Electrical Vehicle Charging Station | इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोले और पैसा कमाए |इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग प्वाइंट कैसे लगाए

EV Charging Station Kaise Khole

भारत में पेट्रोल और डीजल (petrol and diesel) की बढ़ती कीमतों से आम जनता काफी दुखी हो चुकी है। आए दिन बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम भारतीयों की जेब पर भारी पड़ते जा रहे हैं। परंतु कहते हैं ना जैसे-जैसे किसी चीज की अति होती है। तो उसका कोई ना कोई समाधान अवश्य निकलता है। पेट्रोल डीजल के समाधान के रूप में भारत में इलेक्ट्रिकल व्हीकल (electrical vehicles) की सेल बढ़ने लगी है। भारत की नामी कंपनियां Electrical vehicles जैसे दुपहिया वाहन, इलेक्ट्रिकल कार, ट्रांसपोर्टेशन व्हीकल बना रहे हैं। साथी इलेक्ट्रिकल ट्रांसपोर्टेशन बढ़ने से भारत के युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे। इलेक्ट्रिकल व्हीकल के लिए इंधन के रूप में उसे चार्जिंग की आवश्यकता होगी। आप अपने घर ऑफिस या वेयर हाउस हॉस्टल किसी भी जगह पर चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station Kaise Khole ) खोलकर एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं।

आइए जानते हैं, इलेक्ट्रिकल विकल चार्जिंग स्टेशन (electrical vehicle charging station) कैसे खोल सकते हैं? कौन-कौन सी कंपनियां चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए आमंत्रित कर रही है? इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन लगाने से कितनी कमाई हो सकती है?  चार्जिंग स्टेशन खोलने हेतु आवश्यक कार्यवाही को इस लेख में प्रस्तुत किया जा रहा है। अतः अंत तक आप इस लेख में बने रहे।

इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन क्या होता है | EV Charging Station Kaise Khole

जैसा कि आप जानते हैं, भारत में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिकल व्हीकल बढ़ते जा रहे हैं। लोग पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों से अब इलेक्ट्रिकल वाहन (electrical vehicles) खरीदना शुरू कर रहे हैं। जैसे पेट्रोल डीजल व्हीकल के लिए इंधन के रुप में इनका उपयोग किया जाता है। उसी प्रकार इलेक्ट्रिकल व्हीकल के लिए बैटरी को चार्ज करने हेतु चार्जिंग की इंधन के रुप में आवश्यकता होगी। भारत में जो भी कंपनियां electrical two wheelers, electrical cars आदि बना रही हैं। अब धीरे-धीरे चार्जिंग स्टेशन पर भी ध्यान दे रही है। भारत में अभी मुंबई और पुणे जैसे बड़े शहरों में चार्जिंग स्टेशन बनाने की प्लानिंग चल रही है। जहां से कोई भी इलेक्ट्रिकल विकल को चार्जिंग पॉइंट से चार्ज कर सकते हैं। कुछ समय की चार्जिंग का आप चार्ज कर सकते हैं। जिससे आपकी इच्छा इनकम हो सकती है।

See also  Balika Samridhi Yojana 2023| बालिका समृद्धि योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म | पात्रता व लाभ (Online Registration, Application Form, Eligiblity) यहां देखे पूरी जानकारी

इलेक्ट्रिकल कंपनी ई बाइक गो | Electrical Company E-Bike Go

भारत में धीरे-धीरे बहुत नामी कंपनियां इलेक्ट्रिकल विकल्प लांच कर रही है। जिसमें Hero electrical, E-Bike Go, Ola जैसी नामी कंपनियां इलेक्ट्रिकल व्हीकल के रूप में दुपहिया, तिपहिया, कार हैवी ट्रांसपोर्टेशन, जैसे ट्रक बस आदि व्हीकल बना रहे हैं। आप इन्हें चार्जिंग करने के लिए चार्जिंग स्टेशन, चार्जिंग पॉइंट (charging station, charging point) की आवश्यकता होगी। जो कोई भी भारतीय अपने स्थान पर नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे, 100 फिट रोड, 200 फिट रोड पर कोई भी अपना चार्जिंग स्टेशन खोल सकता है।

अभी वर्तमान में e -Bike Go कंपनी देश भर में अपने चार्जिंग स्टेशन, नेटवर्क को तैयार करने पर जुट चुकी है।   इसके लिए कंपनी आम लोगों को उनकी दुकान मकान अन्य स्थान पर चार्जिंग स्टेशन लगाने का मौका दे रहे हैं। जिससे आम आदमी अपनी एक्स्ट्रा इनकम का  सोर्स बना सकता है। e-BikeGo ने अपने e-BikeGo Charge को पोर्टेबल बनाया है। ऐसे चार्जिंग इंस्ट्रूमेंट को किसी भी जगह पर आसन से इंस्टॉल किया जा सकता है। कंपनी के ये चार्जिंग स्टेशन इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) इनेबल्ड हैं और वाई-फाई (Wi-Fi) से कनेक्टेड रहने वाले चार्जिंग स्टेशन है। 

कैसे खोले जाएंगे EV चार्जिंग स्टेशन | How EV Charging Stations Will Be Opened

इलेक्ट्रिकल कंपनी का कहना है, कि आप लोग अपनी दुकान, मकान, खाली प्लॉट, या हाईवे सड़क के आसपास चार्जिंग स्टेशन लगा सकते हैं। भारत में अभी बड़े शहरों में जैसे:- मुंबई, बेंगलुरु, इंदौर, पुणे, नई दिल्ली, अमृतसर, हैदराबाद, जयपुर जैसे बड़े शहरों में E-Bike Go कंपनी द्वारा चार्जिंग स्टेशन (E-Bike Go Charging Station) लगाने हेतु आग्रह किया गया है। चार्जिंग प्वाइंट लगाने पर कुछ हिस्सा चार्जिंग स्टेशन धारक को दिया जाएगा। जिससे उनकी एक्स्ट्रा इनकम होगी। इसके अतिरिक्त कुछ और इलेक्ट्रिकल कंपनियां चार्जिंग स्टेशन खोलने पर जोर दे रही है।

See also  BSNL Salary Slip Download | बीएसएनएल सैलरी स्लिप 2023 ऑनलाइन देखें

Hero Electrical कंपनी लगाएगी 20,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन | Hero Electric Company will set up more than 20,000 charging stations

भारत में हीरो इलेक्ट्रिकल कंपनी दुपहिया वाहन में पहली ऐसी बड़ी कंपनी है। जो पूरे देश में 20,000 से अधिक चार्जिंग स्टेशन खोलने की तैयारी कर रही है। कंपनी द्वारा इसे एक mobile application के द्वारा जोड़ा जाएगा। जिससे इलेक्ट्रिकल व्हीकल धारक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से चार्जिंग स्टेशन का पता कर सकेंगे। हीरो इलेक्ट्रिकल कंपनी द्वारा 2023 के अंदर 20000 चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी इन चार्जिंग स्टेशंस को स्मार्ट, क्लाउड बेस्ट (charging stations smart, cloud best) बनाना चाहती है। कंपनी द्वारा मैचिंग मोबिलिटी से पार्टनरशिप की है। देश में 10000 इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक 1650 चार्जिंग स्टेशन लगाए जा चुके हैं।

Fame India Yojana 2023 | 827 करोड़ रुपये की लागत से देश के इन शहरों में बनेंगे चार्जिंग स्टेशन

Park+ प्लस की पार्किंग में खुलेंगे चार्जिंग स्टेशन | Charging stations will open in the parking lot of Park + Plus

गाड़ियों को चार्जिंग करने हेतु चार्जिंग स्टेशन का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने पर सभी कंपनियां कमर कस चुकी है। EVRE और पार्किंग सलूशन देने वाले PARK मिलकर देश भर में 10,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन खोलने की तैयारी कर रही है। कंपनी का मानना है कि 2023 तक वह सारे चार्जिंग स्टेशन खोलने का लक्ष्य पूरा कर लेगी। स्थानीय लोगों को चार्जिंग स्टेशन खोलने का मौका दिया जाएगा। ताकि वे अपनी आमदनी को बढ़ा सकें। सभी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने वाली कंपनियों का कहना है। कि चार्जिंग स्टेशन स्मार्ट होंगे क्लाउड बेस्ट होंगे। चार्जिंग स्टेशन पार्किंग तरह होंगे जिनमें EVRE चार्जिंग स्टेशन के कंसेप्ट से लेकर डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, ऑपरेट मेंटेनेंस जैसे कार्य किए जाएंगे।

See also  एक राष्ट्र एक राशन कार्ड (ONORC) योजना 2024 | One Nation One Ration Card Scheme

FAQ’s EV Charging Station Kaise Khole

Q. इलेक्ट्रिकल विकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोलें?

Ans. इलेक्ट्रिकल विकल को चार्जिंग करने के लिए बिजली से संचालित चार्जिंग स्टेशन की जरूरत होगी। इसे खोलने के लिए भारत के नामी कंपनियां जैसे e-Bike Go, Hero Electric, PARK,आदि चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए आम आदमियों से आवेदन स्वीकार कर रही है। अतः आप इन सब कामों की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

Q. इलेक्ट्रिकल विकल चार्जिंग प्वाइंट स्टेशन क्या होता है?

Ans. भारत में इलेक्ट्रिकल कल का कारोबार बढ़ रहा है। अतः प्रत्येक व्यक्ति आप पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहन ना खरीदकर इलेक्ट्रिक चार्जिंग से चलने वाले  विकल का चुनाव कर रहे है। परंतु इन्हें चार्ज करने के इंधन के रूप में चार्जिंग की आवश्यकता होगी। तब जाके गाड़ी आगे बढ़ेगी। इसलिए जो इलेक्ट्रिकल गाड़ियों को चार्जिंग करने का हक होगा। उसे ही चार्जिंग पॉइंट स्टेशन कहा गया है।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja