नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश 2023 (New List) NREGA Job Card List MP, NREGA Job Card Download, Payment Status

MP NREGA Job Card List

NREGA Job Card List MP 2023 : नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश: केंद्र में तत्कालीन सरकार द्वारामहात्मा गांधी गारंटी रोजगार योजनाशुरू की गई। इस योजना को नरेगा (MGNREGA) के नाम से लांच किया गया। भारत के सभी राज्यों में मनरेगा योजना के अंतर्गत बेरोजगार नागरिकों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराने की गारंटी दी जाती है है। मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड सूची (MP NREGA Job Card List) ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं।

आप यह तो अच्छी तरह जानते ही हैं कि मध्य प्रदेश राज्य में BPL Card धारकों को नरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है। एमपी बीपीएल सूची 2023 के जो भी नागरिक एमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 ऑनलाइन देखना चाहते हैं। तो इस लेख में दी जा रही महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

NREGA Job Card List क्या है?

नरेगा जॉब कार्ड भारत सरकार के द्वारा संचालित नरेगा योजना के तहत बेरोजगार लोगों रोजगार दिया जाएगा को दिया जाता है ताकि उन्हें  काम की तलाश में करने के लिए दूसरे राज्य जाने की जरूरत ना पड़े बल्कि अपने राज्य में ही उन्हें  काम मिल सके |  Nrega Job card अंतर्गत उन्हें साल में 100 दोनों का रोजगार सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा और राज्य के अनुसार उनकी मजदूरी भी अलग-अलग होती है हम आपको बता दें कि नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत अगर आपको 100 दोनों का रोजगार नहीं मिलता है तो सरकार आपको बेरोजगारी भत्ता भी यहां पर प्रदान करेगी |

मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश 2023

Mnrega Job Card List MP: महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) का क्रियान्वयन मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में ग्राम पंचायतों में ब्लॉक स्तर क्षेत्रीय स्तर पर सक्रिय है। मध्य प्रदेश राज्य के कुछ जिलों में ऐसे परिवार हैं जो MGNREGA Job Card को अभी तक नहीं  बनवा पाए हैं या अभी तक उन्होंने एमपी मनरेगा जॉब कार्ड सूची (MP MGNERGA Job Card List 2023) में अपना नाम नहीं देखा है। उन सभी नागरिकों के लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण होने जा रहा है।  एमपी नरेगा जॉब कार्ड सूची 2023 तो आप कैसे जिला स्तर पर, तहसील स्तर पर, ग्रामीण स्तर पर तथा ब्लॉक और पंचायत स्तर पर देखने की संपूर्ण प्रक्रिया लेख में दी जा रही है। मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए   केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है।

इन्हें भी पढ़ें:- MP से रिलेटेड प्रमुख आर्टिकल:

SR. No. लेख का नाम:-
1.MP खसरा, खतौनी, नकल,भू नक्शा ऑनलाइन देखें
2.मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना
3.MP ई-श्रमिक कार्ड योजना के फायदें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
4.मध्य प्रदेश बलराम तालाब योजना
5.MP जनसुनवाई योजना
6.एमपी किसान अनुदान योजना

एमपी नरेगा जॉब कार्ड सूची 2023 | MP Job Card List 2023-Highlights

आर्टिकल के बारे मेंनरेगा जॉब कार्ड मध्य प्रदेश 2023
राज्यमध्य प्रदेश
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार
Ministry Of Rural Development, Government Of India
योजना एक्टTHE MAHATMA GANDHI NATIONAL
RURAL EMPLOYMENT GUARANTEE ACT 2005
लिस्ट देख सकते हैंऑनलाइन
लाभार्थीमध्य प्रदेश के श्रमिक
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in mnregaweb2.nic.in

अगर पंजीकरण के बाद भी आपका नाम जॉब कार्ड सूची में नहीं है तब क्या करना होता है?

यदि आपने मध्य प्रदेश में नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है और आपका जॉब कार्ड अभी भी सूची में दिखाई नहीं दे रहा है, तो आप यह देख सकते हैं कि यह सत्यापन के लिए लंबित है या नहीं, इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा, जो कि इस प्रकार है-

  • स्टेप 1: सबसे पहले तो आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचने के बाद अपने ब्राउज़र में नीचे दी गई लिंक को कॉपी और पेस्ट करें:
  • स्टेप 2: होम पेज पर नीचे स्क्रॉल करने के बाद आपको क्विक एक्सेस का विकल्प आपके सामने आएगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
See also  मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना 2022 | MP Jan Kalyan (Shiksha Yojana)
  • स्टेप 3: इसके बाद आगे अगला राज्य रिपोर्ट चुनें।
  • स्टेप 4: अगले पेज पर राज्यों की सूची दिखाई देगी जिसके बाद आपको मध्य प्रदेश पर क्लिक करना होगा।
  • स्टेप 5: अगले पेज अपने जिले का चयन करें।
  • स्टेप 6: अगले पोज पर अपना ब्लॉक चुनें।
  • स्टेप 7: अगले पेज पर अपनी पंचायत का चयन करें।
  • स्टेप 8: अगले पेज पर जॉब कार्ड/रजिस्ट्रेशन के तहत पेंडिंग जॉब कार्ड टू बी वेरिफाइड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 9: आपको सूची में लंबित मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड की पूरी सूची दिखाई देगी, जिसके बाद जॉब कार्ड क्यों जारी नहीं किया गया, इसका कारण भी बताया जाएगा।

 MP NREGA Job Card List 2023 | नरेगा जॉब कार्ड एमपी

केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी को देखते हुए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA Yojana) की शुरुआत की गई। योजना के अंतर्गत नागरिकों को उनके नजदीक ही रोजगार उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया। योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों तहसील स्तर पर नागरिकों को इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों में लगाया गया। जिसमें तालाबों का निर्माण, कच्ची सड़कों का निर्माण, नहर एवं तालाब की खुदाई, इसी के साथ साथ बरसात के पानी को रोकने हेतु एनीकट का निर्माण करवाया जा रहा है। नरेगा जॉब कार्ड मध्य प्रदेश (MP NREGA Yojana) के अंतर्गत जो व्यक्ति 100 दिन का रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं। वह नरेगा कार्य (Apply MP NREGA Job Card) के लिए आवेदन कर सकते हैं। कार्य के दौरान श्रमिकों को ₹190 से लेकर ₹210 तक प्रतिदिन मजदूरी दी जाएगी। प्रत्येक10 दिन से नागरिकों को उनके द्वारा दिए गए खाता विवरण में सीधा बैलेंस ट्रांसफर किया जाएगा।

नरेगा जॉब कार्ड ऑफिशल पोर्टल @nrega.nic.in

मध्य प्रदेश के नरेगा श्रमिक अब घर बैठे नरेगा पोर्टल का उपयोग करने वाले हैं। नरेगा ऑफिशल पोर्टल @nrega.nic.in से श्रमिक घर बैठे नरेगा का पेमेंट चेक कर सकते हैं। साथ ही नरेगा की हाजिरी और मस्टररोल को देख सकते हैं। श्रमिकों को किसी प्रकार की शिकायत होने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। नरेगा पोर्टल पर की गई शिकायत की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के नरेगा श्रमिकों को जॉब कार्ड से जुड़ी किसी भी सहायता के लिए अधिकारी या दफ्तर में जाने की आवश्यकता नहीं है। घर बैठे मोबाइल पर NREGA Job Card List MP से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।एमपी नरेगा योजना की विशेषता व लाभ Nrega yojna के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा |

  • स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होने से ग्रामीण क्षेत्रों से मजदूरों का पलायन शहर में रोका जा सकता है |
  • नरेगा योजना के माध्यम से गांव के लोगों को उनकी सुविधा के मुताबिक रोजगार दिया जाएगा
  • रोजगार न मिलने की स्थिति में उन्हें बेरोजगारी भत्ता भी मिलेगा |
  • नरेगा योजना से होने ग्रामीण क्षेत्र का विकास हो रहा है, इससे पहला लोगों को रोजगार मिल रहा है, दूसरा लोगों द्वारा किए जाने वाले काम से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का आर्थिक विकास होगा |मध्य प्रदेश नरेगा के लिए पात्रता
  • मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है
  • आवेदनकर्ता की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • राज्य का कोई भी अनस्किल्ड श्रमिक नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकता है
  •  एमपी जॉब कार्ड के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड
  • See also  Mukhya Mantri Seekho Kamao Yojana Courses List 2023 | मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना कोर्स लिस्ट यहाँ देखें? PDF Download

    मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनवाएं | How to Get Madhya Pradesh NREGA Job Card

    Manrega Yojna MP , यदि आप एमपी निवासी है और अभी बेरोजगार हैं और नरेगा रोजगार योजना से जुड़ना चाहते हैं। तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ ग्राम पंचायत सेक्रेटरी, सरपंच एवं तहसील स्तर पर भी नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकता है। यदि कोई परिवार बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते हैं तो उन्हें नरेगा गारंटी योजना (MP NREGA Guarantee Yojana) के तहत प्राथमिकता दी जाएगी। एमपी के बीपीएल परिवार अपनी नई बीपीएल सूची 2023 को ऑनलाइन देख सकते हैं।

    एमपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023-24 ऑनलाइन कैसे देखें? MGNREGA MP Job Card List

    केंद्र सरकार के द्वारा द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी के समस्या को दूर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की गई है जिसे हम mgnrega के नाम से जाना जाता है जिसे भारत के सभी राज्यों में लागू किया इसके अंतर्गत रोजगार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 100 Day  का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि उन्हें रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य पलायन ना करना पड़े ऐसे में हम आपको बता दें कि यदि आपने मध्य प्रदेश से नरेगा योजना के तहत आवेदन किया है तो MGNREGA MP Job Card  जारी कर दिया गया है जिनमें उन लोगों के नाम सम्मिलित है जिन्हें सरकार के द्वारा नरेगा जॉब कार्ड दिया जाएगा ऐसे में आप नरेगा योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर नरेगा जॉब कार्ड मध्य प्रदेश सूची चेक कर सकते हैं ताकि आपको मालूम चल सके कि आपका नाम इस सूची में सम्मिलित किया गया है कि नहीं और यदि सूची में नाम नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है आपका नाम दूसरे लिस्ट में सरकार के द्वारा जरूर सम्मिलित किया जाएगा यदि योजना के लाभ लेने के योग्य हैं |

    • मध्य प्रदेश मनरेगा सूची 2023 देखने के लिए Rural Development Department, Government of India की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।
    • वेबसाइट होम पेज पर दिखाई दे रहे डाटा एंट्री कॉलम में जनरेट रिपोर्ट पर क्लिक करें।
    • यहां पर आपको भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा आप जिस भी राज्य में निवास करते हैं उस राज्य पर क्लिक करें। हम बात कर रहे हैं  मध्य प्रदेश राज्य की तो हम  मध्य प्रदेश राज्य पर क्लिक करते हैं।
    See also  सीएम शिवराज सिंह चौहान मोबाइल नंबर क्या हैं? CM Shivraj Singh Chouhan's Contact Number, WhatsApp No, Address
    • यहां पर आपको फाइनेंसियल ईयर, जिला, ब्लॉक, पंचायत का विवरण प्रस्तुत करना है तथा प्रोसीड पर क्लिक करना है।
    • यहां पर आपको अनेक विकल्प दिखाई देंगे जिसमें जॉब कार्ड एंप्लॉयमेंट रजिस्टर पर क्लिक करें।
    • आपके चुनाव के बाद तुरंत स्क्रीन पर नरेगा जॉब कार्ड सूची दिखाई देगी।
    • इस सूची में जॉब कार्ड संख्या तथा अपना नाम देख सकते हैं।

    नरेगा मोबाइल एप्प | MGNREGA Mobile App

    सभी नरेगा श्रमिकों को नरेगा जॉब कार्ड से जुड़ी सम्पूर्ण सेवाओं को NREGA Mobile APP पर उपलब्ध करा दिया गया हैं। अब नरेगा श्रमिक ऑनलाइन घर बैठे सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
    एप्प डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

    नरेगा जॉब कार्ड हेल्पलाइन नंबर

    NREGA Compline Toll Free No:- 1800111555

    मध्य प्रदेश राज्य के जिलों की लिस्ट जिनका मनरेगा जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

    AgarMalwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
    Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
    Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
    Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
    Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
    Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
    Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
    Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
    Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
    Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
    Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
    Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
    Damoh (दमोह)Sagar (सागर)
    Datia (दतिया)Satna (सतना)
    Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
    Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
    Dindori (डिंडौरी)Shahdol (शहडोल)
    Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
    Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)
    Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
    Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
    Indore (इंदौर)Singrouli (सिंगरौली)
    Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
    Jhabua (झाबुआ)Ujjain (उज्जैन)
    Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)
    Khandwa (खण्‍डवा)Vidisha (विदिशा)

    FAQ’s NREGA Job Card MP

    Q. एमपी नरेगा (manrega yojna mp)जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें?

    Ans. मध्य प्रदेश मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए Rural Development Department, Government of India, के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे जनरेट रिपोर्ट पर क्लिक करें अपने राज्य का चुनाव करें तथा  नेक्स्ट स्टेप पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करें आसानी से अपनी जॉब कार्ड लिस्ट देख पाएंगे।

    Q.  मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड (mgnrega job card mp) लिस्ट 2023 कैसे देखे?

    Ans.  मनरेगा मध्यप्रदेश लिस्ट देखने के लिए भारत सरकार द्वारा नरेगा ऑफिशल पोर्टल लांच किया गया है। पोर्टल पर विजिट करें तथा जनरेट रिपोर्ट विकल्प पर क्लिक करें। अपने राज्य जिला तथा ग्राम पंचायत का चुनाव करें और प्रोसीड कर दे आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार संपूर्ण नरेगा कार्ड सूची आपके समक्ष होगी।

    Q. नई एमपी नरेगा लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें ?

    Ans.नई nrega job card madhya pradesh सूची 2023 में अपना नाम देखने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें तथा ऊपर दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें। आप निश्चित तौर पर कम समय में अपना नाम नरेगा सूची में देख सकेंगे।

    Q. मध्य प्रदेश जॉब कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखें?

    Ans: सबसे पहले nrega.nic.in पर जाएं या ऊपर दिए गए राज्यवार लिंक का चयन कर सकते हैं। अब जिले का चयन करें और फिर ब्लॉक, तहसील, गांव का नाम चुनें। इस पृष्ठ पर जॉब कार्ड सूची की जाँच करें और फिर उसमें अपना नाम खोजें। जॉब कार्ड नंबर पर टैप करें और फिर आप स्क्रीन पर जॉब कार्ड देख सकते हैं |

    Q. अपना जॉब कार्ड का नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन ?

    Ans. अगर आप अपना जॉब कार्ड का नंबर निकालना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले nrega.nic.in  पर आपको जाना होगा यहां पर आप अपने राज्य जिला ब्लॉक पंचायत का नाम यहां पर चयन कर लेंगे इसके बाद आपके सामने जॉब कार्ड लिस्ट ओपन नहीं जाएगी जिसमें आप अपना नाम देखेंगे और आपका नाम के सामने ही आपकी जॉब कार्ड का नंबर दिया रहेगा इस तरीके से आप अपना जॉब कार्ड का नंबर आसानी से ऑनलाइन चेक या निकाल सकते हैं |

    Q. मध्यप्रदेश जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें ?

    Ans . हम आपको बता दे की मध्य प्रदेश जॉब कार्ड बनाने के लिए आपको अपने नजदीकी ग्राम पंचायत कार्यालय में जाना होगा |  वहां से आपको आवेदन पत्र प्राप्त होगा इसके बाद आप आवेदन प्रक्रिया को यहां पर पूरा करेंगे और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच करके ग्राम पंचायत के कार्यालय में जमा कर देंगे इसके बाद आपके आवेदन का वहां पर वेरीफाई किया जाएगा उसके बाद ही आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जाएगा |

    इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Optimized with PageSpeed Ninja