MBA Chai Wala Biography in Hindi | प्रफुल्ल बिल्लौर का जीवन परिचय

MBA Chai Wala Biography

MBA Chai Wala Biography in Hindi:- दोस्तों कोई भी काम छोटा नहीं होता है अगर आपके अंदर उस काम को करने की का जुनून और मेहनत हो तो आप 1 दिन सफलता की बुलंदियों पर जरूर पहुंचेंगे इस बात को साबित कर दिखाया है एमबीए चायवाला आप लोगों ने इनका नाम जरूर सुना होगा जाए यहां एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसने एमबीए में एडमिशन लिया लेकिन उसमें वह असफल रहा जिसके बाद चाय का बिजनेस करने का सोचा आज की तारीख में साल में इनके बिजनेस का 5 से 6 करोड़ का टर्नओवर है ऐसे में आप लोग प्रफुल्ल बिल्लौर MBA Chai Wala के जीवन के बारे में जानने के उत्सुक होंगे कि आखिर में एमबीए चायवाला कौन है जीवन परिचय शिक्षा परिवार प्रफुल्ल बिल्लौर कैसे बने एमबीए चाय वाला

एमबीए चाय वाला की गर्ल फ्रैंड एमबीए चाय वाला की सम्पति एमबीए चाय वाला सोशल मीडिया लिंक्स के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर खीर चार्ट तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं-

MBA Chai Wala Biography in Hindi

आर्टिकल का प्रकारजीवनी
आर्टिकल का नामएमबीए चाय वाला की जीवनी हिंदी में
साल2023
एमबीए चायवाला कौन हैएमबीए चायवाला प्रफुल्ल बिल्लोरे एक जाने-माने युवा बिजनेसमैन है
उम्र कितनी है26 साल 2022 का बताइए
माता पिताकोई जानकारी उपलब्ध नहीं है

प्रफुल्ल बिल्लौर का जीवन परिचय | Biography of Prafulla Billluar

MBA चाय वाले के नाम से मशहूर प्रफुल्ल बिल्लौर का जन्म एक मिडिल क्लास परिवार में साल 1996 में मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में वादा उनके परिवार की पृष्ठभूमि मिडिल क्लास की थी उनके पिता चाहते हैं कि वह पढ़ लिख कर एक अच्छी सरकारी नौकरी करें I

See also  (Wipro) अजीम प्रेमजी का जीवन परिचय | Azim Premji Biography in Hindi, Foundation, Education, Family, Net Worth

शिक्षा | Education of MBA Chai Wala

एमबीए चायवाला ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इंदौर के स्कूलों से प्राप्त किए इसके बाद उन्होंने एमबीए में एडमिशन लेने के तैयारी शुरू कर दी लेकिन उनको सफलता प्राप्त नहीं हुई I जिसके बाद वह काफी उदास उदास रहने लगे और ऐसे ही एक दिन उन्हें चाय पीते पीते यह ख्याल आया‌ कि क्यों ना चाय का ही बिजनेस चालू किया जाए।

एमबीए चाय वाला की जीवनी हिंदी में | MBA Chai Wala Biography in Hindi

पूरा नामप्रफुल्ल बिल्लोरे
जन्मतिथि14 जनवरी 1996
जन्मस्थानमध्यप्रदेश, इंदौर )
प्रसिद्ध हैएमबीए चायवाला
एजुकेशनल क्वालीफिकेशनB.Com And MBA Dropout
उम्र2022 के मुताबिक 26 साल
मौजूदा शहरअहमदाबाद गुजरात
राष्ट्रीयताभारतीय
पेशाचाय का बिजनेस
धर्महिंदू
माता पिता का नामइंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है
सालाना इनकम5 करोड़ से लेकर 6 करोड़

परिवार | Family of MBA Chai Wala

पिता का नामअज्ञात
माता का नामअज्ञात
बहन का नामअज्ञात
भाई का नामअज्ञात
पत्नी का नामअज्ञात

प्रफुल्ल बिल्लौर कैसे बने एमबीए चाय वाला

प्रफुल्ल बिल्लौर जब एमबीए में असफल हो गए जीवन से काफी निराश होने लगे उनके मन में ख्याल आया कि क्यों ना चाय की दुकान खोली जाए क्योंकि उन्होंने देखा था कि चाय ऐसी चीज है जिस की डिमांड हमेशा मार्केट में रहती है और उन्होंने अपने विचार को बिजनेस के रूप में तब्दील किया शुरुआत के दिनों में जब उन्होंने दुकान खोला तो उनके दुकान पर कस्टमर बहुत ही कम आते थे इस बात को ध्यान रखते हुए लोगों के घर पर जाकर लोगों को चाय taste करवाते इस प्रकार लोगों को उनको चाय का टेस्ट पसंद आने लगा और इस प्रकार उनका बिजनेस तेजी के साथ मशहूर होने लगा I

See also  मिताली राज का जीवन परिचय, संघर्ष कहानी, कैसे हुई क्रिकेट की शुरुआत

उनको इस सफर में कई तकलीफ है और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा क्योंकि कई चाय वालों ने उन को धमकी दी कि वह अपने चाय का बिजनेस बंद कर दे नहीं तो उनका हाल बहुत ही बुरा होगा उन्होंने उसकी परवाह ना करते हुए दिन रात लगातार परेशान किया जिसके कारण आज वह चाय बेचकर करोड़पति बन चुके हैं I आज के समय आपने चाय के बिजनेस से चलाना 5 करोड़ रुपए से लेकर 6 करोड़ तक कमाते हैं I उन्होंने अपना पहला चाय दुकान अहमदाबाद में खोला जहां पर महीने में 1700000 रुपए का बिक्री होती है I

एमबीए चाय वाला की गर्ल फ्रैंड | Girl Friends of MBA Chai Wala

एमबीए चायवाला कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और ना ही इसके बारे में कुछ जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है उन्होंने अपना पूरा फोकस अपने बिजनेस में रखा है I ताकि अपने बिजनेस का विस्तार और भी जगह कर सके I

एमबीए चाय वाला की सम्पति | Net Worth of MBA Chai Wala

प्रफुल्ल बिल्लौर चाय बेचने का बिजनेस ₹8000 से शुरू किया पैसे अपने परिवार वालों से उन्होंने झूठ बोल कर लिया कि बार कोई कोर्स करना चाहते हैं इसके बाद उन्होंने अपना बिजनेस शुरू किया और देखते-देखते उनका बिजनेस काफी मशहूर हो गया आज के समय में उनकी साल में इनकम एक करोड़ से लेकर दो करोड़ के बीच होती है हालांकि यह एक अनुमानित आंकड़ा है क्योंकि उनका बिजनेस तेजी के साथ और भी जगह पर फैल रहा है इसलिए उनकी इनकम और भी अधिक हो सकती है यूट्यूब चैनल के मोनेटाइज हो जाने के कारण इनकी कमाई यूट्यूब के माध्यम से भी होती हैंI इसके अलावा कोई भी व्यक्ति इनके साथ जुड़कर बिजनेस भी कर सकता है और अगर आप इसका फ्रेंचाइजी लेते हैं तो आपको ₹300000 से लेकर ₹400000 तक देने होंगे तो इस तरीके से  महीने में पैसे कमाते हैं I

See also  रविंद्र जडेजा का जीवन परिचय | Ravindra Jadeja Biography in Hindi 2023

एमबीए चाय वाला सोशल मीडिया लिंक्स | MBA Chai Wala Social Media Links

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here
YouTubeclick here

FAQ’s MBA Chai Wala Biography

Q.एमबीए चायवाला का मालिक कौन है?

Ans : प्रफुल्ल बिल्लौर

Q : एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी कितने में मिलती है?

Ans : 3 से 4 लाख रुपए में

Q : एमबीए चाय वाला की दुकान कहां पर है?

Ans : गुजरात के अहमदाबाद शहर में

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja