रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय (OYO Rooms) Ritesh Agarwal Biography in Hindi, Age, Education, Family, Wife, Net Worth

Ritesh Agarwal Biography

Ritesh Agarwal Biography in Hindi:- रितेश अग्रवाल OYO कंपनी के संस्थापक के रूप में जाने जाते हैं और एक उभरते हुए स्टार्टअप बिजनेसमैन में से एक है I वह उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं I जो अपना खुद का कोई स्टार्टअप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने  कम उम्र में जिस प्रकार की सफलता अर्जित की है I वह काबिले तारीफ है I आज के तारीख में उनका बिजनेस दुनिया के 800 शहरों में फैला हुआ है I जिसके कारण है रितेश अग्रवाल youngest self made billionaire बने । ऐसे में Ritesh Agarwal के जीवन के बारे में जानने की उत्सुकता आप लोगों के मन में जरूर आती होगी कि आखिर में रितेश अग्रवाल का जीवन परिचय शिक्षा, (Ritesh Agarwal Education) परिवार, (Ritesh Agarwal Family) (OYO Ritesh Agarwal) बिज़नेस की शुरुआत रितेश अग्रवाल की सम्पति सोशल मीडिया लिंक्स अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं

Ritesh Agarwal Biography in Hindi 2023

आर्टिकल का प्रकारजीवनी
आर्टिकल के नामरितेश अग्रवाल की जीवनी
साल2023
उम्र28 साल
कौन हैOYO ROOMS कंपनी के मालिक और संस्थापक
कुल संपत्ति$1.1 billion

रितेश अग्रवाल का प्रारम्भिक जीवन परिचय | Ritesh Agarwal Biography

रितेश अग्रवाल का जन्म  16 नवम्बर 1993 में उड़ीसा राज्य में एक मारवाड़ी परिवार में हुआ। उनके पिता इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन के साथ काम करते है  और उनकी माँ एक house wife है I उनके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी इसलिए उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष पर मेहनत किया है तभी जाकर वह इतने बड़े बिजनेस के owner बन पाए I

Ritesh Agarwal Biography in Hindi

पूरा नाम( full Name)रितेश अग्रवाल
निकनेम( Nick Name)रितेश
जन्मतिथि ( Birth day)16 नवंबर 1993
जन्म स्थान ( Birth Place)कटक उड़ीसा
शैक्षणिक योग्यता( Education Qualifications)सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से स्नातक किया
व्यवसाय (Occupation)OYo Rooms कंपनी के संस्थापक और मालिक
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status)सिंगल
नागरिकता ( Nationality)भारतीय
धर्म ( Relison)हिंदू
जाति( Caste)मारवाड़ी
कुल संपत्ति ( Net Worth)$1.1 billion

रितेश अग्रवाल की शिक्षा | Ritesh Agarwal Education

रितेश अग्रवाल के प्रारंभिक शिक्षा उड़ीसा केSacred Heart School से प्राप्त किया जो उड़ीसा के रायगढ़ में स्थित है I इसके बाद उन्होंने अपना 12वीं कक्षा पास किया और इंजीनियर की पढ़ाई करने के लिए कोटा आ गए I लेकिन उनका मन पढ़ाई लिखाई में नहीं लगता था यही वजह है कि वह छुट्टी के दिनों में entrepreneur ईवेंट और सेमिनार में जाया करते थे जिसके कारण उनका सिलेक्शन इंजीनियरिंग में नहीं हुआ I इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी और 18 साल की उम्र में अपना पहला स्टार्टअप बिजनेस Oravel stays शुरू किया I

See also  भारत की महिला (इसरो वैज्ञानिक) नंदिनी हरिनाथ का जीवन परिचय | Chandrayaan-3 Nandini Harinath Biography in Hindi (Education, Family, Awards Career, Salary)

रितेश अग्रवाल परिवार | Ritesh Agarwal Family

अग्रवाल के परिवार के बारे में अगर हम बात करें तो उनके परिवार के बारे में कोई भी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है जैसे ही कोई जानकारी उपलब्ध होती है हम आपको तुरंत इस के बारे में अपडेट करेंगे तब तक आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहिए-

रितेश अग्रवाल की उम्र | Ritesh Agarwal Age

रितेश अग्रवाल का जन्म 16 दिसंबर 1993 में उड़ीसा के कटक शहर में हुआ था ऐसे में 2022 में उनकी उम्र 29 साल है I 

रितेश अग्रवाल कैरियर | Ritesh Agarwal Career

रितेश अग्रवाल के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने सबसे पहले अपना स्टार्टअप बिजनेस 2012 मे Oravel Stay शुरू किया था जिसमें उनको अच्छी खासी सफलता भी मिली थी और उनका बिजनेस तेजी के साथ ऊपर जा रहा था I लेकिन उनकी कंपनी लोगों को काफी कम दाम में रूम तो उपलब्ध करवा रही थी लेकिन उनमें सुख सुविधा का ध्यान नहीं रखा जा रहा था यही वजह है कि लोगों का झुकाव उनके इस कंपनी के तरफ बहुत ही कम हो गया और एक समय ऐसा आया कि उनको अपनी कंपनी बंद करनी पड़ी I उसके बाद दोबारा से उन्होंने अपनी कंपनी एक नए नाम OYO Rooms के नाम से शुरू किया I इस बार उनके कंपनी लोगों को काफी कम दामों में होटल उपलब्ध करवाती थी साथ में वहां पर सुख सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाता था I जिसके कारण उनके इस कंपनी को लोगों के द्वारा अधिक लोगों के द्वारा पसंद किया गया और धीरे-धीरे उनके कंपनी का विस्तार दुनिया के कई देशों में हो गया और आज के समय उनके कंपनी का कुल टर्नओवर ₹8000 करोड़ है I

See also  भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन का जीवन परिचय | Ishan Kishan Biography in Hindi (Cricket Career, Record, Netwoth, &Family etc.)

OYO बिज़नेस की शुरुआत | OYO Rooms

रितेश अग्रवाल ने 2013 में OYO Rooms कंपनी को लांच किया जिसके बाद कंपनी तेजी के साथ ग्रो करने लगी और सितंबर 2018 में कंपनी ने 1 $ बिलियन डॉलर जुटाए और जुलाई 2019 में यह बताया गया कि अग्रवाल ने अपनी हिस्सेदारी को तीन गुना करते हुए 2 बिलियन डॉलर के शेयर खरीदे हैं I  जिसके कारण कंपनी का मुनाफा और भी ज्यादा हो गया I  आज के समय उनके कंपनी में कुल मिलाकर 17000 लोग काम करते हैं I OYO Rooms आज के समय भारत, नेपाल, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, चीन, फिलीपीन, वियतनाम, ब्राजील, मेक्सिको ,संयुक्त राज्य अमेरिका यूअई  इत्यादि देशों में कंपनी का बिजनेस operate किया जा रहा है I रितेश अग्रवाल ने अमेरिका में बिजनेस को और भी ज्यादा विस्तारित करने के लिए वहां पर जितने भी होटल के मालिक हैं I उनके साथ एक समझौता हस्ताक्षर किया है इसके अंतर्गत अमेरिका में जितने भी होटल हैं उन सभी पर OYO कंपनी logo लगाया जाएगा I

OYO Owner Ritesh Agarwal

OYO कंपनी के Owner रितेश अग्रवाल है उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 2013 में किया था I लेकिन कंपनी को संचालित करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे हैं ऐसी स्थिति में उन्होंने under 20 Thiel Followership को प्राप्त हुआ इसके अंतर्गत उन्हें 1 लाख डॉलर की राशि प्राप्त हुई और उन्होंने इस पैसे का निवेश अपनी कंपनी OYO Rooms मे किया I इसके बाद उन्हें कई विदेशी कंपनियों के द्वारा उन्हें फंडिंग प्राप्त हुई जिससे उन्हें अपने कंपनी को विस्तारित करने में मदद मिली I2015 के जुलाई महीने में SoftBank कंपनी ने OYO Rooms को $100 millions की राशि आर्थिक मदद के तौर पैसे प्रदान किए जिससे उनकी कंपनी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी  hospital chain कंपनी बन पाई I

भारत में इस कंपनी के 4000 से अधिक होटल 160 शहरों में संचालित किए जा रहे हैं I अगर आपके पास कोई होटल है तो आप इस कंपनी के साथ जुड़कर अपने बिजनेस को और भी ज्यादा मुनाफे दार बना सकते हैं I इसके लिए आपको कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा I इसके बाद कंपनी की टीम आपके आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन करेगी और अगर आप कंपनी के पार्टनर बनने के योग्य है तो जरूरी प्रक्रिया को पूरी कर  आपको कंपनी का Partner बना दिया जाएगा I

रितेश अग्रवाल का घर | Ritesh Agarwal House

रितेश अग्रवाल का घर कहां पर है? इसके बारे में कोई भी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है .जैसे ही कोई जानकारी हमारे पास आती है हम आपको तुरंत इस के बारे में अपडेट करेंगे कि रितेश अग्रवाल कहां पर रहते हैं  I

See also  सावित्री जिंदल कौन है? | जीवन परिचय | Savitri Jindal Biography in Hindi, Husband Name, India Richest Woman, Family, Net Worth 

रितेश अग्रवाल की सम्पति | Ritesh Agarwal Net worth

रितेश अग्रवाल की कुल संपत्ति के बारे में अगर हम बात करें तो उनके पास 2022 के अनुसार 1.1 अरब डॉलर (82.7140 रुपए) तक पहुंच गई है। सिर्फ 21 साल की उम्र में, ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल ने इतिहास में दूसरे सबसे कम उम्र के स्व-निर्मित अरबपति के सूची में उनका नाम सम्मिलित किया गया है I

सोशल मीडिया लिंक्स | Ritesh Agarwal Social media Link

Twitterclick here
Facebookclick here
Instagramclick here

FAQ’s Ritesh Agarwal Biography in Hindi

रितेश अग्रवाल कौन है ?

Ans: रितेश अग्रवाल एक युवा भारतीय बिजनेसमैन है। इनका जन्म भारत के उड़ीसा में हुआ था, ये Oyo के ऑनर है और फाउंडर भी।

Q : ओयो के संस्थापक कौन है ?

Ans: OYO Rooms के संस्थापक रितेश अग्रवाल है

Q : ओयो की स्थापना कब हुई थी ?

Ans : 2013 में इसकी स्थापना रितेश अग्रवाल के द्वारा की गई थी I

Q : रितेश अग्रवाल की उम्र कितनी है ?

Ans : रितेश अग्रवाल की 2022 के मुताबिक इनकी उम्र 29 वर्ष है I

Q.Oyo का मतलब क्या होता है?

Ans .ओयो की हिंदी में मतलब होता है Oyo meaning in Hindi (On Your Own room) आपके खुद का कमरा जिसे आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हो जब तक आपकी बुकिंग हैं. ये एक इंडिया का बेस्ट ऑनलाइन होटल बुकिंग प्लेटफार्म है.

Q .ओयो में जाने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

Ans. अगर आप Oyo Rooms में ठहरने के लिए लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई है और साथ में आपके पास आईडी प्रूफ होना आवश्यक है तभी जाकर आपके यहां पर ठहर पाएंगे

Q.ओयो पैसे कैसे कमाता है?

Ans.ओयो रूम्स अपने होटल पार्टनर से 22:00 पर सीधी का कमीशन लेता है हालांकि या कमीशन ब्रांड द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के अनुसार अलग-अलग हो सकता है I

Q.ओयो रूम का किराया कितना होता है?

Ans.OYO का पूरा नाम ऑन योर ओन रूम्स है, इसका सीधा सा मतलब है कि आप अपना कमरा ले सकते हैं। इन कमरों को 1-2 घंटे या मासिक किराए पर लिया जा सकता है। अगर आप कुछ घंटों के लिए रूम किराए पर लेते हैं तो आपको ₹300 से लेकर ₹400 तक यहां पर देने पड़ेंगे I

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja