Bhulekh Uttarakhand 2023: उत्तराखंड भूलेख खसरा,खतौनी कैसे देखें?

Uttarakhand Khasra Khatauni check kaise kare : जैसा कि आप लोग जानते हैं कि अगर आपके पास जमीन है तो आपको अपनी जमीन का खसरा और खतौनी करना होगा ताकि जमीन आपका है इस बात को प्रमाणित किया जा सके  |भारत के सभी राज्यों में खसरा खतौनी करने की प्रक्रिया राज्य सरकार के माध्यम से की जाती है |  ऐसे में अगर आप उत्तराखंड में रहते हैं और आप अपनी जमीन का खसरा और खतौनी ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं। हम आपको बता दे कि उत्तराखंड राजस्व विभाग के द्वारा ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति उत्तराखंड भूलेख/भू नक्शा खसरा खतौनी ऑनलाइन चेक कर सकता है इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको हमने खसरा खतौनी ऑनलाइन प्राप्त करने की जानकारी स्टेप by स्टेप एवं आसान तरीका से बताया है। जिसे पढ़ने के बाद आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से जमीन का विवरण निकाल सकेंगे। आपसे निवेदन है कि आर्टिकल को पूरा पढ़ें-

उत्तराखंड खसरा खतौनी जमाबंदी

आर्टिकल का प्रकारमहत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
आर्टिकल का नामउत्तराखंड खसरा खतौनी जमाबंदी
साल2023
कौन चेक कर सकता हैउत्तराखंड में रहने वाले लोग
प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिशल वेबसाइटclick here

Also Read: हरियाणा मनोहर ज्योति योजना 2023

उत्तराखंड खसरा खतौनी जमाबंदी भू अभिलेख 2023

खसरा नंबर क्या होता है :-

खसरा किसी भी जमीन का मुख्य दस्तावेज होता है जिसके माध्यम से इस बात को प्रमाणित किया जा सकता है कि जमीन का मालिक कौन है और खसरा नंबर पर जमीन का मालिक का विवरण वंश के अनुसार होता है |

खतौनी क्या होती है :-

खतौनी एक सहायक भू अभिलेख होता है जिसमें एक व्यक्ति और परिवार के नाम पर जमीन का विवरण अंकित रहता है और खाता खतौनी आप अपने नजदीकी पटवारी या तहसील से प्राप्त कर सकते हैं और सबसे प्रमुख बातें कि अगर आप अपनी जमीन को किसी व्यक्ति को  बेचते हैं तो खाता खतौनी में उस व्यक्ति का नाम अंकित हो जाएगा  इसमें जमींन से जुड़े सभी विवरण,क्षेत्रफल आदि होते हैं | खसरा खतौनी अगर आप करवाते हैं तो आप किसान संबंधित सभी योजनाओं का लाभ ले पाएंगे |

See also  उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना 2023 | UK Handicap Pension Yojna in Hindi | Uttarakhand ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू

खसरा खतौनी भू अभिलेख ऑनलाइन उद्देश्य

उत्तराखंड के मूल निवासी हैं तो अब आप ऑनलाइन अपनी जमीन का पूरा विवरण घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है जिस पर विजिट कर कर आप अपने जमीन का खसरा खतौनी अभिलेख ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं यदि उनकी जमीन पर कोई अपना हक़ जताता है तो जमीन का मालिक अपने जमीनी नक्शा दिखाकर अपनी जमीन को रख सकता है। और इसके लिए उत्तराखंड के उम्मीदवारों को किसी भी तहसील या पटवारी के यहां चक्कर नहीं लगाने होंगे।

Also Read: उत्तराखंड विकलांग पेंशन योजना 2023

उत्तराखंड जिलावार ऑनलाइन भू -अभिलेख

उत्तराखंड के कौन-कौन जिले में आप ऑनलाइन अपना भूअभिलेख घर बैठे चेक कर सकते हैं उन सभी जिलों का विवरण हम आपको नीचे रह रहे हैं आइए जानते हैं-

●  अल्मोड़ा

●  उत्तरकाशी

●  चमोली

●   पौड़ी गढ़वाल

●   बागेश्वर

●   पिथौरागढ़

●   उधम सिंह नगर

●   चम्पावत

●  टिहरी गढ़वाल

●  देहरादून

●  नैनीताल

●  हरिद्वार

●  रुद्रप्रयाग

उत्तराखंड खसरा खतौनी कैसे निकाले/ऑनलाइन कैसे देखें?

●  सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करना होगा

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर Public ROR पर क्लिक करें।

●  जिसके बाद आपके सामने एक नया page ओपन होगा जहां पर उत्तराखंड के सभी जिलों की लिस्ट ओपन होगी

●   आपको अपने जिले और तहसील का चयन करना है OK बटन पर क्लिक करें।

●  इसके बाद आपको अपना जनपद यहां पर सेलेक्ट करना है और फिर तहसील को सुनना है

●  अब इस पेज सबसे पहले आपको अपना जनपद सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपकी तहसील को चुनें।

●  जिसके बाद ग्राम चुनें वाली लिस्ट आपके सामने आएगी जिसमें आपके तहसील के सभी गावों की सूची आ जायेगी।

See also  उत्तराखंड मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता | Mukhyamantri Medhavi Chhatra Protsahan Yojana 2023 | यहाँ जानें, छात्रवृत्ति की राशि व योग्यता सूची

●  अब आपको अपने गांव का  यहां पर चयन करना है

●  इसके बाद आपको इस पेज पर अपना खसरा या गाटा नंबर डालना होगा।

●  अब आपके सामने कई दूसरे प्रकार के विकल्प आएंगे जिसके माध्यम से आप अपना खसरा और खतौनी का अभिलेख चेक कर सकते हैं

●   पहला ऑप्शन खसरा /गाटा सँख्या द्वारा आप आगे बढ़ सकते है

●  दूसरा ऑप्शन खाता संख्या द्वारा अगर आपको मालूम है तो

●  तीसरा ऑप्शन म्यूटेशन दिनांक द्वारा आप चेक कर सकते है।

●  चौथे विकल्प के रूप आपको विक्रेता या क्रेता द्वारा मिलता है।

●  पांचवा ऑप्शन  खातेदार के नाम द्वारा होता है।

●  उनमें से किसी एक का चयन करेंगे  उदाहरण के लिए आप खातेदार के नाम ऑप्शन का चयन करेंगे

●   आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको खातेदार के नाम  डालना है

●  खोजें’’ पर क्लिक करें।

●  यहां आपको अपना या अपने खातेदार नाम दिखाई देगा।

●  जहां पर आप अपनी जमीन से संबंधित पूरी जानकारी का विवरण देख पाएंगे

Also Read: यू पी भू नक्शा खतौनी कैसे निकाले ऑनलाइन | यूपी भूलेख खतौनी चेक एंड डाउनलोड ऑनलाइन

उत्तराखंड भू अभिलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन सुविधा होने का क्या लाभ है ?

● उत्तराखंड भू-अभिलेख खसरा खतौनी  जानकारी आप ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं

●   जमीन संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको पटवारी के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे

●  उत्तराखंड भूअभिलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन निकल जाने पर  रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है

●  अब उत्तराखंड के लोग भी घर बैठे जमीन संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

●  आप खसरा खतौनी से जुड़े डॉक्यूमेंट ऑनलाइन अपलोड कर दिए गए हैं इसलिए  खसरा और खतौनी ऑनलाइन डाउनलोड करना काफी आसान होगा

●  ऑनलाइन खसरा खतौनी में कोई भी गड़बड़ी नहीं कर सकता जिससे की जनता और सरकार के बीच पारदर्शिता आएगी।

See also  Uttarakhand Berojgari Bhatta 2023 | उत्तराखंड मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में संपूर्ण जानकारी

नाम द्वारा उत्तराखंड भूलेख खतौनी कैसे निकाल सकते है ?

●  सबसे पहले आपको इसके official website पर विजिट करना होगा

●  अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर Public ROR पर क्लिक करें।

●  जिसके बाद आपके सामने एक नया page ओपन होगा जहां पर उत्तराखंड के सभी जिलों की लिस्ट ओपन होगी

●  आपको अपने जिले  और तहसील का चयन करना  है और ok बटन पर क्लिक करें।

●   आपके सामने एक नया सबसे पहले आपको अपना जनपद सेलेक्ट करना है। उसके बाद आपकी तहसील को चुनें।

● जिसके बाद ग्राम चुनें वाली लिस्ट आपके सामने आएगी जिसमें आपके तहसील के सभी गावों की सूची आ जायेगी।

●  अपने गांव का यहां पर आप चयन करेंगे

●  जिसके बाद एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपके सामने कई प्रकार के विकल्प आएंगे आपको खातेदार नाम ऑप्शन का यहां पर चयन करना

●  इसके बाद आप यहां पर अपने नाम का पहला अक्षर लिख कर सर्च करेंगे

●  जिसके बाद आपके सामने पीडीएफ फाइल ओपन होगा जिसमें खसरा और खतौनी दस्तावेज में आपका नाम लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा

Also Read: डीके शिवकुमार जीवन परिचय

Uttarakhand Khasra Khatauni से सम्बंधित कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

Q.उत्तराखंड भू अभिलेख (खसरा खतौनी ) ऑनलाइन कैसे देखें?

Ans. उत्तराखंड भूअभिलेख ऑनलाइन देखने के लिए आपको भूलेख उत्तराखंड के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।

Q. क्या उत्तराखंड में अपनी जमीन का नक्शा ऑनलाइन  देख सकते हैं?

Ans. अगर आप उत्तराखंड में अपनी जमींन का नक्शा ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आपको https://landuse.uk.gov.in/ की वेबसाइट पर जाना होगा।

Q. उत्तराखंड भू -अभिलेख से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans. यदि आपको उत्तराखंड भू -अभिलेख ऑनलाइन पोर्टल से जुडी कोई भी समस्या है या आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर – 0135 -266344, 0135- 266308

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja