पीएम उम्मीद योजना 2023 | PM Umeed Yojana Application Form | PM Umeed Yojana in Hindi

PM Umeed Yojana

भारत वर्तमान में महामारी से जंग जीतने सफल कोशिश कर रहा है। इसी बीच देश में छाई बेरोजगारी से युवाओं को रोजगार से जोड़ना भी एक मुद्दा है। भारत सरकार (Government of India) द्वारा युवाओं को रोजगार एवं नौकरियों से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है। सरकार द्वारा मेक इन इंडिया, (Make in India) डिजिटल इंडिया (Digital India) एम एस एम ई (MSME) जैसी बड़ी योजनाओं का संचालन करने से युवाओं को रोजगार से जोड़ने का अथक प्रयास किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री उम्मीद योजना (Pradhan Mantri Umeed Yojana) की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत देश के तकरीबन 3 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही उन्हें ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार से जोड़ा जाएगा। जो भी उम्मीदवार PM Umeed Yojana के अंतर्गत प्रशिक्षण लेकर खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उन्हें सरकार आर्थिक रूप से मदद मुहैया करवाएगी।

आइए जानते हैं, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम उम्मीद योजना क्या है?  योजना के लिए उम्मीदवार कैसे आवेदन कर सकते हैं? सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता मापदंड क्या रखे गए हैं? योजना लाभान्वित होने हेतु कैसे आवेदन कर सकते हैं? आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए लेख में अंत तक बने रहे।

PM Umeed Yojana Application Form 2023 | पीएम उम्मीद योजना एप्लीकेशन फॉर्म

भारत के जो भी बेरोजगार युवा प्रधानमंत्री उम्मीद योजना (Pradhan Mantri Umeed Yojana के अंतर्गत व्यवसायिक प्रशिक्षण लेकर रोजगार उन्मुख होना चाहते हैं। उन्हें जल्द ही सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल उपलब्ध करवाया जाएगा। सरकार द्वारा योजनाओं को सन 2025-26 तक सुचारू रूप से जारी रखने की योजना बनाई जा रही है। इस योजना के अंतर्गत देश के अधिक से अधिक युवा रोजगार से जुड़ सकेंगे।

See also  CRPF Salary Slip | CRPF Pay Slip Download | CRPF Salary PaySlip Online देखें @ crpf.gov.in

What is PM Umeed Scheme | पीएम उम्मीद योजना क्या है?

जैसा कि आप सभी जानते हैं, केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण देकर एवं आवश्यकता पड़ने पर ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार से जोड़ने हेतु अथक प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार चाहती है कि देश के युवा अधिक से अधिक खुद के बिजनेस में इनवॉल हो। इसलिए सरकार ने पीएम उम्मीद योजना की शुरुआत की है। योजना के अंतर्गत देश के तकरीबन 3 लाख से अधिक युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी, तथा उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान कर रोजगार से जोड़ने की कोशिश की जाएगी। इसी के साथ यदि युवा खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो उन्हें सरकार द्वारा ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। इस योजना को सरकार द्वारा 2025 -26 चलाने की सफल योजना बनाई गई है।

भारत सरकार के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोविड-19 महामारी के चलते देश में छाई बेरोजगारी को दूर करने हेतु सफल प्रयास करने की कोशिश की जा रही है। सरकार द्वारा “UMEED” Udyam Mitra for Excellence in Entrepreneurship Development प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत युवाओं को रोजगार उन्मुख करने का प्रयास किया जाएगा।

PM Umeed Scheme 2023 highlights

योजना का नामपीएम उम्मीद योजना 2023
योजना शुरू कीप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने
योजना प्रायोजितकेंद्र सरकार
योजना लाभार्थीबेरोजगार युवा
योजना का उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग
योजना कार्यकाल2021 से 2025-26  तक
आधिकारिक वेबसाईटअभी शुरू नहीं की गई

PM Umeed Yojana New Update | पीएम उम्मीद योजना न्यू अपडेट

भारत सरकार (Government of India) द्वारा हाल ही में पीएम उम्मीद स्कीम ( PM Umeed Scheme) को लेकर कुछ बड़ा बयान नहीं दिया गया है। सरकार द्वारा इस योजना को मंत्रालयों के बीच चर्चा की जा रही है। उम्मीद है, जल्द ही प्रधानमंत्री द्वारा उम्मीद योजना की सौगात संपूर्ण देशवासियों को मिलेगी। विशेष तौर पर इस योजना का लाभ युवा वर्ग को मिलने वाला है। योजना संदर्भ में कुछ अधिकारियों का कहना है, “यह एक मांग संचालित योजना होगी और राज्यों को संभावित उद्योगों एवं उपक्रमों की पहचान करने के लिए प्लेटफार्म बनाया जाएगा।  इस प्रशिक्षण प्लेटफार्म का समर्थन बढ़ाया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के पश्चात समर्थन को 18 महीने तक बढ़ाया जा सकता है।”

See also  प्रधानमंत्री शौचालय योजना लिस्ट (New) | Gram Panchayat Sauchalay List 2023 | लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

उम्मीद योजना को लेकर सरकार द्वारा व्यापक नीति दिशा और परिचालन दिशा निर्देश को पूरा करने के लिए एक संचालन संगठन का गठन किया जाएगा। जिससे योजना को सुचारू रूप से जारी रखने में मदद मिलेगी।

Pradhan mantri scheme system | पीएम उम्मीद योजना प्रणाली

प्रधानमंत्री उम्मीद योजना को कैबिनेट की मंजूरी के बाद व्यापक नीति एवं आवश्यक दिशा निर्देश के साथ परिचालन व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के पश्चात संचालन समिति को सौंपा जाएगा। इस कार्यकारी समिति द्वारा योजना संबंधित संपूर्ण व्यवस्थाओं को देखा जाएगा तथा योजना संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी देने की जिम्मेदारी होगी।

योजना बहुत जल्द संपूर्ण देश में शुरू की जाने की कोशिश की जा रही है। पूरे देश में स्कीम को लागू करने के लिए जिला स्तर पर 610 उद्यमिता विकास केंद्र के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। परीक्षण के पश्चात युवा अपने उधम को बढ़ा सकते हैं तथा नया उधम स्टार्ट करने वाले युवा को सरकार द्वारा प्रशिक्षण तथा ऋण दोनों उपलब्ध कराए जाएंगे।

How to apply for PM Umeed Scheme | पीएम उम्मीद योजना के लिए  कैसे आवेदन करें?

पीएम उम्मीद प्रशिक्षण योजना के लिए आवेदन बहुत जल्द शुरू किए जाएंगे। अभी भारत सरकार द्वारा योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु योजनाएं बनाई गई है। जैसे ही योजना को लेकर सरकार का कोई नया अपडेट मिलता है, आपको सूचित किया जाएगा। अतः भारत सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट या अन्य डिजिटल माध्यम से आप योजना की विधिवत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ’s PM Umeed Yojana Online Application Form 2023

Q.  पीएम उम्मीद योजना कब लांच होगी?

Ans. प्रधानमंत्री उमेद योजना को जल्द ही शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।  अभी तक सरकार द्वारा योजना को लेकर कोई नया अपडेट नहीं आया है। जैसे ही योजना हेतु नया अपडेट मिलता है। आपको सूचित किया जाएगा।

See also  PM LED Bulb Yojana 2023 | मात्र 10 रूपये में सरकार देगी LED बल्ब | जाने क्या नई योजना

Q.  पीएम उम्मीद  योजना क्या है?

Ans. प्रधानमंत्री उम्मीद योजना के अंतर्गत देश के 3 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा उन्हें व्यवसाय से जोड़ा जाएगा।

Q.  पीएम उम्मीद योजना के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  प्रधानमंत्री उम्मीद योजना के लिए आवेदन अभी शुरू नहीं किए गए हैं। जैसे ही ऑनलाइन ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आपको सूचित किया जाएगा

भारत सरकार से जुड़ी विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja