Dhanteras Quotes in Hindi | धनतेरस कोट्स हिंदी में | इन चुनिंदा कोट्स व मैसेज से दें धनतेरस की शुभकामनाएं,भेजें ये खास संदेश जरिये

Dhanteras Quotes in Hindi

Dhanteras Quotes in Hindi:- धनतेरस का त्यौहार भारत में काफी हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है इसका विशेष महत्व है धनतेरस का पर्व दीपावली के दो या एक दिन पहले मनाया जाता है। साल 2023 में धनतेरस का त्योहार 10 नवंबर के दिन मनाया जाता है और इसके पीछे की कहानी भी काफी रोचक है I ऐसा कहा जाता है कि इस दिन भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था I जिसके कारण धनतेरस का त्यौहार मनाया जाता है I अगर आप इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा विधि विधान से करते हैं तो आपका स्वास्थ्य हमेशा तंदुरुस्त और निरोग रहेगा I इसके पीछे की वजह है कि भगवान धन्वंतरी को आधुनिक शल्य चिकित्सा का जनक कहा जाता है I धनतेरस के पावन अवसर पर बर्तन और गहने खरीदना काफी शुभ माना जाता है I लोगों की ऐसी धारणा है कि अगर आप 1-2 दिन पहले बर्तन और गहने खरीदतें है और उसे धन्वंतरी भगवान के चरणों में अर्पित करेंगे तो आपके घर में समृद्धि और धन आएगा I इसके अलावा आपके घर का वातावरण हमेशा सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण रहेगा I आप भी इन शुभकामना संदेशों के जरिए अपने रिश्तेदारों और प्रियजनों को धनतेरस की बधाई भेजें और उनकी तरक्की की कामना करें-

Dhanteras

Dhanteras Quotes in Hindi

त्यौहार का नामधनतेरस
साल2023
2022 में कब मनाया जाएगा10 नवंबर को
कौन सा धर्म के लोग मनाते हैंहिंदू धर्म
कहां मनाया जाएगापूरे भारतवर्ष में
क्यों मनाया जाता हैभगवान धन्वंतरी का जन्म हुआ
धनतेरस पर क्या खरीदना चाहिएबर्तन और गहने
धनतेरस पर क्या नहीं खाना चाहिएस्टील के बर्तन और नुकीला चीज ना खरीदें

धनतेरस कोट्स हिंदी में | Dhanteras Quotes in Hindi

लक्ष्मी जी की कृपा
आप पर और आपके समस्त परिवार
पर बनी रहे.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

माँ लक्ष्मी हम गरीबों पर अपनी कृपा बनाये रखना,
जब आपकी जरूरत हो तो बिन बुलाये चले आना. शुभ धनतेरस

धनतेरस में बरसे धन,
दीवाली पे खुश हो गया मन,
आपने रहे हरदम संग,
खुशियों से भरा रहे मन.
लक्ष्मी जी की कृपा
आप पर और आपके समस्त परिवार
पर बनी रहे.

धन धान्य भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक।
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की शुभ कामनायें!

Happy Dhanteras 2023 Wishes in Hindi

धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नयी खुशियां लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,
सदा रहे सुखों की छाया…..!!
धनतेरस की शुभकामना

Dhanteras Status

सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके पूरे परिवार को,
धनतेरस की बधाई….!!!

धनतेरस कब है, क्यों मनाया जाता हैं, धनतेरस पूजा विधिClick Here
धनतेरस में क्या खरीदना चाहिए? क्या खरीदना शुभ होता हैंClick Here
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश हिंदी मेंClick Here
धनतेरस स्टेटस हिंदी मेंClick Here
धनतेरस शायरी हिंदी मेंClick Here
धनतेरस कोट्स हिंदी मेंClick Here

Happy Dhanteras Quotes | हैप्पी धनतेरस कोट्स

शुभ दिन आया धनतेरस का
सबके लिए नयी खुशिया लाया
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में
और सदा आप पे रहे सुखो कि छाया
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाये खुशियाँ अप्पर,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करे स्वीकार

आपकी जिंदगी में खुशियां आपार हो,
सबसे खास धनतेरस का त्यौहार आप का इस बार हो
धनतेरस की शुभकामनाये

लक्ष्मी जी से एक प्रार्थना हैं धन बरसे
या न बरसे पर कोई रोटी को ना तरसे.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

ये धनतेरस ख़ुशी से निकले,दिलो में खुशियाँ,
घर में सुख का वास हो, हीरे मोती से आपका
ताज हो, मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो

Dhanteras Quotes

धनतेरस का त्यौहार जब आता हैं,सबके
घर में खुशियाँ लाता है, गरीब हो या राजा
इस दिन घर में कुछ नया खरीदकर जरूर लाता है. धनतेरस की बधाई

महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहे,
श्री गणेश जी की कृपा बनी रहे,
और सुख समृद्धि का अंबार हो,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.

सोने का रथ, चांदी की पाली,बैठकर जिसमें है
माँ लक्ष्मी आई,देने आपको और आपके पूरे
परिवार को,धनतेरस की बधाई.हैप्पी धनतेरस

Hindi Quotes On Dhanteras

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो, माँ लक्ष्मी जी
की कृपा बनी रहे आप पर, इस धनतेरस पर
आप बहुत धनवान हो. हैप्पी धनतेरस…Happy Dhanteras

दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास;
पटाखों की बौछार, धन की बरसात;
हर पल हर दिन आपके लिए लाये
धनतेरस का त्योहार।

दिलो में खुशियाँ घर में सुख का वास हो
हीरे मोती से आपका ताज हो
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो

सोने का रथ, चांदी की पाली, बैठकर जिसमें है
माँ लक्ष्मी आई, देने आपको और आपके पूरे
परिवार को, धनतेरस की बधाई. हैप्पी धनतेरस

Happy Dhanteras Wishes

आपको धन वर्षा का लाभ मिले
आपको जीवन में अपार खुशियां मिले
महालक्ष्मी की कृपा से मिले
आपको धन दौलत का भंडार मिले

इस धनतेरस कुछ ख़ास हो दिलों में खुशियाँ हो और
घर में सुख का वास हो
मिटे दूरियाँ, सब आप के पास हो ऐसा धनतेरस आपका

आती है दिवाली से एक दिन
पहले करती है पैसो की बारिश
कहेते हे हम इसको धनतेरस ये
तो है बड़ी सुहानी बड़ी

दिनों-दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार, होती रहे सदा
आप पर धन की बौछार, ऐसा है
मंगलमय हो आपका धनतेरस का त्यौहार।

Dhanteras Status in Hindi

FAQ’s Dhanteras Quotes in Hindi

Q: धनतेरस कब मनाया जाएगा?

Ans: धनतेरस 10 नवंबर को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

See also  हैप्पी फादर्स डे शायरी | Happy Father’s Day Shayari in Hindi 2023 | पिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

Q: धनतेरस पर नए कपड़े खरीदना चाहिए?

Ans: धनतेरस पर नए कपड़े खरीदना शुभ माना जाता है क्योंकि धनतेरस में नई चीजें खरीद कलाकार अगर आप भगवान धनवंतरी के चरणों में अर्पित करेंगे तो आपके घर में सुख और समृद्धि आएगी और हमेशा आपके ऊपर उनकी कृपा बनी रहेगी I

Q: धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से क्या फायदा है

धनतेरस पर अगर आप झाड़ू खरीद चलाते हैं तो आपके घर में अगर कोई भी नकारात्मक उर्जा है तो उसका विनाश होगा और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja