जीवन को सुरक्षित करने के लिए दी जाएगी।

See also  बिहार जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं | Bihar Caste Certificate Form

यह योजना 2016 में शुरू की गई थी उस वक्त इस योजना के तहत पीड़िता को ₹300000 की राशि दी जाती थी मगर वर्तमान समय में यह राशि काफी कम आंकी जा रही है। पीड़िता के साथ अपराध करने वाले को सरकार कड़ी से कड़ी सजा देगी मगर उसके आने वाले जीवन को सुरक्षित करना भी आवश्यक है इसलिए कुछ आर्थिक मदद सरकार पीड़िता को दे रही है और इस योजना के तहत उसे आर्थिक सहायता को बढ़ाकर ₹700000 किया गया है। 

बिहार पीड़िता योजना 2022 | Bihar 

Bihar Victim Muavja Yojana 2022 को ही बिहार पीड़िता योजना (Bihar Piditha Yojana) भी कहा जा रहा है। वर्तमान समय में इस तरह के जुर्म बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं जिस वजह से बिहार पीड़िता योजना को शुरू किया गया है। अगर बिहार के किसी भी महिला के साथ ही इस तरह की घटना हुई है तो वह हम मेडिकल रिपोर्ट ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया से साझा कर सकती है और सरकार के तरफ से आर्थिक सहायता ले सकती है।

इस योजना में किस प्रीता को कितनी सहायता दी जाएगी इससे जुड़े प्रावधान नीचे समझाएं गए है। हम आपको यह भी बता देना चाहते है कि इस योजना के तहत सरकार और भी विभिन्न प्रकार के लाभ दे रही है। आपके स्थानीय पुलिस विभाग के द्वारा भी इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।

बिहार विक्टिम मुआवजा के प्रावधान | Bihar Victim Muavza Yojana Facilities 

  • बिहार विक्टिम योजना या बिहार पीड़ित मुआवजा योजना 2022 के तहत एसिड अटैक और बलात्कार जैसे कुकर्म से पीड़ित महिलाओं को तीन लाख से ₹700000 का मुआवजा दिया जाएगा। 
  • अगर पीड़िता की उम्र 14 साल से कम है तो मुआवजे की राशि में 50% अधिक धनराशि दी जाएगी।
  • यदि एसिड अटैक की वजह से पीड़ित का चेहरा 80% से अधिक खराब हो गया है या उसका दृष्टिकोण 80% से अधिक खराब हुआ है तो सरकार की तरफ से प्रतिमाह ₹10000 की धनराशि उसको जीवन भर दी जाएगी।
  • किसी मामले में दवाई या अन्य आवश्यकता के अनुसार प्रतिमाह ₹10000 की धनराशि को अधिक किया जा सकता है।
See also  बिहार निःशुल्क छात्रावास योजना 2023 | Bihar Chhatrawas Yojana | ₹1000 प्रतिमाह और 15 किलो खाद्य सामग्री फ्री

किस पीड़िता को कितनी धनराशि और किस तरीके से देनी है इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला न्यायालय को दी गई है।

बिहार विक्टिम मुआवजा के नियम | Rules of Bihar Victim Muavja Yojana 2022

इस योजना की शुरुआत पीड़ित महिलाओं को मदद देने के लिए शुरू किया गया है इसके नियम के रूप में केवल इतना ही कहा गया है कि अगर पीड़िता मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में साबित करती है और सभी जांच पड़ताल के बाद यह साबित हो जाता है कि महिला का लगाया गया आरोप सही है तो सरकार इस योजना के तहत उसे लाभ प्रदान कर सकती है – 

  • बिहार विक्टिम मुआवजा लेने के लिए पीड़िता को मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करना होगा।
  • पीड़िता अपनी रिपोर्ट कभी भी कोर्ट में प्रस्तुत कर सकती है।
  • पहले इस योजना में ₹300000 की राशि दी जाती थी मगर अब बलात्कार और एसिड अटैक से पीड़ित महिलाओं को ₹700000 की राशि दी जाएगी।
  • इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब पीड़िता के द्वारा लगाया गया आरोप सिद्ध हो जाए।

Bihar Victim Muavja Yojana FAQ’s

Q. विक्टिम मुआवजा योजना क्या है?

मुआवजा योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत बिहार सरकार बलात्कार और एसिड अटैक जैसे कुकर्म से पीड़ित महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

Q. विक्टिम मुआवजा योजना में क्या मिलता है?

 इसी योजना के तहत अगर किसी भी महिला के साथ ऐसी डाटा एक होता है और उसका चेहरा 80% से अधिक खराब होता है तो उसे प्रतिमाह आजीवन ₹10000 की धनराशि सरकार के तरफ से दी जाएगी अगर दवाई या किसी अन्य वस्तु में अधिक खर्चा होता है तो इसके लिए भी सरकार अधिक पैसा मुहैया करवाएगी। इसके अलावा अगर किसी महिला के साथ बलात्कार होता है तो मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार इसे ₹300000 से ₹700000 की धनराशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अगर पीड़िता की उम्र 14 वर्ष से कम है तो धनराशि को 50% अधिक बढ़ा दिया जाएगा।

See also  बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें? Death Certificate Form Bihar

Q. विक्टिम मुआवजा योजना कब शुरू किया गया है?

विक्टिम मुआवजा योजना को सरकार की तरफ से 2016 में शुरू किया गया था जिसमें कुछ सुधार करके उसे दोबारा से और तीव्र तरीके से पूरे बिहार में लागू किया जा रहा है ताकि इस तरह के जुर्म से पीड़ित महिला को न्याय मिल सके और उसे आने वाले जीवन जीने में आसानी हो सके।

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको victim muvaza yojana के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया है। हमने इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया कि योजना से किस प्रकार की मदद ली जा सकती है और कैसे आप अपने आने वाले जीवन को कुछ हद तक सुरक्षित करने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता ले सकते है। अगर इस लेख में बताई गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आपको बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए विक्टिम मुआवजा योजना (Victim Muavja Yojana 2022) के बारे में समझ पाए हैं तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही इस योजना से जुड़े किसी भी प्रकार के प्रश्न को कमेंट में पूछना ना भूले। 

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja