Vineeta Singh Biography in Hindi | विनीता सिंह का जीवन परिचय

Vinita Singh Biography

Vineeta Singh Biography in Hindi:- विनीता सिंह भारत की एक सफल महिला उद्यमियों में से एक हैं इसके अलावा शुगर कॉस्मेटिक ब्रांड कि वह सहसंस्थापक भी हैं I विनीता सिंह दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं उन्हें जिस प्रकार अपनी मेहनत और लगन के बल पर इतनी बड़ी कंपनी की स्थापना कि वह काबिले तारीफ है और दूसरी महिलाओं को भी उनसे प्रेरणा लेकर अपने जीवन में कुछ करने का जज्बा अपने अंदर पैदा करना चाहिए ऐसे में इस महान महिला व्यक्तित्व के जीवन के बारे में आप जानने के इच्छुक हैं कि विनीता सिंह कौन है? जीवन परिचय, शिक्षा परिवार करियर की शुरुआत उपलब्धियां शुगर कॉस्मेटिक कंपनी कुल संपत्ति सोशल मीडिया लिंक अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-\

(Car Dekho) Amit Jain Biography in Hindi

MBA Chai Wala Biography in Hindi  

Vineeta Singh Biography in Hindi 2023

आर्टिकल का प्रकारजीवनी
आर्टिकल का नामविनीता सिंह जीवनी
साल2023
कौन हैशुगर कॉस्मेटिक कंपनी के संस्थापक
कुल संपत्ति9.1 मिलियन डॉलर
प्रत्येक महीने कितना कमाते हैं7 करोड़ लेकर 8 करोड़

विनीता सिंह कौन है? Vineeta Singh Bio

विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक ब्रांड के कोफाउंडर और जानी-मानी भारत के एक सफल महिला उद्यमी है I महिला के तौर पर उन्होंने जो सफलता अर्जित की है वह दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है कि महिला आज के तारीख में पुरुषों के मुकाबले कम नहीं है अगर उसके मन में जज्बा और जुनून है तो वह समाज में एक अलग मुकाम हासिल कर सकती हैं I

विनीता सिंह का जीवन परिचय | Biography in Hindi

Vineeta Singh Ka Jivan Parichy विनीता सिंह का जन्म 1983 में दिल्ली में हुआ था उनके पिता एम्स में डॉक्टर और उनकी मां एक कुशल ग्रहणी थे उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी थी इसलिए हम कह सकते हैं कि उन्हें अपनी शिक्षा-दीक्षा पूरी करने में कोई भी आर्थिक तंगी या परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि उनका जन्म एक संपन्न परिवार में हुआ था

See also  कल्पना चावला का जीवन परिचय | Kalpana Chawla Biography in Hindi (Education, Family, Space Trip, Death)

Vinita Singh Biography

पूरा नामविनीता सिंह
जन्मतिथि1983
जन्म स्थानदिल्ली
उम्र2022 के मुताबिक 38 वर्ष
शैक्षणिक योग्यतापोस्ट ग्रेजुएट
पेशाबिजनेस वूमेन
कंपनी का नामशुगर कॉस्मेटिक
पति का नामकौशिक मुखर्जी
धर्महिंदू
राष्ट्रीयताभारतीय
Judge/जजशार्क टैंक इंडिया (Shark Tank Session 2)
कुल संपत्ति9.1 मिलियन डॉलर

विनीता सिंह की शिक्षा | Education of Vinita Singh

उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल आर.के पुरम उन्होंने पूरी की उसके बाद आगे वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल ली थी। जिसके बाद वह भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद से एम.बीए की डिग्री हासिल किया I

परिवार | Family of Vineeta Singh

पिता का नामतेज सिंह
माता का नामअज्ञात
पति का नामकौशिक मुखर्जी
बच्चों का नामविक्रांत मुखर्जी और रणवीर मुखर्जी है।

 विनीता सिंह के करियर की शुरुआत | Vineeta Singh career

विनीता सिंह के करियर की अगर बात करें तो उन्होंने कोलकाता के एक कंपनी में कुछ महीनों की इंटर्नशिप भी की थी इसके बाद एमबीए करते समय डयूश बैंक लंदन में कुछ महीनो के लिए इंटर्नशिप का नौकरी किया I 2007 में उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की उसके बाद मुंबई में स्थित रिक्वायरमेंट क्वेटजल ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लगभग 5 वर्षों तक बतौर निर्देशक काम किया उसके बाद ब्यूटी सप्लाई कंपनी FAB BAG में संस्थापक के रूप में काम किया 2015 में उन्होंने अपनी खुद की कॉस्मेटिक कंपनी लॉन्च की और इस कंपनी ने कुछ समय में मार्केट में जिस प्रकार का ब्रांड वैल्यू बनाया है वह अपने आप में काबिले तारीफ है और साथ में दूसरी महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है कि अगर आपके अंदर कुछ करने की चाहत और जुनून हो तो आप भी इस मुकाम पर पहुंच सकती हैं आज की तारीख में उनके कंपनी आज कुल मिलाकर 2500 से अधिक आउटलेट हैं I Shark Tank Session 2

See also  (फिजिक्स वाला) अलख पांडेय का जीवन परिचय | Alakh Pandey Biography in Hindi

विनीता सिंह की उपलब्धियां | Vineeta Singh Achievement

विनीता सिंह की उपलब्धियों के बारे में अगर हम बात करें तो उन्होंने अपने जीवन में कई प्रकार की उपलब्धियां हासिल की है जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते है-

  • 1993 और 2001 के बीच, वह एक अकादमिक स्वर्ण पदक विजेता और बेहतरीन एथलीट थी
  • मद्रास आईटीआई के द्वारा आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में उन्हें दो स्वर्ण पदक और दो रजत पद से सम्मानित किया गया था
  • विनीता सिंह को कॉमरेड्स मैराथन एसोसिएशन ने उन्हें अप और डाउन (89 किमी) और कॉमरेड्स बैक-टू-बैक (89 किमी).2012 और 2013 में दक्षिण अफ्रीका के सर्वोच्च अल्ट्रा-मैराथन दोनों को पूरा करने के लिए बैक-टू-बैक के लिए उन्हें पदक दिया गया था
  • 2020 में उन्हें इकोनामिक टाइम्स के द्वारा 40 लोगों की सूची में उन्हें युवा बिजनेस वूमेन के तौर पर सम्मानित किया गया I
  • 2021 में उन्हें सबसे ताकतवर महिला बिजनेस वुमन के रूप में सम्मानित किया

शुगर कॉस्मेटिक कंपनी | Sugar Cosmetic Company

Vineeta Singh SUGAR Cosmetics CEO:- शुगर कॉस्मेटिक ब्रांड की स्थापना 2015 में किया गया था उस समय भारतीय बाजारों में लैक्मे, लोरियल और मैक कॉस्मेटिक्स जैसे वैश्विक ब्रांड काफी हावी थे ऐसे में एक नए कॉस्मेटिक ब्रांड को भारतीय बाजारों में स्थापित करना उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी लेकिन उन्होंने अपने बिजनेस मॉडल और अपनी कुशलता बिजनेस ए टेक्निक के मदद से कॉस्मेटिक ब्रांड को 12078 का ब्रांड बनाया और आज के समय कॉस्मेटिक भारत के अलावा विदेशों में विशेषकर अमेरिका में काफी अधिक लोगों के द्वारा खरीदा जा रहा है क्योंकि ऑनलाइन आप शुगर कॉस्मेटिक के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं हालांकि शुगर कॉस्मेटिक ब्रांड को सफल बनाने के लिए विनीता सिंह ने काफी मेहनत की इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कंपनी के प्रोडक्ट के बारे  जानकारी उपलब्ध करवाएं सबसे बड़ी बात है कि Vineeta Singh SUGAR Cosmetics CEO प्रोडक्ट की कीमत काफी किफायती है इसलिए मध्यमवर्गीय महिलाएं भी शुगर कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं आज की तारीख में कंपनी के 2500 अधिक आउटलेट हैं I

विनीता सिंह शार्क टैंक इंडिया जज के रूप में | Vineeta Singh Shark Tank India judge

विनीता सिंह को टीवी के दर्शकों के बीच फेमस होने का मौका अपने रियलिटी शो ‘शार्क टैंक’ से मिला और शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज के रूप में भी इन्होने अपनी पहचान बनाई। जनवरी 2023 में शुरू होने जा रहे Shark Tank India Season 2 में भी विनीता सिंह को जज के रूप में देखा जायेगा।

See also  महंत बालकनाथ [ भावी CM Rajasthan ] का जीवन परिचय | Mahant Balak Nath Biography in Hindi (प्रारंभिक जीवन, परिवार, शिक्षा, उम्र, राजनीतिक करियर,नेटवर्थ)

विनीता सिंह की नेट वर्थ | Net Worth of Vineeta Singh

विनीता सिंह के कुल संपत्ति के बारे में अगर हम बात करें 9.1 मिलियन डॉलर उनकी संपत्ति बताई जा रही है हालांकि उनकी संपत्ति और भी ज्यादा हो सकती है क्योंकि उनके पास दूसरी कई और भी कंपनियां है (Vineeta Singh Net Worth : $ 9.1 Million)

सोशल मीडिया लिंक्स | Social media link of Vineeta Singh

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

FAQ’s Vineeta Singh Biography in Hindi

Q. विनीता सिंह कौन हैं?

Ans.विनीता सिंह एक सफल महिला उद्यमी, जो शार्क टैंक इंडिया नाम के एक रियलिटी-शो में जज भी करती हैं.

Q. क्या विनीता सिंह की शादी हो चुकी है?

Ans.हां! विनीता सिंह शादीशुदा हैं, उन्होंने कौशिक मुखर्जी से शादी की है.

Q. विनीता सिंह कितने साल की हैं?

Ans. विनीता सिंह की उम्र 37 साल है.

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja