आधार सेवा केंद्र | Aadhaar Seva Kendra Rajasthan

How to find Aadhaar Centre in Rajasthan

Aadhaar Seva Kendra:- प्रत्येक नागरिक के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड डिजिटल पहचान (digital identity) के साथ-साथ हर जगह काम में लिया जाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जब भी आधार कार्ड में नाम, जन्म दिनांक, फोटो, एड्रेस, आदि बदलने के लिए आधार केंद्र (Aadhar center) जाना होता है। परंतु अधिकांश लोग नहीं जानते कि अपने नजदीक में आधार कार्ड सेंटर कहां पर है, और उसको कैसे खोजा जा सकता है। (Aadhaar Seva Kendra in Rajasthan)

आज इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य यही है कि राजस्थान तथा देश के अन्य शहरों एवं राज्यों में आधार केंद्र का कैसे पता लगाया जाए। इससे संबंधित सारी जानकारी किस लेख में सम्मिलित की जा रही है।

आइए जानते हैं आप ऑनलाइन माध्यम से आसानी से कैसे पता कर सकते हैं, कि आपके नजदीक में आधार कार्ड सेंटर कहां कहां स्थित है। इसके लिए एप्लीकेशन तथा वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। संपूर्ण विवरण जानने के लिए लेख में अंत तक बने रहे।

Aadhaar Seva Kendra in Rajasthan | राजस्थान आधार सेवा केंद्र

यदि आप राजस्थान निवासी हैं, तो आप ऑनलाइन माध्यम से जान सकते हैं कि आपके नजदीक में आधार कार्ड कहां कहां पर है। कैसे आप आधार कार्ड सेंटर पर पहुंच सकते हैं। आधार सेवा केंद्र पर कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध है। सभी सेवाओं की जानकारी एवं राजस्थान राज्य के विभिन्न सेवा केंद्रों की लोकेशन देखने के लिए UIDAI ऑफिशल वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। किस वेबसाइट पर आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके नजदीकी क्षेत्र में कहां पर आधार केंद्र/आधार सेवा केंद्र उपलब्ध है।

See also  इ श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023 | e Shram Card Registration Online @eshram.gov.in
क्र.सं. (SR No.)शहर का नाम (City)राज्य (State)पता जाने (Address)
1.जयपुरराजस्थान (Rajasthan)पहली मंजिल, ऑर्बिट मॉल, अजमेर रोड, सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन, जयपुर, राजस्थान
2.जोधपुरराजस्थान (Rajasthan)शॉप नंबर एसएफ-15 से 18, दूसरी मंजिल, रॉयल अंसल प्लाजा, कोर्ट रोड , जोधपुर
3.कोटाराजस्थान (Rajasthan)दूसरी मंजिल, आकाश मॉल, एरोड्रम सर्कल, कोटा एयरपोर्ट एरिया, कोटा, राजस्थान

राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट जिनका आधार सेवा केंद्र ऑनलाइन चेक कर सकते हैं

UIDAI ऑफिशल पोर्टल से नजदीकी आधार सेवा केंद्र की जानकारी प्राप्त की जा सकती है  राजस्थान के सभी जिलों की लिस्ट ऑनलाइन चेक करने की प्रक्रिया लेख में दी जा रही है इन सभी जिलों के लिस्ट इस प्रकार है:-

Ajmer (अजमेर)Jalor (जालौर)
Alwar (अलवर)Jhalawar (झालावाड़)
Banswara (बांसवाड़ा)Jhunjhunu (झुंझुनू)
Baran (बारां)Jodhpur (जोधपुर)
Barmer (बाड़मेर)Karauli (करौली)
Bharatpur (भरतपुर)Kota (कोटा)
Bhilwara (भीलवाड़ा)Nagaur (नागौर)
Bikaner (बीकानेर)Pali (पाली)
Bundi (बूंदी)Pratapgarh (प्रतापगढ़)
Chittorgarh (चित्तौड़गढ़)Rajsamand (राजसमंद)
Churu (चुरु)Sawai Madhopur (सवाई माधोपुर)
Dausa (दौसा)Sikar (सीकर)
Dholpur (धौलपुर)Sirohi (सिरोही)
Dungarpur (डूंगरपुर)Sri Ganganagar (श्रीगंगानगर)
Hanumangarh (हनुमानगढ़)Tonk (टोंक)
Jaipur (जयपुर)Udaipur (उदयपुर)
Jaisalmer (जैसलमेर)

How to Locate Aadhaar Seva Kendra | आधार सेवा केंद्र का कैसे पता करें

आधार सेवा केंद्र का पता करना बहुत ही आसान है। आधार कार्ड की ऑथेंटिक वेबसाइट UIDAI द्वारा आधार कार्ड धारको को नजदीकी आधार सेवा केंद्र का पता करने के लिए विशेष सुविधाएं दी गई है। आप दी गई सेवाओं का उपयोग करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • सर्वप्रथम UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • वेबसाइट होम पेज पर Get Aadhaar सेक्शन में Locate an Enrolment Center लिंक पर क्लिक करें।
See also  आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 | Atmanirbhar Bharat Yojana 2023
  • आधार  सेवा केंद्र सर्च करने के लिए आपके सामने तीन विकल्प दिखाई देंगे।
  • अपनी सुविधा अनुसार विकल्प का चुनाव करें। जिसमें आप एरिया पिन कोड (area pin code) दर्ज करके भी आधार सेवा केंद्र का पता कर सकते हैं।
  • अतः आप अपने पोस्टल कोड (postal code) को दर्ज करें।
  • पोस्टल कोड दर्ज करने के बाद  कैप्चा कोड फील करें।
  • “Locket Center” विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपकी नजदीकी आधार सेवा केंद्र का पता आपकी स्क्रीन पर होगा।
  • अतः आप आसानी से सेवा केंद्र पर पहुंच सकते हैं।
  • ध्यान रहे सेवा केंद्र पर जाते समय आपके पास ओरिजिनल आधार कार्ड तथा अन्य दस्तावेज होने चाहिए, ताकि आप जिस तरह का परिवर्तन चाहते हैं वह आसानी से हो सके।

FAQ’s Aadhaar Seva Kendra in Rajasthan

 Q. जयपुर में आधार सेवा केंद्र कहां कहां पर है?

Ans. जयपुर में आधार सेवा केंद्र का पता करने के लिए आप UIDAI की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके अपने क्षेत्र के पोस्टल पिन कोड दर्ज करके आसानी से पता कर सकते हैं। जयपुर में जहां पर आप रह रहे हैं उसके आसपास में आधार सेवा केंद्र कहां-कहां स्थित है ये सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

Q.  नजदीकी आधार सेवा केंद्र का कैसे पता लगाएं?

Ans.  नजदीकी आधार सेवा केंद्र की जानकारी के लिए UIDAI ऑफिशल वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर 3 तरह से आधार सेवा केंद्र का पता कर सकते हैं। जिसमें पहला पिन कोड दर्ज करना हैं।

Q.  राजस्थान में कितने आधार सेवा केंद्र हैं?

Ans.  राजस्थान के प्रत्येक जिला ब्लाक क्षेत्र में आधार सेवा केंद्र स्थापित किया जा चुका है। जानकारी के लिए आप पोस्टल कोड का उपयोग कर सकते हैं। जान सकते हैं, कि आपके आसपास में कहां-कहां पर आधार सेवा केंद्र स्थित है। संपूर्ण राजस्थान स्थित आधार कार्ड सेवा केंद्र की सूची जानने के लिए आप स्टेट विकल्प पर क्लिक करें और राजस्थान के जितने भी सेवा केंद्र होंगे उनकी जानकारी आपके सामने होगी।

See also  आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड रजिस्ट्रेशन | गोल्डन कार्ड क्या हैं? कैसे बनवाए

 आधार कार्ड से जुड़ी संपूर्ण जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja