ग़ज़ल अलघ का जीवन परिचय | Ghazal Alagh Biography in Hindi, Age, Net Worth, Husband, Religion, CEO of mamaearth, Shark Tank India

Ghazal Alagh Biography

Ghazal Alagh Biography in Hindi:- अक्सर कई वर्किंग वूमेन बच्चे होने के बाद अपना काम छोड़ देती हैं। बच्चा होने के बाद पूरी तरह से अपने जीवन को बच्चे के लालन पोषण के लिए समर्पित कर देती है। बच्चों के बाद काम छोड़ना पड़ता है ऐसा कई लोगों से आपने और हमने सुना ही है, लेकिन इस मिथ को ग़ज़ल अलघ ने गलत सबित कर सभी मां को प्ररेति किया है। अब आप सोच रहे होंगे हम कौन गजल अलघ (Ghazal Alagh) की बात कर रहे है, तो हम आपको बता दें कि देश का लोगप्रिय ऑर्गेनिक प्रोडेक्ट मामाअर्थ (Mamaearth) की वह सह संस्थापक और मुख्य नवाचार अधिकारी है। इस लेख के जरिए हम आपको  गज़ल अलघ की जीवनी के बारे में बताएंगे। इसमें हम आपको ग़ज़ल अलघ का जीवन परिचय (Ghazal Alagh Biography in Hindi) CEO Mamaearth, Age, Husband, Net Worth (मामाअर्थ),ग़ज़ल अलघ का प्रारम्भिक जीवन परिचय ,ग़ज़ल अलघ की शिक्षा ,ग़ज़ल अलघ परिवार ,ग़ज़ल अलघ कैरियर ,बिज़नेस की शुरुआत ,शार्क टैंक इंडिया में ग़ज़ल अलघ जज के रूप में ,ग़ज़ल अलघ की सम्पति ,सोशल मीडिया लिंक्स के बारें में बताएंगे। गजल अलघ को जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

नमिता थापर का जीवन परिचय

पीयूष बंसल का जीवन परिचय

अनुपम मित्तल का जीवन परिचय 

अशनीर ग्रोवर का जीवन परिचय

विनीता सिंह का जीवन परिचय

Ghazal Alagh Biography in Hindi 

टॉपिकगजल अलघ की जीवनी
लेख प्रकारजीवनी
गजल अलघ का जन्म2 सितंबर 1988 
Ghazal Alagh Age34 years (in 2022)
गजल अलघ का जन्म स्थानचंडीगड़, हरियाणा
गजल अलघ के पति का नाम (Ghazal Alagh Husband) वरुण अलघ
गजल अलघ की शादीसाल 2011
गजल अलघ के बेटे का नामअगस्त्य अलग
गजल अलघ की नेट वर्थ10 मिलियन डॉलर
गजल अलघ के माता पिता का नामपिता का नाम कैलाश साहनी, माता का नाम सुनिता साहनी
गजल अलघ के भाई बहनएक भाई एक बहन

Ghazal Alagh (CEO Mamaearth)

मामाअर्थ की स्थापना साल 2016 में हरियाणा के गुरुग्राम में की गई। मामा अर्थ को शुरु करने के पीछे की कहानी ये है कि जब इस कंपनी के संस्थापकों यानि की गजल अलघ (Ghazal Alagh) और विरुण अलघ (Virun Alagh) को पहला बच्चा हुआ था तो उन्होंने अपने बच्चे के लिए रसायन मुक्त प्रोडेक्ट्स की तलाश शुरु कर दी थी , लेकिन उन्हें भारत में आसानी से ऐसा कोई भी उत्पादन मिला नहीं, वहीं विदेश से प्रोडेक्ट के आयात में समय और पैसा दोनों ही ज्यादा लग रहा था, इन सब को देखते हुए Mamaearth कंपनी बनाने का फैसला किया। जबकि उन्होंने बेबी केयर उत्पादों के लिए एक ब्रांड के रूप में शुरुआत की, बाद में यह Adults के लिए Personal Care Products में variety लेकर आया और देखेत ही देखते पांच साल के भीतरMamaearth 19000 पिन कोड की सेवा करते हुए 500 भारतीय शहरों में 5 मिलियन से अधिक ग्राहकों तक पहुंच गया है।

See also  IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography in hindi | आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख का जीवन परिचय, जीवनी, जन्म, कॅरियर

जहां साल 2018 में मामाअर्थ की brand ambassador शिल्पा शेट्टी रही, वहीं 2021 में सारा अली खान और साल 2022 में समांथा प्रभु इसकी brand ambassador बनी। 2020 में, मामाअर्थ ने ‘प्लांट गुडनेस एंड प्लास्टिक पॉजिटिव’ पहल शुरू की, जिसमें वे मामाअर्थ वेबसाइट पर किए जा रहे हर ऑर्डर को एक पेड़ से जोड़ते हैं जो वे लगाते हैं। उनका उद्देश्य 2025 तक 1 मिलियन पेड़ लगाना है। अब तक 40 हजार पेड़े लगाएं चुके है।मामा अर्थ को नीलसन बेस ब्रेकथ्रू इनोवेशन 2020 – भारत विजेता,द इकोनॉमिक टाइम्स बेस्ट ब्रांड्स 2019 यंग तुर्क आईबीएलए स्टार्टअप ऑफ द ईयर के अवर्ड्स से नवाजा जा चुका है।

ग़ज़ल अलघ का प्रारम्भिक जीवन परिचय | Ghazal Alagh Biography

Ghazal Alagh का जन्म 2 सितंबर 1988 में चंडीगढ़ हरियाणा में हुआ था। ग़ज़ल की राशि कन्या (Virgo) है। साल 2010 में अपनी बैचलर डिग्री कंप्यूटर एप्लीकेशन पंजाब विश्वविद्यालय (Punjab University) से पूरी की थी। वहीं 2013 में उन्होंने समर इंटर्नशिप कोर्स इन मॉडर्न आर्ट इन डिजाइन एंड अप्लाइड आर्ट्स (Summer Internship Course in Modern Art in Design and Applied Arts) किया था। 2013 में ही उन्होंने न्यू यॉर्क अकैडमी आफ आर्ट से इंटेंसिव कोर्स इन फिगुरेटिव आर्ट ( Intensive Course in Figurative Art from New York Academy of Art) । गजल अलघ की हाइट करीब 5 फीट 6 इंच है इनकी शादी मामा अर्थ के कोफाउंडर वरुण अलघ से 2011 में हुई थी।

इन दोनों का एक बच्चा भी है जिसका नाम अगस्त से अलग है। साल 2016 में गजल अलग ने अपने पति वरुण अलग के साथ मिलकर मामा अर्थ की शुरुआत की थी, वहीं 5 साल के भीतर ही मामा अर्थ देश के 500 शहरों में अपनी  छाप छोड़ चुका है। मामा अर्थ के प्रोडेक्ट आज के टाइम में जनरल स्टोर में भी देखने को मिल जाते है।

Ghazal Alagh Religion

नामगजल अलघ 
गजल अलघ का जन्म2 सितंबर 1988
गजल अलघ जन्म स्थानचंडीगड़ , हरियाणा
गजल अलघ की राशि कन्या 
गजल अलघ का धर्महिंदू
गजल अलघ की राष्ट्रीयताभारतीय
पेशाउद्यमी
वैवाहिक स्थितिशादी शुदा
पति का नामवरुण अलघ
बच्चे1 लड़का
बच्चे का नामअगस्त्य अलघ
गजल अलघ हाइट5 फिट 6 इंच
शैक्षिक योग्यतास्नातकोत्तर

ग़ज़ल अलघ परिवार | Ghazal Alagh Family 

Ghazal Alagh (Mama Earth Co-FOunder)) का जन्म 2 सितंबर 1988 को चंडीगढ़, हरियाणा में एक Middle Class Family  में हुआ था। Ghazal Alagh के पिता का नाम कैलाश साहनी है और माता का नाम सुनीता साहनी है। ग़ज़ल अलघ बचपन से ही कुछ हासिल करना चाहती थीं, और उनके माता-पिता ने उनका बहुत साथ दिया, गजल के माता पिता ने उनको शुरू से ही स्वतंत्र होना सिखाया था। गजल अलघ का एक भाई है, जिसका नाम चिराग साहनी है, और एक बहन जिसका नाम साहिबा चौहान है। साल 28 जनवरी 2011 को Ghazal Alagh ने वरुण अलघ से शादी की। उनका एक लड़का है जिसका नाम अगस्त्य अलघ है।Ghazal Alaghअपने परिवार से बहुत प्यार करती हैं, और अलग-अलग जगहों की यात्रा करके उनके साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने का कोई मौका कभी नहीं छोड़ती हैं। 

See also  अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन परिचय | Atal Bihari Vajpayee Biography in Hindi (प्रारंभिक जीवन’ शिक्षा’ परिवार,राजनीति करियर, अवार्ड व अचिवेमेंट्स)

ग़ज़ल अलघ की शिक्षा और कैरियर | Ghazal Alagh Education and Career

Ghazal Alagh का जन्म हरियाणा (haryana) के चंडीगढ़ (Chandigarh) में हुआ था। ग़ज़ल अलघ की शिक्षा की बात करें तो उन्होंने 2007 से 2010 के बीच पंजाब यूनिवर्सिटी से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (Information Technology) में बीसीए किया था। इसके अलावा गजल की दिलचस्पी कला के रूप में भी रही है। 2013 में उन्होंने न्यूयॉर्क में स्कूल ऑफ विजुअल आर्ट्स से  Graduation की Degree प्राप्त की।ग़ज़ल अलघ ने अपने करियर की शुरुआत एक कॉर्पोरेट ट्रेनर के रूप में की थी।

2008 से 2010 तक एनआईआईटी लिमिटेड चंडीगढ़ में काम किया, जहां उनका काम आईटी कंपनियों के प्रबंधकों और इंजीनियरों को प्रशिक्षित करना था। 2012 में उन्होंने dietexpert.in नाम से एक वेबसाइट भी शुरू की, जहां लोग अपनी उम्र और वजन के हिसाब से डाइट प्लान ले सकते थे।इसके अलावा गजल कला को अपना जुनून बताती है। उन्होंने National और International level पर अपनी रचनाओं का प्रदर्शन किया है और उनका नाम India की शीर्ष 10 महिला कलाकारों में आता है।2016 से गजल Mama Eath की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड की सह-संस्थापक और मुख्य नवाचार अधिकारी हैं।

बिज़नेस की शुरुआत | Business of Ghazal Alagh

Ghazal Alagh के बेटे अगस्त्य को जन्म से ही एक्जिमा (Eczema ) नामक त्वचा बिमारी थी, जिसके कारण उसे विषाक्त पदार्थों वाले उत्पादों से दूर रखना पड़ता था। ग़ज़ल ने पाया कि भारत में बेबी केयर उत्पादों में कई जहरीले पदार्थ होते हैं जो कई अन्य देशों में प्रतिबंधित हैं। Indian में टॉक्सिन फ्री प्रोडक्ट्स की कमी के चलते गजल और वरुण को विदेश यात्रा करने वाले दोस्तों से टॉक्सिन फ्री प्रोडक्ट्स मंगवाने पड़ेते थे। यहीं से गजल के दिमाग में Mama Earth शुरू करने का विचार आया। उसने पाया कि उसके कई अन्य दोस्त थे जो एक ही समस्या से गुजर रहे थे। अन्य माताओं के साथ-साथ खुद के सामने आने वाली समस्याओं को समझते हुए, गज़ल ने विष मुक्त शिशु देखभाल उत्पादों को लॉन्च करने का फैसला किया। Ghazal और Varun को अपनी कंपनी शुरू करने के लिए इस क्षेत्र में अनुभव था।

See also  Savitribai Phule Jayanti 2024 | सावित्रीबाई फुले कौन थी? सावित्रीबाई फुले जयंती कब और क्यों मनाई जाती है? जानें (इतिहास, शिक्षा, उपलब्धियां, कहानी)

Ghazal ने 2010 में पंजाब विश्वविद्यालय से सूचना प्रौद्योगिकी में BCA की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने आईटी क्षेत्र में एक कॉर्पोरेट ट्रेनर का भी अनुभव था, जिसके दौरान वह विभिन्न कंपनियों के प्रबंधकों और सीईओ को प्रशिक्षित करती हैं। वहीं, उनके पति वरुण ने भी हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan unilever), इंफोसिस (Infosys) में काम किया था और कोका-कोला (Coca Cola) में सीनियर ब्रांड मैनेजर (Senior Brand Manager) के पद पर कार्यरत थे। दोनों ने जून 2016 में होंसा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शुरू की और दिसंबर तक 6 उत्पादों के साथ मामाअर्थ शुरू किया। इन उत्पादों में बेबी लोशन और क्रीम शामिल थे। Mamaearth व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों के लिए एशिया में एकमात्र ‘मेडसेफ’ प्रमाणित ब्रांड है। साथ ही डी2सी पर्सनल केयर कैटेगरी में सबसे बड़ा ब्रैंड बन गया है।

शार्क टैंक में ग़ज़ल अलघ जज के रूप में | Ghazal Alagh as judge in Shark Tank India

Ghazal AlaghShark Tank India के फस्ट सीजन की जज रह चुकि हैं जो सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे प्रसारित हो रहा था। शो में गजल अलघ सहित सात जज हैं, Shark Tank India के अन्य छह जजों में अश्विनी ग्रोवर, विनीता सिंह, पीयूष बंसल, नमिता थापर, अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता हैं।शार्क टैंक इंडिया रियलिटी शो में दिखाई देने के बाद गजल अलघ और अधिक प्रसिद्ध हो गई। Shark Tank India  एक अमेरिकी शो “शार्क टैंक” से प्रेरित है। अमेरिकन शार्क टैंक 9 अगस्त, 2009 को एबीसी (अमेरिकन ब्रॉडकास्टिंग कंपनी) पर प्रसारित किया गया था।

ग़ज़ल अलघ की सम्पति | Property of Ghazal Alagh 

Ghazal Alagh  की कुल संपत्ति $ 10-20 Million Dollar र है। वह सामान्य रूप से यात्रा, गायन, लेखन और किताबें पढ़ने का आनंद लेती है। गजल अलघ ने 2011 में वरुण अलघ से शादी की और तब से दोनों फर्म को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक साथ काम कर रहे हैं। वहीं अलग Mama Eath  के टर्न ओवर की बात की जाए तो साल 2017 में जब अभिनेत्र Shilpa Shetty मामाअर्थ की Brand Ambassador बनी थी तब उन्होंने कंपनी में 1.6 करोड़ निवेश किए थे।

वहीं साल 2020 में मामा अर्थ की Networth 115 करोड़ थी वहीं एक साल की भीतर ही कंपनी ने 700 करोड़ कमाए । वहीं सुत्रो के अनुसार, मामा अर्थ से ग़ज़ल अलघ की वार्षिक आय INR 35 करोड़ से अधिक होने का अनुमान है। दूसरी ओर, ग़ज़ल अलघ की संपत्ति और उनके अन्य व्यावसायिक उद्यमों से होने वाली कमाई को निजी रखा जाता है।

सोशल मीडिया लिंक्स | Social Media Links

Social Media PlatformLinks
TwitterClick Here
FacebookClick Here
LinkedInClick Here
InstagramClick Here

FAQ’ Ghazal Alagh Biography in Hindi 

Q. कौन हैं ग़ज़ल अलघ?

Ans.गज़ल अलघ भारत की लोकप्रिय बिजनेस वूमेन है, जो कि  गुड़गांव, हरियाणा की रहने वाली है। ग़ज़ल स्किनकेयर ब्रांड ‘मामाअर्थ’ के संस्थापक है।

Q.ग़ज़ल अलघ का जन्म कब हुआ था ?

Ans.ग़ज़ल अलघ का जन्म  2 सितंबर 1988 में हुआ था

Q.ग़ज़ल अलघ की शादी कब हुई ?

Ans.साल 2011 में गजल अलघ की शादी हुई थी

Q.ग़ज़ल अलघ के पति का नाम  ?

Ans.ग़ज़ल अलघ के पति का नाम वरुण अलघ है

Q.ग़ज़ल अलघ के बेटे का नाम ?

Ans.  ग़ज़ल अलघ के बेटे का नाम अगस्त्य अलग है

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja