Bihar Skill Development Mission 2022 | (BSDM) बिहार कौशल विकास मिशन

Bihar Skill Development Mission

Bihar Skill Development Mission:- बिहार सरकार सरकार के द्वारा बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की शुरुआत की गई है जिसके तहत युवाओं के कौशल और प्रतिभा को निखार आ जाएगा I इसका लाभ बिहार में रहने वाले सभी युवा और युवतियां ले सकती हैं अब आप इस योजना से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी जानना चाहते हैं जैसे बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन क्या है? लाभ Course List, Registration Form, इसलिए हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

Bihar Skill Development Mission 2022

बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन क्या हैं:- बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन बिहार सरकार के द्वारा संचालित एक लोकप्रिय मिशन है जिसके अंतर्गत राज्य में रहने वाले युवा और युवतियों के अंदर प्रतिभा और कौशल को विकसित करना है ताकि राज्य में बेरोजगारी की समस्या को समाप्त किया जा सके इस मिशन की सबसे बड़ी खासियत है कि आपके अंदर अगर किसी भी चीज का हुनर है तो आपको उससे संबंधित यहां पर फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी .आपको एक भी पैसा अपनी जेब से यहां पर लगाने की जरूरत नहीं है ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा I इसका लाभ जदूर , युवा और वो लोग जो रोजगार की जरूरत है या फिर प्रशिक्षण प्राप्त करना उनको दिया जाएगा I

बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन ले लाभ

  • बिहार स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से बिहार के युवाओं के कौशल और प्रतिभा को निखार ना है
  • इसका लाभ युवा के अलावा मजदूर भी उठा सकते हैं
  • यहां पर ट्रेनिंग बिल्कुल फ्री मिल जाएगी कोई भी पैसे आप से नहीं लिए जाएंगे
  • योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को टेक्निकल शिक्षा मिल सके उसके लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया I
  • बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत लड़कियों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा I
  • इसके माध्यम से आप रोजगार पा सकते हैं
See also  बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2022 | बिहार उद्यमी लोन योजना | आवेदन फॉर्म | आवेदन प्रक्रिया | Bihar Chief Minister Udyami Yojana 2022

बिहार स्किल डेवलपमेंट कोर्स लिस्ट | BSDM Course List

बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत निम्नलिखित प्रकार के कोर्सों को सम्मिलित किया गया है जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदुओं के साथ देंगे आइए जानते हैं-

  • कृषि मशीनरी मरम्मत और रखरखाव सेवा प्रदाता
  • पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता
  • कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन
  • मधुमक्खी पालक
  • ब्रॉयलर फार्म वर्कर
  • बल्क मिल्क कूलर (बीएमसी) ऑपरेटर
  • द्रुतशीतन संयंत्र तकनीशियन
  • कस्टम हायरिंग सर्विस प्रोवाइडर
  • डेयरी फार्म पर्यवेक्षक
  • डेयरी किसान/उद्यमी
  • डेयरी कर्मचारी
  • फ्लोरीकल्चरिस्ट – खुली खेती
  • फूलों की खेती करने वाला
  • फूलवाला
  • मीठे पानी के एक्वाकल्चर किसान
  • माली
  • बकरी किसान
  • ग्रीनहाउस फिटर
  • समूह कृषि व्यवसायी
  • हार्वेस्टिंग मशीन ऑपरेटर
  • हैचरी प्रबंधक
  • हाइड्रोपोनिक्स तकनीशियन
  • आंतरिक लैंडस्केप
  • लेयर फार्म वर्कर
  • मखाना उत्पादक सह प्रोसेसर
  • आम उत्पादक
  • औषधीय पौधे उत्पादक
  • सूक्ष्म सिंचाई तकनीशियन
  • दूध परीक्षक
  • मशरूम उत्पादक (लघु उद्यमी)
  • नीरा तकनीशियन
  • जैविक उत्पादक
  • सजावटी मछली तकनीशियन
  • पैक हाउस वर्कर –
  • कीटनाशक और उर्वरक
  • सुअर पालन किसान
  • गुणवत्ता बीज उत्पादक
  • रूफटॉप माली
  • बीज विश्लेषण प्रभारी
  • बीज प्रसंस्करण कार्यकर्ता
  • सेवा और रखरखाव तकनीशियन मशीनरी
  • सोलर पंप तकनीशियन
  • गन्ना किसान
  • आपूर्ति श्रृंखला क्षेत्र सहायक
  • ट्रैक्टर मैकेनिक
  • वर्मीकम्पोस्ट निर्माता
  • ग्राम स्तरीय दुग्ध संग्रहण केन्द्र प्रभारी
  • मालगोदाम श्रमिक
  • वाटरशेड सहायक
  • परिधान
  • हाथ कढ़ाई करने वाला
  • सिलाई मशीन ऑपरेटर
  • विशेष सिलाई मशीन ऑपरेटर
  • ऑटो सेवा तकनीशियन (दो और तीन पहिया वाहन)
  • ऑटो सेवा तकनीशियन स्तर 4 –
  • वाणिज्यिक वाहन चालक स्तर 4
  • सौंदर्य और कल्याण
  • सहायक स्पा चिकित्सक
  • सौंदर्य चिकित्सक
  • बालों की स्टाइल बनाने वाला
  • बीएफएसआई
  • जीवन बीमा एजेंट –
  • म्यूचुअल फंड एजेंट
  • पूंजीगत वस्तुएं
  • फ्लक्स कोर्ड आर्क वेल्डर सेमी आटोमेटिक
  • सीएनसी ऑपरेटर टर्निंग
  • फिटर – फैब्रिकेशन
  • ग्राइंडर-हाथ और हाथ से चलने वाले बिजली उपकरण
  • मैनुअल मेटल आर्क वेल्डिंग / शील्डेड मेटल आर्क वेल्डिंग वेल्डर
  • निर्माण
  • सहायक इलेक्ट्रीशियन
  • सहायक मेसन
  • सहायक शटरिंग बढ़ई
  • बार बेंडर और स्टील फिक्सर
  • हेल्पर कंस्ट्रक्शन पेंटर
  • मेसन मार्बल, ग्रेनाइट और स्टोन
  • मिस्त्री टाइमिंग
  • सीसीटीवी स्थापना तकनीशियन
  • डीटीएच सेट टॉप बॉक्स इंस्टालेशन एंड सर्विस टेक्निशियन
  • फील्ड इंजीनियर – RACW
  • फील्ड तकनीशियन – कम्प्यूटिंग और पेरिफेरल्स
  • फील्ड तकनीशियन – नेटवर्किंग और स्टोरेज
  • मोबाइल फोन हार्डवेयर मरम्मत तकनीशियन
  • खाद्य प्रसंस्करण
  • क्राफ्ट बेकर
  • डेयरी उत्पाद प्रोसेसर
  • खाद्य उत्पाद पैकेजिंग तकनीशियन
  • जाम, जेली और केचप प्रसंस्करण तकनीशियन
  • अचार बनाने का तकनीशियन
  • फर्नीचर फिटिंग
  • असेंबलर – मॉड्यूलर फर्नीचर
  • बढ़ई लकड़ी के फर्नीचर –
  • फिटर – मॉड्यूलर फर्नीचर
  • लीड बढ़ई-लकड़ी के फर्नीचर
  • रत्न और आभूषण
  • सीएडी डिजाइनर –
  • ज्वैलरी रिटेल सेल्स एसोसिएट
  • ज्वैलरी रिटेल सेल्स एसोसिएट
  • पालिशगर और क्लीनर
  • ग्रीन जॉब्स
  • सोलर पीवी इंस्टालर
  • स्वास्थ्य देखभाल
  • कार्डिएक केयर तकनीशियन
  • डायलिसिस तकनीशियन
  • आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन – बेसिक
  • जनरल ड्यूटी असिस्टेंट
  • घर के लिए स्वास्थ्य सहायक
  • चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन
  • फेलोबॉमी तकनीशियन
  • विजन तकनीशियन
  • भवन स्वचालन विशेषज्ञ –
  • अंशांकन तकनीशियन –
  • सीसीटीवी स्थापना तकनीशियन –
  • डैस सेट – टॉप बॉक्स इंस्टालर और सर्विस टेक्निशियन – यहां क्लिक करें
  • डीटीएच सेट – टॉप बॉक्स इंस्टालर और सर्विस तकनीशियन – यहां क्लिक करें
  • औद्योगिक स्वचालन विशेषज्ञ – यहां क्लिक करें
  • इंस्ट्रुमेंटेशन तकनीशियन (नियंत्रण वाल्व)
  • जूनियर इंस्ट्रुमेंटेशन तकनीशियन (प्रक्रिया नियंत्रण) –
  • आयरन स्टील
  • फिटर इलेक्ट्रिकल असेंबली
  • फिटर इलेक्ट्रॉनिक असेंबली
  • फिटर: लेवलिंग, एलाइनमेंट
  • आईटी आईटीईएस
  • सहयोगी – सीआरएम –
  • एसोसिएट – डेस्कटॉप पब्लिशिंग (डीटीपी)
  • एसोसिएट – एफ एंड ए कॉम्प्लेक्स
  • सीआरएम डोमेस्टिक नॉन-वॉयस –
  • घरेलू बॉयोमीट्रिक डाटा ऑपरेटर
  • घरेलू डाटा एंट्री ऑपरेटर
  • घरेलू आईटी हेल्पडेस्क अटेंडेंट –
  • इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियर
  • वेब डेवलपर –
  • चमड़ा
  • हेल्पर फिनिशिंग (जूते) –
  • स्टिचर (सामान और वस्त्र)
  • जीवन विज्ञान
  • चिकित्सा बिक्री प्रतिनिधि
  • कूरियर डिलीवरी कार्यकारी
  • पाइपलाइन
  • प्लंबर (सामान्य)
  • खुदरा
  • वितरक विक्रेता
  • बिक्री सहयोगी
  • सुरक्षा
  • सशस्त्र सुरक्षा गार्ड
  • निहत्थे सुरक्षा गार्ड
  • सशस्त्र सुरक्षा गार्ड 
  • निहत्थे सुरक्षा गार्ड 
  • दूरसंचार
  • ऑप्टिकल फाइबर तकनीशियन
  • टॉवर तकनीशियन
See also  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2022 | हार छात्रवृति योजना | Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana | Bihar Scholarship Application Form

बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म | Bihar (BSDM) Online Registration

  • अब आप इस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे
  • यहां पर आपको कुशल युवा प्रोग्राम के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा नीचे की तरफ आपको click to apply का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना
  • अब आपके सामने एक आवेदन पत्र ओपन होगा जहां आपको कुछ आवश्यक जानकारी का विवरण देना है जैसेमोबाइल नंबर, आधार नंबर, ईमेल आईडी, इत्यादि सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद आप अपने ब्लॉक में और जिला में शिक्षण सेंटर का चयन करेंगे .
  • अब सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड कर दें
  • इस प्रकार आप आसानी से बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं I

FAQ’s Bihar Skill Development Mission

Q: बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की शुरुआत कब किया गया?

Ans: 16 दिसंबर 2021 को किस का शुभारंभ किया गया

Q: योजना का लाभ केवल बेरोजगार लोगों को ही मिलेगा?

Ans: जी नहीं योजना का लाभ बेरोजगार के अलावा मजदूर वर्ग के ऐसे युवा उठा पाएंगे जो किसी कारणवश पढ़ाई नहीं कर पाए लेकिन उनके अंदर हुनर है तो ऐसे लोगों को भी यहां पर प्रशिक्षित किया जाएगा I

Q: बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन के अंतर्गत लाभ लेने की उम्र सीमा क्या निर्धारित की गई है?

Ans: 18 से 33 वर्ष की उम्र सीमा यहां पर निर्धारित की गई है और जो लोग आरक्षित वर्ग से संबंध रखते हैं उनको उम्र सीमा में यहां पर छूट भी प्रदान की गई है I

See also  Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2022 | Bihar Kanya Utthan Yojana के अंतर्गत 12th पास छात्राओं को मिलेंगे ₹25000 रु | ऐसे करें जल्द आवेदन

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja