इ श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन 2023 | e Shram Card Registration Online @eshram.gov.in

ई-श्रमिक कार्ड 2021 | e Shramik Card रजिस्ट्रेशन 2021| ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

e Shram Card Registration Online:- भारत सरकार द्वारा मजदूर वर्ग को हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया हो सके इस बाबत अनेक प्रकार की लाभकारी योजनाओं की सौगात श्रमिक श्रेणी के लोगों को देने की यथासंभव कोशिश की जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर व दिहाड़ी श्रमिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इसी उद्देश्य से “ई – श्रमिक पोर्टल” eshram.gov.in की शुरूआत की गई है। इसके माध्यम से इ श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन कर  E-Shram Card बनवा सकते हैं। इस प्रक्रिया से देशभर के श्रमिकों का डाटा सरकार तक पहुंच सकेगा। ई-श्रम पोर्टल पर देश के लगभग 43.7 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ई श्रम कार्ड तैयार किया जाएगा।

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई Shram Card Yojana के लिए मजदूर कैसे अपना पंजीकरण कर सकते हैं? आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज संबंधी संपूर्ण विवरण को विधिवत जाने के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

E Shram Card Registration 2023

योजना का नामई श्रम योजना (ई-श्रम कार्ड पोर्टल)
पोर्टल शुरू किया गयाकेंद्र सरकार के द्वारा
संबंधित विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labor And Employment) भारत सरकार
लाभार्थी होंगेदेश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक
लाभपंजीकरण के पश्चात सभी सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ व श्रमिकों का डाटा बेस तैयार करना
पोर्टल का उद्देश्यअसंगठित क्षेत्र के कामगारों का राष्ट्रीय स्तर पर डेटाबेस इकट्ठा करना
आवेदन के प्रकारऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से
ऑफिसियल पोर्टलhttps://eshram.gov.in/ 

इ श्रम कार्ड की पात्रता

 भारत सरकार द्वारा उन सभी श्रमिकों को योजना हेतु उचित पात्र माना गया है। जो असंगठित रूप से काम कर रहे मजदूर तथा दिन दिहाड़ी करके अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इसी के साथ सरकार द्वारा अन्य लोगों को भी श्रमिक कार्ड का फायदा दिया जाएगा जैसे:-

  • छोटे और सीमांत किसानों को
  • कृषि मजदूर
  • शेरक्रॉपर्स
  • मछुआरे
  • पशुपालन में लगे लोग
  • बीड़ी रोलिंग वर्कर
  • लेवलिंग और पैकिंग
  • भवन और निर्माण श्रमिक
  • चमड़े उधोग से जुड़े लोग
  • बुनकरों
  • बढ़ाई
  • नमक का कार्य करने वाले मजदुर
  • ईट भट्टों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर
  • आरा मिल में काम करने वाले लोग आदि श्रमिक कार्ड योजना से लाभाविंत हो सकते हैं।
See also  ऐसे करें पीएम योजना किसान में मोबाइल नंबर अपडेट? PM Kisan Online Correction, Bank Details Aadhar, Mobile Mobile Number Update In PM Kisan Yojana 2023
E- Shrmik Card News
E- Shrmik Card News

ई श्रम कार्ड की विशेषताएं एवं फायदे | Shram Card Benefits

जैसा कि आप सभी जानते हैं, केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में श्रमिकों को प्राथमिकता दी जाती है। इसी श्रंखला में सरकार द्वारा शुरू की गई श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत मजदूर वर्ग के लोगों को बहुत फायदे होने वाले हैं जैसे:-

  • केंद्रीय रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी के द्वारा 26 अगस्त 2022 को श्रम पोर्टल शुरू किया गया।
  • श्रमिक पोर्टल पर देश के लगभग 47.6 करोड़ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डेटाबेस उपलब्ध रहेगा।
  • देश के अन्य संगठित क्षेत्र से पंजीकृत श्रमिकों को हर प्रकार के सरकारी लाभ एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
  • ई-श्रम योजना के अंतर्गत मजदूरों, रेडी पटरी वाले एवं घरेलू कामगारों को एक साथ जोड़ा जाएगा। 
  • ई-श्रम पोर्टल पर सभी पंजीकृत श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड (eshram card ) बनेगा जिस पर 12 अंकों का एक यूनिट नंबर दर्ज रहेगा। जो पुरे भारत में मान्य होगा।
  • e-shram Card बन जाने के बाद सभी श्रमिकों को उनके कार्य और कौशल के आधार पर बांट दिया जाएगा। ताकि उन्हें सरकार आसानी से रोजगार प्रदान कर सके ।
  • ई-श्रम कार्ड में मौजूद डेटाबेस के आधार पर केंद्र सरकार को श्रमिकों के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं लांच करने एवं उनका संचालन करने में सहायता मिलेगी।
  • डेटाबेस के आधार पर सामाजिक सुरक्षा योजनाएं मंत्रालयों/सरकारों द्वारा लागू किया जाएगा।  जिसका फयदा सीधा श्रमिकों को मिल सकेगा। 
  • श्रमिकों को बिमा सुरक्षा: भीम योजना का लाभ मिलेगा। 
  • NDUW के तहत पंजीकृत कर्मचारी पीएम सुरक्षा भीम योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्हें 1 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान माफ कर दिया जाएगा।
E- Shrmik Card News
E- Shrmik Card News

NDUW की विशेषता तथा कार्य प्रणाली | Features and Functions of NDUW

National Database of Uncategorized Workers (NDUW) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labour And Employment) असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय स्तर पर डेटाबेस तैयार कर रहा है। जिसके अंतर्गत eshram Portal का विकास किया गया है। तथा UAN Card scheme को लांच किया गया है।

See also  PMASBY | आत्मनिर्भर स्वास्थ्य भारत योजना | ऑनलाइन आवेदन, लाभ व पात्रता जाने

वेबसाइट पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराने का काम NDUW डिपार्टमेंट का रहेगा।

प्रत्येक UW (Uncategorized Work) को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी , जिसे ही UAN Card , NDUW Card , eshram Card कहां जाएगा।

ई श्रम कार्ड हेतु पात्रता एवं मापदंड

जो श्रमिक श्रमिक कार्ड श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते हैं उन्हें  नीचे दी गई पात्रता विधिवत पूर्ण करनी होगी जैसे:-

  • आवेदनकर्ता कि उम्र 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता आयकर दाता नहीं हो।
  • आवेदनकर्ता EPFO या ESIC का सदस्य नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन करता और संगठित क्षेत्र का कामगार होना चाहिए।

श्रम कार्ड बनाने हेतु आवश्यक दस्तावेज | Documents required for making labor card

  • आधार कार्ड ( E KYC )
  • सत्यापन हेतु OTP
  • फिंगरप्रिंट
  • आंख की पुतली स्केन की जाएगी।
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • शिक्षा का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • व्यवसाय प्रमाण पत्र
  • कौशल प्रमाण पत्र
  • अन्य सरकारी ट्रेनिंग सर्टिफिकेट

ई-श्रम कार्ड कैसे बनवाएं? | e Shram Card Registration Online

भारतीय श्रमिक “इ श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन” करने के लिए नीचे दी गई आवेदन प्रक्रिया फॉलो करें। आप आसानी से ही श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे:-

  • सर्वप्रथम श्रमिक श्रम रोजगार मंत्रालय की ऑफिशल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर विजिट करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिखाई दे रहे “register on e-Shram” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना आधार नंबर दर्ज करेंगे और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करे।
  •  सेंड ओटीपी के बटन पर क्लिक करें।
  • NOTE:- मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। 

 आवेदन फॉर्म को आप निम्नलिखित चरण में भरकर फिर से चेक करे और सबमिट करें।

  • Personal Information
  • Address
  • Education Qualification
  • Occupation
  • Bank Details
  • Previews Self-declaration
  • UAN Card Download And Print 
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद जब आप अपना सेल्फ डिक्लेरेशन कंप्लीट कर लेते हैं। तब आपको UAN Card दिख जाता है। जिसे आप डाउनलोड कर भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
See also  प्रधान मंत्री फ्री सिलाई मशीन वितरण योजना 2023 | PM free Silai Machin Yojana

Important Link Fields Related to E-Sharm Card
e Shram Card Official Portal : https://eshram.gov.in/

FAQ’s e Shram Card Registration Online 2023

Q.  ई श्रम कार्ड क्या है?

 केंद्र सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्रों में काम कर रहे मजदूरों को तथा जो प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी कर रहे हैं, उन सभी मजदूरों को एक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने हेतु ऑनलाइन पोर्टल की शुरूआत की गई है। जिसके माध्यम से देश के  श्रमिकों को एक ही पोर्टल पर अत्यधिक लाभ होंगे।

Q. NDUW क्या है?

Ans. NDUW (National Database of Uncategorized Workers) पोर्टल हैं जो श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry Of Labour And Employment) असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है। जिसके अंतर्गत eshram Portal का विकास किया गया है और UAN Card scheme को लांच किया गया है।

Q. श्रम कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें?

Ans.  सर्वप्रथम श्रम विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। होम पेज पर दिखाई दे रहे रजिस्टर श्रम के लिए आवेदन करें। तथा आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें। आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें और फॉर्म सबमिट करें।

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja