गर्लफ्रेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में | Girlfriend Birthday Wishes In Hindi | हैप्पी बर्थडे गर्लफ्रेंड (व्हाट्सएप, फेसबुक स्टेटस, कोट्स, शायरी)

Girlfriend Birthday Wishes In Hindi

Girlfriend Wishes in Hindi :-आज की आधुनिक युग में हर एक लड़का का गर्लफ्रेंड होता है और सभी लोग आज समय अपनी गर्लफ्रेंड को कई प्रकार के गिफ्ट दे भी देते हैं ऐसे में आपकी गर्लफ्रेंड का बर्थडे है और आप घर से दूर हैं तो आप उससे.जन्मदिन के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं जरूर भेजें ताकि आपकी गर्लफ्रेंड को खुशी की  अनुभूति हो इसके अलावा आप अपने गर्लफ्रेंड के जन्मदिन  आप उन्हें Birthday के शुभ अवसर पर  उन्हें Heart touching Birthday Wishes व्हाट्सएप फेसबुक या दूसरे प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से उन्हें भेज कर अपने गर्लफ्रेंड को  जन्मदिन की बधाई दे सकते हैं, अपने Girlfriend की जन्मदिन पर बेहतरीन Girlfriend Birthday wishes ‘Message ‘Girlfriend Birthday Status ‘Quotes Funny Shorts Best Hearts touching  wishes भेजना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ गए हैं क्योंकि आज के आर्टिकल में हम आपको Girlfriend Birthday Wishes In Hindi | हैप्पी गर्लफ्रेंड स्टेटस इन हिंदी से जुड़ी सभी जानकारी शेयर करेंगे तो अनुरोध रहेगा कि आर्टिकल पर बने रहे हैं-

गर्लफ्रेंड को जन्मदिन की बधाई (Girlfriend Birthday Wishes)

अगर आपके Girlfriend का जन्मदिन है तो आप उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं जरूर भेजें इससे आपके गर्लफ्रेंड को खुशी की प्राप्ति होगी और अगर आपकी गर्लफ्रेंड आपसे दूर रहती है तो तो आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा उसे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं, Girlfriend जन्मदिन है तो व्हाट्सएप फेसबुक या इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने गर्लफ्रेंड को Birthday Wishes ‘Message और साथ में Girlfriend Birthday Status भेज सकते और आप यदि अपनी Girlfriend को हंसाना चाहते हैं तो आपने उसे Funny Shorts Birthday Wishes भेज सकते हैं। 

Also Read:-Happy Birthday Brother Wishes And [ Latest ] Quotes, Whatsapp Status, Shayari in Hindi

गर्लफ्रेंड के लिए के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

आपकी गर्लफ्रेंड का यदि जन्मदिन है तो आपको जरूर ही गर्लफ्रेंड को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजनी है तो आप उसे Best Heart Touching Girlfriend Birthday Wishes भेज सकते हैं ताकि आपका उसके साथ रिश्ता मजबूत हो सके |

कोई भी मेरे अच्छे गुणों को

उस तरह सामने नहीं लाता जैसा आप लाते हैं।

मेरे जीवन पर इतना सकारात्मक प्रभाव डालने के लिए धन्यवाद।

जन्मदिन की शुभकामनाएँ। मुझे तुमसे प्यार है

आज के दिन एक सुन्दर परी का जन्म हुआ था

और सौभाग्य से उसे मुझसे प्यार हो गया।

जन्मदिन मुबारक हो मेरी परी।🎂

रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,

मिले जो गम वो सह लेंगे हम,

बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,

निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम।

पहला पैगाम आपके नाम लिख रहा हूँ

अपने दिल के अरमान लिख रहा हूँ

जरा प्यार से खोलना मेरे इस प्यार भरे पैगाम को

लिख पहले कुछ ओर रहा था, अब कुछ ओर लिख रहा हूँ।

Happy Birthday

इस जिंदगी को जीने की आरजू

बिन तेरे है अधूरी

तेरा साथ अगर मिल जाये

जिंदगी मेरी हो जाये पूरी।

Romantic Birthday Wishes for Girlfriend in Hindi

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती हैं

तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है!

हैप्पी बर्थडे माय लव !

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,

तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा

मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,

तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा 

Happiest Birthday Dear !

कितनी मोहब्बत है तुमसे यह कहना नहीं आता,

बस इतना जानते है कि 

तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता

हैप्पी बर्थडे माय लव !

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो

जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो

दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता

आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो

Happiest Birthday Jaan !

कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,

ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा,

लोग कहते हैं चांद का टुकड़ा तुम्हें,

पर मैं कहता हूं चांद भी टुकड़ा है तुम्हारा

Love you Jaan, Happy Birthday !

आपकी मुस्कान से प्यारी

इस दुनिया में कुछ भी नहीं है

आज मैं कामना करता हूं कि

आपके पल आनंद और उल्लास से भरे हों।

गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर शायरी फनी (Girlfriend Birthday Funny Shayari)

आपकी प्रेमिका (Girlfriend) का जन्मदिन है तो आप उसे जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्हें फनी शायरी और जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं उन्हें दे सकते हैं इसके अलावा आपके गर्लफ्रेंड को फनी शायरी पढ़ने का बहुत ज्यादा शौक है तो उसके जन्मदिन पर आप उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप फेसबुक के माध्यम से Funny Short Girlfriend Birthday Shayari भेज सकते हैं |

तुम खुद आज अपने मोमबत्तियां बुझा लोगी,
या फिर मैं तुम्हारे लिए फायर ब्रिगेड भेजू🤣🥰😘
Happy Birthday My Dear Girlfriend

गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर शायरी (Girlfriend Birthday Shayari in Hindi)

जिंदगीं से ज्यादा इश्क तुझ से करता हूं

डरता नहीं मौत से पर तेरी जुदाई से डरता हूँ

चाहे तो आजमालो मुझे किसी और से ज्यादा

जिंदगी में मेरी कुछ नहीं तेरी मोहब्बत से ज्यादा।🎊🎂

यही दुआ करते है खुदा से

आपकी ज़िन्दगी में कभी कोई ग़म ना हो

जन्मदिन पर मिले हज़ारों दुआये

चाहे उनमें शामिल हम ना हो।

Happy Birthday🍫🍰

एक पल के लिए जब तू पास आता है,

मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,

सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,

जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।

भुला देना तुम बीता हुआ पल

दिल में बसाना तुम आने वाला कल

खुशी से झूमो तुम हर दिन

ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन।🎈🎁

आपके साथ ज़िन्दगी जीने और

खुश रहने की चाहत है मन में

मैं दुआ करता हूँ उस रब से

खुशियां ही खुशियां होगी आपके जन्मदिन में।

हैप्पी बर्थडे जानेमन।

Heart Touching Birthday Wishes For Girlfriend in Hindi

एक  बॉयफ्रेंड का अपने गर्लफ्रेंड के साथ काफी मधुर और मजबूत रिश्ता होता है और आज के समय ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसकी गर्लफ्रेंड ना हो अगर आपकी गर्लफ्रेंड का बर्थडे है तो आप उसे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं व्हाट्सएप फेसबुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा Heart Touching Birthday Wishes भेज सकते हैं ताकि आपके Girlfriend को बहुत ज्यादा खुशी की प्राप्ति हो इसके अलावा आप अपनी Girlfriend को Birthday Quote भी Send कर सकते हैं |

सफर वहीं तक है जहां तक तुम हो,

नजर वहीं तक है जहां तक तुम हो,

हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,

खुशबू वहीं तक है जहां तक तुम हो !

Happiest Birthday My Love!

कई चेहरे लेकर लोग यहां जिया करते हैं,

हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,

ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को

क्योंकि, हम इसे देख के ही जिया करते हैं!

हैप्पी बर्थडे माय लव !

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,

 अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।

 जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान!

हैप्पी बर्थडे माय लव !

आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,

जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,

दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता

आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो

Happiest Birthday Jaan !

खुश नसीब हो, दिलकश दिल नसीब हो

 भीगी चांदनी की धीमी रोशनी हो

वफा हो, नशा हो, ना बुझे वो जो प्यास हो !

Happiest Birthday My Love !

कहने को बहुत कुछ है आपसे

 मगर शब्दों में बयां नहीं कर सकते

 मेरे जज्बातों को निगाहें बयां करती हैं

 मेरे दिल में झांक कर देखो हसरतों में बस तुम ही हो!!

Happy Birthday My Love !

इन्हें भी पढ़ें: – लेटेस्ट मोटिवेशनल कोट्स, इमेजेज, व्हाट्सप्प स्टेटस

Romantic Girlfriend Birthday Status Shayari

अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है,

दूर हो हमसे तुम्हारी खता है,

दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी,

जिस के नीचे ‘I Love You’ लिखा है🎂😘🎂

सजती रहे प्यार की महफ़िल,

हर पल सुहाना रहे,

आप जिंदगी में इतने खुशनसीब रहें,

कि हर ख़ुशी आपकी दिवानी रहे।

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,

सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,

कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,

सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

Happy Birthday My Love 😘🎂

लेकर आया हूं पटाखे केक और मिठाई,

मेरी जान को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।

एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से,

चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,

सब हसरतें पूरी हो आपकी

और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से।

Happy Birthday Girlfriend 🎉🎇🎂

खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,

सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,

महसूस करने की कोशिश कीजिये,

दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।

Happy Birthday My Love, I Love you

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बातें पूरी हो जाती हैं,

तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।

जी भर के देखू तुझे अगर गवारा हो,

बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो,

जान की फिकर हो न जमाने की परवाह,

एक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो।

इन्हें भी पढ़ें: – 50+ गुड मॉर्निंग कोट्स | Good Morning Quotes in Hindi

GF Birthday Status in Hindi

कितनी मोहब्बत है तुमसे

यह कहना नहीं आता,

बस इतना जानते है कि,

तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता।

हेप्पी बर्थडे मेरी गर्लफ्रेंड

हो पूरी दिल की ख्वाइशें आपकी

मिले खुशियों का जहाँ सारा

आप दुआ में मांगो एक तारा

और खुदा बरसा दे आसमां सारा।

जन्मदिन मुबारक हो जान😘🎂

तुम्हारे जन्मदिन के दिन ये दुआ है हमारी

जितने हैं चाँद तारे उतनी हो उम्र तुम्हारी।

यह व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं कि

मैं ईश्वर का कितना आभारी हूं कि उसने

तुम्हें मेरी प्रेमिका बनायी। जन्मदिन मुबारक हो स्वीटी।

दूरियां बहुत हैं मगर इतना समझ लो,

पास रह कर ही कोई ख़ास नहीं होता,

तुम इस कदर पास हो मेरे दिल के

मुझे दूरियों का एहसास नहीं होता।

जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान

मेरी प्रार्थना हमेशा आपकी शांति और खुशी के लिए रहेगी

आपको अब तक के सबसे अच्छे जन्मदिन की शुभकामनाएँ!

मुझे तुमसे प्यार है, I Love You

फूलों सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा

खुशिया चूमे कदम तुम्हारे

बहुत सारे प्यार और आशीर्वाद हमारा

जन्मदिन की बधाई।

Girlfriend Birthday Shayari Hindi Mein

हमारे लिए ख़ास है आज का दिन

जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन

वैसे तो हर दुआ आपके लिए माँगते है

फिर भी कहते है खूब सारी खुशियाँ मिले

आपको इस जन्मदिन।🎂

कई चेहरे लेकर लोग यहाँ जिया करते हैं,

हम तो बस एक ही चेहरे से प्यार करते हैं,

ना छुपाया करो तुम इस चेहरे को,

क्योंकि हम इसे देख के ही जिया करते हैं।

हैप्पी बर्थडे माय गर्लफ्रेंड।

तुम पूरी दुनिया में सबसे सुंदर लड़की हो

और मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि तुम मेरी हो

जन्मदिन की शुभकामनाएँ मेरी प्यारी गर्लफ्रेंड।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

See also  50+ नशा मुक्ति स्लोगन। Nasha Mukti Slogan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja