Aadhaar Card New Update | आधार कार्ड में कितने बार कर सकते हैं बदलाव? जानिए क्या है UIDAI का नियम ।

Aadhar Card New Update

जैसा कि आप सभी जानते हैं आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज हर व्यक्ति के लिए आवश्यक पहचान दस्तावेज बन चुका है . आधार कार्ड में आप अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पिता का नाम, जन्म दिनांक, पता आदि को बदलवाने के लिए आधार कार्ड में न्यू अपडेट ( Aadhar Card New Update) करना होता है |

परंतु क्या आप जानते हैं? आधार कार्ड में आप कितनी बार अपडेट कर सकते हैं? क्या है UIDAI का नियम? कैसे आप आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं? (How to Update in Aadhar Card ) तथा कितनी बार आधार कार्ड में चेंज किया जा सकता है? how many times aadhar card can be changed?) संपूर्ण विवरण जानने के लिए दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

UIDAI का नया अपडेट | UIDAI new update

आधार कार्ड में अपडेट (Aadhar Card update) करने के लिए आपको जन आधार कार्ड सेवा केंद्र (Jan AAdhar Card sewa Candra) पर जाना होता है। तथा आपको यह बात अवश्य ध्यान रखनी होती है . कि आपके द्वारा दी गई जानकारी ही आधार कार्ड में प्रिंट होकर आती है।  अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी किसी भी तरह से, अधूरी है तो आप परेशानी में आ सकते हैं। परंतु UIDAI ने आधार कार्ड अपडेट करने का ऑप्शन देकर, लोगों को राहत दी है। हाल ही में आये UIDAI New Update में आप जानेंगे कि आप आधार कार्ड में कितनी बार अपडेट कर सकते हैं। क्योंकि अधिक बार एक ही जानकारी को अपडेट नहीं किया जा सकेगा।

Aadhaar Card ko kitni bar update kar sakte hai

आधार कार्ड में नाम पिता का नाम, लिंग, जन्म दिनांक, पता, मोबाइल नंबर अपडेट हेतु , UIDAI द्वारा दिए गए अपडेट के आधार पर हम आपको पूर्ण जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं | अतः आधार कार्ड धारक अपने आधार कार्ड में  जरूरी बदलाव इस प्रकार कर सकते हैं:-

  • नाम: केवल दो बार बदल सकते हैं।
  • लिंग: केवल एक बार ही बदलाव कर सकते हैं।
  • जन्म तिथि: जीवन में एक बारअपडेट किया जा सकता है
See also  Lakhpati Didi Yojana In Hindi || लखपति दीदी योजना इन हिंदी

how to update name date of birth in aadhar card | Aadhar Card में नाम जन्म दिनांक कैसे अपडेट करें?

अगर आप के Aadhar card में किसी प्रकार की मिस्टेक है तो आप इसे बदल सकते हैं . जैसे आपका नाम, जन्म दिनांक, पिता का नाम, पता, लिंग आदि में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर इसे बदल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले नजदीकी आधार जन सेवा केंद्र या यूआईडी के क्षेत्रीय ऑफिस में संपर्क करें।

  • आधार कार्ड अपडेट के लिए, URN स्लिप की एक कॉपी, आधार डिटेल्स और एडिट डिटेल से संबंधित डॉक्युमेंट्स भी चाहिए होगा।
  • इसी के साथ अगर आप यूआईडी को ऑफिशल मेल करना चाहते हैं तो [email protected] आईडी पर मेल कर सकते हैं।
  • आपके द्वारा दिए गए आवेदन के पश्चात आपको जन आधार कार्ड सेवा केंद्र पर बुलाया जा सकता है . तथा वहां पर आपके द्वारा मांग की गई जानकारी को अपडेट करने हेतु आवेदन करने पर अपडेट कर दिया जाएगा।

UIDIA ऑफिसियल वेबसाइट लिंक www.uidai.gov.in

FAQ’s Aadhaar Card New Update

Q आधार कार्ड में कितनी बार अपडेट किया जा सकता है?

Ans. Aadhaar Card में आप नाम को दो बार अपडेट कर सकते हैं। तथा  लिंग भी दो बार अपडेट कर सकते हैं।

Q.  आधार कार्ड में नाम, जन्म दिनांक कैसे अपडेट करें?

Ans.  आधार कार्ड के नाम जन्म दिनांक बदलने के लिए आप नजदीकी जन आधार कार्ड सेवा केंद्र पर संपर्क करें। तथा आवेदन करने के पश्चात आप जन्म दिनांक नाम आदि अपडेट कर सकते हैं।

Q.   क्या आधार कार्ड में जन्म दिनांक अपडेट कर सकते हैं?

Ans,  अगर आधार कार्ड में आपके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट के आधार पर जन्म दिनांक प्रिंट नहीं हुई है। अर्थात किसी प्रकार की त्रुटि होने पर आप उसे बदलवा सकते हैं परंतु सही दस्तावेज उपलब्ध कराकर आप पुणे जन्म दिनांक में बदलाव नहीं करा सकेंगे।

See also  PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2023 | पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना आवेदन फॉर्म PDF

 आधार कार्ड संबंधी नए अपडेट की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja