सीएम नीतीश कुमार के मोबाइल नंबर क्या हैं | CM Nitesh Kumar Contact, WhatsApp, Address, CM Helpline

CM Nitish Kumar mobile number

CM Nitesh Kumar Contact No:- यदि आप बिहार के निवासी हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है। बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार (Chief Minister of Bihar Mr. Nitish Kumar) से बिहार निवासी अपनी शिकायत निवारण हेतु बात करना चाहते हैं। परंतु सभी से मुख्यमंत्री बात कर सके यह उनके लिए पॉसिबल नहीं है। फिर भी आप उनसे  कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर संपर्क करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के माध्यम से आपको नीतीश कुमार के सभी कांटेक्ट नंबर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिनका उपयोग करके आप आसानी से उन तक पहुंच सकते हैं, तथा अपनी बार उनके समक्ष रख सकते हैं।

आइए जानते हैं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आप कैसे संपर्क कर सकते हैं? नीतीश कुमार के mobile number, WhatsApp number, Facebook ID, Twitter account की जानकारी हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं। दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा आवश्यक कार्य होने के बाद ही मुख्यमंत्री से संपर्क करने की कोशिश करें।

Bihar CM Nitish Kumar Biography

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान में बिहार के सम्मानीय मुख्यमंत्री पद पर चुने गए हैं। अभी बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। नीतीश कुमार को बिहार में सुशासन बाबू के नाम से जाना जाता है। नीतीश कुमार का जन्म कुर्मी परिवार में 1 March 1951 में हुआ। इनके पिता स्वतंत्र सेनानी थे और आयुर्वेदिक डॉक्टर थे। मिस्टर नीतीश कुमार ने अपनी शिक्षा एनआईटी पटना (NIT Patna) से की पढ़ाई के दौरान ही उन्हें राजनीति की ओर दिशा मिली तथा उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया।

See also  देवेंद्र फडणवीस से संपर्क कैसे करें? Devendra Fadnavis Mobile, WhatsApp, Address, Social Media Links & Contacts

नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में पहली बार 1985 में चुनाव लड़ा और वे युवा लोकदल के अध्यक्ष चुने गए। कुछ दिनों बाद नीतीश कुमार को बिहार में जनता दल के सचिव के रूप में चुना गया और उसी वर्ष 1989 में वह नवीन लोकसभा के सदस्य भी चुने गए। 1990 में पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में कृषि मंत्री के रूप में कार्यरत रहे। 1991 में फिर से एक बार लोकसभा के लिए चुने गए। इस बार जनता दल राष्ट्रीय सचिव चुने गए। केंद्र सरकार में भी कुमार ने अपना योगदान दिया तथा कुछ समय के लिए केंद्रीय रेल मंत्री और भूतल परिवहन मंत्री के रूप में कार्यरत रहे।1999 में गैसाल में हुई एक रेल दुर्घटना में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

नवंबर 2005 में नीतीश कुमार 15 साल से पुरानी सत्ता में चल रही लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को उखाड़ फेंकने में कामयाब हुए। 2010 में बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों के प्रभावी  बहुमत से अपने गठबंधन को जीत दिलाने में सफल रहे, और दोबारा से मुख्यमंत्री बनाएं गए। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर नीतीश कुमार सरकार चला रहे हैं।

नेता का नामनीतीश कुमार
वर्तमान पदबिहार के मुख्यमंत्री
जन्म दिनांक 1 March 1951
जन्म स्थानबख्तियारपुर बिहार
शिक्षाएनआईटी पटना (NIT Patna)
जीवन संगीस्वर्गीय श्रीमती मंजू कुमारी सिन्हा
संताननिशांत कुमार
पेशाराजनीतिक

सीएम नीतीश कुमार के मोबाइल नंबर क्या है?

CM Nitesh Kumar Contact No:- बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से आप फिजिकली नहीं मिल सकते हैं। परंतु आपकी बात को फोन कॉल के द्वारा रखी जा सकती है। नीतीश कुमार से संपर्क करने के लिए आपको नीचे कुछ नंबर दिए गए हैं। यह नंबर नीतीश कुमार ईद गिर्द ही उपयोग किए जा रहे हैं। ऑफिशियल हेतु आम जनता के लिए यह नंबर जारी किए गए हैं। बिहार के नागरिक यदि आवश्यक कार्य हेतु मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं। तो दिए गए नंबर का उपयोग करें।

See also  राजनाथ सिंह के मोबाइल नंबर क्या हैं? Defense Minister Rajnath Singh Mobile, WhatsApp, social media links
Nitish Kumar Contact Number2222079, 2215167
Personal Number2223393
Office Number2217741
Mobile Number2215168

सीएम नीतीश कुमार से संपर्क कैसे करें

अगर आप सीएम नीतीश कुमार को कॉल, व्हाट्सएप के माध्यम से संपर्क करना चाहते हैं और अपनी बात को सीएम तक पहुंचाना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण नंबर जुटाए गए हैं। नंबर का उपयोग करके आप अपनी बात को सीएम तक पहुंचा सकते हैं।

दिए गए नंबर बिहार राज्य के सभी प्रतिष्ठित एवं उच्च अधिकारियों के नंबर है। इस नंबर का उपयोग आवश्यक कार्य एवं उपयोगी मुद्दे को लेकर ही बात करें।

सीएम नीतीश संपर्क सूत्र
Chanchal Kumar, IAS, Principal Secretary(0612)-2215577
Manish Kumar Verma, IAS, Secretary(0612)-2215167
Anupam Kumar, IAS, Secretary(0612)-2215167
Chandra Shekhar Singh, IAS, Additional Secretary(0612)-2215601
Dinesh Kumar Rai, BAS, Private Secretary612)-2215168
Dr. Gopal Singh, IFoS, OSD (0612)-2215167

Social account of CM Nitish Kumar | सीएम नीतीश कुमार के सोशल अकाउंट

बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सोशल माध्यम से भी संपर्क कर सकते हैं। मिस्टर कुमार के सोशल अकाउंट में आप ऑफिशल वेबसाइट, फेसबुक आईडी, ट्विटर अकाउंट पर अपना कमेंट तथा आवश्यक मैसेज दर्ज करके सीएम तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।

Social Media PlatformLinks
TwitterClick Here
FacebookClick Here
InstagramClick Here
Email id[email protected]

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पता क्या है?

Chief Minister Nitish Kumar Address:- जैसा कि आप जानते हैं, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार की राजधानी पटना में निवास करते हैं। यदि पोस्टल के माध्यम से अपनी बात सीएम तक पहुंचना चाहते हैं। तो दिए गए पते पर अपना डाक तथा मैसेज भेज सकते हैं।

See also  (निःशुल्क शैक्षणिक भ्रमण) मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना 2023 | Bihar Darshan Yojana

Chief Minister Secretariat. 4,Desh Ratna Marg, Patna, Bihar, PIN Code: 800001

FAQ’s CM Nitesh Kumar Contact No

Q. सीएम नीतीश कुमार से संपर्क कैसे करें?

Ans. सीएम नीतीश कुमार से संपर्क करने के लिए आप फोन कॉल, व्हाट्सएप फेसबुक, टि्वटर अकाउंट पोस्टल एड्रेस पर अपना मैसेज छोड़ सकते हैं। ध्यान रहे मुख्यमंत्री से आप बात करने के लिए उपयोगी मुद्दों पर जरूर फोकस करें।

Q.  सीएम नीतीश कुमार के मोबाइल नंबर क्या है?

Ans.  बिहार राज्य के जो भी नागरिक सीएम नीतीश कुमार से बात करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप सीधे नीतीश कुमार से बात नहीं कर पाएंगे। अतः आप दिए गए नंबर 0612 -2215577 पर कॉल करके अपनी बात रख सकते हैं। यदि आपकी बात सीएम तक पहुंचने लायक होगी तो जरूर मुख्यमंत्री इस पर गौर करेंगे।

   

योगी आदित्य नाथ के मोबाइल नंबर

PM Modi के मोबाइल नंबर

CM शिवराजसिंह के मोबाइल नंबर

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

4 thoughts on “सीएम नीतीश कुमार के मोबाइल नंबर क्या हैं | CM Nitesh Kumar Contact, WhatsApp, Address, CM Helpline

  1. Hme MDT chahiye meri bhn jl geyi hi or patn rephar kr diya he or mere pas pese nhi he aadrniy mukh mntri gi se kuch mdd ka aasa krte he sasural vale elaj nhi karna chata he

  2. Sir mere gaaw m bahut Aataki boy h sir m aap se vinte karta hu k us k uper karvai kareye wo socil midiya par video or photo dalta hai

  3. Sir mera e Kalyan ka paisa abhi tak nhi aaya hai….Maine apna graduation 2020 me hi complete Kiya hai ….sir paisa kab Tak ayega ….sara verification ho chuka hai lekin Paisa abhi tak nhi aaya hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja