(Car Dekho) अमित जैन का जीवन परिचय | Amit Jain Biography in Hindi, Age, Net Worth, Shark Tank

Amit Jain Biography in Hindi

Amit Jain Biography in Hindi:- अमित जैन को कौन नहीं जानता है जो कार देखो वेबसाइट के मालिक हैं उन्होंने एक ऐसी वेबसाइट बनाई है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपनी गाड़ी को बेचा या खरीदा जा सकता है क्योंकि कार देखो एक जानी-मानी कार बेचने खरीदने वाली वेबसाइट है I इसके अलावा अमित जैन को शर्क टैंक में जज के रूप में भी देखा गया था ऐसे में इस महान विभूति के जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता आपके मन में जरूर आ रही होगी कि अमित जैन का जीवन परिचयEducation, Family, Career, Cardekho, बिजनेस की शुरुआत, Amit jain Net Worth, सोशल मीडिया लिंक क्या है? अगर आप इनके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल में आखिर तक बने रहें चलिए शुरू करते हैं

Amit Jain Biography in Hindi

आर्टिकल का प्रकारजीवनी
आर्टिकल का नामअमित जैन
साल2023
अमित जैन कौन हैCar dekho मालिक और एक जाने-माने बिजनेसमैन
संपत्ति कितनी है2900 करोड़ रुपए
उमरा45 साल 2022 के मुताबिक

Amit Jain CarDekho Biography

कारदेखो बायोग्राफी के बारे में अगर आप चर्चा करेंगे तो हम आपको बता दें कि कारदेखो अमित जैन के द्वारा लांच की गई एक ऑटोमोबाइल संबंधित पोर्टल है जहां पर आप कोई भी गाड़ी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं यहां पर आप कोई भी car को खरीद या बेच सकते हैं I

अमित जैन का प्रारम्भिक जीवन परिचय | Amit Jain Bio

अमित जैन का जन्म 12 नवम्बर 1977 को जयपुर में हुआ था। अमित जैन एक मिडिल मिडिल क्लास फैमिली से संबंध रखते थे उनके मां एक हाउसवाइफ थी और उनके पिता की मृत्यु 2006 में कैंसर होने के कारण हो गई जिसके बाद घर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई I

See also  (कांग्रेस अध्यक्ष) मल्लिकार्जुन खड़गे का जीवन परिचय | Mallikarjun Kharge Biography in Hindi

अमित जैन की शिक्षा | Education of Amit Jain

अमित जैन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई  St. Xavier’s Senior Secondary School, Jaipur पूरी करने के बाद उन्होंने आईआईटी दिल्ली से बीटेक बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की पढ़ाई पूरी की है।

अमित जैन परिवार | Family of Amit Jain

अमित जैन के परिवार के बारे में अगर हम बात करें तो उनके पिता की मृत्यु 2006 में हो चुकी है और उनकी माता एक कुशल ग्रहणी है I उनके भाई का नाम अनुराग जैन है जो कार देखो कंपनी के सह संस्थापकों है I पत्नी का नाम पीहू जैन है  उनकी एक बेटा और एक बेटी भी है जिसका नाम इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है I

Amit Jain Biography in Hindi

पूरा नामअमित जैन
प्रसिद्धशार्क टैंक इंडिया 2 के जजCarDekho
  जन्मदिन12 नवंबर 1977
जन्म स्थानजयपुर, राजस्थान, भारत
शिक्षाबी टेक (IIT Delhi
कॉलेजइंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी ,दिल्ली
उम्र45 साल 2022 के मुताबिक
राष्ट्रीयताभारतीय
होमटाउनजयपुर
धर्मजैन
पेशाCarDekho के फाउंडर , उद्यमी
वैवाहिक स्थितिविवाहिता
पत्नी का नामपीहू जैन
कुल संपत्ति₹ 2900 कोरोड़ रुपए

अमित जैन कैरियर career of Amit Jain

अमित जैन के करियर के बारे में अगर हम बात करें अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद वह टाटा कंसलटिंग में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करने लगे I जहां पर उन्होंने 2 साल काम किया और फिर उसे उन्हें छोड़ दिया इसके बाद इसके बाद उन्होंने 2002 में एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी Trilogy में काम किया था। उनकों उस कंपनी में 2007 तक नॉकरी किया था। उन्होंने उस कंपनी में YourBillBuddy.com नाम की वेबसाइट बनाने का काम किया 2006 में उनके पिता की कैंसर से मृत्यु हो गई इसलिए उन्हें कंपनी का काम छोड़ दिया और अपने घर पर ही  उन्होंने 2006 में अपना सारा जमा पूंजी लगा कर Girnar Software Pvt. Ltd. कंपनी सुरु किया था।

See also  अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन परिचय | Atal Bihari Vajpayee Biography in Hindi (प्रारंभिक जीवन’ शिक्षा’ परिवार,राजनीति करियर, अवार्ड व अचिवेमेंट्स)

उन्होंने अपने कंपनी का कार्यालय अपने घर के गैरेज में बनाया आज की तारीख में इस कंपनी को उनके पत्नी उज्जैन संभालती हैं 2008 में वह अपने भाई के साथ दिल्ली के ऑटो एक्सपो में भाग लेने जाते हैं जहां पर इंटरनेट में कार की खरीद और बिक्री की जानकारी लोगों को मिलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसके बाद उनके मन में एक विचार आया कि क्यों ना एक ऐसी वेबसाइट बनाई जाए जहां पर लोग कोई भी कार को आसानी से खरीद लिया दे सके इसके बाद ही उन्होंने कार्य देखो वेबसाइट की शुरुआत की हालांकि इस वेबसाइट को शुरू करने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं थे लेकिन धीरे-धीरे पैसे मिलने उन्हें शुरू हो गए और इस प्रकार 2015 में कारदेखो के साथ अन्य दूसरे प्रकार की  College Dekho, Gaadi.com और Zigwheels सहित अन्य पोर्टल शुभारंभ किया I

कार देखो बिज़नेस की शुरुआत CarDekho business starts

2008 में वह अपने भाई के साथ दिल्ली में स्थित कार एक्सपो में भाग लेने के लिए गए वहां पर उन्होंने देखा कि हमारे देश में इंटरनेट पर गाड़ियों के बारे में जानकारी बहुत ही कम लोगों को मिल पाती है जिसके कारण ने कई प्रकार की दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ता है उनके मन में एक विचार आया कि क्यों ना एक ऐसी वेबसाइट बनाई जाए जहां पर कोई भी व्यक्ति गाड़ियों के बारे में जानकारी हासिल कर सके और साथ में अगर उसे गाड़ी खरीदना है तो वह उसे भी खरीद सके और बेच भी सके I

See also  सुनील छेत्री का जीवन परिचय | Sunil Chhetri Biography in Hindi (Education, Football Career, Awards)

इस को ध्यान में रखते हुए उन्होंने CarDekho.com को वेबसाइट को लांच किया जहां पर कोई भी व्यक्ति किसी भी कार के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है  इसके अलावा अगर उसे कोई कार खरीदनी है तो वहां उसे काफी कम रुपए में अच्छी कार मिल जाएगी और अगर आप कोई भी कार बेचना चाहते हैं तो भेज सकता है उसे अच्छी खाते कीमत मिलेगी लेकिन इस वेबसाइट को शुरू करने में उन्हें काफी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन धीरे-धीरे उन्हें फंडिंग मिलनी शुरू हो गई I इस प्रकार उनका वेबसाइट कार्ड देखो आज इतना पॉपुलर हो गया है कि इसकी पहुंचे भारत में नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में पहुंच चुका है I

शार्क टैंक में अमित जैन | Amit Jain Shark Tank

शर्क टैंक का आप लोगों ने नाम सुना होगा यह प्रकार के स्टार्टअप बिजनेस पर आधारित एक रियलिटी शो होता है जिसमें यूनिक और बेहतरीन स्टार्टअप बिजनेस आइडिया पर चर्चा की जाती है ऐसे में इस शॉट टैंक में अमित जैन ने भी भाग लिया और उनको इसका जज भी बना दिया गया I

Amit Jain Net Worth in Dollars and Rupees

CarDekho.com‘s Co-founder and CEO Amit Jain’s Net Worth. Amit Jain is the richest judge of Shark Tank India Season 2. Amit is also a well-known name in the digital world. He runs two popular sites (Cardekho, Insurancedekho, which are famous all over the world. He is an ex student of IIT.

Amit Jain Net wortRupees $ USD
Amit Jain net worth in Rupees2900 Crores
Amit Jain Net worth in Dollars$355 Million

सोशल मीडिया लिंक्स | Social Media Link of Amit Jain

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

FAQ’s Amit Jain Biography in Hindi

Q.अमित जैन कौन है ?

Ans.अमित जैन CarDekho कॉमपनी के संस्थापक और CEO है। वह शार्क टैंक सिजिन 2 के जज है।

Q.अमित जैन का जन्म कहाँ हुआ था ?

Ans.अमित जैन का जन्म जयपुर, राजस्थान, भारत में हुआ था।

Q.अमित जैन की उम्र कितना है ?

Ans.अमित जैन की उम्र 45 वर्ष (2022) है ।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja