PM Modi Announces Repeal Of 3 Farm Laws | PM Modi ने 3 कृषि बिलों को वापस लिया | जानिए क्या हैं कारण

PM Modi ne 3 krishi kanon wapas liye

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 नवंबर 2021 को देश के नाम सम्बोधन दिया। सम्बोधन में PM ने सभी को चौकाने वाला सम्बोधन दिया। जैसा की आप सभी जानते हैं सन 2020 में सरकार द्वारा 3 किसान कानून बिल लाये गए थे। इन तीन कानूनों को कुछ किसान नेताओं ने ठुकराते हुए बड़े स्तर पर किसान आंदोलन को अंजाम दिया। किसानों का 3 कृषि बिलो के प्रति नकारात्मक रुझान को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा बहुत प्रयास किये गए। परन्तु किसानों को कोई भी संशोधन सही लगे जिसके चलते PM मोदी ने 19 नवंबर 2021 को देश के नाम सम्बोधन देते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा। PM Modi Announces Repeal Of 3 Farm Laws

PM मोदी ने सम्बोधित करते हुए कहा | PM Modi Announces Repeal Of 3 Farm Laws

“हम अपने किसानों को समझाने में सक्षम नहीं हैं। यह समय को किसी को दोष देने का नहीं है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमने कृषि कानूनों को वापस ले लिया है,” प्रधान मंत्री ने धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों से अपने घर लौटने का आग्रह किया और कहा की किसानों को अपने खेत में होना चाहिए ताकि देश का गौरव बना रहे।


भारत सरकार द्वारा यह फैसला ऐसे समय आया है जब कई राज्यों के प्रमुख चुनाव आने वाले हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं पहले किसानों का विरोध एक साल पूरा होने की कगार पर है, और अब किसानों क्या राहत दी गई हैं या सजा। ये तो अब समय ही बताएगा।
पीएम मोदी ने कहा, कि उनकी सरकार ने किसानों को कानूनों के बारे में शिक्षित करने और सूचित करने की पूरी कोशिश की और उनकी बेहतरी के लिए काम करना जारी रखेगी। ताकि देश को किसानों के प्रति जागरूक किया जाये।

See also  एक जिला एक उत्पाद योजना । One District One Product Scheme In Hindi

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja