सीएम शिवराज सिंह चौहान मोबाइल नंबर क्या हैं? CM Shivraj Singh Chouhan’s Contact Number, WhatsApp No, Address

CM Shivraj Singh Chouhan's mobile number

सीएम शिवराज सिंह चौहान मोबाइल नंबर क्या हैं? :- यदि आप मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के निवासी हैं। तो आप पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को तो जानते ही हैं। प्यार से मध्य प्रदेश की जनता शिवराज सिंह चौहान को मामा कहकर पुकारती है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से आप जानेंगे कि मध्य प्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आपके से संपर्क कर सकते हैं? उनसे संपर्क करने के लिए Former CM Shivraj Singh Chouhan’s Mobile number, WhatsApp number, Twitter account, Facebook account आदि की जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्रस्तुत की जा रही है। अतः आप अंत तक इस लेख में बने रहे।

शिवराज सिंह चौहान भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हैं। मध्यप्रदेश में 3 बार मुख्यमंत्री के सम्मानीय पद पर चुने जा चुके हैं। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी चौहान साहब रह चुके हैं। सन 2015 से लेकर 2018 तक एमपी के सीएम बने लेकिन 2018 में अपनी सरकार को खो बैठे। क्योंकि इनके पास बहुमत नहीं था।

CM Shivraj Singh Chouhan’s Mobile Number | शिवराज सिंह चौहान के मोबाइल नंबर क्या है?

मध्य प्रदेश के पॉपुलर नेता शिवराज सिंह चौहान से प्रत्येक व्यक्ति बात करना मिलना तथा उनको सुनना पसंद करता है। राज्य में इतने पॉपुलर व्यक्ति से मिलना आसान नहीं है। परंतु शिवराज सिंह चौहान द्वारा phone numbers and social media account numbers साझा किए गए हैं। जिनके माध्यम से आप अपनी बात को शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा सकते हैं। यदि आपको राज्य स्तरीय आवश्यक कार्य हो तो आप सोशल मीडिया या हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

  • Shivraj Singh Chouhan Phone Number 9425150380
  • Shivraj Singh Chouhan Office Number+91-8839743079
  • Shivraj Singh Chouhan Email mp.mygov[at]mp[dot]gov[dot]in
  • MP CM Office Add Government of Madhya Pradesh
  • Room No. 508, Mantralaya Vallabh Bhawan,
  • Bhopal, Madhya Pradesh
See also  मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2022 | अभी ऑनलाइन आवेदन करें | MP Ladli Laxmi Yojana

What is the WhatsApp Number of Shivraj Singh Chouhan | शिवराज सिंह चौहान के व्हाट्सएप नंबर क्या है?

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के व्हाट्सएप नंबर जानना चाहते हैं, तो इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने व्हाट्सएप नंबर को लेकर क्या कहा है उसे जरूर पढ़े।  शिवराज सिंह चौहान कहते हैं “अगर कोई समर्थक मुझे व्हाट्सएप के द्वारा संपर्क करना चाहते है, तो वह बीजेपी की आईटी सेल व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है। इसकी जानकारी आप बीजेपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं और उसी तकनीकी के माध्यम से आप मुझसे व्हाट्सएप पर कांटेक्ट कर सकते हैं।

MP BJP Office Address | एमपी बीजेपी ऑफिस ऐड्रेस

मध्य प्रदेश के निवासी बीजेपी के दफ्तर में संपर्क करना चाहते हैं तो आप दिए गए ऑफिस ऐड्रेस, ईमेल एड्रेस, पता, फोन नंबर, फैक्स नंबर का उपयोग कर सकते हैं। अपनी आवश्यक बात को मध्य प्रदेश के बीजेपी हेड ऑफिस तक पहुंचा सकते हैं।  आपका दिया गया मैसेज जरूर शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचेगा। ऑफिस में आने से पहले आप पार्टी कार्यालय में फोन भी कर सकते हैं और फोन पर ऑफिस टाइमिंग की तथा मिलने वाले व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना

BJP Head Office Address MP | बीजेपी हेड ऑफिस ऐड्रेस

भारतीय जनता पार्टी का मध्यप्रदेश में मुख्य कार्यालय भोपाल में स्थित है। इसका एड्रेस है।

Pandit Deendayal Parisar, Opposite Habibganj Railway Station, E-2, Arera Colony, Bhopal, Madhya Pradesh 462016

Madhya Pradesh BJP Contact Number | मध्य प्रदेश बीजेपी कांटेक्ट नंबर

यदि आप मध्य प्रदेश में रहते हैं और बीजेपी कार्यालय या बीजेपी के कार्यकर्ताओं से संपर्क करना चाहते हैं। तो इस नंबर का उपयोग कर सकते:- 0755 246 3445

See also  MP CM List : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों की पूरी सूची और उनके कार्यकाल की अवधि यहां देखें

Also Read: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना | ऑनलाइन आवेदन | पंजीकरण | पात्रता | लाभ

Social media accounts of shivraj singh chauhan | शिवराज सिंह चौहान के सोशल मीडिया अकाउंट

जैसा कि आप सभी जानते हैं, मध्य प्रदेश के निवासी शिवराज सिंह चौहान को प्यार से मामा कहते हैं। यदि आप मामा से संपर्क करना चाहते हैं तो सोशल मीडिया के द्वारा भी संपर्क कर सकते हैं। यहां पर आप शिवराज सिंह चौहान के ट्विटर अकाउंट, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि की आईडी के बारे में जानने वाले हैं। अतः आपको नीचे दी गई सूची के अनुसार सोशल मीडिया का चुनाव कर सकते हैं।

शिवराज सिंह चौहान फेसबुक अकाउंट: https://www.facebook.com/ChouhanShivraj

शिवराज सिंह चौहान ट्विटर अकाउंट: https://twitter.com/ChouhanShivraj

शिवराज सिंह चौहान सीएमओ वेबसाइट: https://mp.mygov.in/en/contact-us/

FAQ’s CM Shivraj Singh Chouhan’s mobile number

Q. एमपी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कैसे संपर्क करें?

Ans.  मध्य प्रदेश के तत्कालीन यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से  मिलना चाहते हैं, तो आपके लिए यदि व्यक्तिगत मिलना असंभव है। तो आप अपनी आवश्यक एवं जरूरी बात को शिवराज सिंह चौहान के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उन तक पहुंचा सकते हैं। मोबाइल नंबर एवं बीजेपी कार्यालय में संपर्क करके भी अपनी बात को शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा सकते हैं।

Q.  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मोबाइल नंबर क्या है?

Ans. मुख्यमंत्री अवश्य मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। परंतु प्रत्येक व्यक्ति के लिए शिवराज सिंह चौहान के मोबाइल नंबर अवेलेबल नहीं है, तो आप सोशल मीडिया के जरिए, बीजेपी कार्यालय में संपर्क करके तथा व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होकर अपनी बात को मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं। प्रत्येक व्यक्ति से मुख्यमंत्री का मिलना संभव नहीं है।

See also  इस तरह से आप अपडेट कर सकते है अपना एमपी राशन कार्ड | MP Ration Card Update/Correction

Q. मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय के कांटेक्ट नंबर क्या है?

Ans.  मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय के कांटेक्ट नंबर है 0755 246 3445

ये भी पढ़े :

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

5 thoughts on “सीएम शिवराज सिंह चौहान मोबाइल नंबर क्या हैं? CM Shivraj Singh Chouhan’s Contact Number, WhatsApp No, Address

  1. नाम दयाराम पिता गोरधन ग्राम बोला तहसील सरदारपुर जिला धार मध्य प्रदेश
    श्रीमान जी से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मुझे किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ना तो प्रधानमंत्री आवास योजना मिली है अभी तक और ना ही मेरे घर शौचालय बना हुआ है और मेरा मकान कच्चा है मेहनत मजदूरी करता हूं श्रमिक कार्ड भी बना हुआ है मेरे पास कब कार्ड बना हुआ है मेरे पास मगर फिर भी अभी तक किसी भी योजना का लाभ हमें नहीं मिल रहा है और कोई भी सुनने के लिए तैयार नहीं है इसलिए मैं दयाराम पिता गोरधन सरकार से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि हमें भी किसी योजना का लाभ दिया जाए

  2. My shambhu Singh Rathour garam dadri post mhroi bikash khand krkeli jeela umariya madh prdesh ke rahne wala hu mujhe koi rojgar Karene liye koyi lone ki jarurt hy to rojgar karne ke liye koyi aojna ka laabh dilwane ka karpa karke mera saheog kare

  3. मैं श्री माननीय शिवराज सिंह चौहान से नम्र निवेदन करता हूं कि मेरी शिकायत का निराकरण करें मेरी शिकायत है कि मेरे गांव की सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है और बच्चे लोगों के लिए स्कूल जाने की मैं बहुत दिक्कत जाती है माननीय शिवराज सिंह चौहान

  4. अभी तक मेरा BPL card नहीं आया है
    मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आप मेरा
    BPL card
    बनवादो

    धन्यवाद
    आपका
    आज्ञाकारी
    फजल खान

  5. Kindly refer FSSAI order dated 02.11.17 related to iron filling in tea,as per the order all such cases which are related with iron filling in tea had to be withdrawn, I have the same case in Indore court but MP govt has not yet withdrawn the case, I am requesting to everyone since last 6 years but could not get justice. Kindly allow me to meet CM Sir between 4 to 7 July in Bhopal, I want only 7 minute time.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja