संत प्रेमानंद महाराज कौन है? प्रेमानंद जी महाराज का जीवन परिचय (Premanand Ji Maharaj Biography in Hindi (प्रवचन, आश्रम वृंदावन, जन्म, उम्र, परिवार)

Premanand Ji Maharaj Biography in Hindi

प्रेमानंद जी महाराज का जीवन परिचय | Premanand Ji Maharaj wikipedia: प्रेमानंद जी महाराज भारत के मशहूर कथावाचक हैं। हम आपको बता दे की प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन को सुनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु ऑनलाइन ऑफलाइन उनके साथ जोड़ते हैं उनके द्वारा कही गई बातें करोड़ भारतीय के लिए प्रेरणा के स्रोत  हैं।  प्रेम जी महाराज को वृंदावन महाराज के रूप में  जाना जाता हैं। उनका आश्रम वृंदावन में स्थित हैं। यूट्यूब पर उनका खुद का चैनल भी है जहां पर वह लगातार विभिन्न विषय पर लोगों का मार्गदर्शन करते  हैं। कई लोग उनसे मिलने के लिए वृंदावन भी जाते हैं।

प्रेमानंद जी महाराज को पीले बाबा के रूप में भी  जाना जाता है क्योंकि वह हमेशा पीले वस्त्र धारण करते हैं। ऐसे में लोगों के मन में प्रेमानंद जी महाराज के नीचे जीवन के बारे में जानने की सूखता तेजी के साथ बढ़ रही है कि प्रेमानंद जी महाराज कौन है? प्रारंभिक जीवन पारिवारिक जानकारी (Premanand Ji Maharaj Family) प्रेमानंद जी महाराज का सन्यासी जीवन उनके प्रमुख प्रवचन इत्यादि चीजों के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको Premanand Ji Maharaj Jeevan Parichay संबंधित जानकारी आपके साथ साझा करेंगे इसलिए आर्टिकल पर बने रहे हैं आईए जानते हैं-

प्रेमानंद जी महाराज की संक्षिप्त जीवनी (Premanand Ji Maharaj Biography in Hindi) – Overview

पूरा नाम (Full Name)अनिरुद्ध कुमार पाण्डेय
प्रसिद्ध नाम (Famous Name)प्रेमानंद जी महाराज
जन्म स्थान (Birth Place)अखरी गांव, सरसोल ब्लॉक, कानपूर, उ.प्र.
जन्म (Date of Birth)ज्ञात नहीं
उम्र (Age)60 वर्ष
गुरु जी का नाम Guru Name)श्री हित गोविंद शरण जी महाराज
आश्रम का पता (Address)श्री हित राधा केली कुंज वृन्दावन परिक्रमा मार्ग ,वरहा घाट, अपोजिट टू भक्तिवेदांता हॉस्पीटल,राधारमण कॉलोनी , वृन्दावन , उत्तर प्रदेश 281121
व्यवसाय/पेशा ( Proffosion)संत, योगी, लेखक, कवि, वक्ता
धर्म (religion)हिंदू
जाति (Caste)ब्राह्मण

कथावाचक प्रेमानंद जी महाराज क्यों प्रसिद्ध हैं?

कथावाचक के प्रेमानंद जी महाराज की उपस्थिति है तो हम आपको बता दें कि प्रेमानंद जी महाराज अपने कथा और प्रवचन के माध्यम से लोगों को सही मार्ग पर चलने प्रेरणा देते हैं ऐसा कहा जाता है कि प्रेमानंद जी महाराज को भगवान भोलेनाथ ने साक्षात दर्शन दिए थे यही वजह है कि लोग उनके पास अपनी समस्या लेकर आते हैं ताकि जीवन के जो भी उनके दुख और तकलीफें हैं उनका निवारण प्रेमानंद जी महाराज के द्वारा हो सके कथावाचक प्रेम जी महाराज के बारे में एक  बहुत ही रोचक जानकारी है उनकी दोनों किडनी खराब हो चुकी है फिर भी वह एक स्वस्थ व्यक्ति के तौर पर जीवन जी रहे हैं यही उनके चमत्कार का सबसे बड़ा प्रमाण है

See also  CDS अनिल चौहान का जीवन परिचय | CDS Anil Chauhan Biography in Hindi

प्रेमानंद जी महाराज पारिवारिक जानकारी (Premanand Ji Maharaj Family)

माता का नाम माता का नाम – रमादेवी
पिता का नामपिता का नाम – शंभू पांडे
भाई का नामभाई का नाम – ज्ञात नहीं
पत्नी का नामपत्नी का नाम – अविवाहित

प्रेमानंद जी महाराज का प्रारंभिक जीवन (Motivational Speaker Premanand Ji Maharaj Early Life)

Premanand Ji Maharaj Early Life:- प्रेमानंद महाराज जी का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित सरसो नामक एक ब्राह्मण परिवार में हुआ। इनके बचपन का नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे है।  बाल अवस्था से इनके ऊपर आध्यात्मिकता का विशेष प्रभाव रहा था क्योंकि उनके घर में सभी लोग भक्ति की भावना में विलीन दे जिसके कारण उनके मन में भी सांसारिक मोह माया के पति कोई मोह नहीं था और 13 साल की उम्र में इन्होंने अपना घर जाकर ब्रह्मचारी के रूप में अपना जीवन व्यतीत करने का फैसला किया यही से उनके आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत होती  हैं। प्रेमानंद जी महाराज के परिवार में उनके दादा और उनके पिता दोनों ही संत थे इसलिए उन्होंने भी संत मार्ग का चयन किया था

पीले बाबा प्रेमानंद जी महाराज रोचक तथ्य | Premanand Ji Maharaj Facts

  • प्रेमानंद जी महाराज एक आध्यात्मिक गुरु और संत हैं, जिन्हें लोग वृंदावन वाले महाराज जी के नाम से जानते हैं |
  • प्रेमानंद जी महाराज का असली नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे हैं |
  • प्रेमानंद जी महाराज कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव नहीं है |
  • प्रेमानंद महाराज बचपन में उनका नाम  नाम अनुरोध कुमार पांडे रखा गया |
  • प्रेमानंद जी महाराज  दोनों किडनी खराब है फिर भी वह जिंदा है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है |
  • 2023 के मुताबिक उनकी उम्र 60 साल है |
  • प्रेमानंद महाराज एक अच्छे मोटिवेशनल स्पीकर भी माने जाते हैं |

प्रेमानंद जी महाराज के आध्यात्मिक जीवन (सन्यासी जीवन) की शुरुआत

प्रेम जी महाराज ने अपने आध्यात्मिक जीवन की शुरुआत जब वह कक्षा 9 में पढ़ते थे तब उन्होंने देने का फैसला किया उन्होंने अपना निर्णय अपनी मां को बताया और फिर घर का त्याग कर कर 13 साल की छोटी उम्र में ब्रह्मचारी के रूप में अपना जीवन व्यतीत करने का निर्णय लिया प्रेमानंद जी महाराज अपने आप नैतिक ब्रह्मचर्य में विकसित किया गया उनका नाम आनंद स्वरूप ब्रह्मचारी रखा गया और आध्यात्मिक व्यक्ति के रूप में उन्होंने अधिकांश जीवन गंगा नदी के तट पर बिताया. और गंगा मैया को अपनी दूसरी मां बना लिया उनके बारे में कहा जाता है कि भूखे प्यासे बिना कपड़ों के वह गंगा घाट में घूमा करते थे और हरिद्वार और वाराणसी के बीच कड़ाके के सर्दी में उन्होंने गंगा में तीन बार स्नान करके अपने दैनिक दिनचर्या का पालन करते थे प्रेमानंद महाराज बिना भोजन के उपवास करते थे   उनके जीवन का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट गंगा घाट पर रहने वाले स्वामी जी की सलाह पर और श्री नारायण दास भक्तमाली के एक शिष्य की मदद से महाराज जी मथुरा जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए। और वृंदावन पहुंच गए जहां पर उन्हें मंदिर में काम करने वाले एक संत ने कहा कि आपको इस मंदिर में अपनी सेवा देने का अवसर जरूर प्राप्त होगा 10 साल तक अपने सद्गुरु देव की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया

See also  Amritpal Singh Biography In Hindi | अमृत पाल सिंह कौन है, वारिस पंजाब दे क्या है | अमृतपाल सिंह - जीवनी, जन्म, शिक्षा, दीप सिद्धू, खालिस्तान

प्रेमानंद जी महाराज का भक्ति के लिए वृन्दावन में आगमन वृंदावन वाले महाराज

Premanand Ji Maharaj Biography in Hindi: भक्ति के लिए वृंदावन आने की पीछे की कहानी काफी रोचक है हम आपको बता दें कि एक दिन वह बनारस में पेड़ के नीचे ध्यान मुद्रा में विलीन   हैं तभी श्री श्यामा श्याम की कृपा से वे वृंदावन की महिमा के प्रति आकर्षित हुए। इसके बाद राम रासलीला में वह सम्मिलित हो गए एक महीना हुआ लगातार इस रासलीला में प्रतिदिन गंगा स्नान के बाद जाया करते थे सुबह के समय श्री चैतन्य महा प्रभु की लीला और रात में श्री श्यामा श्याम की रास लीला देखना था  इसके बाद उनके जीवन में काफी बदलाव आया और उन्होंने फैसला किया कि वह वृंदावन जाकर भगवान बांके बिहारी के भक्ति में अपना पूरा जीवन समर्पित कर देंगे यही से उनके वृंदावन जाने की यात्रा शुरू होती हैं।

प्रेमानंद जी महाराज के प्रमुख प्रवचन | Premanand Ji Maharaj Famous Pravachan

प्रेमानंद जी महाराज के प्रमुख प्रवचन कौन-कौन से हैं उसकी पूरी सूची अगर आप जाना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर जाकर सर्च कर सकते हैं वहां पर आपको प्रेमानंद जी महाराज के सभी प्रमुख प्रवचन की प्लेलिस्ट मिल जाएगी’

प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल विचार (Anmol Vichar)

Premanand Ji Maharaj:-

  1. Premanand Ji कहते है की ब्रह्मचर्य की रक्षा करना चाहिए | ब्रह्मचर्य बहुत बड़ा अमृत तत्व है |
  2. प्रेमानंद जी महाराज कहते है की आज के युग में ज्यादा बोलने वाले लोग धोखा खाते हैं और जो लोग चुप रहते हैं वह अपना काम आसानी से पूरा कर लेते हैं और ऐसे लोग ही जीवन में सफल  होते हैं
  3. प्रेमानंद महाराज  कहना है कि यदि आपके जीवन में कोई भी संकट आए तो आप सोच समझ कर दूसरे व्यक्ति से मदद ले क्योंकि विपत्ति कुछ समय के लिए होती है लेकिन मदद जिंदगी भर एहसान के रूप में आपके ऊपर कर्ज रहेगा
  4. प्रेमानंद जी महाराज Premanand ji maharaj कहते है की ब्रह्माण्ड की सभी शक्तिया तभी तुम्हारे पास होगी तुम ह्रदय मन और वाणी से मधुर होंगे ।
  5. प्रेमानंद जी महाराज कहते है की  यदि किसी बच्चे को तुम कोई भी चीज उपहार के तौर पर नहीं देते हो तो वह कुछ समय के लिए रोएगा लेकिन संस्कार अगर नहीं देते हो तो जीवन भर उसे रोना पड़ेगा
  6. प्रत्येक व्यक्ति को भगवान् श्री हरी का जप करते रहना चाहिए इस से व्यक्ति को परेशानियों से निजात मिलती है ।
  7. premanand govind sharan ji maharaj गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है वह लोग जो तुम्हारी बुराई करते हैं वह जिंदगी भर करेंगे जब तक तुम जिंदा हो चाहे तुम अच्छा कार्य करो या बुरा कार्य इसलिए शांत रहकर अपना कर्म करते रहो। निंदा से मत घबराओ निंदा उसी की होती है जो जिंदा है मरने के बाद व्यक्ति तो सिर्फ तारीफ ही करता है।
See also  गोस्वामी तुलसीदास का जीवन परिचय | Tulsidas Biography in Hindi | Tulsi Das Jivani

प्रेमानंद जी महाराज फोटो (Premanand Ji Maharaj Photos)

प्रेमानंद जी महाराज से संबंधित फोटो अगर आप प्राप्त करना चाहते हैं तो इंटरनेट पर आपको कहीं इनसे जुड़ी हुई फोटो मिल जाएंगे इसके अलावा आप इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर आ सकते हैं वहां पर प्रेमानंद जी महाराज से जुड़ी सभी फोटो आपको मिल जाएंगे जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

Premanand Ji Maharaj Photos
Premanand Ji Maharaj Photos
Premanand Ji Maharaj Photos, Images
Premanand Ji Maharaj Photos
Premanand ji Maharaj Social Media Photos
Premanand Ji Maharaj Photos

प्रेमानंद जी महाराज का सोशल अकाउंट (Premanand ji Maharaj Social Media Links)

SR No.Social Media HandelsOfficial Links:
1.Official Website:-vrindavanrasmahima.com
2.Youtube:-Shri Hit Radha Kripa
3.Instagram:-vrindavanrasmahima
4.Facebook:- Vrindavan Ras Mahima
5.Email Address:-[email protected]

प्रेमानंद जी महाराज आश्रम पता और संपर्क नंबर (Contact Details)

प्रेमानंद जी महाराज वर्तमान समय में अपने वृंदावन के आज से में रहते हैं उनका फोन नंबर क्या है? इसके बारे में कोई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है उनके आश्रम का एड्रेस क्या है? जिसका विवरण हम नीचे दे दे रहे हैं:-

Address:-“श्री हित राधा केली कुंज, वृंदावन परिक्रमा मार्ग, बराह घाट, वृंदावन, उत्तर प्रदेश, वृंदावन पिन कोड 28 1121”

Premanand Ji Maharaj Wikipedia in Hindi

वास्तविक नाम (Real Name)अनिरुद्ध कुमार पाण्डेय
पिता का नाम (Father’s Name?)श्री शम्भू कुमार पाण्डेय
माता का नाम (Mothers Name)रमा देवी
जन्मस्थान (Born Place)सरसोल (उत्तर प्रदेश)
आश्रम कहां है?  Ashram Addressवृन्दावन
आधिकारिक यूट्यूब चैनल (Official youtube Channel)bhajan marg
Official Websitevrindavanrasmahima

Summary:- Premanand Ji Maharaj Biography in Hindi

हमने आज के आर्टिकल में Premanand Ji Maharaj Biography in Hindi से जुड़ी पूरी जानकारी आपके साथ साझा की है और अगर आपका प्रेमानंद जी महाराज से संबंधित कोई भी आवश्यक प्रश्न है तो आप हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं उसका उत्तर हम आपको 24 घंटे के अंदर देने का हर संभव प्रयास करेंगे अगर आप इसी प्रकार बायोग्राफी संबंधित जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे वेबसाइट को बुक मार कर ले जैसे ही कोई नहीं बायोग्राफी संबंधी जानकारी हमारे वेबसाइट पर अपलोड होगी | उसकी जानकारी आपको दे दी जाएगी तब तक के लिए धन्यवाद मिलते हैं अगले आर्टिकल में..!!

FAQs: Premanand Ji Maharaj Biography in Hindi

Q. वृंदावन वाले महाराज का असली नाम क्या है?

Ans.वृंदावन वाले महाराज का असली नाम अनिरुद्ध कुमार पांडे हैं |

Q. प्रेमानंद जी महाराज की उम्र कितनी है?

Ans.प्रेमानंद जी महाराज की उम्र सन 2023 में 60 वर्ष |

Q. प्रेमानंद महाराज जी की पत्नी का नाम क्या है?

Ans. प्रेमानंद जी महाराज शादी नहीं की वह अविवाहित हैं |

Q. महाराज जी के गुरु कौन है?

Ans. महाराज जी के गुरु का नाम श्री गौरंगी शरण जी महाराज है।

Q  प्रेमानंद महाराज जी की कुल संपत्ति कितनी है?

Ans. प्रेमानंद महाराज की कुल संपत्ति कितनी है उसके बारे में कोई भी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है जैसे ही कोई जानकारी आएगी हम आपको तुरंत अपडेट करेंगे

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja