आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें? | Update Aadhar Card?

How to Update in Aadhar Card

 How to Update in Aadhar Card:- Aadhar card प्रत्येक व्यक्ति के लिए पहचान के तौर पर महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में देखा जाने लगा है। Aadhar card सभी योजनाओं, सरकारी नौकरी, प्राइवेट बिजनेस, बैंक संबंधी लेन देन, स्कूल में बच्चों के एडमिशन के लिए, तथा व्यक्ति को परिचय के तौर पर प्रस्तुत किए जाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज आज आधार कार्ड ही है।

Aadhar card महत्वपूर्ण दस्तावेज होने के साथ-साथ इसमें अपडेट्स की आवश्यकता बहुत अधिक मात्रा में देखी जा रही है। इसका मुख्य कारण है कि पहले Aadhar card को सिर्फ नाम, बिना जन्म दिनांक, तथा अधूरे पते के साथ बना दिए गए थे। अब प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थान पर आधार कार्ड की जरूरत महसूस होने लगी, इसीलिए आधार कार्ड में दर्ज जानकारी पूर्ण एवं सही होनी चाहिए।

अब आप घर बैठे खुद ही Aadhar card को update कर सकते हैं। आधार कार्ड की ऑथेंटिक संस्था UIDAI द्वारा अब घर बैठे आधार कार्ड को अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।

How many times i can update aadhar card | आधार कार्ड में कितनी बार अपडेट कर सकते हैं।

जैसा कि आप जानते हैं UIDAI द्वारा जारी नियमानुसार आप नाम तथा सर नेम Name & Sar Name) में दो बार चेंज कर सकते हैं।

जन्म दिनांक (Date of Birth) में आप केवल एक बार बदलाव कर सकते हैं। आधार कार्ड धारक जेंडर /लिंग (Gender) को मात्र एक बार बदलाव कर सकते हैं।

पता (Address) बदलने के लिए UIDAI  द्वारा किसी प्रकार की सीमा अवधि नहीं रखी गई है। अतः आप पते को कितनी बार भी बदलवा सकते हैं।

See also  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई नई योजनाएं | PM Modi Yojana List PDF Download

आधार कार्ड में फोटो (Photo) को आप क्लियर नहीं होने की स्थिति में कितनी भी बार चेंज करवा सकते हैं।

मोबाइल नंबर (Mobile number) में आप चाहे जितनी बार अपडेट कर सकते हैं।

NOTE :- आधार कार्ड धारक ध्यान रखें:- आप आधार कार्ड में नाम करेक्शन कर सकते हैं। सरनेम लगवा सकते हैं, या हटवा सकते हैं। शादी के बाद सरनेम में बदलाव कर सकते हैं। पता बदलवा सकते हैं। जन्म दिनांक में अगर आधार कार्ड में मात्र जन्म वर्ष ही दर्ज है, तो आप उचित दस्तावेज प्रस्तुत कर जन्म दिनांक बदलवा सकते हैं।

How to update Aadhar card sitting at home? | घर बैठे आधार कार्ड को कैसे अपडेट करें?

  • UIDAI के नए अपडेट (UIDAI New Update) नियमानुसार अब आप घर बैठे अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आप नीचे दी गई अपडेट प्रक्रिया फॉलो करें।
  • सर्वप्रथम UIDAI के ऑफिशल पोर्टल https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर होम पेज पर दिखाई दे रहे अपडेट योर आधार (Update Your Aadhaar ) सेक्शन पर क्लिक करें।
  • साथ ही अपडेट Demographics Data Online के ऑप्शन को चुनें।
  • रीडायरेक्ट पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • सत्यापन हेतु OTP विकल्प चुने औरOTP दर्ज करें।
  • Demographics Data अपडेट का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • करेक्शन चार्ज  का भुगतान करें।
  • अब आवेदन को सबमिट करें।
  • आपके द्वारा दिए गए विवरण अनुसार आधार कार्ड में अपडेट कर दिया जाएगा।

FAQ’s How to Update in Aadhar Card

Q. आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें?

Ans. आधार कार्ड को UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके अपडेट योर व आधार कार्ड विकल्प पर क्लिक करें। तथा जो भी आपको अपडेट करना है। उस विकल्प को चुने तथा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए अपलोड करें।

See also  प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 | PMKVY 4.0 Training Center List

Q.  आधार कार्ड में कितनी बार अपडेट कर सकते हैं?

Ans.  आधार कार्ड में आप सिर्फ नाम जन्म दिनांक लिंग (name, date of birth, gender) संबंधित जानकारी को सिर्फ एक बार बदल सकते हैं।

 पता, मोबाइल नंबर (address, mobile number) को आप कितनी भी बार बदलवा सकते हैं।

Q. आधार कार्ड में एड्रेस कैसे अपडेट करें?

Ans. आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना बहुत ही सहज प्रक्रिया है। आप सर्वप्रथम UIDAI के ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। तथा अपडेट योर आधार विकल्प पर क्लिक करें। पता प्रमाण पत्र अपडेट करें और दिए गए विवरण संबंधी दस्तावेज अपलोड करें। करेक्शन फीस का भुगतान करें। तथा आवेदन फॉर्म सबमिट करें आपका आधार कार्ड अपडेट कर दिया जाएगा।

आधार कार्ड में संपूर्ण अपडेट की विधिवत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस ब्लॉग पोस्ट पर आपका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद। इसी प्रकार के बेहतरीन सूचनाप्रद एवं ज्ञानवर्धक लेख easyhindi.in पर पढ़ते रहने के लिए इस वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Optimized with PageSpeed Ninja