कौन हैं जगदीप धनखड़? (Jagdeep Dhankhar) सम्पूर्ण जीवन परिचय | जन्म, शिक्षा, राजनितिक सफर

Jagdeep Dhankhar Biography

Jagdeep Dhankhar Biography:- जगदीप धनखड़ का जन्म 18 मई 1951 को राजस्थान के किठाना नाम के जगह पर हुआ। उनका जन्म स्थान झुंझुनू जिले में है जिसके वह सांसद रह चुके है और केंद्रीय मंत्री रह चुके है। वर्तमान में जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल है। जगदीप जी भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए है और बीजेपी के एक प्रचलित नेता है जिनका नाम आने वाले उपराष्ट्रपति के लिए निमित किया गया है। अगर आप भारतीय जनता पार्टी के इस प्रचलित राजनेता के बारे में जानकारी एकत्रित करना चाहते है तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे।

जगदीप धनखड़ वर्तमान समय में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है और पश्चिम बंगाल में राज्यपाल के रूप में कार्य कर रहे है। अभी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बीजेपी नेता में जगदीप धनखड़ को बीजेपी के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में घोषणा की। आने वाले समय में इन्हें उपराष्ट्रपति के पद से भी सम्मानित किया जाएगा। इस वजह से यह एक प्रमुख राजनेता है जिनके बारे में भारत के प्रत्येक नागरिक को जानकारी होनी चाहिए। इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जगदीप धनखड़ जीवन परिचय को सरल शब्दों में आपके समक्ष इस लेख के माध्यम से प्रस्तुत किया जा रहा है।

CM मनोहर लाल खट्टर के मोबाइल नंबर 
कौन है ऋषि सुनक? जन्म, शिक्षा, राजनीति कॅरियर
कौन है द्रौपदी मुर्मू? जन्म, शिक्षा, उपलब्धियां, राजनीति सफर

जगदीप धनखड़ जीवन परिचय | Jagdeep Dhankhar Biography in Hindi

भारतीय जनता पार्टी के एक प्रमुख नेता धनकड़ जी का जन्म 18 मई 1951 को राजस्थान के झुंझुनू जिले में मौजूद एक छोटे से गांव किठाना में हुआ था। शुरुआती प्रारंभिक शिक्षा को उन्होंने अपने गांव से हासिल किया है। बचपन से पढ़ाई में वह बहुत ही अच्छे थे इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बहुत छोटी उम्र में उनका दाखिला चित्तौड़गढ़ के प्रचलित सैनिक स्कूल में हुआ। सैनिक स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा खत्म करने के बाद जगदीप जी महाराजा कॉलेज जयपुर से BSE में अपने स्नातक की डिग्री को पूरा किया।

See also  नरेश गोयल जीवन परिचय | Naresh Goyal-Founder of Jet Airways Biography in Hindi (Family, Networth, Career, Age)

उन्होंने आगे चलकर वकालत में भी डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने वकील के तौर पर कुछ सालों तक काम किया और राजस्थान हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट के ओहदे पर पहुंचे। अगर हम जगदीप धनखड़ के वकालत के प्रैक्टिस या कानूनी कैरियर की बात करें तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से लेकर देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में विभिन्न तरह के केसों की लड़ाई लड़ी है। 1988 तक उनका नाम देश के कुछ प्रचलित वकीलों में शामिल था। मगर इसके बाद उन्होंने राजनीति में अपना कदम रखने का फैसला किया।

उनके राजनीतिक करियर की अगर बात करें तो 1989 में पहली बार अपने जिले झुंझुनू में सांसद के तौर पर चुने गए। सांसद के अलावा वह राजस्थान हाई कोर्ट के बार अध्यक्ष भी रहे। उनका कुल राजनीतिक कैरियर 30 बरस का है, जिसमें सांसद के अलावा 2019 में पश्चिम बंगाल में राज्यपाल के रूप में कार्य करना सबसे प्रचलित पद है।

Jagdeep Dhankhar Short Profile

नेता का नामजगदीप धनखड़ 
जन्मदिन18 मई 1951
उम्र71 वर्ष
जन्म स्थानझुंझुनू जिले के किठाना गांव
कार्यवरिष्ठ अधिवक्ता, राजनेता, और एडवोकेट
प्रचारित होने का कारणपश्चिम बंगाल के राज्यपाल
पार्टीभारतीय जनता पार्टी (BJP)
शिक्षण योग्यता BSE, LLB
चुनाओ छेत्रझुंझुनू, राजस्थान
देशभारत

जगदीप धनखड़ का परिवार | Jagdeep Dhankhar Family

पिता का नामस्वर्गीय श्री चौ. गोकल चंद
माता का नामनही पता 
जीवन संगिनी का नाम सुदेश धनखड़ 
बच्चेबेटी का नाम – कामना धनखड़ 

जगदीप धनखड़ का राजनीतिक करियर | Jagdeep Dhankhar’s Political Career

जैसा कि हमने आपको बताया राजनीति में आने से पहले जगदीप धनखड़ भारत के एक प्रचलित वकील हुआ करते थे। 1989 में पहली बार जनता दल के तरफ से उन्होंने इलेक्शन लड़ा और अपने जिले झुंझुनू के सांसद चुने गए। इसके बाद 1993 में राजस्थान के किशनगढ़ से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में चुने गए। इसके बाद जब चंद्रशेखर की सरकार चल रही थी तब राजस्थान में संसदीय कार्य मंत्री के रूप में कार्य किया। इसके अलावा उन्होंने राजस्थान में कई दिनों तक विधायक के पद पर कार्य किया।

See also  एलन मस्क का जीवन परिचय | Elon Musk Full Biography in Hindi

जगदीप धनखड़ राजस्थान में शुरू किए गए अलग-अलग तरह की समितियों में बढ़ चढ़कर भाग लिया। इन्होंने सबसे अधिक प्रचलिता राजस्थान के जाट समुदाय को आरक्षण दिलवाने के बाद हासिल किया। इसके बाद 20 जुलाई 2019 को पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के तौर पर नियुक्त हुए। इनका राजनीतिक कैरियर कुल 30 वर्ष का है जो इन्हें एक वरिष्ठ और प्रचलित राजनेता बनाता है।

Jagdeep Dhankhar’s Social Media Links

Social Media PlatformLinks
TwitterClick Here
InstagramClick Here

FAQ’s Jagdeep Dhankhar Biography

Q. जगदीप धनखड़ कौन है?

Ans. जगदीप धनखड़ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राजनेता और वर्तमान पश्चिम बंगाल के राज्यपाल है।

Q. जगदीप धनखड़ की उम्र कितनी है?

Ans. जगदीप धनखड़ की वर्तमान उम्र 71 वर्ष है। जिसके अनुसार इनकी जन्म तिथि 18 मई 1951 है। 

Q. जगदीप धनखड़ का बेटा कौन है?

Ans. जगदीप धनखड़ का कोई बेटा नहीं है उनकी एक बेटी है जिसका नाम कामना धनखड़ है। जिनकी शादी कार्तिक वाजपेई से हुई है।

Q. जगदीप धनखड़ कौन सी जाती से है?

Ans. जगदीप धनखड़ राजस्थानी जाट समुदाय से संबंध रखते है। इनकी शुरुआती राजनीति में प्रचलित होने का कारण राजस्थानी जाट समुदाय को आरक्षण दिलवाना था।

निष्कर्ष

आज के जगदीप धनकर जीवन परिचय के इस लेख में हमने आपको यह बताने का प्रयास किया कि जगदीप धनखड़ कौन है। कैसे इन्होंने खुद को भारत के प्रचलित वकील के नाम की सूची में शामिल किया, और कैसे इन्होंने सुप्रीम कोर्ट से लेकर विभिन्न राज्यों के हाई कोर्ट तक अपने वकालत का जादू बिखेरा। इसके बाद इन्हें भारतीय जनता पार्टी का वरिष्ठ वक्त बनाया गया, वर्तमान समय में जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्य करते हैं और आने वाले दिनों में उन्हें भारत के उप राष्ट्रपति के रूप में भी देखा जा सकता है।

See also  Arunima Sinha Biography in Hindi | अरुणिमा सिन्हा बायोग्राफी इन हिंदी

हमने इस लेख के माध्यम से Jagdeep Dhankhar Biography को सरल शब्दों में आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। अगर इस लेख में बताई गई जानकारी से आपको लाभ महसूस होता है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझावों विचार या किसी भी प्रकार के प्रश्नों को कमेंट में पूछना ना भूलें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja