बिहार समेकित चौर विकास योजना 2022 | मछुआरों के लिए खास योजना

Bihar Integrated Chaur Vikas Yojana

बिहार सरकार के द्वारा राज्य में मछली पालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य “मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना” का शुभारंभ किया गया है ताकि राज्य में मछली पालन अधिक मात्रा में हो इसका सबसे बड़ा फायदा मछली पालने वाले लोगों को मिलेगा इसलिए सरकार लोगों को मछली पालन अनुदान प्रदान करेगी I हम आपको इस आर्टिकल में योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देंगे जैसे- योजना क्या है? पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया अगर आप इसका लाभ लेना चाहते हैं तो लेख में अंत तक बने रहे।

Bihar Integrated Chaur Vikas Yojana 2022

समेकित चौर विकास योजना बिहार सरकार के द्वारा संचालित जनहितकारी योजनाएं इस योजना के अंतर्गत सरकार अधिक से अधिक तालाबों का निर्माण कराएगी ताकि उस में मछली पालन किया जा सके योजना के माध्यम से 70% अनुदान दिया जाएगा ताकि अगर कोई व्यक्ति मछली पालन का बिजनेस शुरू करना चाहता है तो वह योजना में आवेदन कर सकता है I

अभी इस योजना का संचालन सिवान सहित 6 जिलों में किया जाएगा उसके बाद इसे पूरे राज्य में लागू किया जाएगा I सरकार ने योजना के लिए द्वारा ₹248 करोड़ का बजट निर्धारित किया है I

बिहार समेकित चौर विकास योजना क्या हैं?

बिहार समेकित चौर विकास योजना बिहार सरकार के द्वारा संचालित एक लाभकारी और लोकप्रिय योजना है इसके अंतर्गत सरकार राज्य में रहने वाले लोगों को मछली पालन करने के लिए 70% की राशि आर्थिक सहायता के तौर पर प्रदान करेगी ताकि राज्य में मछली पालन को और भी ज्यादा प्रोत्साहित किया जा सके योजना मे आवेदन करने की आखिरी तारीख 18/ 10 / 2022 निर्धारित किया गया है I

See also  बिहार मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023, NREGA Payment, Bank Status, NREGA Job Card Download के बारे में जाने

समेकित चौर विकास योजना पर कितनी सब्सिडी हैं?

  • योजना के अंतर्गत एक हेक्टेयर रकवा में दो तालाब बनाने में 8.80 लाख/हेक्टेयर,
  • एक हेक्टेयर रकवा में चार तालाब बनाने में 7.32 लाख/हेक्टेयर
  •  एक हेक्टेयर रकवा में एक तालाब का निर्माण और भूमि विकास में 9.69 लाख/हेक्टेयर की लागत आएगी।
  • दूसरे वर्ग के लोगों के लिए सरकार यहां पर के 50% का अनुदान देगी।
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 70%
  •  उद्यमी आधारित 30% अनुदान दिया जाएगा

समेकित चौर विकास योजना की पात्रता

  • बिहार का स्थाई निवासी होना आवश्यक है
  • किसान और मछुआरे इस योजना का लाभ उठा सकते
  • व्यक्तिगत या समूह में आप यहां पर आवेदन कर सकते हैं
  • समूह में अगर आप आवेदन करते हैं तो 5 सदस्य होना आवश्यक है I

दस्तावेज

  • व्यक्तिगत / समूह में अगर आप आवेदन करते हैं तो आपको पासवर्ड साइड का फोटोग्राफ यहां पर देना होगा
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • सहमति पत्र( यदि समूह में आवेदन करते हैं तो)
  • उद्यमी वर्ग के लिए स्व अभिप्रमाणित निबंधन प्रमाण पत्र
  • 3 वर्षों का आइकन रिटर्न का डिटेल
  • एचडी
  • भू -स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • लीज
  • एकरनामा इत्यादि

चौर विकास योजना आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको इसके official website विजिट करना होगा
  • आपके सामने होम पर जाएगा
  • जहां पर आप को आवेदन करने का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने आवेदन करने के दो विकल्प मत्स्य योजनाओं में आवेदन हेतु पंजीकरण करें और दूसरा पहले से
  • पंजीकृत है तो लॉगिन करें का विकल्प दिखाई पड़ेगा
  • यदि आप यहां पर पंजीकृत है तो आप आसानी से लॉगिन कर ले और अगर नहीं है तो आपको यहां पर अपना अकाउंट
See also  बिहार मूल निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ऑनलाइन | Bihar Domicile Certificate
  • बनाना पड़ेगा उसके बाद ही आप यहां पर लॉगिन हो
  • उसके बाद आप योजना में आसानी से आवेदन कर पाएंगे

FAQ’s बिहार समेकित चौर विकास योजना 2022

Q: मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना क्या है?

Ans: मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना के अंतर्गत सरकार राज्य में 50 हेक्टेयर भूमि में तालाबों का निर्माण कराएगी ताकि यहां पर अधिक से अधिक मछली का पालन हो सके

Q: मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना में किसानों को कितना फीसदी अनुदान दिया

70%  का अनुदान दिया जाएगा

Q. इसका आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans: fisheries.bihar.gov.in हैं।

Q. मुख्यमंत्री समिति चौर विकास योजना का ऑनलाइन आवेदन कब से होगा?

Ans: 9 सितंबर 2022 से लेकर 18 अक्टूबर तक ही होगा।

Q. मुख्यमंत्री समिति चौर विकास योजना का अंतिम तिथि क्या है?

Ans: इसका अंतिम तिथी 18 oct 2022 है।

Q: मुख्यमंत्री समिति चौर विकास योजना का लाभ किस राज्य का लोग उठा सकते है।

Ans: यह योजना सिर्फ बिहार के लोगों के लिए ही है।

Q :मख्यमंत्री समिति चौर विकास योजना का अंतिम तिथि क्या है

Ans!: आखरी तारीख 18 अक्टूबर 2022

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja