Corona Vaccination for Kids in India – जैसा कि आप सभी जानते हैं, भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) का काम बड़ी तेजी से चल रहा है। पहले चरण में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन कार्य किया गया। उसके पश्चात 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीनेशन किया गया। अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को देश में कोरोना की प्रिकॉशन डोज और 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन (Children’s vaccination) लगाने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 दिसंबर 2021 को दोनों Vaccination की घोषणा की गई। बच्चों में लगने वाली वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू कर दिया जाएगा। इसी के साथ प्रिकॉशन डोज ( की शुरुआत 10 जनवरी 2022 से हो सकती है .
आइए जानते हैं 15 साल से 18 साल के बच्चों को कौन सी वैक्सीन लगेगी? वैक्सीनेशन का Precaution Dose लगाने हेतु क्या गाइडलाइन जारी की गई है? बच्चों को वैक्सीनेशन कैसे किया जाएगा ? 15 -18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन के लिए कैसे प्री बुकिंग की जाएगी .समस्त विवरण जानने के लिए लेख में अंत तक बने रहिए .वैक्सीनेशन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आप तक पहुंचा रहे हैं।
बच्चों को कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी | Which Covid vaccine will be given to children
Corona Vaccination For Children – केंद्र सरकार द्वारा 15 साल से 18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन कार्य शुरू करने की हेतु गाइडलाइन जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 15 से 18 वर्ष के बच्चों को केवल भारत में बनी हुई वैक्सीन का उपयोग किया जाएगा। अर्थात बच्चों को भारत में बनी बायोटेक वैक्सीन (biotech vaccine made in India) लगाई जाएगी। वैक्सीन कार्य सरकार द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार सोमवार 3 जनवरी 2022 से शुरू कर दिया जाएगा। अतः सभी अभिभावक अपने बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए फ्री बुकिंग कर सकते हैं, तथा जान सकते हैं कि आप अपने बच्चों को वैक्सीनेशन कौन से सेंटर पर करवा सकते हैं।
15-18 वर्ष के बच्चों के वैक्सीन के लिए कैसे बुकिंग करें? | Children’s vaccination
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बच्चों की वेक्शन बुकिंग का कार्य उसी प्रकार होगा जैसे पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (CO-WIN) पर किया जाता था। जिन अभिभावकों को इस अकाउंट पर वैक्सीन लग चुकी है। वह सभी अभिभावक अपने बच्चों की वैक्सीनेशन की बुकिंग इसी अकाउंट से कर सकते हैं। इसी के साथ यदि अन्य अकाउंट के माध्यम से या दूसरे मोबाइल से रजिस्टर्ड करके वैक्सीनेशन बुक करना चाहते हैं तो वह ऑप्शन भी ओपन रहेगा। CO-WIN के चीफ डॉ.आरएस शर्मा के अनुसार, ‘’वैक्सीन स्लॉट बुकिंग के लिए बच्चों को आधार और अन्य आइडेंटिटी प्रूफ के अलावा 10वीं के ID कार्ड के भी इस्तेमाल की अनुमति होगी।’’
15-18 वर्ष के बच्चों के लिए ऑनलाइन वैक्सीनेशन बुक करने की प्रक्रिया
Children’s vaccination:- जो अभिभावक अपने बच्चों के लिए वैक्सीनेशन स्लॉट बुक (book the vaccination slot) करना चाहते हैं। उन्हें नीचे दी गई प्रक्रिया फॉलो करनी चाहिए।
सबसे पहले अभिभावक या बच्चे आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन (Arogya Setu Mobile Application) के माध्यम से भी वैक्सीनेशन के लिए बुकिंग कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त Cowin.gov.in पर लॉगिन करके भी वैक्सीन के लिए स्लॉट रजिस्टर्ड कर सकते हैं।
- यदि आप पहले से Co-win पर रजिस्टर्ड हैं तो बच्चों की वैक्सीन बुक कर सकते हैं। या फिर नया अकाउंट बना करके भी वैक्सीन बुक की जा सकती है।
- रजिस्टर्ड करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्टर का विकल्प दिखाई देगा।
- रजिस्टर्ड पेज पर फोटो ID टाइप, मोबाइल नंबर, पूरा नाम दर्ज करें 10वीं का ID कार्ड सेलेक्ट कर सकते हैं) बच्चे की आयु दर्ज करें।
- रजिस्ट्रशन पूरा हो जाने के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पुष्टि के लिए संदेश आएगा।
- मेंबर के रजिस्टर्ड होने के बाद आप अपने एरिया का पिन कोड डालें। इससे वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।
- अब डेट, टाइम के साथ अपना वैक्सीन स्लॉट बुक करें और सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन करा सकते हैं।
- वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको अपना आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी। जो आपको रजिस्ट्रेशन करने पर SMS द्वारा मिलती है।
- अगर आप पहले से कोविन (Co-WIN) पर रजिस्टर्ड हैं, तो साइन इन चुनें और अपना रजिर्स्ड मोबाइल नंबर डालें और गेट OTP पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर पर आए OTP को दर्ज करें और वैरिफाई बटन पर क्लिक करें।
- अब अपने एरिया का पिन कोड डालें और सेंटर के अनुसार अपना वैक्सीन स्लॉट बुक करें और वैक्सीनेशन कराएं।
- अगर आप बुकिंग आरोग्य सेतु ऐप से कर रहे हैं, तो Co-WIN टैब पर जाएं, और वैक्सीन टैब पर क्लिक करें। इसके बाद आगे बढ़ें पर क्लिक करें और ऊपर बताए गए तरीके से वैक्सीन स्लॉट बुक करें।
- एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है।
प्रिकॉशन डोज कौन से लोगों को लगाई जाएगी?
25 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रिकॉशन डोज (precaution dose) लगाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। काफी लोग नहीं जानते कि प्रिकॉशन डोज किन लोगों को लगेगी। तो आपकी जानकारी के लिए बता दिया जा रहा है कि, देश में प्रिकॉशन डोज तीन प्रॉयोरिटी में लगाया जायेगा जैसे:- ग्रुप-हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोमॉर्बिडिटी (कई बीमारियों से ग्रसित) वाले 60 वर्ष से ज्यादा की उम्र के लोगों को दी जानी है।
प्रिकॉशन डोज में शामिल बीमारियों की सूची
जो व्यक्ति 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले हैं। उनके लिए सरकार ने प्रिकॉशन वैक्सीनेशन हेतु गाइड लाइन जारी की है। जिसके अंतर्गत 60+ लोगों की कोमॉर्बिडिटी में शामिल बीमारियों की अलग से लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन कोविन के डॉ. आरएस शर्मा के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 45 से 60 की उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए पहले ही जारी हो चुकी कोमॉर्बिटिडी के तहत 20 मेडिकल कंडिशन ही प्रिकॉशन डोज के लिए भी मान्य होंगी।
- किडनी/लिवर/स्टेम सेल ट्रांसप्लांट हो चुका हो/होने वाला हो
- किडनी की लास्ट स्टेज बीमारी में डायलिसिस/CAPD पर हों
- ओरल कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स / इम्यूनोसप्रेसेन्ट दवाओं का लंबे समय से उपयोग कर रहे हों
- डीकाम्पन्सेटेड सिरोसिस
- पिछले दो वर्षों में सांस की गंभीर बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती होने पर
- लिंफोमा / ल्यूकेमिया / माइलोमा
- 1 जुलाई 2020 या उसके बाद किसी भी सॉलिड कैंसर की पहचान या वर्तमान में किसी भी कैंसर की थेरेपी पर।
- सिकल सेल रोग/ बोन मैरो फेल्योर/अप्लास्टिक एनीमिया/ थैलेसीमिया मेजर
- प्राइमरी इम्यूनोडिफिशिएंसी डिजीज/HIV इंफेक्शन।
- पिछले एक साल में हार्ट फेल्योर की वजह से अस्पताल में भर्ती होने पर
- पोस्ट कार्डिएक ट्रांसप्लांट/लेफ्ट वेंट्रिकुलर असिस्ट डिवाइस
- सिग्नफिकेंट लेफ्ट वेंट्रिकुलर सिस्टोलिक डिस्फंक्शन
- मॉडरेट या सिविर वाल्वुलर हार्ट डिजीज
- जन्मजात हार्ट डिजीज
- हाइपरटेंशन/डायबिटीज के इलाज के साथ कोरोनरी आर्टरी रोग
- ऐन्जाइन और हाइपरटेंशन/डायबिटीज का इलाज जारी हो
- स्ट्रोक और हाइपरटेंशन का रिकॉर्ड/डायबिटीज का इलाज जारी
- पल्मोनरी आर्टरी हाइपरटेंशन और हाइपरटेंशन/डायबिटीज का इलाज जारी
- डायबिटीज (10 वर्ष से ज्यादा या जटिलताओं के साथ) और हाइपरटेंशन/डायबिटीज का इलाज जारी
Q. 15-18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीनेशन कब शुरू होगा?
Ans. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दिए गए समय के अनुसार Children’s vaccination 3 जनवरी 2022 से 15-18 बच्चों का वैक्सीनेशन कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
Q. प्रिकॉशन डोज वैक्सीनेशन कब से शुरू होगी?
Ans. 60+ लोगों को प्रिकॉशन डोज वैक्सीनेशन 10 जनवरी 2022 से शुरू कर दिया जाएगा।
Q. क्या प्रिकॉशन डोज के लिए पैसा देना होगा?
Ans. जी नहीं, सरकार द्वारा प्रिकॉशन डॉट 60+ लोगों को नि:शुल्क लगाई जाएगी।
Q. प्रिकॉशन डोज कहां पर लगाई जाएगी?
Ans. प्रिकॉशन डोज सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लगाई जाएगी। इसी के साथ आप ऑनलाइन माध्यम से भी वैक्सीनेशन स्लॉट बुक कर सकते हैं।
Q. दो डोज के बाद प्रिकॉशन डोज कब लगेगी?
Ans. गाइडलाइन के मुताबिक प्रिकॉशन डोज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लगने के बाद तकरीबन 9 महीने यानी 39 सप्ताह बाद लगाई जाएगी। यदि आपने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन बुकिंग की है तो जिस वैक्सीनेशन एप्लीकेशन से आपने स्लॉट बुक किया था। उसी एप्लीकेशन के माध्यम से 60+ लोगों को प्रिकॉशन डोज के लिए मैसेज किया जाएगा।
Q. प्रिकॉशन डोज किस उम्र के लोगों को लगाई जाएगी?
Ans. कोरोना अप्लीकेशन डोज 60+ उम्र के लोगों को लगाई जाएगी।