राजस्थान डीएलसी रेट 2023 | Rajasthan DLC Rate Online Kaise Check Kare | DLC Rate Rajasthan | New DLC Rate Rajasthan in Hindi

Rajasthan DLC Rate Online Kaise Check Kare

राजस्थान डीएलसी रेट 2023 (Rajasthan DLC Rate) : आप राजस्थान के रहने वाले हैं और किसी भी क्षेत्र में संपत्ति खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपको उस क्षेत्र का DLC Rate  स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्री फीस के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि आप आसानी से जान सके की जमीन की रजिस्ट्री करने में कितना फीस आपको देना होगा राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग के द्वारा जमीन का न्यूनतम बेचने का मूल्य निर्धारित कर दिया गया है जिसे हम लोग डीएलसी रेड कहते हैं | डीएलसी रेट की जानकारी आप घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए राजस्थान सरकार के द्वारा  ई पंजीयन पोर्टल जारी किया गया है |  जिसके माध्यम से आप

 Rajasthan DLC Rate का पता कर सकते हैं? इसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको आर्टिकल में विस्तारपूर्वक देंगे आइए जानते हैं-

डीएलसी रेट किसे कहते है ? Rajasthan DLC Rate Online Kaise Check Kare

राजस्व विभाग के द्वारा संपत्ति खरीदी जाने पर न्यूनतम राशि आपको कितना देना होगा उसका मापदंड निर्धारित किया गया है उसी के अनुसार आप जमीन को खरीद या बेच सकते हैं शहरी क्षेत्र में वर्ग मीटर और कृषि भूमि को हेक्टर व बीघा इकाई पर डीएलसी मूल्य तय किया जाता हैं।  जमीन जो भी कीमत यहां पर निर्धारित की जाएगी उसके अंतर्गत ही आप जमीन को बेच सकते हैं इसके अंतर्गत कृषि भूमि कमर्शियल दुकान आवासीय भूखंड आवासीय अपार्टमेंट इंडस्ट्रियल जमीन इत्यादि को सम्मिलित किया गया है जिस संपत्ति का मूल्य मार्केट के अनुसार अधिक है उसका डीएलसी रेट उसी के अनुसार निर्धारित होता है | डीएलसी के रेट को पारित करने के लिए राजेश विभाग के द्वारा महत्वपूर्ण कारकों को ध्यान में रखा जाता है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे देना

See also  जन सूचना पोर्टल राजस्थान | Rajasthan Jan Suchna Portal 2023 | Jan Suchna Portal Online राजस्थान योजनाओं की सूची

●   संपत्ति का स्थान

●   संपत्ति की आयु

●   बाजार मूल्य

DLC Rate Rajasthan New Update | राजस्थान डीएलसी रेट 2023

Rajasthan DLC Rate Online Kaise Check Kare राजस्थान डीएलसी रेट ऑनलाइन घर बैठे कैसे पता करे |

●   सर्वप्रथम पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्थान के official website पर विजिट करें |

●   अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे |

●   अब आपको Value (Online DLC) पर क्लिक करें |

●   अब आपके सामने राजस्थान का भू नक्शा ओपन होगा |

●   अब आप अपने जिले का चयन करेंगे |

●    इसके बाद अर्बन ओर रूरल एरिया का यहां पर चयन करेंगे( जहां पर आप निवास करते हो) |

●   SRO/Village/Colony का चुनाव करें। उनमें से आपको गांव का चयन करना है |

●   इसके बाद यहां पर कैप्चा कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे

●   अब आपको कमर्शियल रेजिडेंशियल का चुनाव करें।

●    इसके बाद आपके सामने एक Rate chart ओपन होगा

●    उनमें से आप किसी भी एक का यहां पर चयन करेंगे

●   आपके सामने डीएलसी रेट दिखाई देगी।

●   इसी प्रकार आप समस्त जिलों की dlc rate चेक कर सकते हैं।

Also Read: अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन आसानी से कैसे डाउनलोड करें

DLC Rate Jaipur ऑनलाइन चेक करे?

● सर्वप्रथम पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग राजस्थान के official website पर विजिट करें

See also  OBC Certificate Rajasthan | ओबीसी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करें @emitra.rajasthan.gov.in

●   अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे

●   अब आपको  Value (Online DLC) पर क्लिक करें

●   यहां पर राजस्थान का का पूरा मानचित्र दिखाई पड़ेगा उनमें से जयपुर का चयन करें

●   Urban/Urban Rural सेलेक्ट करें।

●   SRO/ Village/Colony का चुनाव करें।

●   अब आपको अर्बन एरिया का यहां पर चयन करना है

●   SRO, Colony पर क्लिक कर सकते हैं।

●   जिसके बाद आपको Show Result पर क्लिक करें

●   जिसके बाद आपके सामने जयपुर का डीएलसी रेट का पूरा विवरण आ जाएगा |

Also Read: अपना खाता राजस्थान (E-Dharti 1.0)| जमाबंदी नक़ल, भू नक्शा, खसरा ऑनलाइन निकालें

जयपुर ग्रामीण (Jaipur Rural DLC Rate) कैसे देखें

●   जयपुर ग्रामीण का DLC Rate ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करेंगे यहां पर आपको रूलर एरिया का चयन करना है

●   इसके बाद यहां पर कैप्चा कोड दर्ज करेंगे

●  फिर आप यहां पर Show Report पर क्लिक करें।

●   एक नया पेज में पहुंच जाएंगे यहां पर आप एग्रीकल्चर कमर्शियल जमीन की डीएलसी रेट देखने के लिए सामने सिलेक्ट का एक आपको आईकॉन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे

●  अब आप यहां पर डीएलसी रेट चेक करें के विकल्प पर क्लिक करेंगे

●  जिसके बाद जयपुर ग्रामीण क्षेत्र  डीएलसी रेट का पूरा विवरण आपके सामने आ जाएगा |

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja