अमन गुप्ता का जीवन परिचय | Aman Gupta Biography in Hindi, Education, Age, Net Worth, Boat Age, Wife

Aman Gupta Biography

Aman Gupta Biography in Hindi:- दिसंबर 2021 में अपने पहले एपसोड के साथ देश भर में चर्चित हुए शो शार्क टैंक (Shark Tank India) ने अब अपने दूसरे सीजन के साथ दर्शकों उत्सुकता में डाल दिया है। Shark Tank India अपने पहले ही सीजन से लोगों के दिलों पर राज करने वाला शो है जो अब दूसरे सिजन के साथ तैयार है। Shark Tank India में बिजनेस मेन अमन गुप्ता (Aman Gupta) को लोग छोटे पर्दे पर शार्क की भूमिका में देखगें। Aman Gupta शो में जज के तौर पर नजर आएंगे। गौरतलब है कि अमन गुप्ता की कंपनी का प्रोडेक्ट घर घर में फेमस है यानि की बोट कंपनी (BOAT Company) के ईयरफोन। हर घर में एक ना एक बोट का ईयरफोन मिल ही जाएगा। आज हम इस लेख में अमन गुप्ता के जीवन परिचय बारें में बताएंगे।अमन गुप्ता एक उद्‍यमी (Business Man) हैं, जो Boat कंपनी के सह-संस्थापक हैं और चीफ मार्केटिंग ऑ‍फिसर(CMO) हैं।

इस लेख में हम आपको अमन गुप्ता का जीवन परिचय, अमन गुप्ता का प्रारम्भिक जीवन परिचय, अमन गुप्ता की शिक्षा,(Aman Gupta Education), (Aman Gupta Age) अमन गुप्ता परिवार, (Aman Gupta Wife) अमन गुप्ता कैरियर, BOAT बिज़नेस की शुरुआत,शार्क टैंक में अमन गुप्ता जज के रूप में, अमन गुप्ता की सम्पति, सोशल मीडिया लिंक्स इन सभी पॉइन्ट्स पर चर्चा करेंगे। अमन गुप्ता के बारे में सब कुछ जानने के लिए इस जीवनी लेख को अंत कर पढ़े।

ग़ज़ल अलघ का जीवन परिचय 

नमिता थापर का जीवन परिचय

पीयूष बंसल का जीवन परिचय

अनुपम मित्तल का जीवन परिचय

Aman Gupta Biography in Hindi 

टॉपिकअमन गुप्ता का जीवन परिचय
लेख प्रकारजीवनी
अमन गुप्ता का जन्म4 मार्च 1982 
अमन गुप्ता का जन्म स्थानदिल्ली
अमन गुप्ता की पत्नी का नामप्रिया 
अमन गुप्ता के बच्चेदो बेटियां
अमन गुप्ता की कुल संपत्ति95 मिलियन
अमन गुप्ता की कंपनी का नामबोट (boat )

अमन गुप्ता का प्रारंम्भिक जीवन परिचय |  Aman Gupta Biography in Hindi

Aman Gupta बोट कंपनी के को-फाउंडर हैं । अमन गुप्ता। का जन्म  4 मार्च 1982 को New Delhi में हुआ था। अमन के पिता नीरज गुप्ता  एडवांस टेलीमीडिया के डायरे‍क्टर हैं और इनकी माता ज्योति कोचर एक ग्रहणी हैं। इनके भाई का नाम अनमोल गुप्ता है, अमन एक Middle Class परिवार से हैं। Aman Gupta शादीशुदा हैं, उनकी शादी सन् 2008 में हुई थी। अमन की पत्नी का नाम प्रिया है और उनकी दो बेटियां भी हैं, जिनका नाम मिया और अदा गुप्ता है। अमन गुप्ता ने भारत के 40 लोकप्रिय Businessmen में अपनी जगह बना ली है।आप बोट (Boat) ‍कंपनी की चीजों का इस्तेमाल तो करते ही होंगे।

See also  सुष्मिता सेन जीवन परिचय | Sushmita Sen Biography in Hindi (उम्र, लव, शादी, परिवार,फिल्म)

अगर, आप एयरफोन या कोई अन्य उपकरण खरीदने का विचार कर रहे होंगे तो हम आपको बता दें कि Boat India  का नंबर वन हेडसेट उपकरण है। यह कंपनी हेडसेट बनाने वाली दुनिया की टॉप पांच कंपनियों में से एक है। बोट के सह संस्थापक हैं, अमन गुप्ता  बचपन से ही चाहते थे कि वह एक बिजनेस मेन बने, वह एक मध्याम वर्गीय परिवार से हैं जहां पर किसी भी चीज को पाने के लिए कड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था, मगर आज 2200 करोड़ की वैल्यू  की कम्पनी खड़ी कर दी।

Aman Gupta Bio (Wikipedia)

नामअमन गुप्ता
उम्र (Aman Gupta Age)40 वर्ष
धर्महिंदू
जन्म स्थाननई दिल्ली
मेरिटियल स्टेटसशादी शुदा
पत्नी का नाम (Aman Gupta Wife)प्रिया डगर
बच्चेदो लड़किया
पिता का नामनीरज गुप्ता
मां का नामज्योति कोचर गुप्ता
भाई भहनएक भाई एक बहन

अमन गुप्ता की शिक्षा |  Aman Gupta Education

अमन गुप्ता ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के आर के पुरम दिल्ली पब्लिक स्कूल से प्राप्त की थी। इसके बाद अमन ने साल 1998 में स्नातक के तौर पर बी-कॉम की डिग्री शहीद भगत सिंह कॉलेज से प्राप्त की। फिर उन्होंने सीए (CA) की डिग्री The institute of chartered Accountants of india से हासिल की। उसके बाद अमन गुप्ता ने एमबीए (MBA) किया। अमन गुप्ता (Aman gupta) ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस से Finance & Strategy में MBA किया है। इसके बाद भी अमन पढ़ाई के मामले में यहीं नहीं रुके और उन्होंने जनरल मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी से की है। अमन की शिक्षा का क्रम काफी ऊंचा रहा है। 

अमन गुप्ता का करियर | Aman Gupta Career

सीए पूरा करने के बाद अमन एक सिटीबैंक (Citibank) में शामिल हो गए और 2005 तक सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) के रूप में काम किया । सितंबर में अमन ने अपने पिता के साथ एक नया व्यापार शुरू किया, जिसका नाम एडवांस टेलीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड था। वह कंपनी के सीईओ (CEO) और सह-संस्थापक बन गए। कंपनी का रिस्पॉन्स ठीक नहीं होने की वजह से उनकी पत्नी ने उन्हें MBA करने का सुझाव दिया। साल 2010 में, उन्होंने MBA किया, जिसके बाद उन्होंने केपीएमजी जैसी कंपनियों में काम किया, जहां वे वरिष्ठ प्रबंधन सलाहकार और हरमन इंटरनेशनल के निदेशक रहे। इसके बाद वे Boat कंपनी के को-फाउंडर बने। 

See also  क्रिकेटर रिंकू सिंह का जीवन परिचय | Rinku Singh Biography in Hindi, Age, Wiki, IPL and Cricket Career

बोट (Boat) बिजनेस की शुरुआत | Start of Boat Business

अमन ने समीर मेहता के साथ नवंबर 2013 में इमेजिन मार्केटिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की, यह ब्रांड Boat की मूल कंपनी है। अमन कंपनी के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिग ऑफिसर हैं। बोट अपने ग्राहकों के लिए ऑडियो, इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओं जैसे हेडफोन, (Head Phone) हेडसेट, स्मार्टवॉच, (Smart Watch) स्पीकर और कई अन्य तरह की पहनने योग्य वस्तुओं को बनाने का काम करती है। इस कंपनी ने बहुत ही कम समय में काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है और इसे भारत में टॉप 5 पहनने योग्य ब्रांडों में गिना जाता है। अमन गुप्ता (Aman Gupta) के हार ना मानने वाले रवैये और असफलताओं से मिली सीख ने उन्हें बाजार में जगह बनाने में मदद की है। 

शार्क टैंक इंडिया में जज अमन गुप्ता | Aman Gupta’s Judge in Shark Tank  India

Shark Tank India एक रियलिटी प्रोग्राम है, जो अमेरिका के एक प्रोग्राम से अभिप्रेरित है। Aman Gupta ने रियलिटी प्रोग्राम Shark Tank India के पहले सीजन में जज बनने के लिए लोकप्रियता हासिल की है। वे इस रियलिटी शो Shark Tank India में एक निवेशक हैं। वह नई कंपनी अवधारणाओं का मूल्यांकन करेगा और उन पर निवेश करेगा, जो उसका ध्यान आकर्षित करते हैं। Aman Gupta कुछ फर्मों में भी निवेश करते हैं।

आपको बता दें कि शार्क टैंक इंडिया अमेरिका का पहली बार प्रीमियर 9 अगस्त, 2009 को एबीसी पर किया गया था; शो का इतिहास इससे कहीं ज्यादा गहरा है। यह शो वास्तव में ड्रेगन डेन की एक अंतरराष्ट्रीय फ्रैंचाइज़ी है, एक शो जिसकी उत्पत्ति 2001 में जापान में हुई थी। निवेशकों का पैनल, या जज, वास्तव में शार्क हैं, जो प्रतियोगियों द्वारा पिच किए जाने के बाद, यह तय करते हैं कि उनकी कंपनी में निवेश करना है या नहीं।

अमन गुप्ता की संपत्ति | Aman Gupta Net worth

रिपोर्टस के अनुसार अमन गुप्ता की Net worth 95 मिलियन है। अलग-अलग साइट पर उनकी संपत्ति की जानकारी अलग-अलग बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार साल 2022 में अमन गुप्ता की नेट वर्थ लगभग 300 करोड़ बताई गई है।उनकी कमाई का प्राथमिक स्रोत उनके करियर पर डिपेंड करता है, वह बोट में को-फाउडंर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, एक उद्यमी, एक बेहतरीन व्यापार पूंजीपति। वहीं अमन गुप्ता एक इंस्टाग्राम स्टार और सोशल मीडिया के प्रमुख्य व्यक्तित्व हैं।

See also  Dr. Vivek Bindra Biography in Hindi | डॉ. विवेक बिंद्रा का जीवन परिचय, शिक्षा, नेट वर्थ, वर्ड रिकार्ड्स

Boat कंपनी की कमाई | Aman Gupta Boat Net Worth

कंपनी की बिक्री 2017 में 27 करोड़ बढ़कर 2018 में 108 करोड़ हो गई। बोट कंपनी ने रोजाना 6000 से ज्यादा इकाइयां बेचीं । financial year 2020 में कंपनी की बिक्री 500 करोड़ रुपए को पार कर गई, जो वित्त वर्ष 2019 की तुलना में 108.8% की वृध्दि हुई। साल 2019 में बोट कंपनी ने 108 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। जानकारी के मुताबिक, फर्म के पास अब 5000 Retail Outlet और 20 वितरक हैं। हर दिन 10 हजार से ज्यादा इकाइयां बेची जाती हैं।

कंपनी के पास 20 मिलियन भारतीयों का ग्राहक आधार है, जिसमें Amazon और Flipkart की बिक्री का लगभग 80% हिस्सा है। Boat ने भारत में Samsung और Apple को पछाड़ते हुए पांचवा सबसे बड़ा ब्रांड बन गया है और यह खुद को एक शक्तिशाली विश्वव्यापी ब्रांड के रूप में स्थापित कर रहा है। वहीं मीडिया जानकारी के हिसाब से साल 2021 में बोट कंपनी ने 78 करोड़ का बिजनेस किया था। boAt कंपनी की कुल Net Worth 1500 करोड़ (15 बिलियन) है।

Aman Gupta Social Media Links

अमन गुप्ता एक प्रसिद्ध बिज़नेस मेन है। भारत के युवाओं के लिए अमन गुप्ता प्रेरणा स्रोत है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर Aman Gupta के काफी फॉलोवर्स है। Aman Gupta Social Media Links

Social Media PlatformsLinks
InstagramClick Here
LinkedInClick Here
TwitterClick Here

 

FAQ’s Aman Gupta Biography in Hindi

Q. अमन गुप्ता कौन हैं ?

Ans. अमन गुप्ता बोट कंपनी के सह-संस्थापक और सीएमओ हैं।

Q. अमन गुप्ता की संपत्ति कितनी है?

Ans. अमन गुप्ता की कुल संपत्ति 95 मिलियन बताई गई है।

Q.  अमन गुप्ता ने किसके साथ बोट की शुरुआत की?

Ans.  समीर मेहता के साथ अमन गुप्ता ने बोट कंपनी की शुरुआत की थी

Q.  अमन गुप्ता की पत्नी का नाम क्या है?

Ans.  अमन गुप्ता की पत्नी का नाम प्रिया डागर है।

Q.  अमन गुप्ता की पत्नी प्रिया डागर की Qualification क्या है?

Ans.  अमन गुप्ता की पत्नी प्रिया डागर ने एमएससी किया हुआ है।

Q.  अमन गुप्ता के कितने बच्चे है ?

  Ans.अमन गुप्ता की दो बेटियां है।

Q.  बोट कंपनी की वेबसाइट का लिंक है ?

 Ans. https://www.boat-lifestyle.com/ ये बोट कंपनी वेबसाइट लिंक है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja