गजेंद्र सिंह शेखावत का जीवन परिचय | Gajendra Singh Shekhawat Biography in Hindi (प्रारंभिक जीवन, शिक्षा, परिवार, उम्र, राजनीतिक करियर, नेटवर्थ)

Gajendra Singh Shekhawat Biography in Hindi

Gajendra Singh Shekhawat Biography in Hindi: गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) राजस्थान भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता माने जाते हैं। इसके अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) में जल संसाधन शक्ति मंत्री भी हैं। गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से सांसद भी है। वह आजकल मीडिया में चर्चा का विषय बने हुए हैं। जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि राजस्थान विधानसभा के चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और इस चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। जिसके फलस्वरुप राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) के प्रबल दावेदारों में गजेंद्र सिंह शेखावत का नाम भी शामिल किया गया है। 

ऐसे में देखना होगा कि बीजेपी का Center Leadership गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान जैसे बड़े राज्य का मुख्यमंत्री घोषित करता है कि नहीं। राजस्थान के अंदर उनकी गिनती नामी गिनामी नेताओं में की जाती है। उनका अपने क्षेत्र के जनता के साथ संबंध अच्छे और मजबूत है। उनकी छवि साफ सुथरी है। यही वजह है’ कि राजस्थान में सीएम के पद को लेकर उनके नाम की भी चर्चा की जा रही है। इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Gajendra Singh Shekhawat Jeevan Parichay के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी आपसे शेयर करेंगे आर्टिकल पर आप हमारे बने रहिएगा चलिए जानते हैं:- 

यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी का जीवन परिचय , शिक्षा, परिवार, राजनितिक, उपलब्धियाँ, विदेश यात्राएं, निर्णय, योजनाएं, कुल सम्पति

 Gajendra Singh Shekhawat Biography [ Wiki ]-Overview

नामगजेंद्र सिंह शेखावत
उम्र55 साल
जन्म तारीख3 अक्टूबर 1967
जन्म स्थानजैसलमेर, राजस्थान, भारत
शिक्षाएम.ए. (दर्शनशास्त्र) और एम.फिल (दर्शनशास्त्र)
कॉलेजजय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर, राजस्थान
वर्तमान पदजोधपुर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री
व्यवसायराजनीतिज्ञ और व्यापारी
राजनीतिक दलभारतीय जनता पार्टी
वैवाहिक स्थितिविवाहित
कुल संपत्ति13,80,29,511 बताई

गजेंद्र सिंह शेखावत परिवार | Gajendra Singh Shekhawat Family

Gajendra Singh Shekhawat Family
पिता का नामश्री शंकर सिंह शेखावत
माता का नामश्रीमती मोहन कंवर
पत्नी का नामश्रीमती नौनंद कंवर
बच्चेएक बेटा और दो बेटी
बेटी का नामसुहासिनी शेखावत
बेटों के नाम

गजेंद्र सिंह शेखावत प्रारंभिक जीवन और शिक्षा | Gajendra Singh Shekhawat Early Life & Education

गजेंद्र सिंह शेखावत का जन्म 3 अक्टूबर, 1967 को राजस्थान के जैसलमेर जिले के मेहरोली नामक गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम शंकर सिंह शेखावत और माता का नाम मोहन सिंह कँवर था। उनके पिता एक सरकारी कर्मचारी थे, जिसके कारण उनका ट्रांसफर कई शहरों में  होता रहता था।  जिसकी वजह से गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी शिक्षा विभिन्न शहरों से पूरी की है । उन्होंने जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी, जोधपुर, राजस्थान के द्वारा दर्शनशास्त्र में एम.फिल की डिग्री प्राप्त की है । वर्तमान में गजेंद्र सिंह शेखावत की उम्र 55 वर्ष (Gajendra Singh Shekhawat Age) है |

See also  साक्षी मलिक का जीवन परिचय | Sakshi Malik Biography in Hindi (ओलंपिक पदक और उम्र)

गजेंद्र सिंह शेखावत का राजनीतिक करियर | Gajendra Singh Shekhawat Political Career

गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजनीति की शुरुआत अपने विद्यार्थी जीवन से ही कर दी थी। उस दौरान शेखावत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सदस्य बन गए थे। इसके बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने आरएसएस (RSS) ज्वाइन किया। गजेंद्र सिंह शेखावत कई सामाजिक सस्थाओ जैसे स्वदेशी जागरण व सीमा जन कल्याण समिति के मेंबर थे। गजेंद्र सिंह शेखावत स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक और राजस्थान में सीमा क्षेत्र में विकास के लिए काम करने वाले संगठन सीमा जन कल्याण समिति के महासचिव भी रह चुके है।उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि उन्होंने पाकिस्तान सीमा पर 40 विद्यालय और चार छात्रावास भी खुलवाए है। इसके अलावा शेखावत साहब पाकिस्तान से आएं हिन्दू शरणार्थियों को फिर से अपने देश में बसने को लेकर उन्होंने संघर्ष भी किया था। 

1992 में जोधपुर विश्वविद्यालय से छात्र संघ का चुनाव उन्होंने लड़ा और वहां पर उनको जीत हासिल हुई। इसके बाद  उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लिया था। लेकिन कुछ वक्त के बाद उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया और 1994 में व्यापार करने के लिए इथोपिया चले गए। वहां पर उन्होंने कृषि का बिजनेस शुरू किया था परंतु कुछ दिनों के भीतर उनका मन फिर से राजनीति में आने के लिए व्याकुल होने लगा। इसके बाद वह भारत वापस आ गए और 2014 में भारतीय जनता पार्टी से अपना संबंध उन्होंने मजबूत किया।  फिर पार्टी ने 2014 में उन्हें जोधपुर से लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया।  इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के गद्दार नेता चंद्रेश कुमारी को 4 लाख 10 हजार 51 मतों के भारी अंतर से पराजित करके सांसद बन गए  इसके बाद मोदी कैबिनेट में उन्हें कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद दिया गया गया। साल 2019 में हुए 17वीं लोकसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें ही फिर टिकट दिया | लेकिन इस बार उनका सामना राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता व  पूर्व  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत से था |

See also  सुखविंदर सिंह सुक्खू का जीवन परिचय | Sukhwinder Singh Sukhu Biography in Hindi

इस चुनाव में उन्होंने वैभव गहलोत को 274000 वोटो से हराया। इसके बाद मोदी कैबिनेट 2 में उन्हें जल शक्ति मंत्री बनाया गया।  कैबिनेट मिनिस्टर होने के साथ-साथ लेकिन उन्होंने वैभव गहलोत को जोधपुर लोकसभा के चुनाव में 2.74 लाख के भारी मतों से पराजित किया और शेखावत साहब भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव भी है. संसद के तौर पर उनकी उपलब्धियां में जोधपुर में हवाई अड्डे का विस्तार और सीमावर्ती क्षेत्र में विद्यालय की संख्या में वृद्धि करना है।

यह भी पढ़ें: नरेंद्र सिंह तोमर का जीवन परिचय

गजेंद्र सिंह शेखावत की उपलब्धियाँ व पुरस्कार (Achievements and awards of Gajendra Singh Shekhawat)

  • संसद के तौर पर जोधपुर हवाई अड्डे के विस्तार के मांग को पूरा करने में गजेंद्र सिंह शेखावत की भूमिका अहम है ।
  • उनके साफ छवि साफ सुथरी के कारण दिल्ली का सेंट्रल लीडरशिप उन्हें पसंद करता है और मोदी कैबिनेट में उन्हें जल शक्ति मंत्री बनाया गया है ।
  • राजनीति में उनकी एक्टिविटी को देखते हुए पार्टी ने उन्हें पंजाब का चुनाव प्रभारी बनाया था।
  • गजेंद्र सिंह शेखावत राजपूत समाज से आते हैं । ऐसे में उन्हें राजपूत के अलावा 36 जातियों का समर्थन प्राप्त है ।

यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान (मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री) जीवन परिचय

गजेंद्र सिंह शेखावत और विधानसभा चुनाव 2023 (Gajendra Singh Shekhawat Victory in Vidhan Sabha Election 2023)

राजस्थान में 2023 में विधानसभा के चुनाव हुए थे’ और उन चुनाव का रिजल्ट भी जारी हो गया है। जिसमें बीजेपी को  स्पष्ट बहुमत प्राप्त हुआ है। ऐसे में राजनीति गलियारों में इस बात की चर्चा काफी तेजी के साथ हो रही है कि पार्टी उन्हें राजस्थान का सीएम बना सकती है। हालांकि आज के समय गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से सांसद है। मुख्यमंत्री बनने के लिए उन्हें विधायक का चुनाव लड़ना पड़ेगा। जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि राजस्थान में 200 विधानसभा के सीट है’ लेकिन 199 ही सीटों पर विधानसभा के चुनाव संपन्न करवाए गए हैं। अभी भी एक सीट खाली है। ऐसे में करणी विधानसभा Seat से ही गजेंद्र सिंह शेखावत को विधानसभा का चुनाव लड़ाया जा सकता है। 

See also  शरद यादव का जीवन परिचय | Sharad Yadav Biography in Hindi, Age, Political Career, Family, Son, Daughter

यह भी पढ़ें:फील्ड मार्शल कौन है? जाने इनसे जुड़े कुछ दिलचस्प क़िस्से

Gajendra Singh Shekhawat Networth (गजेंद्र सिंह शेखावत कुल संपत्ति)

2019 के लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग के सामने नामांकन करते समय गजेंद्र सिंह शेखावत ने संपत्ति का विवरण दिया था।जिसके मुताबिक उनके पास आज के समय कुल संपत्ति 13,80,29,511 बताई जा रही है उसके अंदर कौन-कौन सी संपत्ति शामिल है । उसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आई जानते हैं:-

खेती वाली जमीन –NIL
गैर-खेती वाली जमीन –1,97,00,000 (करोड़) रूपये
कमर्शियल बिल्डिंग –1,80,00,000 (करोड़) रूपये
आवासीय भवन – 40,00,000 लाख रूपये40,00,000 लाख रूपये
बैंक डिपॉजिट एवं अन्य जमा –11,52,441 लाख रूपये
कैश –8,24,072 लाख रूपये
बांड्स एवं शेयर –71,76,450 लाख रूपये
ज्वेलरी –1,14,00,000 (करोड़) रूपये
वाहन –3,81,046 लाख रूपये
अन्य सम्पत्ति –15,05,000 लाख रूपये

यह भी पढ़ें:-सीएम शिवराज सिंह चौहान मोबाइल नंबर क्या हैं?

Gajendra Singh Shekhawat Social Media Links:-

TwitterClick Here
FacebookClick Here
InstagramClick Here

FAQ’s: Gajendra Singh Shekhawat Biography in Hindi

गजेंद्र सिंह शेखावत कौन से लोकसभा क्षेत्र से सांसद है?

Ans गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान के जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं।

Q. गजेंद्र सिंह शेखावत कितने बार सांसद रह चुके हैं?

Ans. गजेंद्र सिंह शेखावत ने सबसे पहला लोकसभा चुनाव जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से साल 2014 में लड़ा था | उसमें उनको जीत हासिल हुई थी। दोबारा 2019 में जोधपुर के लोकसभा क्षेत्र से गजेंद्र सिंह शेखावत सांसद बने |

Q. गजेंद्र सिंह शेखावत कौन से मंत्रालय में है?

Ans गजेंद्र सिंह शेखावत वर्तमान में जल शक्ति मंत्रालय में मंत्री के पद पर हैं। मोदी केबिनेट वन में उन्हें कृषि किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद दिया गया था। 

Q. गजेंद्र सिंह शेखावत की उम्र कितनी है? 

Ans. 2023 के मुताबिक गजेंद्र सिंह शेखावत की उम्र 53 साल है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja